विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 28 March 2019

ट्रेन से काटकर युवक की मौत

*ट्रेन से कटकर युवक की मौत*



*गुरैनी मानीकलां* (जौनपुर) थाना खेतासराय के क्षेत्र अंतर्गत मानीकलां रेलवे हॉल्ट पर अमृतसर टाटा गाड़ी संख्या 18103 समय सुबह 11 बजे जौनपुर से शाहगंज की तरफ जा रही टाटा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मृत हो गई आयु लगभग 30 वर्ष है शरीर पर काला पैंट सफ़ेद शर्ट काली धारीदार एवं तिरंगे कलर की चुनरी गमछा फाइबर चप्पल पहना हुआ है इसकी सूचना जीआरपी को दे दी गई है गेट मैन द्वारा यह घटना गेट नम्बर 52 सी मानीकलां हाल्ट की है समाचार लिखे जाने तक मृत व्यक्ति की शिनाख्त नही हो पाई है

सिलेंडर फटने से 3 की मौत

जौनपुर। जौनपुर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास दुकान में आक्सीजन सिलेंडर फटा। ती
न की मौत । आधा दर्जन घायल । पुलिस मौके पर पहुँची।

Saturday 23 March 2019

असलहे की नोक पर किया बलात्कार

बंदूक की नोक पर बलात्कार :-

जौनपुर मे अशलहे के नोक पर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है ।महिला ने पडोस के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाया है । घटने के बाद युवक मौके से फरार हो गया है ।  महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस  मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दिया है ।

Friday 22 March 2019

धूमधाम से मनाया गया जश्ने मौला अली

जौनपुर समाचार
अल्लाह के पैगाम के सांचे में ढला हुआ था मौला अली का जीवन : मौलाना महफूज़ुल हसन खां

जगह-जगह मनाया गया हजरत अली का जयंती समारोह

शाही किले पर काटा गया बड़ा केक, होती रही महफिलें

जौनपुर
पैगम्बरे इस्लाम हजरत महम्मद मुस्तफा (स.अ.) के दामाद शिया मुसलमानों के पहले इमाम व चौथे खलीफा हजरत इमाम अली इब्ने अबु तालिब का जन्मदिवस जिले में रविवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। घरों में मीठे-मीठे पकवान बनाये गये तो पूरा शहर मानो दुल्हन की तरह सजा था। हर तरफ बस नारे हैदरी या अली, या अली की सदा सुनायी पड़ रही थी। कहीं लोग ने केक काटा तो कहीं गरीब बेसहारा बच्चों को कॉपी, पेसिंल व किताब बांटकर इमाम के दिये पैगाम पर अमल किया।

शाही किला गेट पर अली फाउण्डेशन बलुआ घाट के तत्वावधान में एक बड़ा केक काटा गया। इससे पूर्व इमाम की नज्र की गयी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। अमन व शांति के पैगाम के लिए आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े गये। देर रात्रि तक यहां महफिल का आयोजन चलता रहा जिसमें शहर के कई मशहूर शायरों ने अपने कलाम पेश किये।शाही किले पर तकरीर करते  मौलाना महफूज़ुल हसन खंँा  ने कहा कि मुसलमानों के चौथे खलीफा शिया समुदाय के पहले इमाम और पैगम्बरे इस्लाम के दामाद हजरत अली एक ऐसे आदर्श महापुरुष थे जिनका पूरा जीवन ईश्वरी उपदेश के सांचे मे ढला हुआ था। महफिल में मशहूर शायरों ने अपने कलाम पेश कर मौला अली के जिंदगी पर रौशनी डाली ।  महफिल का संचालन निसार अहमद खान प्रिंस ने किया इस मौके पर जौनपुर की कई नामचीन हस्ती मौजूद रही

