विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 30 December 2014

समस्याओं को लेकर भाकियू ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन ने मंंगलवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्री परिसर में विशाल पंचायत हुई। पंचायत के बाद किसानों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांगे है कि शारदा सहायक खंड 39 में पानी बढ़ाया जाये तथा नालियों की साफ सफाई कराई जाये और ग्रामीण क्षेत्रों में ंआधार कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से एजेंसी द्वारा अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगायी जाये। कैम्प लगाकर किसानों को किसान के्रडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाये और जिले में तिराहा एवं चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाये और आगे बताया  कि डा. राम मनोहर लोहिया गांव सवैया विकास खंड मछलीशहर में कराये गये घटिया शौचालय निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाये।
पुलिस द्वारा किसानों एवं मजदूरों के साथ की जा रही ज्यादती  पर अंकुश लगाया जाये। कहा कि यदि रोक नहीं लगाया गया तो भाकियू पुलिस प्रशासन के विरूद्घ अनिश्चितकालीन प्रदर्शन को बाध्य होगा। मछलीशहर में तैनात सफाई कर्मी के अनवरत अनुपस्थित एवं साफ सफाई न किए जाने की जांच कराकर दोषी सफाई कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाये। उक्त अवसर पर अमरनाथ यादव, राजेन्द्र सिंह, रामनाथ यादव, अरविन्द विश्वकर्मा, लालता प्रसाद, रामराज सरोज, जितेन्द्र प्रजापति, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने किया तहसील सदर का निरीक्षण
  • लंबित वादों के निस्तारण में शीघ्रता लाने का निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने तहसील सदर का निरीक्षण किया सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, तहसीलदार के0एन0 तिवारी तहसीलदार न्यायिक जयमूरत मौर्य तथा नायब तहसीलदार रमेश श्रीवास्तव ने बुके देकर स्वागत किया। गार्ड आफ आनर की शलामी दी गयी। तहसीलदार सदर के न्यायालय का निरीक्षण किया तथा विभिन्न वादो की पत्रावलियों को देखा। लम्बित वादों के निस्तारण में शीघ्रता लाने का निर्देश दिया। आविवादित वरासत, मिसिलबन्द, बैनामे की फाइल, गार्ड फाइल, पेन्शन, आडिट अपत्ति, कृषि पटटा, गोसवारा, रेकाड रूम आदि का निरीक्षण किया।
 गौराबादशाहपुर के कुकराहा गॉव में पटटे की जॉच तहसीलदार को करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। सुबास चन्द्र लाल एवं मो0 जमील रजिस्टार कानूनंगो के कार्यो पर नाराजगी व्यक्त किया तथा चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मागने का निर्देश दिया। सी0आर0ए कार्यालय में विद्युत वणिज्यकर बैंक स्टैम्प आदि सभी बकायेदारों की सूची न तैयार करने एवं सेवापुस्तिका में चरित्र का अंकंन न होने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा ए0डी0एम0 को स्वयम जॉच करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी के न्यायालय का भी निरीक्षण किया। 

एसपी सिटी ने किया थाने का निरीक्षण

जलालपुर। मंगलवार की सुबह एसपी सिटी रामजी सिंह ने पहुंचकर जलालपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेख को देखा जिसमें खामियां पायी गयी। खामिया मिलने से उन्होंने दीवान को फटकार लगाया और उसे दुरूस्त करने के लिये कहा। उसके बाद उन्होंने मालखाना में रखा असलहा को दिया और रजिस्टर से मिलान किया जिसमें वह दुरूस्त पाया गया। एक ओर क्राइम व एनसीआर दर्ज रजिस्टर चेक किया और आसू गैस को लोड करवाया। जब तक एसपी सिटी मौजूद रहे तब तक अफरा तफरी मची रही। उनके जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 

फसलों को कोहरे से बचाने के लिए सतत्ï निगरानी करनी चाहिए : उपकृषि निदेशक
  • दवाओं के छिड़काव से रोका जा सकता है नुकसान

 जौनपुर। उप कृषि निदेशक अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान समय में कोहरे के कारण फसलों में लगने वाले प्रमुख रोगो यथा-झुलसा, बुकनी,पीला चित्रवर्ण तथा गेहूॅं में गेरूई आदि के बचाव हेतु जिले के किसान बन्धुओं को सलाह दी जाती है कि वे फ सलों की सतत निगरानी करते हुए बचाव कार्य करें। आलू में अगेती एवं पिछेती झुलसा से बचाव हेतु मैंकोजेब 75: घु0चू0 अथवा जिनेब 75: घु0चू0 2 कि0ग्राम प्रति हे0 की दर से 800 लीटर पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अन्तराल पर 2-3 छिड़काव करें। इस रोग में पत्तियां किनारे से जलना शुरू होती है और धीरे-धीरे समूची फसल जल कर नष्ट हो जाती है। मटर की फसल में बुकनी रोग से बचाव हेतु 3 किग्रा0 प्रति हे0 की दर से वेटेबुल सल्फर 80: घु0चू0 या कार्बेन्डाजिम 50: घुचू0 की 1 किग्रा0 मात्रा 600 ली0 पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अन्तराल पर 2-3 छिड़काव करें। इस रोग में पत्तियों, फलियों एवं तने पर सफेद चूर्ण जमा हुआ दिखाई देता है। बाद में पत्तियां काली व भूरी होकर सूख जाती है। सरसों की फसल में झुलसा रोग से बचाव हेतु जिनेब 75: घु0चू0 2 किग्रा0 प्रति हे0 की दर से 800 ली0 पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अन्तराल पर 2-3 छिड़काव करें। झुलसा रोग में पत्तियों पर भूरे एवं काले छल्ले ऑख के आकार के दिखाई पड़ते हैं। सरसों की फसल में माहूं कीट से बचाव हेतु इमिडाक्लोप्रिड 17.8: मात्रा 250 मि0ली0 अथवा मोनोक्रोटोफॉस 36: ई0सी01 लीटर या थाइमेथोएट 30: ई0सी01.5 ली0 प्रति हे0 की दर से 800-1000 ली0 पानी में घोल बनाकर 1-2 छिड़काव करें। गेहूं की फसल में करनालबन्ट रोग से सुरक्षात्मक बचाव हेतु प्रोपीकोनाजोल 25: की 500 मि0ली0 मात्रा को 600-700 ली0 पानी में घोलकर प्रति हे0 की दर से गेहूं में बालियां निकलते समय या पुष्पावस्था में छिड़काव करें तथा गेहूं में झुलसा से बचाव हेतु मैकोजेब 75:घु0चू0 अथवा जिनेब 75: 2 किग्रा0 प्रति हे0 की दर से 800 ली0 पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अन्तराल पर 2-3 छिड़काव करें। 

जिला एकीकरण समिति की बैठक में पुरस्कृत करने का प्रस्ताव

जौनपुर। राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग की प्रदेश इकाई द्वारा पुर्नगठित जिला एकीकरण समिति की प्रथम बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री तेज प्रताप मिश्र ने विन्दुवार एकीकरण के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसमें सदन सर्वसम्मत से निम्न प्रस्ताव पारित किये।
 जिसमें जिला असहायता समिति, जौनपुर को गुरू गोविन्द सिंह पुरस्कार के लिए चयन करके शासन प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। समिति के सदस्यों को विभिन्न कार्यक्रमों में सहायोग लिये जाने का निर्णय लिया गया। समित के सदस्य साजिद हमीद के अनाथालय पर अध्यक्ष द्वारा बच्चों वस्त्र आदि वितरण तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिले में होली मिलन एवं ईद मिलन का क ार्यक्रय आयोजित करने का निर्णय लिया गया। एकीकरण समिति द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विरेन्द्र कुमार चौहान, एम0एल0सी0, कैलाशनाथ सम्पादक तरूणमित्र, पी0सी0 विश्वकर्मा, सैयद कमर अब्बास, साजिद हमीद, विरेन्द्र कुमार यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, सपा, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 एस0पी0 मिश्र एवं जिला सूचना अधिकारी, के0के0 त्रिपाठी, उपस्थित रहे अन्त में जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बैठक में आने एवं अपने बहुमुल्य सुक्षाव देने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

ठंड से अज्ञात अधेड़ की मौत

जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पंजाबी कालोनी में एक 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की ठंड से मौत हो गयी। पंजाबी कालोनी के आस पास रहने वाले लोगों ने इसकी  सूचना 108 एम्बुलेंस को दिया जब तक एम्बुलेंस पहुंचती तब तक उसने दम तोड़ दिया। देखने से वह भिखारी लगता था। सूचना पर  पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों को घंटो पहचान करवाने का प्रयास किया लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर लाश घर में रखवा दिया। 72 घंटे तक इन्तजार के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया।

सड़क दुर्घटना में राजगीर की मौत, दूसरा घायल

जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के उसरा बाजार के पास सोमवार रात आठ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक राजगीर की मौके पर  ही मौत हो गयी और दूसरे की हालत नाजुक बनी हुयी है। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवादा मुखलिसपुर गांव निवासी रामप्रकाश 32 साल पुत्र पन्नालाल अपने दोस्त रामचन्दर 35 साल पुत्र पथरूराम निषाद बाइक से बदलापुर की तरफ से अपने घर जा रहे थे। दोनों किसी अज्ञात वाहन से थे जिसमें रामप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना  स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना पर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में  भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है। 

अंग्रेजी में छपे फार्म भरवाने के लिए एजेंसी संचालक सुविधा उपलब्ध करायें:डीएम

बैठक कर अपना धन पाओ पर हुई चर्चा

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह: डी0बी0टी0एल (पहल) योजना से सम्बधित बैठक सम्पन्न हुई। डी0बी0टी0एल (पहल) योजना से न जुडने पर सब्सिडी से हाथ धोना पड़ सकता है। गैस कंम्पनी के अधिकारी प्रकाश मीडा एवं ऋ षभ कुमार ने जिले के सभी गैस एजेन्सियो के प्रतिनिधियों के साथ बैैठककर अपना धन पाओ जन धन बचाओ पहल योजना से आज ही जुडिये और अपने बैंक खाते में एल0पी0जी0 सब्सिडी पाइये साथ ही अपनी सब्सिडी बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए आधार नंम्बर के साथ बैंक खाता एल0पी0जी वितरक को फार्म भरकर शीघ्र जमा कर दें। आधार कार्ड न होने पर अपना बैंक अकाउन्ट नम्बर एवं 17 अकं वाला एल0पी0जी0 आई0डी वितरक के पास जमा कर दें। जिलाधिकारी ने बताया कि 3431 एल0पी0जी0 उपभोक्ता गैस कनेक्शन के सत्यापन उपजिलाधिकारियो से कराये गये जिसमे 1478 सही पाये गये। जिलाधिकारी ने गैस मालिकों को सचेत किया कि अग्रेजी में उपलब्ध फार्म भरवाने में अपने अतिरिक्त अदमी को लगाकर फ ार्म भरवाये जिससे ग्रहकों को दलालो से बचा जा सके । इस अवसर पर तुफेल अहमद, गैरव सिंह, भारत गैंस से अशोक कुमार जौनपुर गैस से अनुज विक्रम सिंह छोटू, गोमती गैस से लालचंन्द्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहें। 

70 वर्षीय वृद्घ लापता

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी 70 वर्षीय रामदवर इसी थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द गांव में स्थित तालाब की रखवाली करते थे। पिछले दो तीन दिनों पहले रामदवर लापता हो गया। परिजनों की सूचना पर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने मामला दर्जकर पोखरे में जाल डालकर खोजवाने में जुटे रहे।


विद्यालय 1 जनवरी तक बंद

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार भीषण शीतलहर को देखते हुए जिले के एल0के0जी0 से इण्टर मीडियेट तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय 01 जनवरी तक बन्द रहेगे। इस अवधि में विद्यालय खुले पाये जाने पर प्रबन्धक/प्रधानाचार्य पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया है कि कस्तुरबा विद्यालय 4 जनवरी 2015 तक बन्द रहेगा।

