विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 30 September 2018

जौनपुर : रामदयालगंज सई नदी में युवक ने लगाई छलांग, लापता



जौनपुर । रामदयालगंज सई नदी में आज एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली । शव को अभी तक नहीं खोजा जा सका है । प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार एक युवक साइकिल से आया और साइकिल खड़ी कर नदी में छलांग लगा दिया । युवक की लाश को खोजने के लिये मल्लाह जाल लगाकर प्रयास कर रहे है । दो थाने का मामला होने के कारण दोनों थानों की पुलिस दूर-दूर खड़ी है।  मड़ियाहूं एवं लाइन बाजार पुलिस मौके पर मौजूद तो जरूर हैं, लेकिन इस केस में दिलचस्पी कम ले रही हैं।  समाचार लिखे जाने तक लाश को खोजा नहीं जा सका है..

Saturday 29 September 2018

जौनपुर : जौनपुरवाशियों के लिए योगी अचल हरिमूर्ति का महत्वपूर्ण सन्देश...




जौनपुर । स्वस्थ और समृद्ध भारत के निर्माण हेतु पतंजलि योग परिवार जौनपुर गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दो अक्टूबर से छब्बीस अक्टूबर तक टीडी इन्टर कालेज जौनपुर में पच्चीस दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है जिसमें आप सभी गुरू भाई और बहनों को हम सादर आमंत्रित करता हूँ।
इस प्रशिक्षण में साधकों को पूर्णतः योग के क्रियात्मक एवं सैद्धांतिक पक्षों में दक्ष बनाया जाता है । हर उम्र के साथ रोगानुसार विविध प्रकार के आसन,व्यायाम, ध्यान और प्राणायामों सहित पंचकर्म और षष्टकर्म जैसी विधाओं को कुशलता पूर्वक सिखाया जाता है।योगाभ्यास के माध्यम से खुद के साथ पूरे परिवार व समाज को स्वस्थ बनानें के लिए यह पच्चीस दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर बेहद ही लाभदायक होता है। हमारे गुरू भाई और बहनों के लिए इस तरह का प्रशिक्षण और भी लाभान्वित करनें वाला होता है क्योंकि योग की यह प्राचीनतम विधा हम लोग अपने-अपने विद्यालयों पर बच्चों को बचपन से ही योग की संस्कारशाला में संस्कारित करनें के उद्देश्य से कर सकते हैं।मोटापा,मधुमेह, बीपी, ह्रदय, अनिद्रा, बेचैनी, कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं का पूर्णतः समाधान इस शिविर में होता है।
सामान्यतः इस पच्चीस दिनों में दस किलो वजन और दो इंच कमर को कम करनें की गारंटी मैं लेता हूँ ।
एक बार पुनः आप सभी के साथ आप सभी के सुपरिचितों को इस विशेष योग प्रशिक्षण शिविर में सादर आमंत्रित करता हूँ ।

जौनपुर : डेंगू से मौत के बाद भोगीपुर कठार पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम



जौनपुर । महराजगंज थाना क्षेत्र के भोगीपुर कठार गांव में डेंगू पीड़ित मो.फारूक(55 वर्ष) की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर दर्जनों वुखार पीडित लोगों के रक्त के नमूने लिये।
मिली जानकारी के अनुसार डेंगू से अधेड़ की मौत का समाचार छपने के बाद गांव में पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव में दर्जनों बीमार लोगों के रक्त के नमूने लिए।इस दौरान आवश्यक दवाओं का भी वितरण किया गया। मोहम्मद काजू ने यह कहते हुए टीम का विरोध किया कि गांव में कभी भी मच्छर रोधी दवा का छिड़काव नहीं किया गया।वहीं दूसरी ओर एनम एवं ग्राम प्रधान मोहम्मद माशूक का कहना है पिछ्ले वर्ष दवा का छिड़काव हुआ था।इस वर्ष दवा न मिलने के कारण  छिड़काव नहीं हो सका था।ऐसे में डा. यूवी सान्याल ने ग्राम प्रधान एमिनेम को गांव में एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। लोगों को बारे में इकट्ठा पानी प्रतिदिन बदलने का निर्देश दिया।वहीं साफ सफाई एवं स्वच्छता के लिए विशेष अभियान  चलाने की ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों से अपील किया।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी  का कहना है जांच रिपोर्ट में प्लेटलेट्स कम था। लेकिन फाइनल जांच रिपोर्ट किट न मिलने के कारण इस पर संशय बरकरार है। फिलहाल गांव में डेंगू रोधक सभी उपाय किए जा रहे हैं। इसके लिए लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है।

जौनपुर । बरसठी खण्ड शिक्षा अधिकारी के फिर आकस्मिक निरीक्षण मे पाच अध्यापक गायब।



सभी का वेतन काटने की संस्तुति।

मंगलवार को दस अध्यापक निरीक्षण मे थे गायब।

बरसठी ( जौनपुर ) : 28 सितंबर।बरसठी विकास खण्ड मे अध्यापकों का विघालय न आने का सिलसिला जारी है बीईओ के बुधवार को निरीक्षक मे आठ अध्यापकों के न आने पर कार्रवाई चाल ही रही थी कि शनिवार विघालय निरीक्षण को फिर पाच अध्यापक विघालय से गायब रहे।खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव के आकस्मिक निरीक्षण मे क्षेत्र के ग्यारह विघालयो के निरीक्षण मे पाच अध्यापक कई दिनो से गायब मिले जिसको संज्ञान मे लेते हुए बीईओ ने वेतन काटने की संस्तुति बेसिक शिक्षा अधिकारी से किया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी की इस कार्रवाई से फिर गायब रहने वाले अध्यापकों मे खलबली मची हुई है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव शनिवार को क्षेत्र के कई विघालयो का आकस्मिक निरीक्षण किया तो कई अध्यापक बिना सूचना के कई दिन से गायब देख सन्न रह गये। जिसमे काशीपुर प्राथमिक विद्यालय के हरिशंकर यादव झिगुरिया से रिनू देवी भगवानपुर से शैलेन्द्र पाठक कोहडा से रागिनी वर्मा विघालय छोडकर गायब रही साथ मे बीईओ ने पाली मनीपुर धरमदासपुर हरद्वारी विघालयो का निरीक्षण किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने बताया कि सभी अध्यापक बिना सूचना के ही विद्यालय से गायब है हम सभी पाचो  लोगो का वेतन काटने की संस्तुति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कर दिया हू।और उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभी भी कई अध्यापक के न आने की सूचना मिल रही है हम फिर आकस्मिक निरीक्षण करके उनके खिलाफ कार्रवाई करेगे। बीईओ के इस कार्रवाई से विघालय छोड गायब रहने वालो अध्यापकों मे खलबली मची हुई है।बीईओ के एक सप्ताह को दूसरी बार कार्रवाई करने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जौनपुर । ट्रांसफार्मर न बदलने पर आंदोलन की चेतावनी



मीरगंज(जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र के सिरौली गांव में लगा ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते गांव में लगा नलकूप भी नहीं चल रहा है। जिससे किसानों के सिचाई का कार्य प्रभावित हो गया है। गर्मी और उमस के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 1912 नंबर पर कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वह सड़क जाम के लिए बाध्य हो जाएंगे

जौनपुर। धान के खेतों की सिचाई के लिए किसान परेशान


    
मीरगंज(जौनपुर) क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में इन दिनों लो वोल्टेज की समस्या से विद्युत उपभोक्ताओं के समक्ष घोर परेशानी खड़ी हो गई है। स्थिति यह है कि लोगों के फ्रिज-टीवी न केवल निष्क्रिय हो गए हैं बल्कि पेयजल के लिए भारी मुशीबत का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के पास इस समस्या के लिए जवाब तो है लेकिन इसका निदान नहीं है। 
लो वोल्टेज का यह आलम है कि कूलर, पंखे, फ्रिज, सब बेकार पड़े हैं। लोगों का कहना है कि एक तो अंधाधुन्द विजली कटौती हो रही है । अगर किसी तरह  जब आपूर्ति चालू होती है तो लो वोल्टेज की दिक्कत शुरू हो जाती है। खास बात यह है कि यह समस्या जंघई विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े एम बी फीडर , रूलर फीडर सहित अन्य फीडरों पर देखने को मिल रही हैं। 
विद्युत विभाग के कर्मचारियों के अनुसार इस समय बिजली का उपयोग बढ़ गया है तथा बिजली के अवैध प्रयोग से भी समस्या पैदा हुई है। 

लोगों को इलेक्ट्रानिक उपकरण शोपीस बनना विभाग के लिए बड़ी बात नहीं है लेकिन लो वोल्टेज के चलते अगर अन्नदाता किसानों के धान के खेतों की सिचाई न हो सकी तो उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई मिट्टी में मिल जाएगी। वही लो वोल्टेज अधिकारियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। उधर इस बाबत एसडीओ अमर सिंह का कहना है कि हम प्रयास में हैं कि इसका कोई रास्ता निकाला जाए लेकिन यदि शीघ्र बारिश हो गई तो काफी हद तक समस्या अपने आप दूर हो जाएगी।