नदी में डूबने से छात्र की गयी जान

*सई नदी में डूबने से छात्र की मौत, दो को* *ग्रामीणों ने बचाया*
*आदिल रिज़वी*

जौनपुर समाचार
जौनपुर।  सतलपुर गांव के समीप सई में नहाने गए चार युवकों में एक युवक की डूबने से मौत हो गई जबकि तीन अन्य में डूब रहे दो युवकों को बचाने में ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
ताहिरपुर गांव के प्रधान जयंत कुमार सिंह का पौत्र हर्ष सिंह(17) गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज सिंह का पुत्र अनुराग सिंह(22), बृजेश सिंह बबलू का पुत्र आशुतोष सिंह (24) व जितेन्द्र सिंह का पुत्र रमाकान्त(23) दिन में लगभग एक बजे होली खेलने के बाद नहाने के लिए सतलपुर गांव के समीप सई नदी में चले गए। नहाते समय तीन बीच नदी में चले गए। चारो युवको में अनुराग, आशुतोष  हर्ष अचानक नदी के गहराई में डूबने लगे तो किनारे स्नान कर रहे रमाकान्त ने शोर मचाया। शोर सुनकर बगल ही नहा रहे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद हर्ष व आशुतोष को बचाने में सफल रहे। जबकि अनुराग की डूबने से मौत हो गई। अनुराग का शव पास ही के गांव के मल्लाहों में खोजकर बाहर निकाला। शव लेकर लोग जब ताहिरपुर गांव में पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया। गांव में लोग होली खेलना बन्द कर उनके दरवाजे पर पहुंच गए। शोक में सिकरारा बाजार के व्यापारियों दुकाने बन्द कर दिया। शव लेकर लोग रामघाट पहुंचे वहां अंतिम संस्कार किया गया। मृतक अनुराग गोबिन्द बल्लभ पंत डिग्री कालेज का बीए तृतीय वर्ष का छात्र था।

Wednesday 20 March 2019

पत्रकार आदिल रिज़वी ने दी होली व13 रजब की बधाई

आपको और आपके परिवार को13 रजब व होली की हार्दिक शुभकामनाएं आपका जीवन होली के पावन रंगों की तरह खुशियों से भरा रहे ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है।
ईश्वर आपकी हर मनोकामना को पूरी करें शुभ होली।

*आदिल रिज़वी*

Monday 18 March 2019

ठेले खुमचे वालो को दी गयी चेतावनी

*स्टेशन रोड़ पर ठेले खुमचे पर सजी दुकानों को दी गई चेतावनी--*

राम जनम यादव चौकी इंचार्ज भंडारी के नेतृत्व में सब्जी बाज़ार रोड़ पर लगी दुकानदारों के नाम चिन्हित कर उन्हे रोड़ छोडकर दुकान और ठेला लगाने के लिये चेतावनी दी गयी तथा रोड़ पर दुकान ना लगाने के लिये हस्ताक्षर भी कराया गया। दर्जनों सिपाहियों के साथ चौकी इंचार्ज सुबह से ही रोड़ पर लगे दुकानों और ठेले पर लगी दुकानो को हटवाने में लगे हुये हैं, सभी दुकानदारों से कहा कि अपनी अपनी दुकान रोड़ छोडकर एक किनारे लगाये अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इस सम्बंध में मौके पर उपस्थित सिपाही अजय कुमार ने बताया कि ठेले पर लगी दुकानों से प्राय:रोड़ जाम रहता हैं जिससे आने जाने वालों को परेशानी होती हैं, ठेले पर सजी सब्जी, फल, कपड़े आदि के दुकानदारों को एक किनारे दुकान लगाने की चेतावनी दी जा रही हैं।
इस दौरान चौकी इंचार्ज के साथ सिपाही अजय कुमार, पियूष यादव, राज कुमार सिंह,हस्मत अली, प्रमोद यादव मनोज कुमार विष्णू देव रहे।

कोतवाल व एस आई पर परिवाद का आदेश

कोतवाल मछली शहर व एसआई मछली शहर पर न्यायालय ने दिया परिवाद दायर करने का आदेश।                 जौनपुर  थाना कोतवाली मछली शहर ग्राम प्रधान खाकोपुर मछली शहर की जमीन पर प्रधान के पड़ोसी मुन्ना सिंह को प्रधान की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करा रहे थे तथा प्रधान को थाने पर बैठाए थे अन्य प्रधान गण को पता लगने पर वह लोग थाने पहुंचे और कोतवाल से प्रधान को बैठाने का कारण पूछने लगे इस पर कोतवाल ने प्रधान को मां बहन की भक्ति भद्दी गालियां दी और थप्पड़ और जूते से प्रधान को मारा और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे कहां की साले नेतागिरी करने आए हो थाने पर उपस्थित हरिश्चंद्र साई वाह रोहित कुमार एस आई ओमप्रकाश सिपाही ने मिलकर मारपीट की और मोबाइल फेंक दिया जिससे वह मोबाइल टूट गया और प्रधान से कहा कि मेरे खिलाफ अगर का कोई भी कार्यवाही करोगे तो तुम को फर्जी मुकदमे में फंसा कर के अंदर करवा दूंगा इसी पर न्यायालय सीजेएम जौनपुर ने धारा 156 3 के तहत परिवाद दर्ज करने का आदेश दिया

Monday 11 March 2019

सपा नेता ने दी होली की बधाई

भारत के सभी देश वासियों को समाजवादी पार्टी के युवा नेता की तरफ से होली की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं

Saturday 9 March 2019

गठबंधन की विशाल सभा शिया कॉलेज

 जौनपुर समाचार।                                                                आज दोपहर
सपा बसपा गठबंधन की एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन 2 बजे दिन मे शिया इप्टर कालेज मे होने जा रहा है।।                 जौनपुर समाचार आदिल रिज़वी

आज लग सकती है चुनाव आचार संहिता

जौनपुर समाचार: शाम 5:00 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस ,लोकसभा चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान ,आज से लग सकती है आदर्श चुनाव आचार संहिता

Sunday 3 March 2019

नगर पालिका निकली झूठी

जौनपुर
*नगर पालिका परिषद् जौनपुर द्वारा किया गया सफाई का झूठा वादा*
जौनपुर
नगर पालिका के अधिकारियो और कर्मचारियो द्वारा बिना साफ सफाई और बिना नाली की सफाई कराये ही भेज दिया गया शासन को साफ सफाई की रिपोर्ट  प्रेषित की गई वार्ड नंबर 25 मीरपुर रशीदाबाद विशेश्वरपुर पचहटिया व रामघाट मे सफाई करा दिया गया है जिसकी पोल खोलती यह वार्ड के रास्ते में पड़ी हुई गंदगी जिस से अनेक बीमारियां उत्पन्न हो रही है इसके लिए नगर पालिका जौनपुर चेयरमैन माया टण्डन व ईओ नगरपालिका से कई बार शिकायत किया गया साफ सफाई को लेकर और नालियो की सफाई को लेकर लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया ग्रामवासियों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार  ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन नगर पालिका ईओ महोदय व उनके अधिनस्य कर्मचारीगण अनिल यादव हरिश्चंद के राय मस्वरा से भेज दिया उत्तर प्रदेश सरकार को झूठी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई की वार्ड की हर गली मोहल्ले की सफाई करा दी गयी है जिस का नजारा आप सबके सामने हैं हर गली हर वार्ड गन्दगी में तब्दील होता जा रहा है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे है तो वहीं नालियाँ भी गन्दगी से बजबजा रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण के पूर्व विकराल होती जा रही सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाना नगरपालिका के लिये चुनौती बना हुआ है। केन्द्र की सत्ता में काबिज होते ही प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया है। उनकी मंशा है कि देशवासी स्वस्थ व निरोगी रहे। लिहाजा, स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की गई। स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार पर भी लाखों-करोड़ों रुपया खर्च भी किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भी स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। प्रधानमन्त्री और मुख्यमन्त्री ने खुद भी हाथों में झाड़ू उठाकर सड़कों की सफाई की तो लगा कि देश व प्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी उनके साथ खड़ी होगी, लेकिन हो नहीं सका। आलम यह है कि शहर कचराघर में तब्दील होता जा रहा है। शहर की साफ-सफाई पर हर माह लाखों रुपया खर्च होने के बाद भी जगह-जगह कचरे के ढेर लगे है तो वहीं नालियाँ भी गन्दगी से बजबजा रही है। कहीं-कहीं तो सुबह से शाम कई महीने तक कचरे के ढेर लगे रहते है, जिन्हे हटाने वाला कोई नहीं है। पर महीने में एक दिन झाड़ू लगाने का सेडुल है। प्रतिदिन  की बात तो अलग है शहर की अधिकांश  गलियों में हफ्तों झाड़ू नहीं  लगता  है।  शहर के न्यू सृजित वार्डो में कचरा डालने के लिये कही कही एक कण्टेनर रखा हुआ है। इसके भीतर जितना कचरा नजर आता, उससे कहीं अधिक कचरा बाहर फैला रहता है। ऐसी स्थिति अक्सर देखी जा सकती है। आने जाने वाले लोगों के अलावा आसपास के रहवासियों को भी कचरे की बदबू से परेशान होना पड़ रहा है। कई जगह पर कचरा फैला रहता है। फैले हुये कचरे को देखकर कहा जा सकता है कि कई दिनों कई महीनो से कूड़े का उठान नहीं किया गया। एक ओर जहाँ कचराघर शहर की खूबसूरती को ग्रहण लगाने का काम कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर खाली प्लॉट भी गन्दगी और बदबू को बढ़ावा दे रहे है। अगर सफाई कर्मचारियो को बताओ तो अधिकारियो के आदेश का रोना रोते है अगर सफाई अधिकारी से बात करो तो उनका एक अलग बहाना बाजी होता है प्रसाशन भी लाचार है इनके आगे।