Saturday 27 December 2014

वाहन चोरों का अन्तरराज्यीय गिरोह पुलिस के चंगुल मेंं

  • सौदे की भनक लगते ही पुलिस ने दबोचा, चार गिरफ्तार, एक फरार

शाहगंज। शुक्रवार की  शाम पांच चार  पहिया वाहन लेकर नगर में बेचने का प्रयास कर रहे अन्तरप्रांतीय वाहन चोरों को पुलिस ने धर दबोचा। जिसमें चार वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े और एक भाग जाने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार पुलिस को अपने मुखबिरों से सूचना मिली कि कुछ लोग बोलेरो मार्शल और सफारी नगर में बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे है। सतर्क हुई पुलिस ने नगर के खुटहन रोड पर  घेरेबंदी कर 5 चार पहिया वाहन और चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में सुनील पुत्र बच्चूलाल कौडिय़ा शाहगंज महेन्द्र पुत्र इन्द्रजीत सहोली बरदहा आजमगढ़, राकेश उर्फ  बबलू पुत्र रामआधार व हरिनाथ यादव पुत्र रामदवर मोहम्मदपुर शाहगंज को गिरफ्तार कर लिया। इनका एक साथी फरार बताया जाता है। कब्जे में लिए गये वाहनों में दो मार्शल, दो बोलेरो और एक सफारी बतायी जाती है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वाहन कहां से चुराए गये थे साथ ही वाहन चोरों से इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस ने सम्बद्घ धाराओं में चालान कर दिया।

पुस्तक मेला : स्टालों का डिप्टी कलेक्टर ने किया अवलोकन

जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के महाराणा प्रताप व्यायामशाला में पुस्तक मेले का आयोजन 25 दिसम्बर से किया गया है। शनिवार को जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष ऋतु सुहास ने पुस्तक मेले में लगे विभिन्न प्रकाशकों के स्टालों का अवलोकन किया । उन्होने जनपद वासियों से अपील किया कि इस मेले में 40 प्रकाशन 21 प्रकार के साहित्य लगाये गये है । इस अवसर का लाभ उठायें । सुखमी लाल पटेल ,डा0 जीवन ज्योति ,समाजसेवी संस्थान लखनऊ द्वारा शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी एवं प्रबन्धक टी0डी0 कालेज से 30 दिसम्बर 2014 तक अनुमति दिये जाने का अनुरोध किया है । उन्होनेे बताया कि साहित्यिक,मनोरंजन खेल,सहित सभी प्रकार की पुस्तके 10 से 20 प्रतिशत छूट पर उपलव्ध है। सबसे अधिक पुस्तक क्रय करने वाले को इनाम दिया जायेगा।

गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं का हंगामा

सुइथाकला।  क्षेत्र के रूधौली बाजार में स्थित आरके भारत गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया। भीषण ठंड  में दूर दराज से आये उपभोक्ताओं को आये दिन एजेंसी की अव्यवस्था का खामियाजा भुगतना पड़ रहा था इससे क्षुब्ध होकर उपभोक्ताओं ने लखनऊ-बलिया राजमार्ग जाम कर दिया जिससे राजमार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारे लग गयी। हंगामा देखकर एजेंसी संचालक आफिस में ताला लगाकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रमेश यादव ने उपभोक्ताओं को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया। उपभोक्ताओं का आरोप है कि यहां आये दिन गैस की किल्लत हो जाती है दूर दराज से आकर फिर खाली हाथ लौटना पड़ता है। संचालक का मोबाइल या तो व्यस्त रहता है या फिर स्विच आफ। इससे क्षेत्रीय लोगों और उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।

अत्याचार के खिलाफ  आवाज उठाना यदि अपराध है तो मैं अपराधी हूं : शोभनाथ आर्य

  • श्री दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक ने कहा- अब जनता की पंचायत में जाऊंगा

जौनपुर। जुल्म, अन्याय, अत्याचार, शोषण के खिलाफ आवाज उठाना और मजलूम, बेबश, बेपनाह, बेसहारों को सहारा देना यदि अपराध है तो मैं अपराधी हूं और इस अपराध के लिये मुझे जो भी सजा मिलेगा, उसे मैं सहर्ष स्वीकार करूंगा। कांग्रेसी नेता तिलकधारी निषाद 'तिलकूÓ सहित उसके पूरे परिवार के आतंक से आज मेरे अलावा पूरे मोहल्ले के लोग पूरी तरह से आहत हैं लेकिन उन लोगों के खिलाफ  कार्यवाही न किया जाना लोगों का शासन व प्रशासन सहित कानून से विश्वास उठ रहा है। उक्त बातें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय समाज पार्टी, पूर्व सदस्य 20 सूत्रीय एवं संरक्षक श्री दुर्गा पूजा महासमिति शोभनाथ आर्य ने मियांपुर स्थित आवास पर पत्र-प्रतिनिधियों से हुई वार्ता के दौरान कही।
इस पर पत्रकार वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओपी पाण्डेय ने कहा था कि गैंगेस्टर लगाया जायेगा। इतना ही नहीं, मोहल्ले सहित आस-पास के लोगों की जमीनों पर कब्जा करना, बिना किसी वजह के किसी को मारना, फर्जी मुकदमे में फं साना तो इस परिवार की आदत सी बन गयी है। यही कारण रहा कि कुछ वर्ष पहले होली के दिन मोहल्ले के ही एक व्यक्ति की हत्या भी इनके द्वारा कर दी गयी थी। श्री आर्य ने बताया कि आज यहां मौजूद सभी लोग उस परिवार से परेशान हैं जिनमें किसी की जमीन पर कब्जा किया गया तो किसी की लड़की के साथ छेड़छाड़ हुआ है। इतना ही नहीं, अधिकांश तो उसके अत्याचार का विरोध करने पर फर्जी मुकदमा झेल रहे हैं। हद तो तब होती है जब किसी के द्वारा कहीं शिकायत की जाती है तो उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती। इतना ही नहीं, हल्का पुलिस की सेवा करके किसी को भी शांतिभंग जैसे धारा में चालान करवाना तो इन लोगों के बांयें हाथ का खेल है।
उन्होंने बताया कि उसके दो लड़के अमरीश व प्रदीप का मनरेगा में जॉबकार्ड है जबकि तिलकू के भाई केवलधारी निषाद राजेपुर द्वितीय के ग्राम प्रधान हैं। नियम है कि किसी प्रधान के घर के सदस्य का जॉबकार्ड नहीं होना चाहिये। इतना ही नहीं, जिला निषाद मछुआ मल्लाह एवं नौका मत्स्यजीवी समिति नखास का तिलकू निषाद पर काफ ी बकाया है जिसके लिये विभाग द्वारा कई बार नोटिस भी दी जा चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।

मंदिर से देवी की बेशकीमती मूर्ति चोरी

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्ïदी बाजार में स्थित महरानी मंदिर से चोर मूर्ति समेत अन्य सामान चुरा ले गये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानागद्ïदी बाजार में काफी वर्षों पुराना महरानी देवी मंदिर है। जिसका पुजारी पूजा अर्चना के बाद घर चला जाता है। बीती रात्रि अज्ञात चोरों का गिरोह मंदिर में प्रवेश कर देवी की कीमती मूर्ति दान पेटिका घंटा व आदि सामान चुराकर फरार हो गये। सुबह होने पर स्थानीय लोगों ने देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा है और देवी की मूर्ति गायब है। कुछ ही देर में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी। जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज  घनश्याम यादव सहयोगी जवानों के साथ पहुंच गये। पुलिस मामला दर्जकर चोरों की खोज में जुट गयी है।

अजादारो दुआ मांगों कोई ऐसे यतीम न हो, जैसे सकीना यतीम हुई : शादमान

जौनपुर। नगर के शिया कालेज के मैदान में शुक्रवार की रात कालेज संस्थापक मोहम्मद मोहसिन मरहूम के इसाले सवाब की विशाल मजलिस आयोजित हुई। इस मौके पर जहां उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री मौलाना जावेद आब्दी ने मजलिस को खिताब किया वहीं पूरी दुनिया में अपने दर्द भरे नौहो के जरिये ख्याति प्राप्त कर चुके पाकिस्तान के विश्व प्रसिद्ध नौहाख्वां शादमान रजा नकवी ने एक के बाद एक लगभग एक दर्जन नौहे पेश कर कर्बला में इमाम हुसैन की मजलुमी का मंजर बयां कर लोगो को रोने के लिए आमादा किया। इस दौरान कड़ाके की ठण्ड के बावजूद हजारों की तादाद में जायरीनो का सैलाब कालेज के मैदान में उमड़ा रहा। उनका दर्दनाक नौहा अजादारो दुआ मांगो कोई ऐसे यतीम न हो , जैसे सकीना यतीम हुई, शाम के जिन्दान में जब सकीना को बाबा का सर मिला , लिपटा के सर को सीने से बच्ची ने ये कहा, है शाम के जिन्दा में अँधेरे बाबा  जब लोगो ने सुना तो दहाड़े मारकर रो पड़े।
इसके पूर्व मजलिस की शुरुआत सोजखानी से कमर रजा, आरिज रजा के द्वारा की गयी। जिसके बाद कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी सिराज मेहदी ने अपने मखसूस अंदाज में सलाम व मर्सिया पेश किया और उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन मौलाना जावेद आब्दी ने मजलिस को खिताब किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की दुनिया अगर अहलेबैत का मर्तबा समझ जाती तो आपस में एख्तिलाफ न होता। आज लोग हुज्जते खुदा को अपने जैसा समझने की भूल कर बैठे हैं और एख्तिलाफ की आग में जलने लगे। जबकि अल्लाह ने कुरआन में और रसूल ने मिम्बर से अहलेबैत का मर्तबा बार बार बयान किया है। लेकिन दुनिया ने अपने स्वार्थ को अहमियत दी यहाँ तक की जिन जिन चीजों से उनकी जरूरते पूरी होती गयी उन्हें देवताओ की श्रेणी में खड़ा करते गए। जबकि लोग यह भूल गए की हुज्जते खुदा की अहमियत ज्यादा है। मजलिस के आखिर में उन्होंने मजलुमिये इमाम हुसैन बयान करते हुए उन्होंने कहा की कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन के जितने भी सहाबी मैदान की तरफ गए उनके पीछे कोई न कोई गया। औनो मोहम्मद गए तो उनके हौसलों को बढ़ाने के लिए जनाबे कासिम, हजरत अली अकबर व हजरत अब्बास गए। लेकिन ऐसा भी वक्त आया की जब इमाम हुसैन जानिबे मकतल रवाना हुए कभी दायें जानिब देखा तो कभी बायें लेकिन कोई नहीं था जो इमाम का साथ देता पांच वर्ष की इमाम की बेटी जनाबे सकीना घोड़े के पांव से लिपटी हुई फरियाद जरूर कर रही थी कि ए मेरे बाबा के घोड़े मेरे बाबा को न ले जा क्योंकि सुबह से जो भी गया है वो जिंदा वापस नहीं आया। मजलिस के बाद विश्व प्रसिद्ध पाकिस्तान के नौहाख्वां शादमान रजा नकवी ने अपने नौहो का सिलसिला जारी रखा और एक के बाद एक मसायबी नौहे पेश किया। इस मौके पर डिग्री कालेज के प्रबंधक सिराज मेहदी, मौलाना सफदर हुसैन जैदी, शिया जागरण मंच के अध्यक्ष मौलाना हसन मेहदी, ट्रस्ट के सचिव बसपा नेता मोहम्मद हसन तनवीर, इंटर कालेज के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी, मीना गल््र्स कालेज के प्रबंधक शमशीर हसन के साथ हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन नजमुल हसन नजमी ने किया।