जौनपुर । विद्यालय में आकस्मिक जांच से मचा हड़कम्प


प्रधानाध्यापक परमेश कुमार से पूछताछ करने पर साधी चुप्पी

विद्यालय छोड़कर गायब रहने वालों अध्यापकों में हड़कम्प

जौनपुर । विकास खण्ड मछलीशहर स्थित प्राथमिक विद्यालयों में खण्ड शिक्षा अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में बिना सूचना के आधा दर्जन से अधिक शिक्षक गायब मिले। बीईओ ने सभी गायब शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उचित कार्रवाई  की संस्तुति बेसिक शिक्षा अधिकारी से किया है। बीईओ की इस कार्रवाई से विद्यालय न आने वाले अध्यापकों मे खलबली मच गयी है।
खंड शिक्षाधिकारी रामपुर मंगरु राम ने शुक्रवार को जब क्षेत्र के कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया तो कई अध्यापकों को विद्यालय से गायब देख सन्न रह गये। शुक्रवार को क्षेत्र के माधोपुर, रामपुर खुर्द, सरायदेवा विद्यालय में जांच करते हुए पहुचे तो वहां पर तैनात दो शिक्षक मौजूद नही रहे। वहीं जांच करते हुए जब जरौना पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो सुशीला देवी, देवेश मिश्रा विद्यालय में नहीं मिले जबकि प्रधानाध्यापक रमेश सिंह, अनिल कुमार सहित अन्य शिक्षक कक्षा में मौजूद रहे। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसेरवा से उषा देवी मौर्या एवं रामपुर चौथार से नारायण उपाध्याय, शेखजैनपुर से खुर्शीद आलम विद्यालय से नदारद रहे। जब बीईओ ने कारण पूछा तो विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि यह लोग कैजुअल लिव पर हैं। मामला चाहे जो भी हो लेकिन आकस्मिक जांच में शिक्षक नदारद रहे।
प्राथमिक विद्यालय बसेरवा में शिक्षक माधवेंद्र प्रसाद के विद्यालय से नदारद रहने पर जब प्रधानाध्यापक परमेश कुमार से पूछताछ किया तो कुछ भी बोलने से चुप्पी साध लिए। जिससे बीईओ का माथा ठनका और कार्रवाई करने की बात कही। बीईओ ने कहा कि जब जांच होती हैं तो शिक्षकों को इसकी भनक लग जाती है। जिससे वे विद्यालय में पहुंच जाते है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभी भी कई अध्यापक के नहीं आने की सूचना मिल रही है लेकिन जब विद्यालय में जांच करने जाया जाता हैं तो इसकी खबर किसी तरह वायरल हो जाती है। जिससे गायब रहने वाले शिक्षक विद्यालय पहुंच जाते हैं। विभाग द्वारा अचानक जांच किये जाने से विद्यालय छोड़कर गायब रहने वाले अध्यापकों में हड़कम्प मच गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय से नदारद शिक्षकों की रिपोर्ट ऊपर भेज कार्रवाई की जाएगी।

Thursday 27 September 2018

यूपी बोर्ड परीक्षा में वायस रिकार्डिंग वाले सीसी कैमरे से होगी निगरानी



जौनपुर। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा वायस रिकार्डिंग वाले सीसी कैमरे की निगरानी में होगी। हालांकि गिने चुने माध्यमिक विद्यालयों पर ही वायस रिकार्डिंग वाले सीसी कैमरे लगे है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सौफ तौर पर प्रबंधकों से कह दिया है परीक्षा केंद्र बनाने के लिए शासन स्तर से जो मानक बनाया गया है उसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वैसे डीआईओएस के नये फरमान से विद्यालयों में वॉयस रिकार्डिंग के सीसी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस साल नकल विहीन परीक्षा को पारदर्शिता के साथ कराने के लिए नयी व्यवस्था की गई है।
गौरतलब हो कि योगी सरकार में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नकल विहीन परीक्षा कराने की पहली कड़ी है। पिछले साल आनन-फानन में यूपी बोर्ड की परीक्षा सीसी कैमरे निगरानी में कराई गई थी। इस बार वायस रिकार्डिंग सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराने की कवायद शुरु हो गई है। इस नई व्यवस्था से जिन विद्यालयों पर परीक्षा के दौरान नकल करायी जाएगी या अन्य कोई अवैधानिक गतिविधियां हुई तो सारा रिकार्ड आवाज के साथ सीसी कैमरे में कैद हो जाएगा और उक्त विद्यालय को डिबार घोषित करने में आसानी होगी।
बताते चलें कि जिले में बोर्ड परीक्षा में पास कराने का ठेका बड़े पैमाने पर होता था लेकिन पिछले साल से नकल माफियाओं को पर कतर दिए गए है। नयी व्यवस्था से परीक्षा केंद्रों के निर्धारण करने में धांधली नहीं हो पाएगी क्योंकि इस साल परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 30 फीसदी विद्यालयों वॉयस रिकार्डिंग वाले सीसी कैमरे है जहां पर नहीं है उन विद्यालयों के प्रबंधकों से लगाने के लिए कह दिया गया है।

Wednesday 26 September 2018

जौनपुर । शिक्षा प्रेरक घर- घर जा कर करेंगे सरकार के विरोध में प्रचार : उपाध्यक्ष राज यादव



आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा प्रेरक विरोधी सरकार है जिनकी गलत और घिनौनी नीतियों की वजह से हिंदुस्तान के साढ़े पांच लाख शिक्षा प्रेरक एक साथ 31 मार्च 2018 से बेरोज़गारी की मार झेल रहे है तथा दो वर्ष का बकया मानदेय ना मिलने की वजह से भुखमरी के कगार पर पहुच चुके है।
जबकि समय समय पर पूरे हिंदुस्तान के प्रेरकों ने धरना प्रदर्शन, जुलूस, आमरण अनशन, भूख हड़ताल करके सत्ता पक्ष के मंत्री,सांसद, बिधायक से अपने अधिकारों का गुहार लगाते रहे लेकिन सत्ते के नशे मे मशगूल भारतीय जनता पार्टी ने नेताओ को जरा सा समय नही मिला कि प्रेरकों के समस्याओं का निदान कर सके।
श्री यादव ने बताया कि बिगत कई वर्षों से  15 वर्ष के ऊपर के निरक्षरो को साक्षर करने की जिम्मेदारी शिक्षा प्रेरको बखूबी निभा रहे थे जिनको लगभग 7 महीने से बेरोजगार कर देने के बाद यह जिम्मेदारी शिक्षा बेसिक निदेशक निशातगंज लखनऊ द्वारा बिगत 24 सितम्बर को प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को सौंपने के लिए शाशनादेश जारी कर दिया गया है। जिससे हिंदुस्तान के सभी प्रेरक आक्रोशित हो चुके है और भजपा का पूर्ण रूप से सफाया करने के लिए घर घर जा कर भाजपा बिरोधी प्रचार करेंगे।

हादसे में मृत व्यक्ति के परिजन को मिले प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 2 लाख रूपए

जौनपुर। पंजाब नेशनल बैंक की पूर्वांचल विश्वविद्यालय शाखा ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 2 लाख रूपये का क्लेम राशि का भुगतान पात्र को कर दिया। यह भुगतान मृतक शम्भूनाथ निवासी जासोपुर, पोस्ट गड़ैला, थाना सरायख्वाजा के पुत्र सतीश कश्यप को मिला, क्योंकि मृतक ने अपने पुत्र सतीश को ही नामांकन कर रखा था। इस अवसर पर वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक अश्वनी कुणाल, उप प्रबन्धक प्रियंका यादव के अलावा सुभाष सिंह, गौरव कुमार, आशीष कुमार, अजीत सिंह सहित तमाम बैंक अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। बता दें कि 21 मार्च 2018 को शम्भूनाथ जी सड़क हादसे में घायल हो गये जिनकी 23 मार्च 2018 को मौत हो गयी। इसी के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत मृतक के परिजन को उपरोक्त धनराशि मिली।

Tuesday 25 September 2018

वाराणसी । काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीती रात हुए दंगे के कारण पठन पाठन स्थगित किया गया ।

रिपोर्ट : सचिन समर

वाराणसी । काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीती रात हुए दंगे के कारण दिनांक 28 सितम्बर तक पठन पाठन स्थगित किया गया, 24 घंटे के अंदर छात्रावासों को खाली करने का आदेश ।
क्या था कल का मामला - लॉ का एक स्टूडेंट अपने किसी परिजन को लेकर सरसुंदर लाल अस्पताल इलाज कराने पहुंचा था। जहां उसकी जूनियर डॉक्टर से बहस हुई जो बाद में विवाद में बदल गया। बात जब हाथापाई तक पहुंची तो बिड़ला छात्रावास में रहने वाले लड़कों ने हस्तक्षेप किया।
बताया जाता है कि बिड़ला सी हॉस्टल में रहने वाले लड़कों ने धन्वंतरी हॉस्टल में जूनियर डॉक्टरों पर पथराव किया। कथित तौर पर इस दौरान दो जूनियर डॉक्टरों की पिटाई भी की गई।
गुस्साए छात्रों में परिसर में लगी एक गाड़ी को फूंक दिया। हालात बिगड़ता देख बीएचयू प्रशासन ने पुलिस बुला लिया। छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी।
आर्ट्स फैकल्टी और धन्वंतरी हॉस्टल के छात्र एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद छात्रों का हंगामा जारी है।
खबर है कि पुलिस सख्ती के दौरान कई छात्राओं को भी चोटे आई हैं। यहां तक कि कुछ छात्राओं ने अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत की है। जिसको लेकर विरोध होना शुरू हो गया है।



Monday 24 September 2018

जौनपुर समाचार : कोटेदारों का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, नहीं ली गयी निकासी

जौनपुर। आल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन इकाई उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जनपद के कोटेदारों का प्रदर्शन सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान कोटेदारों ने निकासी नहीं किया तथा इसके साथ ही उपजिलाधिकारी सदर के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुये ज्ञापन सौंपा। 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कोटेदारों ने कहा कि मांग पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा जो भविष्य में और भयावह हो जायेगा। इस अवसर पर दयाशंकर निगम, हरिशंकर निगम, सजल सिंह, राजेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, दुर्गावती देवी, शमशेर बहादुर, नागेन्द्र प्रताप सिंह, राजनाथ निषाद, पुष्पा देवी, संजय शुक्ला सहित तमाम कोटेदार उपस्थित रहे।

Sunday 23 September 2018

छूटी हुई परीक्षा 24 एवं 25 को


जौनपुर। तिलकधारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय संस्कृत विभाग की अध्यक्ष डा० पूनम सिंह ने बताया कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों के बीए तृतीय एवं एमए द्वितीय वर्ष 2018 संस्कृत के छात्र-छात्राओं की छूटी हुई मौखिक परीक्षा तिलकधारी महाविद्यालय के संस्कृत विभाग में होगी। उन्होंने आगे बताया कि बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा 24 सितम्बर एवं एमए द्वितीय वर्ष की परीक्षा 25 सितम्बर को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। ऐसे में सभी छात्र-छात्राएं अपने प्रवेश पत्र एवं फीस रसीद के साथ समय से विभाग में उपस्थित हो। अन्यथा की स्थिति में वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Thursday 20 September 2018

जौनपुर : मुंगराबादशाहपुर में 81 के सापेक्ष अब तक 31 गांव ही हो सके ओडीएफ घोषित



ग्यारह  दिन - पचास गांव , कैसे होगे ओडीएफ घोषित ? 


मुंगराबादशाहपुर | शासन  द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान को लेकर प्रदेश सरकार के कड़ा रूख अखितियार करने पर  जिलाधिकारी अरबिंद मलप्पा बंगारी के तेवर तीखे किये जाने  के कारण स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण मे अब तक गहरी निद्रा मे रहे  बिकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर मे पूरी तरह  अफरा तफरी मच गयी है | आलम यह है कि अब तक 81 गांवो वाले इस बिकास खण्ड के महज 31 गांवो को कागजो मे ओडीएफ गांव घोषित किया गया है | यद्यपि शासन के निर्देश के तहत आगामी दो अक्टूबर तक सभी गांवो मे घर घर शौचालय बनवा कर गांवो कोओडीएफ घोषित करना है जिसमे कुल 11  दिन बाकी है जब कि इन 11  दिनो मे बाकी बचे 50 गांवो को ओडीएफ घोषित करना है | इस सम्बन्ध मे सहायक बिकास अधिकारी पंचायत केशव प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत चयनित लाभार्थियो के बैंक खातो मे प्रोत्साहन राशि का आधा हिस्सा 6 हजार रूपये आरटीजीएस से स्थानान्तरित किये जा रहे है | बाकी 6 हजार रूपये पहले दी गयी प्रोत्साहन राशि के उपभोग के बाद दी जायेगी | उन्होने कहा कि शासन से मिलने वाली यह राशि प्रोत्साहन के रूप मे दी जा रही है | उन्होने बताया कि सभी ग्राम प्रधानो व ग्राम पंचायत बिकास अधिकारियो को शौचालयो को मूर्त रूप दिये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है | एक सवाल के जबाब मे श्री त्रिपाठी ने बताया कि किसी भी अभियान की सफलता के  लिये लोगो का जागृत होना आवश्यक है | बिना लोगो के जागृत हुए सफलता नही मिलती है | उन्होने बताया कि आगामी दो अक्टूबर तक बिकास खण्ड के सभी गांवो को ओडीएफ घोषित किये जाने मे कोई कोर कसर नही छोड़ा जायेगा | उन्होने लोगो से शासन द्वारा दी जा रही प्रोत्साहन राशि का सदुपयोग करने की अपील करते हुए योजना को सफल बनाने मे सहयोग की अपील की | फिल हाल 11 दिन मे 50 गांवो को ओडीएफ घोषित करना बिकास खण्ड कार्यालय के लिये चुनौती बना है | जिसमे वह कहां तक सफल होता है आने वाला समय बतायेगा | 

जौनपुर (सुजानगंज) : डेढ़ महीने से जला ट्रांसफार्मर बदला नही गया



 शिकायत के बाद भी बिजली विभाग मौन
जौनपुर (सुजानगंज) । स्थानी क्षेत्र के बेर्रा गाँव मे जयराजी कन्या जूनियर हाई स्कूल बेर्रा के समीप निषाद बस्ती में  लगा दस केवी, ए,का ट्रांसफार्मर डेढ महीने से जला पड़ा है । इसकी शिकायत कई बार  1912, लखनऊ  काल सेन्टर पर की गई । जिसमे वहाँ से बताया गया कि आपकी शिकायत  आपके जनपद में  ट्रांसफर कर दी जा रही है आप अपने जेई और  जनपद  मुख्यालय पर सम्पर्क  कर ले । जब जनपद मुख्यालय पर  फोन से बात हुई तो उन्होने कहा है कि बहुत जल्द आपके यहाँ  चला जाएगा । उपभोक्ताओ के अनुसार एक बार नही लगभग पचासों बार फोन पर शिकायत की गई लेकिन विभाग पर कोई असर नहीं पड़ा ।आज तक ट्रांसफार्मर नही लगा।केवल झूठा ही आश्वासन दिया जा रहा है ।लगभग दो महीने से विजली के न होने से बच्चों की पढ़ाई घर पड़े बीमार बुजुर्गों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं । मोबाइल फोन भी  न  चार्ज होने  से लोग  परेशान हो रहे हैं । बेर्रा गाँव सई नदी से सटा हुआ है  लोग इस घनघोर  अंधेरी रात में  जंगली जानवरों के भय से भयभीत हो रहे है। इसके पूर्व कई बार इसी गाँव में  जंगली सूअरों ने हमला कर  लोगों  को घायल कर चुके हैं विजली उपभोक्ताओ ने कहा कि यदि विजली विभाग एक दो दिन के पहले जला ट्रांसफार्मर नही बदल देता है तो हम सब सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे ।

Tuesday 18 September 2018

जौनपुर : पत्रकार पर बदमाशों ने किया हमला, साथियों में आक्रोश


जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र बेगमगंज के निवासी व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार आरिफ हुसैनी के घर पर लाठी डण्डे से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोलकर जमकर मारपीट किया। गाली गलौज सुनकर आस—पास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात कुछ नशेड़ी युवक आरिफ हुसैनी के घर के पास गांजा पी रहे थे। उन्होंने एतराज जताते हुए सभी को भगा दिया। इसी बात से नाराज होकर सोमवार की देर रात लाठी डण्डे से लैस होकर आरिफ के घर पर धावा बोलकर उन्हें जमकर मारा पीटा आरिफ द्वारा शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग दौड़े लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल करने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित पत्रकार ने दो नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के संरक्षक आईबी सिंह ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मुख्य आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग किया। साथ ही अध्यक्ष सै. हसनैन क़मर दीपू के साथ उनके आवास पर जाकर हाल चाल जाना, संघ के सभी सदस्यों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया।

जौनपुर । मैं सांसद नही जनता का सेवक हूँ : रामचरित निषाद




जौनपुर (मीरगंज) । मैं जनता का सेवक हूँ , क्षेत्र की जनता का ऋणी रहूँगा, जनता ने मुझे बहुमत देकर मुझे खरीद लिया हैं। आने वाले कुछ ही समय में मछलीशहर संसदीय क्षेत्र को स्वर्ग से भी सुन्दर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। उक्त उदगार मछलीशहर के सांसद माननीय राम चरित निषाद ने करियांव गाँव में प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर गंगा यमुना सदन कैम्प कार्यालय के उद्घाटन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कही । 
      सोमवार 3 बजे दिन पहुंचे माननीय सांसद का ग्रामवासियो द्वारा माला फूलो से जोरदार स्वागत किया गया । *माननीय सांसद ने प्रधानमंत्री के 68 वे जन्मदिन पर 68 बृक्षारोपण कर 68 लोगो को वस्त्र भी वितरित किया*।
              उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर करियांव गांव में बैंक की सुविधा के लिए इलाहाबाद राष्ट्रीयकृत बैंक भी देने का वादा किया। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक जिस गांव में बिजली की समस्या बाकी हो कार्यकर्ता चिन्हित करें उस गांव में सोलर लाइट लगवाने एव अन्य सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने का भरोसा भी ग्रामीणों को दिया। 
               उन्होंने पुष्पेन्द्र सिंह की सराहना करते हुए कहा की अन्य गाँवों के लोग इनसे सीख लेकर अपने अपने गाँवों में ग्राम विकाश हेतु सार्वजनिक कार्य करने के लिए आगे आये।  सांसद द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए पुष्पेंद्र सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। श्री निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर इतना विशाल कार्यक्रम करके पुष्पेंद्र ने अपना ही नही इस क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सांसद ने ग्राम प्रधान रविशंकर सोनी से कहा कि ग्राम विकास में जो भी अड़चने आ रही हों ,मुझे बताएं में पूरा सहयोग करूँगा। 
        इसके पूर्व  सर्वोदय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ संतोष सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री देश नही विश्व के सबसे चहेते नेता हैं। देशवाशियो को उनपर गर्व है। 
कार्यक्रम का आयोजन समाज सेवी पुष्पेंद्र सिंह और कुशल संचालन शम्भूरत्न उपाध्याय (गांगेय) ने किया। 
         इस अवसर पर समशेर बहादुर सिंह , डॉ अरुण सिंह , हरितांशु सिंह , कृष्ण कांत दूबे , उमेश चंद जायसवाल ,राजेश सिंह , मृत्यंजय शुक्ला , जगतनारायण सिंह, राजेन्द्र सिंह, आकर्षण दूबे , राजेश सिंह (सांसद प्रतिनिधि), डॉ संतोष सिंह ,अरुण सिंह , महेंद्र सिंह , नागेंद्र बहादुर सिंह ,संजय सिंह आदि विशिष्ट जन मौजूद रहे।

Monday 17 September 2018

जौनपुर : श्री रामजानकी शिक्षण संस्थान ने धूम धाम से मनाया विश्वकर्मा पूजा।



जौनपुर। विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर श्री रामजानकी शिक्षण संस्थान लाइन बाजार जौनपुर में विश्वकर्मा पूजा मनाया गया।
भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पर  माल्यापर्ण करते हुए हिंदुस्तान मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा जी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के आविष्कार एवं निर्माण कोर्यों के सन्दर्भ में इन्द्रपुरी, यमपुरी, वरुणपुरी, कुबेरपुरी, पाण्डवपुरी, सुदामापुरी, शिवमण्डलपुरी आदि का निर्माण इनके द्वारा किया गया है । पुष्पक विमान का निर्माण तथा सभी देवों के भवन और उनके दैनिक उपयोगी होनेवाले वस्तुएं भी इनके द्वारा ही बनाया गया है । कर्ण का कुण्डल, विष्णु भगवान का सुदर्शन चक्र, शंकर भगवान का त्रिशुल और यमराज का कालदण्ड इत्यादि वस्तुओं का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया है।
वही कार्यक्रम में उपस्थित राज यादव जिला उपाध्यक्ष आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर व जिला महाविद्यालय युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने कहा कि  भगवान विश्वकर्मा ने ब्रम्हाजी की उत्पत्ति करके उन्हे प्राणीमात्र का सृजन करने का वरदान दिया और उनके द्वारा 84 लाख योनियों को उत्पन्न किया । श्री विष्णु भगवान की उत्पत्ति कर उन्हे जगत में उत्पन्न सभी प्राणियों की रक्षा और भगण-पोषण का कार्य सौप दिया । प्रजा का ठीक सुचारु रुप से पालन और हुकुमत करने के लिये एक अत्यंत शक्तिशाली तिव्रगामी सुदर्शन चक्र प्रदान किया । बाद में संसार के प्रलय के लिये एक अत्यंत दयालु बाबा भोलेनाथ श्री शंकर भगवान की उत्पत्ति की । उन्हे डमरु, कमण्डल, त्रिशुल आदि प्रदान कर उनके ललाट पर प्रलयकारी तिसरा नेत्र भी प्रदान कर उन्हे प्रलय की शक्ति देकर शक्तिशाली बनाया।
इस मौके पर रामजानकी शिक्षण संस्थान  के डायरेक्टर अजय विश्वकर्मा, प्रबन्धक विकास यादव जी ने विश्वकर्मा पूजा में उपस्थित शिवम विश्वकर्मा, मैनाकय कौसल, दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा, पारसनाथ सहित आये हुए तमाम लोगो को प्रसाद वितरण किया।