बाल कल्याण समिति ने जारी की लावारिस बच्चों की सूची

जौनपुर। अध्यक्ष बाल कल्याण समिति संजय उपाध्याय ने बताया कि जनपद जौनपुर में  6 बालक लावारिस अवस्था में पाये गये थे। जिसके परिवार के पहचान हेतु आप सबसे सहयोग हेतु अपील की जाती है। इसके संदर्भ में कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।  लावारिस बालिकों में नाम अज्ञात, उम्र 12 वर्ष (लगभग) मंदबुद्धि बालक, सामान्य रंग गेहुऑ, चेहरा गोल, कद औसत,संरक्षित संस्था - राजकीय ममता विद्यालय अशोक नगर, थाना कैण्ट इलाहाबाद। नाम अज्ञात, उम्र लगभग 12 वर्ष मूक बालक सांवला रंग, लम्बा चेहरा, एकहरी जिस्म ऊॅचाई 5 फीट
संरक्षित संस्था - राजकीय ममता विद्यालय अशोक नगर, थाना कैण्ट इलाहाबाद।बालक का नाम- सूरज (10 वर्ष), मॉ का नाम विमला, बहन का नाम-चॉदनी, निवासी-केराकत बाजार, थाना-केराकत, जौनपुर। वर्तमान संरक्षण- राजकीय बालगृह (बालक) रामनगर वाराणसी। बालक का नाम - प्रिंस (संस्था द्वारा रखा गया), उम्र-12 वर्ष, मन्दबुद्धि बालक। वर्तमान संरक्षण- राजकीय बालगृह (बालक) रामनगर वाराणसी। बालक का नाम- मनीष, (5-6वर्ष) पिता का नाम- अनिल, मॉ का नाम-कुन्ती, पता-अज्ञात। वर्तमान संरक्षण- मातृछाया शिशुगृह नदेसर, वाराणसी।
आज दिनांक 18.12.2014 को एक लावारिस बालक राहुल (11वर्ष) पुत्र श्री सुमिन्दा माता का नाम ज्ञानती बताया जो झारखण्ड का रहने वाला है। लेकिन स्पश्ट पता नहीं बता पा रहा है। जो एक वर्श पूर्व जम्मूतवी एक्सप्रेस टे्रेन में लखनऊ में लावारिस अवस्था में मिला था। जिसकी परिवार पहचान आज तक नहीं हो पायी है।
परिवार के पहचान हेतु आम जनता से अपील किया जाता रहा है। जिसके संदर्भ में बाल कल्याण समिति जौनपुर एवं राजकीय बालगृह बालक रामनगर वाराणसी में सम्पर्क किया जा सकता है।

बाथरूम में फिसलकर गिरने से महिला की मौत

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहल्ला अहमद खां मंडी में शनिवार की सुबह एक विवाहिता की बारूथम में गिरकर मौत हो गयी। मौत के मामले में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। विवरण के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उक्त मुहल्ला निवासी विक्की कुमार अग्रहरि की 28 वर्षीया पत्नी अदिती देवी सुबह शौच व स्नान के लिए बाथरूम में गयी हुयी थी कि अचानक वहां गिर पड़ी। कुछ ही देर में परिवार के लोगों ने पहुंचकर देखा कि उसके सिर से खून बह रहा है और वह अचेत पड़ी हुयी है।  परिजन उन्हें लेकर कुंअरदास सेवा अस्पताल ले गये वहां चिकित्सक डा. राम अवध यादव व शकुन्तला यादव ने गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल ले जाने का सलाह देकर स्वयं मरीज के साथ साथ दोनों चिकित्सक सदर अस्पताल आये। अस्पताल पहुंचते डा. एके श्रीवास्तव ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजन लाश लेकर तत्काल घर वापस लौट आये। दुर्घटना के बाद शोक में हीरो होंडा एजेंसी व हरीदास पेट्रोल पंप आदि प्रतिष्ठïान जो परिवार के थे बंदकर दिया गया। सूचना पर सरायपोख्ता पुलिस मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मृतका एक बच्ची की मां थी। उसका मायका वाराणसी में होना बताया जा रहा है। दुर्घटना में पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन व्यापार मंडल अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता ने गहरा दुख व्यक्त किया।

गरीबों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य: डा. विनोद कन्नौजिया

जौनपुर। गरीबों, मजलूमों, जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य होता है। कहावत है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उक्त बातें वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कन्नौजिया ने नगर के कोतवाली चौराहे पर शिविर लगाकर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के दौरान कही। सामाजिक संस्था सेवा केन्द्र की ओर से आयोजित उक्त शिविर में 5 सौ से जरूरतमंदों को कम्बल दिया गया। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करना हम सभी का सामाजिक दायित्व बनता है। सेवा के ऐसे कार्यक्रमों में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सदर विधायक अफजाल अहमद ने किया जहां पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, शिक्षक मो. असलम, डा. अतुल प्रकाश यादव सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम आयोजक साजिद हमीद ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
 विवाद के बाद किया आत्महत्या का प्रयास
जौनपुर। उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में प्रतापगढ़ जनपद के 24 वर्षीय दिनेश पुत्र मिठाईलाल निवासी देवरी पट्ïटी प्रतापगढ़ को गंभीर हालत में लाकर भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि विवाद के बाद दिनेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया।  जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर बीएचयू रेफर कर दिया गया। वहीं शाहगंज कोतवाली अन्र्तगत रामपुर बीबीगंज निवासी सत्यनारायण की 17 वर्षीय पुत्री अंजलि सिंह ने अभिभावकों की डांट के बाद क्रोध में आकर मिट्ïटी का तेल पी लिया। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे शाहगंज पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया।
शटरिंग करते समय मिस्त्री गिरा, हालत चिन्ताजनक
जौनपुर। शनिवार को लाइन बाजार थानान्र्तगत वाजिदपुर में शटरिंग करते समय एक मिस्त्री मचान से गिरकर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बिहार निवासी अनिल 30 साल पुत्र कमलनाथ शटरिंग का काम करता है। शनिवार की सुबह जब वह मचान पर  चढ़कर शटरिंग कर रहा था तो अचानक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसकी हालत चिन्ताजनक बतायी जाती है।

उद्ïघाटन मैच तिसौली ने जीतकर अगले चक्र में किया प्रवेश

खुटहन। क्षेत्र के आर्यनगर खेल मैदान पर शनिवार को डा. भीम राव अम्बेडकर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्ïघाटन युवा बसपा नेता विजय बहादुर यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें उद्ïघाटन मैच तिसौली अढऩपुर की टीम को दो विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। उद्ïघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नेता बसपा विजय बहादुर यादव ने कहा कि ऐसी प्रतियोगितायें ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कराने से युवाओं को आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त होता है।

फर्शेे अजा पर जूते पहनकर खड़े रहे लोग

जौनपुर। नगर क्षेत्र के मुहल्ला मंडी नसीब खां में स्थित शिया कालेज में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मजलिसे अजा के लिये फर्शे अजा बिछायी गयी। कहा जाता है कि इस फर्श पर रसूल की बेटी फात्मा जहरा आंसूओं को लेने आती है। शनिवार की शाम जब मजलिस का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तो लोग पाकिस्तान से आये शादमान रजा नकवी का नौहा सुनते हुए फर्शें अजा पर जूता पहनकर दौड़ रहे थे। जबकि उस फर्श पर पाक साफ होकर  बैठना चाहिये। लोगों का खुलेआम जूता पहनकर फर्श पर चलने के कारण फर्शे अजा का की पाकिजगी को तार तार किया गया। इस संबंध में मौलाना महफुजुल हसन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फर्शे अजा का बड़ा मर्तबा है इसलिये कि इस फर्श पर सहजादिए कौनैन आती है। उस पर जूता पहनकर जाना शर्मनाक है।

बेहोश मिला युवक

शाहगंज। स्थानीय कोतवाली अन्र्तगत रोडवेज परिसर के समीप शनिवार की सुबह एक 32 वर्षीय अज्ञात युवक अचेतावस्था में मिला। काली पैंट, काला कोट व सफेद शर्ट पहने इस युवक के पास से न तो कोई सामान मिला न ही जेब से कुछ बरामद हुआ जिससे अनुमान लगाया गया कि जहरखुरानों ने इसे लूटने के बाद अंधेरे में फेंक दिया। स्थानीय पुलिस ने उसे पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक होश नहीं आया था।

बाइक सवार बस से भिड़ा, जख्मी

जौनपुर। सरायख्वाजा थानान्र्तगत छतौरा निवासी 22 वर्षीय अवनीश पुत्र जितेन्द्र मल्हनी आते समय नजदीकी बाजार में खड़ी एक बस से जा भिड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की वजह घना कोहरा और ठंड के कारण बाइक चालक का नियंत्रण खोना बताया जाता है।

Friday 26 December 2014

सुशासन दिवस के रूप में मना पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन

जौनपुर। गुरूवार की देर शाम किरन श्रीवास्तव जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के मियांपुर आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी के 90 वर्ष के जन्मदिवस सुशान दिवस के रूप में विधिवत केक काट कर मनाया गया। जिसमें किरन श्रीवास्तव ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के पुरोधा है। भारत सरकार द्वारा उन्हें भारत रत्न से नवाजे जाने पर बधाई दिया तथा उनके शतायु दीर्घायु होने की कामना भी किया। इस अवसर पर महिलाओ द्वारा सोहर, देवीगीत गाकर खुशिया मनाई गयी।सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, टी0डी0कालेज के प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, श्याम मोहन अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अनिल सिंह परिवर्तन, अमन श्रीवास्तव ÓईशूÓ, नगर अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव,(बच्चाभाइया), गौरव श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष माधुरी गुप्ता, शैल मौर्या, शैल साहू, विमला श्रीवास्तव, पुष्पकला सेठ महामंत्री महिला मोर्चा, सुधा श्रीवास्तव, गीता सिंह, सीमा साहू, श्यामप्यारी साहू, मिलन श्रीवास्तव, अन्जू शर्मा, रंजना सिंह, ललित पान्डेय, संदीप सरोज आदि मौजूद रहे। 

उत्तराधिकारियों को मिला शस्त्र रखने का अधिकार

जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई द्वारा शुक्रवार अपरान्ह: कलेक्ट्रेट सभागार में 24 शस्त्र लाइसेंस धारियों को वरासत का लाइसेस कागज दिया गया। जिसमें आनन्द कुमार सिंह दानिश समद, संजय कुमार, संजय कुमार तिवारी, नीेलेश मिश्र, अनिल कुमार सिंह, वीरेन्द्र कुमार यादव, शारिक नदीम, आकिब जावेद, महेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, अजात शत्रु सिंह, ंशिवा जी यादव, अशोक कुमार सिंह, प्रेम शंकर तिवारी, इन्दु प्रकाश सिंह, अशोक कुमार तिवारी, चन्द्र शेखर यादव, संजय सिंह, एहसान अहमद, सीमा देवी, प्रमोद कुमार सिंह, प्रकाश नारायण सिंह, सन्दीप कुमार गुप्त को दिया गया। जिला मजिस्टेट सुहास एलवाई ने राकेश कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ शस्त्र लिपिक को निर्देशित किया कि अन्य वरासत के शस्त्र लाइसेंस की कमियों को शीघ्र निस्तारित कराकर वैधानिक कार्यवही पूर्ण करके जल्द ही वितरित कराये। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अरविन्द कुमार पान्डेय, बाद लिपिक/प्र0लिपिक पास पोर्ट प्रकोष्ठ जौनपुर उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी ने दिया जरूरतमंद को कंबल

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई कोर्ट आवास पर जाने के लिये जैसे ही अपने कार के पास आए फरियादियों की भीड़ लग गयी। अपने कार के पास खड़े होकर जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निस्तारण करने के लिये अधीनस्थों को निर्देश दिये। बाद में एक महिला ने कंबल के लिये निवेदन किया जिलाधिकारी ने तत्काल अपने कार की डिग्गी से एक कंबल निकालकर तुरंत महिला को दे दिया।

बेटी न होगी तो आगे घर परिवार कैसे बसाओगे : मुस्तफा
लायन्स क्लब ने चलाया बेटी बचाओ अभियान

जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा बेटी बचाओ अभियान चलाया गया। जिसके अन्र्तगत वृन्दावन गार्डेन में संगोष्ठïी आयोजित हुयी। जिसमें सभी ने एक  स्वर में महिलाओं को सुरक्षा एवं बेटी बचाने हेतु लोगों को जागरूक किया एवं बेटी बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र कपूर व राम कुमार साहू ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। संस्थाध्यक्ष सै. मु. मुस्तफा ने बेटी बचाने पर बल देते हुए कहा कि अगर बेटी न होगी तो आगे लोग कैसे अपना घर परिवार बसा पायेंगे। इसलिये बेटी की सुरक्षा आवश्यक है। जोन चेयरमैन डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि नारी सशक्तिकरण बेटी बचाओ व नारी सुरक्षा तीनों विषयों पर एक साथ कार्य करने पर ही हम सामाजिक बुराई से लड़ सकते है। डा. वीएस उपाध्याय ने कहा कि कानून व्यवस्था में थोड़ा परिवर्तन करना चाहिये और महिला जब गर्भ धारण करे तो शासन प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि वो जांच के माध्यम से लिंग का पता करें और रजिस्टर पर नोट करें अब बालक या बालिका इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उसकी होगी। संंगोष्ठïी में महेन्द्रनाथ सेठ, डा. एमएम वर्मा, अनिल बैंकर ने भी संबोधित किया। अंत में अश्वनी बैंकर व सुरेशचन्द्र साहू ने आभार व्यक्त किया। संचालन राधेरमण जायसवाल ने किया। इस अवसर पर अरूण त्रिपाठी, शकील अहमद, अंजली कपूर, गायत्री देवी, अशोक मौर्य आदि उपस्थित रहे। 

दो पक्षों में चटकी लाठियां, चार घायल

नौपेड़वा। बक् शा थाना क्षेत्र के मई गांव में शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठियों में दोनों पक्ष से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। विवरण के अनुसार उक्त गांव निवासी लालता यादव व बाबादीन दोनों पड़ोसी है। दोनों के बीच कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे दोनों पक्ष जमीनी विवादों का निपटारा कर रहे थे कि दोनों में कहासुनी के दौरान लाठियां चटक गयी। जिसमें लालता पक्ष के गोला, गामा व बाबादीन पक्ष के टिहुरी यादव, राजेश यादव केे चोटे आयी है। चारो गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों पक्ष स्थानीय थाने पर पहुंचकर एनसीआर दर्ज कराया। चारों घायलों का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार चल रहा है।

हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर हीलाहवाली

  • धमकाया जा रहा है पीडि़त पक्षकार को

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कनुवानी अकेलवां निवासी फूलचन्द्र मौर्य की हत्या हुए लगभग 5 माह व्यतीत हो जाने के बावजूद अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात दरकिनार उल्टे पीडि़त पक्षकार को धमकी दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार मूलचन्द्र मौर्य खर्गसेनपुर रहवां स्थित वीरेन्द्र प्रताप सिंह के भट्ïठे में पिछले 10 साल से मुंशी का कार्य करते थे। आरोप है कि उन्हें इस दौरान वेतन के नाम पर एक पैसा नहीं दिया  और मांगने पर इकट्ïठे देने की बात कही जाती रही। जिससे ऊबकर उन्होंने जाना छोड़ दिया। 6 अगस्त को प्रात: उन्हें वीरेन्द्र प्रताप सिंह व उके भतीजे द्वारा जबरन ले जाया गया। देर तक उनके न लौटने पर परिजन ने उनकी खोजबीन की तथा अगले दिन भïे के पास सूनसान स्थान पर बदहाल में कराहते हुए पाया गया। परिजन उन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाये जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुत्र राधेश्याम की ओर से  विष देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए वीरेन्द्र प्रताप सिंह व भतीजे अमित कुमार सिंह के खिलाफ धारा 302, 328, 323, 452, 504, 506 के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। मगर अभी तक आरोपियों के खिलाफ न कोई कार्यवाही की गयी और न ही गिरफ्तारी। आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीडि़त पक्ष ने जिला प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

आखिर कौन चुरा रहा गरीबों की थाली से रोटी

जौनपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पर्यवेक्षक की उदासीनता के कारण वितरण व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। निर्धारित तिथि पर न तो राशन वितरण हो पा रहा है और न ही वितरण अधिकारी वितरण के समय मौजूद रहते है। आलम यह है कि गांव में कार्डधारकों को यह भी जानकारी नहीं है कि यहां वितरण के लिये किसकों पर्यवेक्षक तैनात किया गया है।
 शिकायत के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही न होने से कार्डधारक परेशान रहते है और अधिकारी उनके शिकायत पर मजे करते है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर में गरीबों की थाली से रोटी चुराने वाला कौन है। गौरतलब हो कि गरीबों की कार्ड पर 35 किलोग्राम खाद्यान्न देने की व्यवस्था है। बीपीएल एवं अन्त्योदय कार्ड पर मिलने वाले खाद्यान्न को लेकर सभी जिम्मेदार अधिकारियों का नजरिया लगभग एक जैसा है। प्रत्येक कार्डधारकों को सिर्फ तीस किलो गेहूं दिया जाता है। आखिर इसमें भी दो से तीन किलोग्राम की घटतौली किया जाता है। कोटेदार का तर्क होता है कि जिम्मेदार अधिकारी विपणन गोदाम से खाद्यान्न उठान करते समय घटतौली करते है। 30 किग्राम की बोरी को 53 किलोग्राम की बोरी बताकर खाद्यान्न  थमा दिया जाता है। कोटेदार के शिकायत करने पर उन्हें डरा धमका दिया जाता है। अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके है लेकिन अधिकारियों ने इस पर सार्थक कदम नहीं उठाया परिणाम स्वरूप घटतौली का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। ऐसे में कोटेदार कार्डधारकों को भी कम खाद्यान्न का वितरण करते है। इसका लाभ उठाते हुए पर्यवेक्षक कोटेदार के वितरण रजिस्टर का सत्यापन कर देते हैं।

खाना बनाते विवाहिता झुलसी

जौनपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र के वाजिदपुर उत्तरी मोहल्ले में गुरूवार की रात खाना बनाते समय एक विवाहिता झुलस गयी। विवरण के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी सहादू की 30 वर्षीया पत्नी चित्रकला रात लगभग आठ बजे चूल्हे पर खाना बना रही थी कि आग अचानक उसके दुपट्ïटे में पकड़ लिया। उसने सबसे पहले अपने आप से ही आग बुझाने का प्रयास किया फिर भी वह काफी झुलस गयी। उसकी चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लेागों की  भीड़ जुट गयी। परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है।

काव्य गोष्ïी संपन्न

जौनपुर। जनपद हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में गुरुवार को काव्य गोष्ठी सत्य प्रकाश अनाम की अध्यक्षता में हुई। आलोक रंजन ने अपनी कविता रोशनी की तलाश से काव्य गोष्ठी प्रारंभ की। राजेश कुमार पांडेय ने हास्य कविता ससुराल की यात्रा का वाचन किया। डॉ धीरेंद्र कुमार पटेल ने पेशावर हादसे पर कविता पढ़ते हुए कहा-दर्द छिपाये जा रहे थे, ताबूत में बच्चे सुलाये जा रहे थे। ओम प्रकाश मिश्र ने गजल पढ़ी-सिमटती आ रही हैं दूरियां ज्यों-ज्यों हथेली में। 

श्री श्याम महोत्सव रविवार को

जौनपुर। नगर में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित 14वां श्री श्याम महोत्सव आयोजन बगीचा घनश्यामदास उर्दू बाजार में रविवार को होगा। कार्यक्रम की शुरूआत शनिवार को श्री श्याम ध्वजा शोभा यात्रा से होगी। महोत्सव में कई नामी गायक कलाकार के आने की सूचना है।

Wednesday 24 December 2014

शिक्षा उन्नयन स्वागत समारोह आयोजित

  • सम्मानित किये गये खंड शिक्षाधिकारी

खुटहन। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्टï्रीय पुरस्कार से सम्मानित किये गये शाहगंज के खंड शिक्षाधिकारी रूद्र प्रताप यादव के सम्मान में स्थानीय ग्राम विकास इंटर कालेज खुटहन में बुधवार को शिक्षा उन्नयन स्वागत समारोह आयोजित कर उन्हें कालेज प्रधानाचार्य डा. रमेश चन्द्र यादव सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शाहगंज रूद्र प्रताप यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता के लिये अध्यापकों के साथ अभिभावकों को भी नजरिया बदलना चाहिये। प्राथमिक विद्यालय में भी बेहतर शिक्षा के लिये बच्चों केे सुयोग्य नागरिक बना समारोह में आयोजन डा. रमेश चन्द्र यादव ने मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शिवशंकर यादव, नीरज यादव, पलधारी  यादव, नीरज यादव, शीतला प्रसाद यादव आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन पूर्व प्रवक्ता रामकुमार यादव ने किया।

राज कालेज में छात्रसंघ का चुनाव संपन्न
  • चुनाव का जायजा लेते रहे प्राचार्य डा. एसपी ओझा

जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ।
ठंड और कोहरे के कारण शुरूआत में मतदान प्रतिशत बहुत धीमा रहा लेकिन जैसे ही भगवान भाष्कर ने अपनी चमक दिखाई मतदान में तेजी आ गयी। चुनाव में मतदान हेतु कुल छह बूथ बनाये गये थे। सभी प्रत्याशियों ने प्रत्येक बूथ पर अपना एक-एक अभिकर्ता रखा था। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री, विज्ञान संकाय एवं शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पदों के लिए महाविद्यालयों के छात्रों ने मतदान किया। शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त किया जा चुका था। इस प्रकार छह पदों के लिए कुल 22 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदातओं ने पेटियों में बंद कर दिया। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
मतदान के लिए छात्र फीस रसीद व पहचान पत्र लेकर पहुंचे थे। पूरी जांच पड़ताल के बाद छात्रों को मतदान के लिये अंदर भेजा गया।
कई बार मतदान कराने को लेकर झिकझिक भी हुई। लेकिन प्रशासन और पुलिस के सख्त बंदोबस्त को देखकर सिर्फ नियमनुसार मतदान हो सका।

धार कार्ड बनवाने हेतु परेशान हो रहे लोग

जौनपुर। आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में कुछ  स्थानों पर जरूरतमंद व्यक्तियों से शीघ्र आधार कार्ड बनवाने के नाम पर अनुचित वसूली का भी धंधा शुरू हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा आधार कार्ड बनवाने के उद्देश्य से नगर के उत्तरी तथा दक्षिणी इलाकों में  प्रधान डाक खाना के समक्ष, कलेक्ट्रेट ओलन्दगंज तथा दीवानी न्यायालय परिसर सहित अनेक स्थान निर्धारित किये गये है। इन स्थानों पर प्रात: काल 25 पुरूषों तथा 25 महिला अभ्यर्थियों में फार्म बांटा तथा जमा किया जाता है।  आज कल गलन, कोहरा तथा ठंडक के मौसम में तड़के चार पांच बजे से ही शीघ्र फार्म प्राप्त तथा जमा करने के मकसद से जरूरतमंदों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो जाती है।   यदि कोई फार्म प्राप्त या जमा करने में पिछछ़ गया तो अगले दिन उसे पुन: मजबूरन लंबी लाइन लगानी तथा वही प्रक्रिया दुहरानी पड़ती है।
आवेदन पत्र के साथ राशन कार्ड,  ड्राइविंग लाइसेंस पेन कार्ड अथवा परिचय पत्र की छाया प्रति संलग्न कर जमा करने के बाद पुन: आधार कार्ड के लिये फोटोग्राफी व फिंगरप्रिंट हेतु लंबी लाइन लगानी पड़ती है।
अनेक लोग तो ऐसे है जिको कई रोज लगातार दौडऩे व लाइन में धक्का खाने के बावजूद न फार्म मिल पा रहा है न जमा हो पा रहा है। नगरनिवासियों की संख्यानुसार इस कार्य हेतु बनाये गये केन्द्रों की तादाद सीमित होने से लोगों को व्यावहारिक  कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में अनेक स्थानों पर आधार कार्ड बनवाने के नाम पर मजबूर जरूरतमंद व्यक्तियों से अनुचित धनवसूली की भी शिकायतें मिल रही है। लोगों ने जिला प्रशासन से इन सस्याओं की तरफ  ध्यान आकृष्टï कराया है।