Sunday 16 September 2018

बेतिया : असहाय, गरीब परिवार के लोगों का श्री गिरी राज गोस्वामी ट्रस्ट ने स्वास्थ शिविर लगा कर किया उपचार



बेतिया नौतन प्रखंड से अरूण कुमार की रिपोर्ट, 


नौतन । श्री गिरी राज गोस्वामी ट्रस्ट के तरफ से गरीब असहाय निधन परिवार व स्वस्थ्य हमारोह के तरफ से नौतन लक्ष्मी पुर दुबवलिया गांव के प्रांगण मे निशुल्क चिकित्सालय सेवा का शिविर लगाया गया जिसमे सभी प्रकार के बिमारियो की जांच किया गया । मौके डा राजकुमार शुक्ला डा श्रीमती मनीषा जयसवाल मौजूद रहे । ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक भारती सचिव संजित कुमार गिरी संरक्षक राजकुमार उर्फ शत्रुधन एव मुख्य सहयोगी हिमांशु शुक्ला भी मौजूद रहे।  इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक भारती मुख्य गरीब असहाय गरीब परिवार के लोगो का साप्ताहिक निशुल्क चिकित्सालय सेवा किया जाये कार्यक्रम का उद्धघाटन लक्ष्मीपुर दुबवलिया के मुखिया बलिसटर राम हिमांशु शुक्ला के सहारे संयुक्त किया गया ।

जौनपुर :बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची का घर-घर जाकर हो रहा सत्यापन


जौनपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामआसरे मिश्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत दिनांक 01.09.2018 से 31.10.2018 तक बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची का घर-घर सत्यापन किया जा रहा है भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 23 सितम्बर 2018 व 07 अक्टूबर 2018, 14 अक्टूबर 2018 तथा 28 अक्टूबर 2018 को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई है। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि समस्त अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जायें एवं निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों इत्यादि को दूर कर त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जाय। बूथ लेंविल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची के घर-घर सर्वे के दौरान यदि किसी व्यक्ति जिसकी उम्र दिनांक 01.01.2019 को 18 वर्ष पूर्ण होगी और उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नही है, तो उनसे फार्म-6 भरवाये जाने का कार्य भी किया जायेगा और साक्ष्य के रूप में जन्म प्रमाणपत्र तथा निवास प्रमाणपत्र भी बीएलओ/पदाभिहित अधिकारी द्वारा प्राप्त करते हुए संबंधित व्यक्ति को फार्म की प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है। मतदाता सूची में विद्यमान डुप्लीकेट, शिफ्टेड एवं मृतक मतदाताओं के अपमार्जन की निर्धारित प्रारूप-7, किसी प्रविष्टि में संशोधन हो तो प्रारूप-8, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत यदि किसी मतदाता का नाम उसी विधान सभा में किसी मतदेय स्थल पर दर्ज है और वह किसी अन्य मतदेय स्थल पर स्थानान्तरित कराना चाहता है तो वह प्रारूप-8ए में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।  उन्होंने शत-प्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची तैयार कराये जाने में जनपद के समस्त नागरिकों का सहयोग अपेक्षा की है।

Saturday 15 September 2018

’स्वच्छता ही सेवा’ का हुआ शुभारम्भ


जौनपुर। आज दिनांक 15.09.2018 को प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत असम में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सी.एस.सी. ई गवर्नेंस सर्विस लि0 द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ जनान्दोलन रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली को श्री आशीष मौर्य सहायक जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से चलकर चहारसू चैराहा, कोतवाली चैराहा होते हुए डेरा युसुफ ग्रामसभा में पहुंची। जहां पर सी.एस.सी. सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता की जानकारी दी गयी तथा महिलाओं को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सी.एस.सी. के जिला प्रबन्धक विजय गुलशन पाण्डेय व अरविन्द मौर्या संयुक्त रूप से द्वारा ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की विशेष आवश्यकता है, स्वच्छ वातावरण में ही मानव का चहुमुखी विकास सम्भव है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता एक आदत है जिससे किसी को खुद को जोड़ना पड़ता है और व्यवहार में बदलाव लाना भी जरूरी है। इस अवसर पर सी.एस.सी. के जिला समन्वयक हर्ष नारायण सिंह, पवन दूबे, विकास शुक्ला, पंकज तिवारी, आलोक यादव, गौरव गुप्ता, शिव गोविन्द, अमरदीप गुप्ता, बृजेश कुमार गुप्ता विद्यासागर यादव, लक्ष्मीशंकर पाण्डेय सहित सैकड़ों सी.एस.सी. सदस्य मौजूद रहे।

जौनपुर । जूनियर हाईस्कूल के सौ छात्राओं को वितरण किया गया निः शुल्क सैनेटरी नैपकिन

जौनपुर । भारत सरकार के उपक्रम CSC द्वारा संचालित स्त्री स्वाभिमान योजना के अंतर्गत 'स्वछता ही सेवा है' के अवसर पर जिले में जूनियर हाईस्कूल अवरैला एवं महमदपुर के 100 छात्राओं को निः शुल्क बायोडिग्रेडेबल सैनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 7-8 की छात्राओं को सैनेटरी पैड की जानकारी दी गयी।जिससे वे स्वयं एवं उनके परिवार द्वारा इसका प्रयोग कर वातावरण को साफ सुथरा बनाया जा सके।पुरानी रूढ़ियों एवं उनकी शंकाओ को दूर किया गया।
CSC द्वारा इन्ही 100 छात्राओं को अगले 12 महीने के लिए हर महीने एक सैनेटरी नैपकिन पैकेट निःशुल्क दिया जायेगा।
इस मौके पर किस CSC-अजोसी (ब्लॉक मड़ियाहूं जिला जौनपुर यू.पी)संचालिका सरिता यादव,ज्योति यादव,आरती यादव,प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।

Friday 14 September 2018

आखिर क्यो और कहां गुम हो गया स्कूल वैन का चालक ।

बृजेश पाण्डेय ।


मुंगराबादशाहपुर | मुंगराबादशाहपुर थानान्तर्गत कमालपुर ग्राम स्थित प्रकाश चन्द्र एकेडमी स्कूल के निकट बीते 13 सितम्बर को कार व वैन मे हुई टक्कर को लेकर मुंगरा पुलिस ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी यू बी सिंह ,अभिभावक राज कुमार जायसवाल पुत्र सजन लाल निवासी जंघई रोड साहबगंज व स्कूल प्रबन्धक सुषमा पाण्डेय की अलग अलग दी गयी तहरीरो को एक ही अपराध संख्या मे क्रमबद्ध कर जहां मुकदमा कायम कर कार्यवाही शुरू कर दी है | परिवहन अधिकारी ने जांच मे कार संख्या यू पी 62 ए वी  9317 तथा स्कूल की वैन संख्या यू पी 62 बी टी 0259  दोनो चालको की लापरवाही करार देते हुए आवश्यक प्रपत्रो मे कमिया होनी करार दिया है वहीं दुर्घटना मे घायल 6 वर्षीया रिशा राज के पिता / अभिभावक राज कुमार जायसवाल ने स्कूल प्रबन्धक व चालक दोनो को दोषी करार दिया है | जब कि स्कूल प्रबन्धक सुषमा ने टी यू वी कार चालक को दोषी करार दिया है | तहरीर मे कार चालक व वैन चालक दोनो को अज्ञात बताया गया है | अब सवाल यह उठता है कि कार चालक तो भाग खड़ा हुआ जिससे उसका नाम पता अज्ञात होना तो वाजिब है लेकिन स्कूल  वैन चालक कौन था वह वैन के दुर्घटना होने के बाद से ही क्यो और  कहां गुम हो गया | पूरी तरह रहस्यमय बना है  | सवाल तो यह भी उठता है कि स्कूल प्रबन्धक अपने ही वैन  चालक का नाम क्यो नही बता  पा रही है | पूरी तरह रहस्यमय बना है | क्या दुर्घटना मे स्कूली वैन पलटते समय चालक वैन छोड़ कर भाग खड़ा हुआ अथवा वह भी घायल हो गया था | घायल हुआ तो उसे उपचार हेतु  मुंगरा पीएच सी की बजाय किस चिकित्सालय मे भेजा गया ? | सूत्रो की माने तो स्कूल वैन चालक के पास वाहन चलाने का  लाइसेन्स नही था  तथा दुर्घटना मे वैन चालक को भी सीने मे  गम्भीर चोटे आई थी | जिसे फंसने से बचीने हेतु अन्य किसी चिकित्सालय मे भेज दिया गया |फिलहाल सूत्र का दावा कहां तक सत्य है यह तो जांचो परान्त ही सामने आयेगा | जिसकी जांच मुंगर् पुलिस ने करना शुरू कर दिया है | बताते चले की उक्त दुर्घटना मे स्कूल के वाहन मे सवार 16 बच्चे घायल हो गये थे | जिनमे 4 बच्चो के सिर मे गम्भीर चोटे आई थी | इस दुर्घटना ने स्कूलो मे लगे वाहनो मे ब्याप्त खामियो जैसे  क्षमता से अधिक बच्चो को ठूंस ठूंस कर बैठाने  ,लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने  ,मानक को ताक पर रखने के साथ ही नौसिखियो के हाथ मे बच्चो का जीवन सौंपने आदि खामियो को उजागर कर दिया है | अब देखना है कि परिवहन बिभाग अन्य कतिपय स्कूलो मे लगे वाहनो के नौसिखिये चालक नौनिहालो के जीवन के साथ खिलवाड़ करते रहेगे अथवा इस पर रोक लगेगी, आने वाला समय बतायेगा |

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुरू हुआ नया पाठ्यक्रम 30 सितम्बर तक आवेदन की अंतिम तिथि

                

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर  परिसर में बी0ए0-एल0एल0बी0 (आनर्स) पंचवर्षीय एकीकृत  पाठ्यक्रम  (इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम) सत्र 2018-19 में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है।  इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर 30 सितम्बर तक प्रवेश ले सकते है। प्रवेश के लिए  प्रवेश   सेल में अपने  समस्त शैक्षिक मूल प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति, दो रंगीन पासपोर्ट  साईज के  फोटोग्राफ एवं  सामान्य व पिछड़े वर्ग के लिए दो सौ रूपये एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए  एक सौ पचास रूपए विश्वविद्यालय कोष  में  जमा करना होगा। यह धनराशि  वित्त अधिकारी के नाम बने डिमांड ड्राफ्ट के साथ  भी फार्म जमा कर सकते है। प्रवेश के लिए फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।  किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 30 सितम्बर तक सुबह दस  बजे  से सायं पांच  बजे के  बीच प्रवेश सेल में  प्रवेश फार्म भरकर प्रवेश ले सकते  है।
पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को   इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं  अनारक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत   अन्य पिछड़ा वर्ग हेत 42  प्रतिशत   एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग  हेत  40 प्रतिशत अंक  निर्धारित है। 
स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी भी इस पाठ्यक्रम में  प्रवेश ले  सकते है। पहले आने वाले  विद्यार्थियों को पहले प्रवेश दिया जायेगा। पाठ्यक्रम का प्रति सेमेस्टर शिक्षण शुल्क बीस हजार रूपये निर्धारित किया गया है। प्रवेश सम्बंधित समस्त  जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है

जौनपुर । ऑनलाइन पोर्टल का फर्जी निदान


Thursday 13 September 2018

हिंदी दिवस आज ।।


हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष १४ सितम्बर को मनाया जाता है। १४ सितम्बर १९४९ को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी। इसी महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष १९५३ से पूरे भारत में १४ सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है।
राजभाषा सप्ताह या हिन्दी सप्ताह १४ सितम्बर को हिन्दी दिवस से एक सप्ताह के लिए मनाया जाता है। इस पूरे सप्ताह अलग अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन विद्यालय और कार्यालय दोनों में किया जाता है। इसका मूल उद्देश्य हिन्दी भाषा के लिए विकास की भावना को लोगों में केवल हिन्दी दिवस तक ही सीमित न कर उसे और अधिक बढ़ाना है। इन सात दिनों में लोगों को निबंध लेखन, आदि के द्वारा हिन्दी भाषा के विकास और उसके उपयोग के लाभ और न उपयोग करने पर हानि के बारे में समझाया जाता है।
कई हिन्दी लेखकों और हिन्दी भाषा जानने वालों का कहना है कि हिन्दी दिवस केवल सरकारी कार्य की तरह है, जिसे केवल एक दिन के लिए मना दिया जाता है। इससे हिन्दी भाषा का कोई भी विकास नहीं होता है, बल्कि इससे हिन्दी भाषा को हानि होती है। कई लोग हिन्दी दिवस समारोह में भी अंग्रेजी भाषा में लिख कर लोगों का स्वागत करते हैं। सरकार इसे केवल यह दिखाने के लिए चलाती है कि वह हिन्दी भाषा के विकास हेतु कार्य कर रही है। स्वयं सरकारी कर्मचारी भी हिन्दी के स्थान पर अंग्रेज़ी में कार्य करते नज़र आते हैं।
लेकिन कुछ लोगों की सोच यह भी है कि विविध कारण बताकर हिन्दी दिवस मनाने का विरोध करने और मजाक उड़ाने वाले यह चाहते हैं कि हिन्दी के प्रति रही-सही अपनत्व की भावना भी समाप्त की जाय।

हम सबके लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे अमर शहीद उमानाथ सिंह : योगी


जौनपुर (जेएसबी) ।  अमर शहीद उमानाथ सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि पर तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उमानाथ सिंह स्मृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में मुख्यमंत्री ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया, इस मौके पर श्रद्धाजंलि देते हुए उन्होंने कहा कि जनपद जौनपुर में चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जाएगा, जिसका नाम अमर शहीद स्वर्गीय उमानाथ सिंह पर रखा जाएगा। स्वर्गीय उमानाथ सिंह ने सार्वजनिक जीवन में एक जन प्रतिनिधि के रूप में कैसे हम समाज के लिए आदर्श बने इसका अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने वैचारिक प्रतिबद्धता एवं सामाजिक सेवाओं के द्वारा गरीबों को न्याय दिलाया। 
उक्त वक्तव्य जनपद के अमर शहीद उमानाथ सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि पर तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उमानाथ सिंह स्मृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय उमानाथ सिंह का व्यक्तित्व एवं कृतित्व महान था और इसीलिए उनकी देहान्त के 24 वर्षों के पश्चात भी हम उन्हें श्रद्धा के साथ याद करते हैं। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 वर्ष पूर्व जब तत्कालीन सरकार द्वारा व्यापारियों, मीडिया और गरीबों का दमन किया जा रहा था, प्रदेश में गुंडागर्दी लूटपाट एवं अराजकता का माहौल था तब भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया जिसमें जनपद जौनपुर में आंदोलन की अगुवाई स्वर्गीय उमानाथ सिंह ने की, वे हम सबके लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि जौनपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भी कर्मभूमि रही है जिनका मानना था कि साम्यवाद व समाजवाद से देश की समस्या का समाधान नहीं हो सकता बल्कि रामराज्य की अवधारणा द्वारा समाज का उत्थान किया जा सकता है। समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति के लिए जब तक सरकार की संवेदनाएं जागृत नहीं होगी तब तक इस देश में समानता की बात खोखली साबित होगी। इसलिए उन्होंने अंत्योदय की अवधारणा दी, जिससे समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को सामाजिक और आर्थिक अधिकार प्राप्त हो, शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। स्वर्गीय उमानाथ सिंह ने भी हमेशा इसी अवधारणा से प्रेरित होकर अपना संपूर्ण जीवन गरीबों, मजलूमों को न्याय दिलाने में समर्पित कर दिया।
  मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय अटल जी ने कहा था कि सिद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा है, जो व्यक्ति एवं समाज की पूर्ण क्षति करती है। वर्तमान में देश में राजनीतिक प्रतिबद्धता की विचारधारा पर आधारित दलों का अभाव वर्तमान की राजनीति संकीर्णता की प्रमुख जड़ है। शहीद उमानाथ सिंह राजनीतिक प्रतिबद्धता के कारण ही लोगों की स्मृतियों में अभी तक जीवित है जिससे हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। देश एवं प्रदेश की सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिया जा रहा है। जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय आदि सरकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। जनधन योजना के तहत 30 करोड़ गरीबों के खाते खोले गए जिसमें 82 हजार करोड़ रुपया उन गरीबों द्वारा अपने खाते में जमा किया गया। सरकारी योजनाओं द्वारा दी जाने वाली धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे उनके खाते में जमा की जाने लगी, जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक प्रत्येक गरीब को जिसके पास आवास नहीं है उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जनपद जौनपुर प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने शहीद उमानाथ सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय उमानाथ सिंह राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत, सामाजिक न्याय के चेतना स्तंभ थे। उन्होंने पीडि़त समाज के उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया गया । मा0 राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि शहीद उमानाथ सिंह हमेशा गरीब एवं असहाय लोगों के लिए संघर्ष करते रहे हम उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे। सांसद जौनपुर के.पी. सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर्गीय उमानाथ सिंह ने अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए जनहित में अपनी प्राणों की आहूति दी। हमारे लिए उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी मानी जाएगी जब हम उनके दिखाये हुए रास्ते पर चलें। सांसद मछलीशहर रामचरित्र निषाद ने कहा कि स्वर्गीय उमानाथ सिंह जी के व्यक्तित्व एवं ईमानदारी से हमें प्रेरणा मिलती है। प्रबंधक टी.डी. कॉलेज अशोक सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक केराकत दिनेश चौधरी, जफराबाद डा0 हरेंद्र प्रताप सिंह, मडि़याहूं लीना तिवारी, पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी, रघुराज प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष सुशील उपाध्याय सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