कूड़े के ढेर से संक्रामक रोगों का खतरा

जौनपुर। क्षेत्र पंचायत खोराबार अंतर्गत सफाई कर्मियों की लंबी फौज होने के बावजूद अधिकांश गांवों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। गांवों की बजबजाती नालियां व कूड़े के ढेर से उठती बदबू के कारण संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। क्षेत्र के 48 गांवों के लिए 142 सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है। बड़ी ग्राम पंचायतों में इनकी संख्या 5 से 6 तक है। गांवों में जनसंख्या के मुताबिक 2 से 3 तक ही है। क्षेत्र के कुई बाजार पयासी, गौरीमंगलपुर, तरकुलही, जंगल रमलखना, तालकंदला, सिक्टौर, नौवाअवल, मोतीराम अड्डा आदि गांवों में सफाई कर्मी कब आए और कब लौट गए? किसी को पता नहीं चलता है। अनेक सफाई कर्मी आटो चालक भी हैं जिन्हें प्रतिदिन सुबह से लगायत देर शाम तक सड़कों पर ही देखा जा सकता है। संबंधित गांवों के ग्रामीण खंड विकास अधिकारी से लगायत एडीओ पंचायत तक शिकायत कर चुके हैं लेकिन न जाने अधिकारी उन पर क्यों मेहरबान है? गांवों में पसरी गंदगी का जायजा अधिकारी स्वयं लें तो पंचायत सेक्रेटरी द्वारा उनका फर्जी पैरोल भरने का मामला संज्ञान में आ सकता है। 

गौराबादशाहपुर के बैंको से ऋण लेना है टेढ़ी खीर

गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणो व किसानो के लिये आजकल गौराबादशाहपुर में कार्यरत बैंको से लोन लेना काफ ी टेढ़ा काम हो गया है। क्योंकि कमीशन के चक्कर में बैंक के आस पास कार्यरत दलालो ने इन बैंको पर अघोषित रूप से कब्जा कर रखा है और बगैर इनकी सहमति के इन बैंको से लोन लेना असम्भव है।
गौराबादशाहपुर में इस समय तीन बैंक यूनियन बैक ऑफ इण्डिया, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया और काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक की शाखायें कार्यरत है। जहाँ एक तरफ सरकार किसानों की खुशहाली के लिये व उन्हे साहूकारो के चंगुल से बचाने के लिये केसीसी योजना संचालित कर रही है जिससे किसान बैंक से सस्ते ब्याज दर पर लोन लेकर जुताई बुवाई कर सके वही दूसरी तरफ इन बैंको के टाल मटोल वाले रवैये की वजह से आज की तारीख में इन बैंक से लोन लेना काफी टेढ़ा काम हो गया है। औपचारिकता के नाम पर यहाँ किसानो को बार-बार दौड़ाया जा रहा है। जिसका परिणाम यह हो रहा है कि बेचारा किसान बैंक के चक्कर काटते-काटते थक हार कर बैठ जाता है अथवा उसे बैंक को आस पास पाये जाने वाले दलालो की शरण लेनी पड़ती है जो कि बैंक अधिकारियो की मिली भगत से कमीशन पर चुटकियों में लोन पास करवा देते है।
 कुल मिलाकर गौराबादशाहपुर में लोन के चक्कर में जहाँ एक तरफ किसानो को आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है वही दलालो तथा बैंक अधिकारियों की चाँदी कट रही है। बैंको की इस रवैये से क्षेत्र के किसानो में निराशा व रोष व्याप्त है।

कुंए में गिरने से अधेड़ की गई जान

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पोखरिया सैयदाबाद गांव में मंगलवार की रात एक अधेड़ की कुंए में गिरने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राजाराम गौतम 50 साल रात में खाना खाने के बाद अपने मड़हे में चारपाई पर  सोया हुआ था किसी काम से उठा और उसे दिखायी नहीं दिया कि वह मड़हे के बगल कुंए में गिर गया। कुंए में गिरने के बाद वह उसी में रातभर पड़ा रहा। लेकिन लोगों को गिरने की आवाज सुनाई ही नहीं दिया। वह गिरकर मर चुका था। सुबह जब परिजन सोकर उठे और मड़हे में देखा वह चारपाई पर नहीं मिले। काफी खोजबीन के बाद घर के परिजनों ने कुंए में झांका तो देखा उनकी लाश पानी में तैर रही थी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

कोहरे के कारण 
ट्रक-यात्री बस में भिड़न्त


  • यात्री बाल-बाल बचे, बस चालक घायल

चंदवक। स्थानीय थाना अन्र्तगत कर्रा कालेज के समीप बुधवार की सुबह घने कोहरे के कारण बड़ी भार वाहक ट्रक और रोडवेज की अनुबंधित यात्री बस के बीच जोरदार भिड़न्त हो गयी। भिड़न्त इतनी जबरदस्त थी कि यात्री बस पलट गयी।
सौभाग्यवश बस में बैठे 50 से ज्यादा यात्रियों को सिर्फ मामूली चोटें ही आई। लेकिन बस का चालक दिनेश यादव पुत्र लालचन्द्र यादव निवासी खैरा थाना रानी की सराय आजमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बनारस से आजमगढ़ जा रही अनुबंधित बस जब कर्रा कालेज के समीप पहुंची तो घने कोहरे के कारण सामने से आ रही दस टायर वाली बड़ी ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर होते ही यात्री बस पलट गयी। और यात्री बचाव के लिए चीख पुकार मचाने लगे। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में यात्रियों को बस से बाहर निकाला। सौभाग्यवश इस भिड़न्त में यात्रियों को सिर्फ मामूली चोटे ही आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल  चालक को स्थानीय निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद  सूचना पर पहुंचे दिनेश के परिजन उसे लेकर आजमगढ़ चले गये। भिड़न्त के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।

Tuesday 23 December 2014

कोयले की दुकान से हजारों की चोरी

तेजी बाजार। बदलापुर बाजार में सोमवार की रात कोल डिपो की दुकान से चोर हजारों का सामान उठा ले गये। जानकारी के अनुसार बदलापुर बाजार निवासी पुरूषोत्तम सिंह की स्थानीय बाजार में पुलिस बूथ से महज 25 मीटर की दूरी पर उनकी कोल डिपो फर्म की दुकान है वे रोज की भांति सोमवार की रात अपनी दुकान बंद करके घर चले गये कि रात में चोर कोयला वजन करने के लिए रखा गया बांट उठा ले गये। सुबह जब भुक्तभोगी पहुंचा तो देखा कि ताला टूटा हुआ था। दुकान का नजारा देखकर वह दंग रह गया। उसने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। भुक्तभोगी ने बताया कि बाट की कीमत लगभग दस हजार रूपये थी। 

रसूल की इजाज के बगैर मौत का फरिश्ता घर में दाखिल नहीं हुआ : कमर अब्बास

  • कमा व जंजीर के मातम से हवाओं में उड़े खून के छींटे

जौनपुर। 28 सफर का कदीमी जुलूस सोमवार को मखदूम शाह अढऩ मोहल्ला स्थित इमामबारगाह से निकाला गया। इस दौरान ताजियाए शबीहे ताबूत व अलम मुबारक के साथ नगर की सभी अंजुमनों ने नौहा मातम किया। जुलूस अपने कदीमी रास्ते से होता हुआ कोतवाली चौराहे पहुंचा जहां मातमी दस्तों ने जंजीर और कमा का मातम किया। इसके बाद जुलूस बड़ी मस्जिद पुरानी बाजार होता हुआ बेगमगंज स्थित सदर इमामबाड़ा पहुंचा जहां शबीहे ताबूतए आलम ठंडा किया गया और ताजिये को सुपुर्दे खाक किया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत सोजखानी से हुई। जिसके बाद डा$ सैय्यद कमर अब्बास ने मजलिस को खिताब किया। इस दौरान उन्होंने कायनात के रसूल हजरत मोहम्मद मुस्तफ ा व उनके नवासे इमाम हसन अ$ स$. के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अल्लाह के रसूल ने अपनी पूरी जिंदगी इस्लाम को फैलाने में सर्फ की लेकिन आखिरी वक्त में जब उन्होंने तहरीर लिखने के लिए कलम और दवात मांगा तो उन्हीं लोगों ने देने से इनकार कर दिया जो उनके साथ जाहिरी तौर पर नजदिकियां बनाये हुए थे। कहा कि मोहम्मद का मर्तबा इसी से समझा जा सकता है कि मौत का वह फ रिश्ता जो जब चाहे जहां चाहे जाकर इंसान की रुह कब्ज कर ले लेकिन वह बार-बार कुंडी खटखटाता रहा और इजाजत मांगता रहा। जब रसूल ने अपनी बेटी फ ातेमा से कहा कि बेटी यह मौत का फ रिश्ता है और मेरा आखिरी वक्त है इसे इजाजत दे दो और फातेमा ने इजाजत दिया तब वह दाखिल हुआ लेकिन उसी मोहम्मद के नवासों को दुनिया ने चैन से रहने नहीं दिया। बड़े नवासे इमाम हसन को जब छह बार जहर देकर भी नहीं मारा जा सका तो सातवीं बार ऐसा जहर लाया गया जिसकी एक बूंद दुनिया के सभी समुंदरों के जीवों को मारने के लिए काफ ी था वह जहर इमाम के पानी में उनकी एक पत्नी द्वारा मिला दिया गया जिसे पीने के बाद उन्हें खून की उल्टियां होने लगी और शहीद हो गये। शहादत के बाद जब जनाजा जन्नतुल बकी दफ्न के लिए ले जाया गया तो लोगों ने जनाजे पर तीरों की बारिश कर दी और 7 तीर इमाम के जनाने पर लगे और यह दुनिया का पहला ऐसा जनाजा था जो कब्रिस्तान जाने के बाद पुनरू घर वापस आया। मजलिस के बाद शबीहे अलम बरामद हुआ इमाम चौक पर रखा गया शबीहे ताबूत व ताजिया उठाया गया। जिसके हमराह अंजुमनों ने नौहा और मातम शुरु किया। मखदूम शाह अढऩ से उठा यह जुलूस अपने कदीमी रास्तो से गुजरता हुआ कोतवाली तिराहे पर पहुंचा जहां जंजीर और कमा का मातम किया गया और जुलूस मल्हनी रोड होते हुए पुरानी बाजार से गुजरता हुआ सदर इमामबारगाह बेगमगंज पहुंचा जहां नौहा और मातम के साथ जुलूस ठंडा किया गया। 

आधार कार्ड के नाम पर मची लूट घसोट

तेजी बाजार। सरकार द्वारा आधार कार्ड बनवाने की योजना जनता को मुफ्त में देने की बात कही है लेकिन उनके कारिंदे इन दिनों आधार कार्ड बनाने के लिये जनता से पैसा वसूलने में लगे हुए है। पैसा वसूलने की लूट घसोट ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक देखने को मिल रही है। क्षेत्र के मरगूपुर गांव ेमें आधार कार्ड बनाने के लिये कैम्प लगाया गया है। ग्रामीण सुबह होते ही कतार में लग जाते है। ग्रामीणों से 35 रूपये से लेकर 40 रूपये तक वसूला जा रहा है। यदि पैसा वसूलने का कोई भी व्यक्ति आपत्ति जताता है तो उन्हें यह बताया जाता है कि यह सरकार द्वारा निर्धारित रूपया लिया जा रहा है। सुबह कतार में लगने के बावजूद भी ग्रामीणों को 35 से 40 रूपया देना पड़ रहा है। लोग ठगी का शिकार हो रहे है। सरकार द्वारा निर्धारित रूपया बताने पर वे बड़े आसानी से रूपया निकालकर दे दे रहे हैं। जनता के साथ धोखाधड़ी किया जा रहा है। शासन प्रशासन का भी ध्यान इस पर नहीं जा रहा है। शासन प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए जिससे गरीबों का भी कल्याण हो।

विधानसभा चुनाव में जीत की रूझान मिलते ही गदगद हुए भाजपाई

जौनपुर। मंगलवार की सुबह झारखरंड एवं जम्मू काश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के रूझान पक्ष में आते देख भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। नगर की सड़कों पर बैंडबाजे और आतिशबाजी के साथ उन्होंने जश्र मनाया।
मिठाईंया बांटने और खिलाने का क्रम पूरे दिन चलता रहा। नगर के ओलन्दगंज, चहारसू चौराहे और कोतवाली चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया। गौरतलब हो कि झारखंड में पार्टी को बहुमत मिल गया है लेकिन अंतिम परिणाम तक जम्मू काश्मीर में पार्टी को आशातीत सफलताएं नहीं मिली। 