जौनपुर जनपद निवासी चिकित्सक का अभिनव प्रयोग दे रहा है जीवन दान


कानपुर  । । कहते हैं कोबरा का सगा भाई है 'सल्फास' । यह इसलिए क्यों कि दोनों के ही जहर की कोई काट नहीं । दोनों ही अचूक हैं, अमोघ है , अपने शिकार को अंजाम तक पहुंचाते हैं। वहीं यह भी किदव्न्ती  है कि कोबरा- करेत का काटा पानी मांग सकता है । झाड़ - फूंक, ओझा- सोखा, जड़ी -दवाई से जान बच सकती है, लेकिन सल्फास तो सल्फास है। पेट के अंदर पहुची और खून में घुल गई तो समझो हो गया काम खतम।
 सल्फास के जहर ने यही कारनामा दिखाया कानपुर शहर में। पिछले सप्ताह शहर कानपुर पूर्वी के a s p सुरेंद्र नाथ IPS ने जब इसे अपने गले के नीचे उतारा, तो आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया ।जिले के अधिकारियों के साथ उस अफसर के बैच मेट कानपुर से लेकर मुंबई सक्रिय हो गए ।सुरेंद्रनाथ की जान बचाने के हर उपक्रम किए गए ।मुंबई से क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम एकमो मशीन के साथ चार्टर प्लेन से कानपुर पहुंची । लगभग 5 दिनों तक जीवन मोत के साथ संघर्ष करने के बाद आखिर सुरेंद्र नाथ को नहीं बचाया जा सका। हाई प्रोफाइल  होने के कारण जब यह मामला सुर्ख़ियों में आया तो एकमो मशीन की चर्चा  होना भी स्वाभाविक ही था। मूलत: यह मशीन हृदय रोग की शल्य चिकित्सा में अहम भूमिका निभाती है। इसके कारण  हृदय और फेफड़ों में कृत्रिम रूप से ऑक्सीजन की नियमितपूर्ति सुनिश्चित रहती है।
 आपको यह जानकर आश्चर्य होगा हृदय शल्य चिकित्सा में प्रयोग होने वाली यही एकमो मशीन पूरी दुनिया में सल्फास से दो दो हाथ कर रही है।
और इसे इस काबिल बनाया है जनपद के निवासी और हीरो दयानंद मेडिकल कॉलेज लुधियाना के हार्ट सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट और देश की अग्रणी क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक गुप्ता ने। लगभग 5 वर्ष पुर्व शुरू किए गए अपने अनुसंधान के आधार पर उन्होंने इस वेश्किमती मशीन के द्वारा
 सल्फास से निकलने वाली फास्फीन गैस से दिल और फेफड़े पर पडने  वाले दुष्प्रभाव पर काबू कर जीवन रक्षा का मार्ग प्रशस्त किया। साथ ही साथ अनुसंधान कर ऐसे सर्किट का निर्माण किया जिससे इलाज सस्ता हो सके।
 कुल  51 सल्फास प्रभावित रोगियों पर
एकमो प्रोसीजर कर चुके डॉ विवेक गुप्ता अब तक 35 रोगियो को प्राण दान दे चुके है। जो पूरे विश्व में एक चिकित्सा संस्थान द्वारा एक ही विष  पर किसी भी प्रोसीजर द्वारा की गई चिकित्सा का सबसे बड़ा आँकड़ा है।
यह आंकड़ा इसमें भी प्रभावशाली हो जाता हैकि  अब तक संस्थान में सल्फास विष के जो केस पहुन्चे है वह रिफेर  केस थे।
 वस्तुतः सल्फास अथवा फास्फीन गैस के दुष्प्रभाव के केस भारत और भारतीय उपमहाद्वीप में ही मिलते हैं। भारत के अतिरिक्त पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और भूटान आदि में प्रचलित सल्फास गलतफहमी वश या फिर आत्महत्या के उद्देश्य से जब निगल ली जाती है तब इससे निकलने वाली फास्फीन गैस सबसे पहले दिल की पंपिंग क्रिया को कम कर देती है ।जिससे शुद्ध रक्त की सप्लाई बाधित होने लगती है ।परिणाम स्वरुप रक्तचाप घटने लगता है। साथ ही साथ शरीर के विभिन्न अंगों में शुद्ध रक्त न पहुंचने से ऑक्सीजन की कमी होने लगती है और क्रमशा शरीर के अंग काम करना बंद कर देते हैं ।जिससे मरीज की मौत हो जाती है ।अपने देश में ऐसी मामले उत्तर प्रदेश ,पंजाब, हरियाणा, बिहार और गुजरात में मिलते हैं। जबकि  ईरान और दूसरे तेल उत्पादक देशों में फासफ़िन गैस तेल के कुओं से निकल आती है और मनुष्य को अपनी जद में ले लेती है। इस पद्धति की बेहतरीन सफलता को देखते हुए ईरान भी अपने यहां इसका लाभ उठा रहा है

ऐसे काम करती है एकमो

जब भी फासफ़िन  प्रभावित मरीज एकमो प्रोसीजर के तहत इलाज में जाता है ,तो इस मशीन की मदद से मरीज के शरीर के खून में ऑक्सीजन की उचित मात्रा को बनाए रखा जाता है ।यह प्रक्रिया 5 से 6 दिनों तक लगातार क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ की निगरानी में दोहराई जाती है। समय से एकमो सेंटर पर पहुंचे मरीज की प्राण रक्षा में आसानी होती है जबकि देर से आए अथवा अन्य दुसरा इलाज लेकर आय हुए मरीज के बचने की संभावना कम होती है।

 एकमो से क्यों नहीं बचाई जा सकी IPS सुरेंद्र नाथ की जान

लाख कोशिशों के बाद IPS सुरेंद्रनाथ की प्राण रक्षा नहीं की जा सकी। इस मामले पर जो संभावनाएं जताई जा रही हैं। उस पर विशेषज्ञ एकमत नहीं है ।फिर भी जिन दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेषज्ञ एकमत है उनमें प्रमुख है एकमो प्रोसीजर इस्तेमाल करने का  निर्णय लेने में पर्याप्त देर  हुई। और दूसरा यह निर्णय भी गलत हुआ कि मरीज को एकमो सेंटर भेजने के बजाय व्यवस्थाएं कानपुर मंगवाई जाय । अगर समय रहते एकमो प्रोसीजर से इलाज शुरू हो जाता तो शायद सुरेंद्रनाथ की जान बचाई जा सकती थी।

इलाज आम आदमी के लिए बनाया - डॉ विवेक 

एकमो  का अभिनव प्रयोग कर सल्फास और  फसफ़िन प्रभावित मरीजों को जीवन दान देकर अन्तररास्ट्रीय ख्याति बटोर चुके डॉ विवेक गुप्ता का कहना है कि 5 वर्ष पूर्व जब उन्होंने हार्ट  सेंटर पर काम करते समय एक्मो की क्रिया विधि को समझा तब दिमाग में इसके प्रयोग का आईडिया आया। यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। क्योंकि एकमो मशीन अत्यंत महंगी और सर्व सुलभ नहीं थी ।मैं शुक्रगुजार हूं अपने चिकित्सा संस्थान का जिस दिन मेरी योजना और प्रयोग के लिए अवसर दिया। दूसरा चुनौतीपूर्ण कार्य था
एकमो से होने वाले प्रोसीजर अत्यंत महंगी होती थी। लिहाजा अनुसंधान करते समय  यह भी आवश्यक था  कि यह पद्धति  आमजन को उपलब्ध हो सके । जिस नई सर्किट को बनाया गया उससे एक मरीज पर आने वाला खर्च 5 से 6लाख रुपय में ही सीमित हो गया ।जबकि  सामान्यता  इस मशीन पर इलाज का खर्च देश में  40लाख और विदेशों में इसका खड 50 से 70 लाख के आसपास पड़ता है ।उन्होंने बताया कि वह पूरे देश में इस पद्धति की जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।

Tuesday 11 September 2018

स्वामी विवेकानंद के चरित्र को आत्मसात करें विद्यार्थी - कुलपति

 
विश्व धर्म सम्मेलन शिकागो में दिए संबोधन की 125वीं वर्षगांठ  पर हुआ कार्यक्रम  

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद का विश्व धर्म सम्मेलन शिकागो में दिए संबोधन की 125वीं वर्षगांठ पर जनसंचार विभाग में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इसके पूर्व सरस्वती सदन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय के विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद पर केंद्रित पुस्तक व्यक्तित्व का विकास वितरित किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद आज से 125 वर्ष पूर्व विश्वबंधुत्व की छवि को पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत किया था। विद्यार्थियों को स्वामी जी के चरित्र को आत्मसात करना चाहिए। 
संकाय अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हर युवा के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. शिकागो संबोधन से स्वामी जी ने पूरे दुनिया के लोगों को अपना मुरीद बना लिया। आज के दौर में स्वामी जी द्वारा कही गई बातें उतनी ही प्रासंगिक है जितनी उस समय थीं.
जनसंचार विभाग के शिक्षक डॉ सुनील कुमार ने स्वामी विवेकानंद के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने विद्यार्थियों को स्वामी जी के शिकागो में दिए संबोधन की पढ़ कर सुनाया। विचार गोष्ठी में आदित्य, सौम्या, महेंद्र, बलराम एवं सुरेश ने भी अपने विचार व्यक्त किये। विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने माल्यार्पण किया।कार्यक्रम में वित्त अधिकारी एम के सिंह, प्रो मानस पांडेय, डॉ के एस तोमर, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, अन्नू त्यागी, डॉ मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे।

जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर मे पालीथीन थैली के प्रचलन पर रोक लगाने मे प्रशासन नाकाम, खुलेआम हो रही पालीथीन की बिक्री


मुंगराबादशाहपुर | पर्यावरण के लिए खतरा बन चुकी  पालीथीन की थैलियों के निर्माण ,भंडारण ,बितरण व बिक्री पर शासन द्वारा रोक लगाये जाने के बावजूद मुंगरा मे पालीथीन की थैलियो की बिक्री व बितरण बे खौफ जारी है | आलम यह है कि शब्जी बिक्रेताओं से लेकर ठेला , किराना की दुकानो पर पालीथीन की थैलियो का प्रयोग धड़ल्ले के साथ किया जा रहा है | जिसका कारण प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही अब तक नही किया जाना बताया गया | यद्यपि प्रदेश सरकार द्वारा शासनादेश बीते 15 जुलाई को ही जारी किया जा चुका है | नगर पालिका प्रशासन द्वारा पालिकाध्यक्ष शिव गोबिंद साहू के नेतृत्व मे जन जागरण रैली प्रयोग नही करने व प्रयोग करते पकड़े जाने पर जुर्माना लगाये जाने की चेतावनी दिया था बावजूद इसके पालीथीन का प्रयोग पूर्व की तरह जारी है | प्रशासन भी महज बयानबाजी तक सिमट कर रह गया | जिसके कारण मुंगरा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो कि बाजारो मे पालीथीन की थैलियो का प्रयोग किराना ब्यवसायी से लेकर फलो की दुकानो तक पालीथीन की थैलियो मे वस्तुओ की बिक्री  धड़ल्ले के साथ जारी है |

Sunday 9 September 2018

दांतो की देखभाल बहुत आवश्यक- कैलाश नाथ


जौनपुर। दांतो की गन्दगी से अनेक प्रकार के रोग पैदा होते है खास कर बच्चों को बाल्यावस्था से ही दोनो वक्त दांतो की सफाई के प्रति जागरुक होना चाहिए। संस्था के द्वारा आयोजित किया गया डेन्टल चेकअप कैंप अतिउपयोगी है हम संस्था का अपनी शुभकामनाएं देते है यह विचार जेसीआई जौनपुर क्लासिक द्वारा जेसी सप्ताह के प्रथम दिन स्वास्थ दिवस के रुप में आयोजित कैंप में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित तरुण मित्र के समूह सम्पादक श्री कैलाश नाथ जी ने व्यक्त किया। जेसीआई जौनपुर क्लासिक द्वारा 7 दिवसीय सात सुर कार्यक्रम का आगाज प्रथम दिन लोगों व खास कर बच्चों को स्वस्थ के प्रति जागरुक कर किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा नगर के अहियापुर स्थित भारतीय विघा मन्दिर के सभागार में एक निःशुल्क दंत परीक्षण का कैंप लगाया गया। 
जिसके माध्यम से 110 बच्चों व 85 स्त्री/पुरुषो के दांतो की जांच दंत रोग चिकित्सक डा. ज्योति रस्तोगी व डा. आलोक वर्मा द्वारा किया गया। डा. द्वय द्वारा लोगो को व खास कर बच्चों को दांतो की उचित देखभाल व साफ-सफाई के प्रति सचेत रहने को कहा। उन्होनें ने कहा दांतो में गन्दगी से ही पायरिया, दांतो में सड़न व कीडे़ लगते है। दंत परीक्षण कराने वाले सभी बच्चों को संस्था की तरफ से टुथ ब्रस व टुथ पेस्ट दिया गया। 
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा 9 से 15 सितम्बर सात दिनों तक पूरे भारत वर्ष में जेसीआई सप्ताह मनाया जाता है। आज प्रथम दिन को हम स्वास्थ्य दिवस के रुप में मना रहे है। सप्ताह चेयरमेन जेसी विष्णु सहाय ने कहा दांतो की देखभाल आवश्यक है। प्रोग्रम डायरेक्टर जेसी कार्तिक सेठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया

Saturday 8 September 2018

गज़ब हाल है इस महाविद्यालय का, तानाशाही के लिए प्रसिद्ध हो रहे प्राचार्य

जौनपुर। टीडी कालेज प्रशासन और प्राचार्य द्व‍ारा प्रताड़ित किए जाने के विरोध में छात्रों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया।
छात्रों का आरोप है कि बिना वजह की कालेज प्रशासन द्व‍ारा छात्रों को हर रोज प्रताड़ित किया जाता है। मेरी बात नहीं सुनी गई। बिना कारण पूछे प्राचार्य ने मारा पीटा और अपमानित किया। इससे पहले शनिवार को सुबह छात्रों का प्रतिनिधि मंडल प्राचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे था। आरोप है कि थाने पर उनकी बात नहीं सुनी गई तो कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर एडीएम को पत्रक सौंप कर अपनी समस्या से अवगत कराया।
एसडीेम मंगलेश दुबे को सौंपे गए पत्रक में बीएससी कृषि दूसरे वर्ष के छात्र मणि प्रकाश शुक्ल ने आरोप लगाया कि वह सात सितंबर को सुबह 9.30 बजे कालेज परिसर में पहुंचा था। क़्लास नहीं चलने के कारण मैं अध्ययन के लिए लाइब्रेरी में जा रहा था। तभी बलरामपुर हाल के पास सामने से प्राचार्य आ रहे थे। प्राचार्य ने रोकर पूछताछ करने लगे। मैंने बताया कि लाइब्रेरी में पढ़ने जा रहा हूं। बिना किसी कारण के ही मुझे मारा पीटा गया। शनिवार को मैं अपनी फरियाद लेकर लाइन बाजार थाने पर गया था। लेकिन वहां भी हमारी बात नहीं सुनी गई। प्राथमिक सूचना थाने पर दे चुका हूं। थाने से न्याय नहीं मिलने पर छात्र नेता कौतुक उपाध्याय, सत्यम त्रिपाठी ,उद्देश्य सिंह, अशोक उपाध्याय, अंजनी कुमार उपाध्याय, शिवांगी, पूजा, प्रिया आदि ने एस़डीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
आपको बता दें कि आये दिन सामान्य विद्यार्थियों के लिए समस्याएं यहां पर बनी रहती है जातिगत भेदभाव के अलावा यहाँ का चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी भी छात्रों से सीधे मुँह बात नही करते ऐसा छात्रों का आरोप है ।

सल्फास खाए आईपीएस की जीवन रक्षा जनपद निवासी चिकित्सक की निगरानी में..


सल्फास खाए आईपीएस की जीवन रक्षा जनपद निवासी चिकित्सक की निगरानी में..
मुंबई से आई टीम को दे रहे है लगातार चिकित्सीय परामर्श
*जौनपुर समाचार*
जनपद का सांध्यकालीन अख़बार
*Jaunpursamachar@gmail.com*

जौनपुर : शिक्षा प्रेरकों ने 8 सितम्बर विश्व साक्षरता दिवस पर मनाया काला दिवस।



जौनपुर । आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर के बैनर तले जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की अध्यक्षता में बकाये मानदेय और संविदा बढ़ोत्तरी को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नही हुई तो अब सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।
संगठन के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार हम शिक्षा प्रेरको के साथ वादाखिलाफी कर रही है और 3 अप्रैल 2016 को लखनऊ में खुद का ही किया गया वादा भूल गई है। और हम समय समय पर धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र के माध्यम से सरकार से अपने अधिकार की मांग करते है लेकिन सरकार बिल्कुल भी चेत नही रही है।
जिसके बिरोध में आज हम 8 सितम्बर विश्व साक्षरता दिवस के असवर पर काला दिवस मना कर सरकार की नीतियों का बिरोध कर रहे है।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यमेश, देवेंद्र, अंकुर, मायाचंद, बिन्दु यादव,आशीष निगम, अनिल यादव, कबिता, तजिन, अंतिमा, वीना, प्रीति, विजय, आदित्य, वेदप्रकाश, सरिता, पिंकी, शुसीला, संगीता, गीता, रीना, रेशम, प्रतिमा, माधुरी, रीता, ग्रीसा, रागिनी, खुश्बू, अवधेश,  मुन्ना, जिलेदार, संतोष, कृष्ण कुमार, रत्नेश राव, शुशान्त, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Thursday 6 September 2018

जौनपुर : केरल के लिए धन संग्रह कर रहीं डीडीएस संस्था


एक सप्ताह से चल रहा यह कार्य, जल्द ही भेजी जाएगी राशि

जौनपुर। केरला राहत कोष के लिए डीडीएस संस्था की संचालिका आरती सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को विद्यार्थियों का अलग—अलग ग्रुप नगर की दुकानों से धनसंग्रह कर रहा है। इसके पूर्व शिक्षक दिवस पर छात्रों ने अपनी—अपनी पॉकेट मनी दान किया था। विद्यार्थियों की टीम सिपाह, शाही किला रोड, चहारसू, कोतवाली तक एक—एक दुकानों पर जाकर केरल के लिए दान मांग रही है। इस मौके पर आरती सिंह ने कहा कि हमारे देश का खूबसूरत प्रदेश केरल इन दिनों गंभीर संकट से गुजर रहा है। इन दिनों वहां पर रैट फीवर नाम की एक बीमारी भी फैल रही है। हम लोग ईश्वर से प्रार्थना करते है कि जल्द से जल्द हमारे इस खूबसूरत प्रदेश का संकट दूर करें। उन्होंने बताया कि हम और हमारे विद्यार्थियों की टीम एक सप्ताह से धन संग्रह कर रही है और जल्द ही इस राशि को केरल राहत कोष में डीएम के जरिए जमा करवाया जायेगा। इस अवसर पर शिक्षक दिलरूबा परवीन, राहुल, रोहन, अंशिका, विकास, दीप्ति, अंकित, असद, ज़ाहिद, ताहिर, अब्दुल, आयुष, सूरज, स्वपन, दीपक यादव, अजय राय मौजूद रहे।

सुरेरी : मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाशों ने अधेड़ को पीटकर 40 हजार लूटे



बैंक से रुपया निकाल कर अधेड़ जा रहा था घर 

सुरेरी (जौनपुर) । रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना (मधुपट्टी) गांव निवासी दलित लालजी पुत्र रामपति बुधवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा आलमगंज से चालीस हजार रुपये निकाल कर घर वापस आ रहा था। वह जैसे ही रामपुर थाना क्षेत्र के मठिया बनीडीह गांव के पास पहुंचा ही था कि पीछे से बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशो ने पहुंच कर लाठी डंडे से उसे पीट कर चालीस हजार रुपया छीनकर गाव के तरफ ही फरार हो गए। नकाबपोश बदमाशो की पिटाई से घायल पीड़ित युवक किसी तरह से अपने घर पहुंचा। और परिजनों को आपबीती बताई। वही परिजनों ने बुधवार की देर शाम रामपुर थाने पर पहुंचकर घटना की लिखित सूचना दी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रामपुर प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

बारिश से गिरा घर ,बाल- बाल बचे परिजन


बरईपारl तहसील क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित खपड़ैल का घर लगातार बारिश व जलजमाव के चलते धराशायी हो गया। जब घर गिरा तो उसमे कोई भी मौजुद नही था , जिससे कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ लेकिन घर के गिरने से घर-गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। गांव में जल-निकासी की पुख्ता व्यवस्था नहीं होने से पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते काफी जल-जमाव हो गया है। इससे गांव निवासी हैदर अली  का कच्चा मकान मंगलवार शाम मकान धराशायी हो गया।संयोग अच्छा रहा कि दोनों मकान के परिजन बाल-बाल बच गए नहीं तो किसी बड़ी घटना से  इनकार नहीं किया जा सकता था। मकान स्वामी के द्वारा उपजिलाधिकारी का ध्यानाकृष्ट कराते हुए आर्थिक सहायता की मांग की गयी है।

Wednesday 5 September 2018

मुंगराबादशाहपुर : पानी मे डूबा रपटा पुल टूटा सम्पर्क, आवागमन के लिए बना खतरा



मुंगराबादशाहपुर | विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर अन्तर्गत  अमोध गांव के निकट कमासिन ड्रेन पर बने  रपटा पुल के ऊपर से पानी बह रहे पानी के कारण  दर्जनो  गांवो के लोगों को आवागमन के लिए खतरा बन गया है | पानी मे डूबे रपटा पुल के चलते गांवो का सम्पर्क भी  लगभग टूट गया है | आलम यह है की  पानी के तेज बहाव के चलते  पुल किसी भी समय  टूट सकता है तथा बड़ी  दुर्घटना के घटित होने से इनकार नही किया जा सकता |  क्षेत्र के  ऊँचौरा बाजार से नीभापुर  को जोड़ने वाले उक्त मार्ग पर   अमोध गांव के निकट से गुजर रही कमासिन ड्रेन पर  क्षेत्र में एकमात्र रपटा पुल बना  है। जिससे लोगो का आवागमन होता है | इन दिनो  हो रही भारी बरसात के कारण उक्त पुल के ऊपर से पानी तेज धार के साथ  बह रहा है | पुल के ऊपर पानी के बहने से एक  दर्जन गांवो के लोगों को खतरे को चुनौती देते हुए आना जाना पड़ रहा है | आलम यह है कि पुल पर बह रहे पानी के डर से लोगो को  ऊँचौरा बाजार पहुंचने के लिए  लगभग 12 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।अमोध, चटौरी,नीभापुर,बड़ागांव, कबीरपुर,काछीडीह,नड़ार, गरियांव,रामपुरभोड़ी सहित दर्जनभर गांव के लोग इस मार्ग से आते जाते हैं। तहसील मुख्यालय जिला मुख्यालय अथवा बाजार जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं। पुल के ऊपर से पानी के तेज बहाव के कारण पैदल आने जाने वालों के लिए रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है। दुपहिया और चार पहिया वाहन रिस्क उठाकर आते जाते हैं।जिसके कारण कभी भी दुर्घटना घट सकती है।नीभापुर निवासी मदन  तिवारी, जय प्रकाश तिवारी , चटौरी निवासी छोटेलाल तिवारी, रामपुर भोड़ी निवासी राम प्रसाद यादव ने बताया कि रपटा पुल की जगह पुल बनाने की मांग कई सालों से की जा रही है लेकिन पुल नहीं बनाया गया।मजबूर होकर लोग रपटा पुल पर खतरे को चुनौती देकर आने जाने के लिये बिवश होते है | लोगो ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग की है | 