खाना बनाते समय युवती झुलसी

जौनपुर। बक् शा थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव में सोमवार की रात लगभग 8 बजे खाना बनाते समय एक युवती गंभीर रूप से झुलस गयी। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी जाहिद खान की 17 वर्षीया पुत्री तबस्सुम सोमवार की रात लगभग आठ बजे चूल्हे पर खाना बना रही थी। खाना बना ही रही थी कि आग उसके कपड़े में अचानक पकड़ लिया जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक वह 70 फीसदी झुलस चुकी थी। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों की भीड़ जुट गयी। परिजनों ने उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है।

चोर उठा ले गये दो बाइक

जौनपुर।  कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरपुर से वाहन चोरों के गिरोह ने एक साथ दो वाहन को चुरा लिया। विवरण के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उमरपुर इंदिरा बाल विकास विद्यालय के पास रहने वाले अश्विनी कुमार अग्रहरि अपनी हीरो होंडा मोटर साइकिल यूपी 62 एए 3796 औै उसकी मोटर साइकिल के ठीक बगल में खड़ी डिस्कवर यूपी 62 एबी 9457 दीपक कुमार निवासी अहमद खां मंडी की भी बाइक खड़ी थी। बाइक चोरों ने एक साथ दोनों बाइकों को चुरा लिया। घटना की सूचना पुलिस ने दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है। 

याद किए गये  स्व. चौधरी चरण सिंह

जौनपुर। 23 दिसम्बर को राष्टï्रीय लोकदल जौनपुर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के 112वें जन्मदिन पर सिंचाई विभाग स्थित चौधरी साहब की प्रतिमा पर जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं  द्वारा माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात्ï गोष्ठïी हुयी। पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया। गोष्ठïी को संंबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा. सिंह ने स्व. चौधरी साहब के द्वारा किए गये संघर्षों एवं किसानों के हित में किए गये फैसलों को विस्तार से बताया एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी अपने अपने गांवों में चौपाल लगाकर चौधरी साहब की नीतियों को जन जन तक पहुंचाए। यही उनको सच्ची श्रद्घांजलि होगी। वरिष्ठï नेता संजय सिंह ने कहा कि स्व. चौधरी द्वारा समाज हित के लिये किए गये कार्यों को देखते हुए भारत रत्न दिया जाना चाहिये। इस मौके पर रामआसरे विश्वकर्मा,   प्रवीण सिंह, सुशीला यादव, शिवप्रकाश विश्वकर्मा, आरपी मिश्रा, विनय यादव, राजेश प्रजापति, अशोक शास्त्री आदि उपस्थितर रहे। 

चोरी गयी दो बाइके बरामद

जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी गयी दो बाइकों को अलग अलग स्थानों से बरामद करने का दावा किया है। उपनिरीक्षक अमित कुमार क्षेत्र के जपटापुर बडऊर मोड़ के पास सुबह संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान काजु पुत्र सुबाष निवासी लखमापुर थाना खेतासराय को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह थाना प्रभारी ने थाने से कुछ दूरी पर से चोरी गयी मोटर सायकिल लावारिश हालत में बरामद किया। बाइक खुटहन थाना क्षेत्र के डिहिया निवासी अमित कुमार सिंह की है। 

Sunday 21 December 2014

उच्च शिक्षा में नियमित मूल्यांकन आवश्यक : प्रो. गौतम

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में शनिवार को आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा एवं मूल्यांकन विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि रूहेलखण्ड विश्वविद्यालयए बरेली के पूर्व कुलपति प्रख्यात शिक्षाविद प्रो0 एस0पी0 गौतम ने कहा कि उच्चशिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता का मूल्यांकन समय.समय पर होता रहे इसके लिए संस्थानों को सक्रिय होना होगा। शिक्षकों को शोध कार्यो की मौलिकता एवं गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा। विद्यार्थियों के कौशल विकास को निखारने की दिशा में अनवरत प्रयास करने की जरूरत है।प्रो0 गौतम ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं को समाज में अपना सर्वोच्च योगदान देने के लिए नित्यप्रति आत्ममंथन करने की आवश्यकता है। कालेज व उसके कर्मचारी समाज को जोड़ते व जागरूक करते है। अध्यक्षीय सम्बोधन में कुलपति प्रो0 पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय सदैव नया कुछ करते एवं सोचते रहते हैं। हमें उनका क्रमवार अभिलेखी करण करने की जरूरत है। शिक्षा के क्षेत्र में जो भी हमारी उपलब्धियॉ है उसकी प्रस्तुति महत्वपूर्ण ढंग से करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों की संतुष्टि रोजगार के अवसर व्यक्तित्व विकास एवं कौशल उन्नयन के लिए के प्रयास हम सभी का पहला व अंतिम उद्देश्य होना चाहिए। कुलपति ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में सतत् अकादमिक कार्यों के संचालन पर बल दिया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से की गयी। मुख्य अतिथि को कुलपति द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया गया। स्वागत कार्यक्रम संयोजक डा0 मानस पाण्डेय एवं आभार संकायाध्यक्ष प्रो0 बी0बी0 तिवारी किया गया। संचालन डा0 एच0सी0 पुरोहित ने किया।
कार्यशाला में उद्घाटन सत्र के बाद प्रथम तकनीकी सत्र को डा0 अरूण कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए नैक मूल्यांकन के विभिन्न प्रपत्रों एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। द्वितीय तकनीकी सत्र में प्रो0 बी0बी0 तिवारी ने विश्वविद्यालय द्वारा नैक मूल्यांकन के बारें में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला।  

विधायक ने बांटे 300 कंबल

  • गरीबों की समृद्घि के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्घ : ललई यादव

खुटहन। ठंड में गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। लाक मुख्यालय के सभागार में मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने कहा। समाजवादी पार्टी की सरकार ने हमेशा गरीबों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित किया है। प्रदेश के विभिन्न ब्लाकों के गांवों में लोहिया गांवों का चयन कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। मौके पर तीन सौ गरीबों को कंबल दिया गया। इस अवसर पर तहसीलदार केके सिंह, लेखपाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पुट्टीलाल यादव, विकास सिंह, रामफेर प्रजापति, राज महातम यादव, एडीओ पंचायत त्रिभुवन यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्याम बहादुर यादव तथा संचालन राजेंद्र मिश्रा प्रधान ने किया।
सुइथाकला ब्लाक मुख्यालय पर विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने 300 गरीबों को कंबल वितरण किया। मौके पर खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर यादव, मिथिलेश यादव, राकेश वर्मा, राम उदय पांडेय, प्रेमनाथ ओझा आदि उपस्थित रहे।

घर-घर जाकर चला भाजपा सदस्यता अभियान

जौनपुर। भाजपा की विशेष सदस्यता अभियान के दूसरे दिन नगर इकाई द्वारा जगह जगह वार्डों से सदस्यता अभियान चलाया गया। नगर मीडिया प्रभारी राजवीर दुर्गवंशी ने अलफस्टीनगंज ख्वाजगी टोला वार्ड में घर घर जाकर सदस्य बनाये भाजपा नगर प्रवासी पंकज मिश्रा सदस्यता प्रमुख ने चकनाथूपुर धन्नुपुर, शकरमंडी में घर घर जाकर  सदस्यता अभियान चलाया।  सह सदस्यता प्रमुख गौरव श्रीवास्तव वार्ड अध्यक्ष आलोक ने रासमंडल वार्ड में सैकड़ों लोगों को भाजपा का सदस्य बनाकर पार्टी से जोड़ा। नगर प्रवासी पंकज मिश्रा ने कहा कि भाजपा सभ वर्गों को जोड़कर मोदी व अमित शाह के नेतृत्व में शसक्त भारत भाजपा का निर्माण करना है।

इस्लाम में आतंकियों की कोई जगह नहीं: महफूजुल हसन

जौनपुर। हजरत मोहम्मद साहब व उनके नवासे हजरत इमामे हसन की शहादत के मौके पर हुसैनियां नकी फाटक में अंजुमन जुल्फेकारियां के तत्वाधान में मजलिसे अजा एवं जुलेसे अलम व ताबूत का आयोजन किया गया। इस मजलिस अजा में सबसे पहले जनाब मोहम्मद जाफर साहब व उनके साथियों ने सोजख्वानी पेश किया। मौैलाना ने तकरीर में कहा कि इस्लाम धर्म के उद्ïदेश्यों एवं शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला हजरत मोहम्मद साहब और इस्लाम धर्म संसार से अन्याय अत्याचार, उत्पीडऩ, शोषण एवं भेदभाव को खत्म करने के लिये आया रसूल और आले रसूल हमेशा जुल्म के खेलाफ संघर्ष करते रहे।

दबंगों ने पांच को पीटकर किया घायल

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के बढ़ौली गांव में रविवार की सुबह लगभग 9 बजे बच्चों के विवाद को  लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की जमकर पीट दिया। जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के बढ़ौली गांव में काफी दिनों पहले  दलित बस्ती और यादव बस्ती में बच्चों के विवाद को लेकर कहासुनी थी कि उसी विवाद को लेकर रविवार की सुबह दलित बस्ती के कुछ लोगों ने यादव बस्ती पर हमला बोल दिया। जिसमें राजपति  यादव 50 साल, अखिलेश 26 साल, संदीप 20, छविनाथ 55, लोदर 60 साल, को जमकर  पीट दिया जिससे लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय ग्रामणों की मदद से घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है। 

समाजसेवी ने 150 गरीबों में बांटी रजाई

नौपेड़वा। क्षेत्र के कर्तिहा गांव निवासी व समाजसेवी सै. अफसर हुसैन रिजवी ने रविवार को ठंड से झेल रहे गरीबों में रजाई का वितरण किया। आस पास के गांव के 150 गरीबों को सम्मान के साथ रजाई वितरण किया गया। रजाई पाने के बाद लोग खुशी से झूम उठे। और गरीबों ने उनकी सराहना करते हुए रजाई लेकर अपने घर को चले गये। उक्त अवसर पर सूर्यप्रकाश मिश्रा, शेरबहादुर यादव, वीरेन्द्र कुमार, काशिम अली, मकबूल आदि लोग उपस्थित रहे।

टैम्पो चालक का धरना कल

जौनपुर। श्रमिक कल्याण समिति की बैठक रविवार को जिला कार्यालय पर योगेन्द्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुआ जिसमें सैकड़ों टैम्पो चालकों ने उपस्थित होकर   शासन प्रशासन के रवैये से क्षुब्ध हो जगह जगह बैठकर अपनी बातों से अधिकारियों को अवगत कराया। उच्चाधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब न दिये जाने के कारण 22 दिसम्बर को राजा साहब  के पोखरे पर धरना प्रदर्शन कर अपनी बात महामहिम तक पहुंचायेंगे। इस मौके पर रंजीत कुमार कलीम कुरैशी, प्रदीप सोनी,  मनीष मौर्य सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

शनिवार का दिन रहा पुलिस डे की तरह

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार  ने अपने विभाग में अधिकारी थानाध्यक्ष व सिपाहियों के बीच अपनत्व की भावना मजबूत रखने के लिये शनिवार को 20 दिसम्बर को सभी सीओ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक नगर व सभी क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि सभी लोग थानों में स्पेशल भोजन बनवाये और कर्मचारियों के साथ बैठकर भोजन करें। पुलिस अधीक्षक के इस फैसले पर जनपद के सभी थानों में भोजन बनवाया गया।  ग्रामीण क्षेत्र के थानों पर सभी क्षेत्राधिकारियों ने भोजन का निरीक्षण किया और साथ में बैठकर भोजन किया। पुलिस अधीक्षक के इस फैसले से शनिवार का दिन ऐसा लगा कि जैसे यह दिन पुलिस डे की तरह मनाया गया।  स्वयं पुलिस अधीक्षक कोतवाली पहुंचकर दरोगा सिपाहियों का बनाया गया भोजन का स्वाद लिया और लाइन बाजार थाने में जाकर सिपाहियों की पंक्ति में बैठकर भरपेट भोजन किया। पुलिस अधीक्षक का यह कदम इसलिये उठाया गया कि त्योहारों के अवसर पर पुलिस ने काफी लगन से कामकर सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया। 

पूर्व सांसद उमाकांत यादव एक बार फिर सपा में शामिल !

जौनपुर। बसपा के पूर्व सांसद उमाकांत यादव एक बार फिर हाथी की सवारी छोड़कर साईकिल पर सवार होने जा रहे है। सूत्रों की माने तो उमाकांत यादव जल्द ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने अपने साथियों की साथ सपा की सदस्यता ग्रहण कर लेगे। सूत्र ने यह भी दावा किया कि जिले के एक मंत्री द्वारा हरी झण्डी देने के बाद उमाकांत को सपा में शामिल किया जा रहा है। उमाकांत यादव 1989 के विधानसभा चुनाव में माफिया से नेता बने थे उस चुनाव में जनता दल से खुटहन से विधायक चुने गये उसके बाद 1991 के चुनाव में वे बीजेपी के लालता यादव से चुनाव हार गये थे। 1993 के विधान सभा चुनाव में सपा बसपा गठबंधन से यह सीट भाजपा से छिन लिया। 1996 के चुनाव में सपा के टिकट पर विधायक बने। 2002 के चुनाव में बसपा के ललई यादव ने उमाकांत को करारी शिकस्त देते यह सीट बसपा की झोली में डाल दिया। उसके बाद उमाकांत से सपा मुखिया से अनबन होने के कारण साईकिल की सवारी छोड़कर हाथी पर सवार हो गये। पुराने सारे गिले शिकवे भूलकर मायावती ने उमाकांत पर भरोषा करके 2004 लोकसभा चुनाव में टिकट दिया उमाकांत जेल भीतर रहकर इस चुनाव में भाजपा के कद्दावर नेता केशरीनाथ त्रिपाठी और सपा सांसद सीएन सिंह को करारी शिकस्त देते हुए हाथी का परचम लहराया। 

अरूण दूबे को राज्यमंत्री बनाये जाने पर समर्थकों ने जताई खुशी

खुटहन। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठï नेता और बदलापुर के सपा विधायक ओम प्रकाश दूबे के पुत्र अरूण दूबे को सपा सरकार द्वारा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बनाये जाने पर क्षेत्र में सपाइयों सहित शुभचिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कर रविवार को जनपद में प्रथम आगमन पर उनके आवास पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर विधायक बाबा दूबे ने उपस्थित लोगों को मिठाई खिलाकर सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति आभार जताया। उन्होंने बताया कि अरूण दूबे को आवास विकास परिषद का उपाध्यक्ष बनाया है।  स्वागत करने वालों मेंं सभाजीत तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, महेन्द्र यादव, हरसू शास्त्री, उमाशंकर यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एसडीएम ने गरीबों को बांटा कंबल

चंदवक । भयानक ठंड से जहां हर कोई परेशान है वहीं गरीब तबके के लोग किसी तरह फटापुराना पहनकर ठंड गुजार रहे हैं। रविवार को एसडीएम केराकत हर्षवर्धन मौर्य व शशिभूषण द्वारा क्षेत्र के बरेछ, भरौदी, सहित अनेक गांव में सौ गरीब तबके के लोगों को ठंड से बचने के लिये कम्बल बांटा गया।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति घर से जब निकले गरम कपड़े पहन कर निकले। तथा ठंड से बचकर रहे। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Saturday 20 December 2014

कालाबाजारी : साधन सहकारी समिति पर किसानों ने किया प्रदर्शन

  • यूरिया कालाबाजारीकरने को लेकर आक्रोशित किसान

 गौराबादशाहपुर। मुफ्तीगंज विकास खण्ड अन्तर्गत भुईली गोदाम पर स्थित साधन सहकारी समिति पर किसानो को देने के लिये आयी एक ट्रक यूरिया को कुछ किसानों को बढ़े दामो पर वितरित करने के उपरान्त बाकी की यूरिया को ब्लैक करने को लेकर आक्रोशित किसानों ने साधन सहकार समिति पर प्रदर्शन कर दोषियो के खिलाफ कार्यवायी की मांग की है। बताया जाता है कि मुफ्तीगंज विकास खण्ड अन्तर्गत भुईली गोदाम पर स्थित साधन सहकारी समिति पर पिछले हफ्ते किसानो को वितरति करने के लिये एक ट्रक यूरिया आई हुई थी जिसमें से एक दिन के लिये कुछ किसानो को यूरिया की बोरी दी गई तथा अगले दिन वितरण करने की बात कह कर वितरण बंद कर दिया गया। अगले दिन जब क्षेत्र के किसान वहां पर यूरिया लेने पहुंचे तो उनको आज कल करके सचिव रमांशकर द्वारा टरकाया जाने लगा। शुक्रवार को आक्रोशित नाटे, जयंत सिंह, विनय सिंह, रामलोचन, विजय, सुरेश गोंड, अरविन्द दूबे, प्रभाकर सिंह, अजहरूद्दीन सहित दर्जनो किसानों ने उक्त समिति पर पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा सचिव के खिलाफ नारे लगाये। प्रतिनिधि से बात करने के दौरान किसानो ने आरोप लगाया कि समिति पर बिकने के लिये आयी यूरिया को सचिव द्वारा बाजार में बेंच दिया गया है। हालत यह है कि समिति के अगल बगल की ही दुकानो पर पचास से सौ बोरी तक खाद खुलेआम बिकने के लिये रखी है जिसको साढ़े चार सौ रूपये प्रति बोरी की दर पर ये दबंग दुकानदार खुलआम बेच रहे है। उक्त सन्दर्भ में एआर कोआपरेटिव विनोद सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होने बताया कि उक्त कालाबाजारी की सूचना उन्हे मिली है तथा वे मामले की जांच कर रहे है। दोषियों के विरूद्ध निश्चित कार्यवायी की जायेगी।
ज्ञातव्य हो कि उक्त समिति के सचिव को एक बार पहले भी वर्ष 2013 में कालाबाजारी के चलते सस्पेंड  किया जा चुका है।

मड़हे में लगी आग, लाखों का सामान खाक

शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के बस्ती नेवादा गांव में शुक्रवार की रात आग लगने से तीन मड़हा सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। विवरण के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बस्ती नेवादा गांव निवासी लल्लन यादव पुत्र हरीप्रसाद रात में लगभग आठ बजे अलाव जलाये थे अलाव जल रहा था कि वे किसी काम से वहां सेेे हट गये कि उसी समय आग मड़हे में पकड़ लिया और एक ही लाइन में रही तीन मड़हा सहित उसमें बंधी तीन भैंस व लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपक जब उठने लगी तो लल्लन जोर से चिल्लाया।
जिससे ग्रामीण पहुंचे तो आग भंयकर रूप ले लिया था। जिसे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बुझाया। ग्रामीणों ने उसे इलाज हेतु एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनें के मुताबिक मड़हे में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिसकी कीमत कुल मिलाकर लाखों रूपये आंंकी जा रही है।

सोशल आडिट की समीक्षा बैठक संपन्न

जौनपुर। उमेशमणी त्रिपाठी उपायुक्त सोशल आडिट लखनऊ ने डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र के साथ सोशल आडिटरों के साथ समीक्षा विकास भवन में की गयी। उमेशमणी त्रिपाठी उपायसुक्त सोशल आडिट, लखनऊ ने अवगत कराया कि भारत सरकार निर्देशानुसार कराये गये कार्यो की अपलोडिंग की समीक्षा 15 दिसम्बर, 2014 तक कर ली गयी है। वर्ष-2015-16 में सोशल आडिटर की चयन की समीक्षा की गयी।
 वर्ष-2013-14 में 518 ग्राम पंचायतों की सोशल आडिट की जानी थी जिसमें विकास खण्ड-महराजगंज में ग्राम प्रधान की हत्या के कारण 112 ग्राम पंचायतों की सोशल आडिट नही की जा सकी। जिसे आगामी वित्तीय वर्ष में सोशल आडिट किया जायेगा।
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि सोशल आडिट होने से जनता को ग्राम पंचायतों में कराये गये कार्यो की जानकारी हो रही है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है। वर्ष-2013-14 की इन्दिरा आवास की सोशल आडिट की जायेगी। जनपद जौनपुर के विकास खण्डों में 14 सोशल आडिटर कार्य किया जा रहा है।  

जिला जज, डीएम व एसपी ने किया कारागार का निरीक्षण

 जौनपुर। जिला जेल में आज जिला जज डीएम एसपी समेत कई अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। आलाधिकारियों का अचानक जेल धमकने से कारागार प्रशासन में हड़कंप मच गया।
करीब दो घंटे तक चले चेकिगं अभियान में काई संग्दिध सामग्री बरामद नही हुआ । इस दरम्यान कदियों को ठण्ड से बचाने का कड़ा निर्देश जेल प्रशासन को दिया साथ में खाने पीने और स्वास्थ पर विशेष ध्यान देने का निर्देश भी अधिकारियों ने दिया।
आज सुबह करीब 10 बजे जिला जज लुक्मानुल हक जिलाधिकारी सुहास एलवाई और एसपी बबलू कुमार जिला जेल पहुंचे।
अधिकारियों का जेल पहुंचने की खबर मिलते ही जेल प्रशासन समेत आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी। तीनो अधिकारी जेल में करीब दो घंटे तक चप्पे चप्पे की तलासी लिया। उसके बाद कैदियो के खाने पीने और चिकित्सा सुविधा पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया गया।

भोजपुरी एलबम की शूटिंग पूरी

जौनपुर। विकास क्षेत्र सिरकोनी के राजेपुर गांव में शनिवार को खुशबू म्यूजिक मोशन मीडिया एण्ड होम इंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी एलबम की शूटिंग हुयी। जिसमें कलाकारों ने भोजपुरी एलबम बलमा मोर हेराइल की  शूटिंग के दौरान उपस्थित लोगों के दिलों को खुशनुमा बना दिया। एलबम की शूटिंग में मुख्य कलाकार भोजपुरी जगत के उभरते स्टार कलाकार लाडो मद्घेशिया रहे। मुख्य गायक के रूप में लाडो मद्घेशिया ही रहे। जिसका निर्देशन तुषार शुक्ला ने किया। नृत्य का निर्देशन डब्लू यादव तथा दीपक यादव ने किया। सुमन संजय की प्रस्तुति रही हैपी डांस क्लासेस ने ग्रुप डांस किया है।






संतोष उपाध्याय बनाये गये सपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री एवं समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष उपाध्याय को जौनपुर जनपद के सपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। मालूम हो कि श्री उपाध्याय बक्शा थाना क्षेत्र के सवंसा गांव के मूल निवासी हैं जो काफी दिनों से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुये हैं। वे पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में काफी मेहनत किये थे जिसको देखते हुये उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
संतोष को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर सपा जिलाध्यक्ष राज नारायण बिंद, पूर्व जिलाध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व मंत्री हनुमान सिंह, सत्येन्द्र उपाध्याय, संगीता यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने श्री उपाध्याय को बधाई दिया।

डीआईजी ने थानों का किया औचक निरीक्षण

जलालपुर। डीआईजी एसके भगत ने शनिवार को जलालपुर और जफराबाद थाने का औचक निरीक्षण किया। डीआईजी के थाना परिसर में पहुंचते ही अफरा तफरी मच गयी। सभी लोग अपने अपने कामों में लग गये थे। डीआईजी सुबह सबसे पहले थानाध्यक्ष कार्यालय में पहुंचे उन्होंने सबसे पहले रजिस्टर चेक किया उसमें देखा कि क्षेत्र में चोरी हुई घटनाओं का विवरण रजिस्टर में अंकित था उसका निस्तारण ही नहीं हो सका था तो उन्होंने नाराजगी जताई और थानाध्यक्ष  को निर्देश दिया कि चोरी की घटना का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये और कहा कि थाने पर कोई भी तहरीर देता है तो एक सप्ताह के अंदर निस्तारण होना चाहिये। कहा कि लंबित पड़े घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा किया जाये। डीआईजी के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 

महिला छत से गिरकर जख्मी

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रूधौली गांव में शनिवार को छत से गिरकर एक महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। विवरण के अनुसार  उक्त गांव निवासिनी दीपा 40 साल सुबह छत पर धूप लेने के लिये गयी थी कि छत के किनारे खड़ी थी कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया जिससे वह गिरकर घायल हो गयी। उसकी चीख पुकार सुनकर परिजन उसे उपचार के लिये शाहगंज एक प्राइवेट अस्पतात भर्ती कराया।