जौनपुर : विकास खण्ड करंजाकला के प्राथमिक विद्यालय कोहड़ा में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस




जौनपुर । शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार जी की देख-रेख में शिक्षक दिवस पर केक काटकर शिक्षक दिवस का शुभारंभ किया गया।
छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह जी ने कहा कि  समाज मे शिक्षा का बहुत ही महत्व है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना अति आवश्यक है।
वहीं सहायक अध्यापक राय साहब यादव व प्रेरक संघ जिला उपाध्यक्ष राज यादव जी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी द्वारा  शिक्षा के क्षेत्र में किये गए महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बताते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर शिक्षा मित्र ज्योति सिंह, कुमारी माया, सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका वन्दना चौधरी जी ने किया व सभी का आभार व्यक्त करते हुऐ शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।  भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिक्षकों विद्यार्थियों ने नमन किया।
जनसंचार विभाग में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ परिसर में पौधरोपण किया। विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि शिक्षकों का अस्तित्व ही विद्यार्थियों से है। विभाग के शिक्षक डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ  अवध बिहारी सिंह, डॉ रुश्दा आज़मी, डॉ सुनील कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो अजय प्रताप सिंह ने भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।संकाय भवन के कान्फ्रेंस हाल में बायो टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संकाय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर वंदना राय समेत विभाग के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। विभाग के विद्यार्थियों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान एवं फार्मेसी संस्थान में भी विद्यार्थियों ने बड़े धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया। फार्मेसी संस्थान में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में स्वच्छता शपथ ग्रहण कराया गया। साथ ही विद्यार्थियों ने केरला बाढ़ पीड़ितों के लिए धन एकत्रित भी किया। इंजीनियरिंग संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर ए के श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक एक मोमबत्ती के समान होता है जो पूरे समाज में रोशनी फैलाने का काम करता है। इस अवसर पर  डॉ राजकुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ राजीव कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विनय वर्मा ने किया।

Tuesday 4 September 2018

रोडवेज के निकट नगर पालिका के आर ओ मशीन रूम निर्माण को थानेदार ने रोका



सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोका गया निर्माण - अनिल सिंह 

मुंगराबादशाहपुर | नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर द्वारा लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर मे जहां कुल पांच स्थलो पर आर ओ मशीन लगवा कर लोगो को शुद्ध पेय जल मुहैया कराने की योजना को अमली जामा पहनाने हेतु आर ओ मशीन रूम का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है वही एक स्थल  स्थानीय रोडवेज बस डिपो के निकट सड़क की पटरी के बगल बनवाये जा रहे आर वो मशीन रूम  के निर्माण को थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह  द्वारा रोक दिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है | मिली जानकारी के अनुसार नगर के प्रतापगढ़ रोड पर बने नगर पालिका के यात्री प्रतिक्षालय के निकट आर ओ मशीन रखने हेतु नगर पालिका द्वारा आर ओ मशीन  रखने हेतु रूम का   निर्माण कराया जा रहा था | लगभग 4 फिट दिवाल खड़ी भी हो गयी थी  कि इस बीच पहुंचे मुंगरा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने निर्माण कार्य को रोक दिया गया | इस बाबत पूछे जाने पर नगर पालिकाध्यक्ष शिव गोबिंद साहू ने बताया कि नगर पालिका द्वारा रोडवेज बस स्टेशन के निकट सहित कुबेर दास कुटी , बैंक आफ बड़ौदा के निकट ,गोला मंडी व पुरानी शब्जी मंडी मे आर ओ मशीन लगवाये जा रहे है जिससे लोगो को शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो सके | पालिकाध्यक्ष ने बताया कि रोडवेज के निकट  प्रतापगढ़ रोड पर यात्री प्रतिक्षालय के पास  सड़क की पटरी के बगल बनाये जा रहे आर ओ मशीन रूम को थानाध्यक्ष द्वारा  रोक दिया गया | जो उनके अधिकार क्षेत्र मे नही है | पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका सार्वजनिक स्थलो पर ही निर्माण नही तो क्या किसी की आराजी पर निर्माण करायेगी | उन्होने बताया कि नगर पालिका द्वारा डीलक्स शौचालय का निर्माण भी कराया जाना है कल उसे भी थाना प्रभारी द्वारा रोका जा सकता है | इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ रोड पर जो  आर ओ मशीन रूम निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा था उसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोका गया तथा नगर पालिका प्रशासन से थोड़ा आगे बनाने को कहा गया था | उन्होने बताया कि थाना बैरक के गेट के निकट मशीन रूम होने से सुरक्षा के लिए खतरनाक है | इसके साथ ही थाने मे पकड़े जाने वाले वाहनो को खड़ी कराये जाने हेतु जगह की जरूरत भी होती है | थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी सूचना उप जिलाधिकारी महोदय को भी दी गयी है तथा उनसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्यत्र बनवाने का अनुरोध भी किया गया है | फिलहाल नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोबिंद साहू ने जहां इसे मुंगरा पुलिस के अधिकार क्षेत्र से परे बताया वही मुंगरा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने सुरक्षा के लिए खतरा बताया | समाचार लिखे जाने तक आर ओ मशीन रूम का निर्माण ठप रहा |

जौनपुर : मरकजी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट के नेतृत्व मे जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


रिपोर्ट : आदिल ।
जौनपुर । मुहर्रम इस्लामी वर्ष यानी हिजरी सन्‌ का पहला महीना है। यह एक मुस्लिम त्यौहार भी है। हिजरी सन्‌ का आगाज इसी महीने से होता है। इस माह को इस्लाम के चार पवित्र महीनों में शुमार किया जाता है। अल्लाह के रसूल हजरत मुहम्मद ने इस मास को अल्लाह का महीना कहा है। साथ ही इस मास में रोजा रखने की खास अहमियत बयान की है। जनपद में भारी बारिश के बाद जगह जगह कीचड़ जमा हो गया है लेकिन नगरपालिका प्रशासन मौन है ।इसी मद्दे नज़र आज मरकजी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट के नेतृत्व मे जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे इसरार अहमद एडवोकेट नजर हसन एडवोकेट मुफ्ती तबसुम कमर अली मोहम्मद जावेद अख्तर मोहम्मद रिजवान हुसैन रजा अब्बास आदि लोग उपस्थिति थे ।

जनपद का प्रथम अण्डर 23 वर्षीय जिला कुश्ती चैम्पियनशिप 2018 सम्पन्न


फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन में डेढ़ दर्जन पहलवानों ने मारी बाजी

चयनित पहलवान प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्साः लालजी यादव

जौनपुर। जनपद का प्रथम अण्डर 23 वर्षीय जिला कुश्ती चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन हुआ जहां तमाम पहलवानांे ने अपना जोर आजमाइश करके प्रमाण पत्र प्राप्त किया। साथ ही प्रदेशस्तरीय कुश्ती चैम्पियनशिप में अपना स्थान भी सुरक्षित करा लिया। जौनपुर-केराकत मार्ग पर स्थित सेवई नाला बाजार में संचालित जय बजरंग व्यायामशाला में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने फीता काटकर एवं दो पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया। प्रतियोगिता के फ्री स्टाइल के 57 किलो में सिकन्दर सोनकर, 71 किलो में आल्हा यादव, 65 किलो में धनन्जय यादव, 70 किलो में विनोद यादव, 74 किलो में प्रदीप यादव, 79 किलो में रामसिंह यादव, 86 किलो में सुजीत यादव, 92 किलो में संदीप यादव व 97 किलो भार वर्ग मंे यादवेन्द्र निषाद प्रथम आये। इसी तरह ग्रीको स्टाइल के 55 किलो में सुजीत यादव, 60 किलो में अनुराग यादव, 63 किलो में देवेन्द्र पाल, 67 किलो में राज बहादुर यादव, 72 किलो में सत्य प्रकाश गौतम, 77 किलो में पवन यादव, 82 किलो में सुदर्शन यादव, 87 किलो में सूरज गौतम व 97 किलो भार वर्ग में अभिषेक यादव ने बाजी मारी। तत्पश्चात् सभी विजयी खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये प्रमाण पत्र व मेडल दिया गया। इस मौकेपर जिला कुश्ती संघ के सचिव एवं राष्ट्रीय पहलवान लालजी यादव सेना ने बताया कि ये सभी पहलवान वाराणसी के गौरा कला में 7 से 10 सितम्बर तक आयोजित प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित कर लिये गये। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका नरेश यादव, राधेश्याम यादव व सुदर्शन यादव ने निभायी तो कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय पहलवान लालजी यादव सेना ने किया। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमला प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि अनिल सिंह ब्लाक प्रमुख धर्मापुर सहित ओम प्रकाश सिंह, बबलू सिंह, विजय चौरसिया, सुरेन्द्र यादव, मग्घू पहलवान, अनिल यादव फौजी, पप्पू यादव, रामहित यादव, राजेश यादव, शशिकांत यादव, ऋषि यादव, तेज बहादुर यादव, शिवपूजन यादव, अजय यादव, रामबदन यादव, लाले पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्थापक राम मूरत यादव राष्ट्रीय पहलवान रेलवे ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।