मर्ज बांट रहा मौसम का यह मिजाज

जौनपुर। जिला अस्पताल की ओपीडी में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार से हर तीसरा मरीज पीड़ित है। प्रतिदिन मरीजों का आंकड़ा भी सामान्य 70-80 से बढ़कर 100 से अधिक पहुंच गया है। बाल रोग, मेडिसिन और क्षय एवं वक्ष रोग विभाग में 45 फीसदी तक मरीज बढ़े हैं। क्षय एवं वक्ष रोग विभाग में अस्थमा के 12-16 नए मरीज हैं।  10 दिन पहले अच्छी-खासी धूप, तो बाद में एकाएक गलन और अब कोहरा। इससे शरीर का तापमान प्रभावित हुआ और मरीज बढ़े। विभागों में गर्म कंबल, हीटर और अन्य की व्यवस्था भी की गई है। कमोवेश यही हाल  निजी हास्पिटल में हैं।

Saturday 13 December 2014

अब्बास जैसा वफादार भाई दुनियां में कोई दूसरा हुआ नहीं

-डा0 कल्बे रज़ा
शहर की सभी अंजुमनो ने किया नौहा-मातम निकला अलम व तुरबत का जुलूस

जौनपुर। 17 सफ र का कदीम अलम का जुलूस गुरुवार की रात मीरमस्त स्थित मौलाना सै0 निसार मेंहदी व मो0 मेहदी के आवास स्थित इमामबाड़े से निकाला गया जो अपने कदीम रास्ते नवाब युसूफ रोड उूर्द बाजार होते हुए कंचन बीबी के इमामबाड़े में जाकर समाप्त हुआ। इससे पूर्व मजलिस का आगाज मो0 मुस्लिम के हमनवा ने सोजखानी से किया पेशखानी नजमी, मेंहदी शिराजी ने किया। ग्वालियर से आये मौलाना डा0 कल्बे रजा ने मजलिस को खेताब करते हुए कहा कि कर्बला में हजरत इमाम हुसैन के छोटे भाई हजरत अब्बास अलमदार ने हमेशा अपने मौला हुसैन के आगे सर झुकाये रखा और जो भी मौला हुक्म होता था उसे वे पूरा करते थे। हजरत अब्बास ने अपनी चार साल की भतीजी जनाबे सकीना की प्यास बुझाने के लिए नहरे फोरात पर कब्जा करने के बाद भी अपनी प्यास नहीं बुझाई और अपनी भतीजी को पानी पिलाने के लिए जैसे ही रवाना हुए थे यजिदी फ ौजो ने उन्हें घेर कर शहीद कर दिया। आज पूरी दुनिया में हजरत अब्बास जैसा भाई कोई पैदा नहीं हुआ। यही वजह है कि आज हम उनका अलम निकाल कर उन्हें नजराने अकीदत पेश कर रहे हैं। इसके बाद शबीहे अलम का जुलस निकाला गया जिसमें अंजुमन हुसैनियां, कौसरिया, सज्जादिया, जाफ रिया, जाफ री, हैदरी, शम्मे हुसैनी सहित अन्य अंजुमने नौहा-मातम करती हुयी जुलूस को लेकर मीरमस्त, नवाबयूसुफ रोड होते हुए कंचनबीबी के इमामबाड़े पहुंचा। यहां मौलाना महमुदूल ने तकरीर किया जिसके बाद शबीहे तुरबत को निकाला गया और अलम मुबारक से मिलाया गया। जुलूस मौलाना सै0 नेसार मेंहदी, जरगाम हैदर, ताबिस, मीसम, अज्मी, मालिक, नजमुल हसन नजमी सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे। पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी ने आभार प्रकट किया।

बाइक की आमने सामने भिड़न्त में एक घायल

शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुरके पास शनिवार की सुबह बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। विवरण के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी टिंकू 17 पुत्र रमेश चन्द्र सुबह बाइक से शाहगंज किसी काम के लिये जा रहा था कि घर से सड़क पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
 स्थानीय लोगों व परिजनों ने उसे इलाज हेतु  शाहगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

किसी बड़ी घटना होने का इन्तजार कर रहा है ठेकेदार

जौनपुर। नगर के सुन्दरीकरण हेतु खोदे गये गड्ïढ़े में अव्यवस्था के कारण ठेकेदार द्वारा गड्ïढा खोदकर छोड़ दिया गया है जिससे लगता है कि शायद यह गड्ïढ़ा किसी घटना को अंजाम देने का इन्तजार कर रहा है। नगर में इन दिनों प्रमुख स्थान पालिटेक् िनक चौराहा, बदलापुर पड़ाव, शाही किला रोड आदि स्थानों पर नगर की सुन्दर बनाने के लिये सुन्दरीकरण  का कार्य चल रहा है। वहीं पालिटेक् िनक चौराहे पर ठेकेदार द्वारा सुन्दरीकरण का कार्य कराया जा रहा है जिससे वहां बड़ा गड्ïढा खोदकर छोड़ दिया गया और उस स्थान पर फीता आदि का प्रयोग नहीं किया गया। और उसी स्थान की चर्चा है कि हाइवे सड़क होने के नाते रात में कई राहगीर उस गड्ïढे से गिरकर चोटिल हो चुके हैै। जिसके बावजूद भी ठेकेदार अपने रवैये केे ठीक नहीं कर पा रहा है। इससे तो शायद यही लगता है कि सुन्दरीकरण कराने वाले ठेकेदार को किसी बड़ी घटना होने का इन्तजार है।

67 वर्षों का जनपदीय सीमा विवाद हुआ समाप्त

दोनों जिलों के राजस्व कर्मियों ने पैमाइश कर सुलझाया मामला

खुटहन। आजादी के समय से ही जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित गांव शहाबुद्ïदीनपुर एवं पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के दशगरपारा के बीच सीमा विवाद चल रहा था। कई बार दोनों गांवों के बीच कब्जे को लेकर मारपीट भी हो चुकी है। सीमा विवाद को लेकर  शहाबुद्ïदीनपुर गांव के प्रधान राम लुटावन यादव ने दोनों जनपदों के संबंधित राजस्व कर्मियों से तथा जनप्रतिनिधियों से मामले को सुलझाने की मांग किया था कई बार दोनों जिलों के राजस्व कर्मी पैमाइश के लिये आये परंतु कोई हल न निकल सका। शुक्रवार को दोनों संबंधित तहसीलों तहसीलों शाहगंज व कादीपुर के राजस्व कर्मी प्रशासन को साथ में लेकर विवाद स्थल पर पहुंंच कर पैमाइश किये तो शहाबुद्ïदीन गांव के हिस्से में लगभग दो बीघे जमीन प्राप्त हुई दोनों गांवों के ग्रामीणों को संतुष्टï करते हुए विवादित स्थल का सीमांकन कर 67 वर्षों के विवाद को समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार  केके सिंह, शिवशंकर द्विवेदी लेखपाल चन्द्रशेखर यादव, भगवान शंकर पांडेय, महेन्द्र यादव, कामता प्रसाद, देवमणि यादव, थानाध्यक्ष प्रमोद यादव, संगम पांडेय, राम अवध आदि लोग उपस्थित रहे।

समागम में आजमगढ़ जाएंगे श्रद्घालु

जौनपुर। संत निरंकारी मंडल के  तत्वाधान में चौदह दिसम्बर को आजमगढ़ जिले के आईटीआई प्रांगण में एक दिवसीय संत समागम में बाबा हरदेव का आगमन हो रहा है।
 जिसमें जनपद सहित आस पास के जिलों से भारी संख् या में श्रद्घालु भाग  लेंगे। जिले के लोगों से भारी संख्या में समागम में पहुंचने की अपील की गयी है। जिसमें संत महात्मा भी अधिक संख्या में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी उदय नारायण जायसवाल ने दी है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि समागम का समय 11 बजे से चार बजे तक रखा गया है।

छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

जौनपुर। द सनराइज पब्लिक स्कूल भकुरा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्र्तगत सीनियर वर्ग के छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डा0 खालिद एवं डा0 स्नेहा पाल की अगुआई में मेडिकल टीम ने विद्यार्थियों के दाँत, आँख, कान टांसिल्स, खून आदि की जांच की। जांच के पष्चात विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य सम्बन्धी सही आदतों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं प्रष्नोंश्ररी के माध्यम से अनेकों बीमारियों के बारे में सही जानकाारी एवं सलाह प्राप्त की। इस दौरान टीम द्वारा मुफ़्त दवा वितरित की गई।

शनिवार को भी नहीं चला पता

चंदवक। स्थानीय मढ़ी गांव निवासी दो युवकों की देवरिया में हुई हत्या के बाद शनिवार को भी लाश का सुराग नहीं लगा। बरहज थाने में प्रेमिका सहित उसके परिवार के लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। चर्चा है कि दोनों युवकों का नदी में फेंका गया परंतु  शव बरामद नहीं हो सका। मोटर साइकिल घोसी (मऊ) से बरामद हुई। एसआई अरविंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सर्विलांस के जरिए युवती के घर पहुंची तो सारे मामले का खुलासा हुआ था। युवकों के परिजनों की तहरीर पर प्रेमिका पूजा, पिता उदय नरायन गिरी, भाई राज कुमार, चाचा दीनानाथ, जीजा पंकज, चाचा शेषनाथ के ऊपर बरहज थाने की पुलिस ने हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया।

Wednesday 10 December 2014

फिरौती मांगने वाले दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। विवरण के अनुसार कसेरी बाजार में स्थित गंगा अलंकार मंदिर के संचालक विनोद कुमार पुत्र गंगा प्रसाद सेठ ने कोतवाली में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया कि उनके मोबाइल फोन पर तहर की तरह की धमकी देकर पचास लाख रूपये की मांग किया गया। मामला दर्जकर विवेचना हरीप्रकाश यादव चौकी प्रभारी राज कालेज को दे दी गयी। विवेचक द्वारा प्रयास कर सर्विलांस आदि से पता लगाकर अपने साथ सहयोगी जवानों को लेकर कलकत्ता के लिये रवाना हो गये। कलकत्ता जाकर ग्राम लिलुवा थाना बेलुर हावड़ा कलकत्ता से करन गुप्ता पुत्र भोला नाथ गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जौनपुर लाया गया पूछताछ के दौरान वह अपने साथ हनुमान घाट निवासी किशन साहू पुत्र हरिनाथ साहू को घटना में शामिल होने की बात बतायी। उसे भी पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। जिस समय सर्राफा व्यापारी विनोद कुमार को यह फिरौती की रकम मांगने की धमकी मिली थी उस समय व्यापारी समेत उसके परिवार में अफरा तफरी मच गयी थी। पुलिस द्वारा पकडे गये इन बदमाशों की गिरफ्तारी होने के कारण व्यापारी ने राहत की सांस ली है। पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार द्वारा बदमाशों को पकडऩे वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा किया है। पकड़े गये दोनों आरोपियों का पुलिस ने न्यायालय चालान भेज दिया।

खुदकुशी की कोशिश अब अपराध नहीं, हटेगी धारा 309

नई दिल्ली। अब खुदकुशी की कोशिश करना अपराध नहीं रह जाएगा। सरकार इससे संबंधित कानून को हटाने जा रही है।
      सूत्रों के अनुसार इस फैसले से संबंधित जानकारी सरकार ने बुधवार को संसद में पेश की। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 309 के तहत आत्महत्या की कोशिश करना अपराध घोषित है। गृह मंत्रालय की ओर से यह बयान दिया गया है कि विधि आयोग के अनुसार इस कानून की अब कोई उपयोगिता नहीं है।
    गृह मंत्रालय के अनुसार 18 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों ने इस संदर्भ में अपनी सहमति भी जता दी है। ऐसे में गृहमंत्रालय ने साफ कर दिया है कि आईपीसी की धारा 309 को हटा दिया जाएगा। इसमें जुर्माना या जेल अथवा दोनों की सजा का प्रावधान है। सरकार ने इस बारे में पहले ही अपना रुख साफ कर दिया था और संकेत दिए थे कि यह धारा कानून से हटा दी जाएगी। इसके अलावा भी कई अन्य आईपीसी की धाराओं को हटाने का जिक्र सरकार पहले ही कर चुकी है।