विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 18 October 2015

बयानवीर नेताओं पर भडक़े शाह

लगाई क्लास, बीफ पर बयानबाजी से थे मोदी नाराज

नई दिल्ली। पार्टी के नेताओं के बिगड़े बोल से लगातार विवादों में चल रही भारतीय जनता पार्टी ने उनके पेंच कसने के लिए आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने आवास पर बैठक की जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा सांसद साक्षी महराज , संगीत सोम और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, संगीत सोम, साक्षी महराज, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और महेश शर्मा को बुलाया गया था।
दादरी कांड, गोहत्या और बीफ पर भाजपा नेताओं के विवादित बयानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद नाराज हैं। बिहार चुनाव में इन विवादित बयानों से नुकसान के मिल रहे संकेतों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सांसद साक्षी महाराज, मुजफ्फरनगर के सरधना से विधायक संगीत सोम, सांसद संजीव बालियान और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को अपने घर पर तलब किया।

हालांकि बैठक में क्या हुआ और शाह ने इन नेताओं को क्या नसीहत दी, का खुलासा तो नहीं हो पाया लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बैठक में बीते दिनों नेताओं की ओर से दिए गए विवादित बयानों के मुद्दे पर चर्चा हुई। साथ ही आगे से इस तरह के विवादित बयानबाजी ना करने की चेतावनी भी दी गई होगी। बैठक के बाद संगीत सोम ने कहा कि वे पार्टी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अमित शाह से मिले थे। हाल के दिनों में भाजपा नेताओं ने बीफ पर कई बयान दिए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मुस्लिम इस देश में रह सकते हैं, लेकिन उन्हें बीफ खाना छोडऩा होगा। हालांकि, बाद में खट्टर अपने बयान से मुकर गए और इस संबंध में सफाई भी दी। भाजपा ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया।

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा था- हमारी गौ मां का कोई अपमान करेगा तो हम सहन नहीं करेंगे। हम मर जाएंगे-मार देंगे। हमारी भारत माता की तरफ कोई ऊंगली उठाता है तो हमारे लोग शहीद होते हैं। सामने वाले को मारते भी हैं। जैसे शरीर को जन्म देने वाली मां है, वैसे ही हमारी भारत माता है, वैसे ही हमारी गो-माता हैं।

विवादों में रहने वाले भाजपा विधायक संगीत सोम ने भी बीफ पर बयान दिया था। उन्होंने दादरी घटना पर पिछले दिनों कहा था- यूपी में हम कहते आ रहे हैं कि गोहत्या रोकें। लेकिन यहां सरकार कुछ नहीं कर रही।
बिसहड़ा में भी गोकशी के बाद हिंसा हुई। यूपी सरकार गाय काटने वालों को हवाई जहाज में बैठाकर लखनऊ ले जाती है और 50 लाख रुपए भी देती है।

गोदौलिया बवाल के विवेचक बदले

वाराणसी। अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान पांच अक्तूबर को यूपूी के वाराणसी में गोदौलिया पर हुए बवाल मामले के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को एक और धारा लगा दी।
इन पर पहले लगाई जा चुकी कई संगीन धाराओं के साथ ही अब धारा 336 भी बढ़ा दी गई है।उतावलेपन में आकर मानव जीवन पर संकट उत्पन्न करने वाला कृत्य करने के आरोप में यह धारा लगाई गई है। पुलिस ने जिला जेल में बंद 43 आरोपियों को इस धारा के तहत अदालत में पेश कर उनका न्यायिक रिमांड बनवाया। विधि विशेषज्ञों के मुताबिक धारा 336 लगने से आरोपियों को तीन महीने तक जेल में रहना पड़ सकता है। इस बीच, एसएसपी आकाश कुलहरि ने गोदौलिया बवाल मामले की विवेचना इंस्पेक्टर भेलूपुर एके ओझा से लेकर क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर एसके राय को दे दी है।

दुनिया को विश्व युद्घ से बचाने के लिए मोहर्रम का गम मनाया जरूरी

मौलाना फजले जैदी:

जौनपुर। शिया जामा मस्जिद नबाब बाग में मजलिस को सम्बोधित करते हुए मौलाना फजले अब्बास जैदी ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन अ0स0 की शहादत ने इॅसानियत को बचा लिया। इस लिए हुसैन मानवता के अलमबरदार हैं। आज जब इन्सानियत कराह रही है। तो इमाम हुसैन अ0स0 के पैगाम का और महत्व बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इस्लाम अमनों शांति का संदेश देता है। आज जब दुनिया तृतीय विश्वयुद्घ के दहाने पर खड़ी है,तो कर्बला की मार्मिक घटना ही के माध्यम से विश्व शांति की अपील की जा सकती है उन्होंने हजरत अली असगर के मसायत को पढ़ा और बताया कि द्वितीय विश्वयुद्घ के बाद यू0एन0ओ0 का जब गठन हुआ। तो यू0एन0ओ के मानवाधिकार चार्टर के माध्यम से विश्व शांति की अपील में कर्बला की घटना को शामिल किया गया।
इस अवसर पर शिया जामा मस्जिद के मुत्तवली अली मन्जर डेजी,हाजी समीर अली,नासिर रजा,गुड्डू,शादाबुल हसन शॉदा,मो0मुसलिम हीर,असलम नकी,महमुदुल,हाजी इश्तेेयाक,अली औन और अजादारी काउंसिल के पदाधिकारी एवमं सदस्य उपस्थित थे। इसी क्रम में तीन मोहर्रम का ताबूत व अलम का जुलूस इस्लाम के चौक इमामबाड़े से उठा जिसकी मजलिस को खेताब फरमाया मौलाना डा० गुलजार साहब ने उन्होंने कहा कि इस्लाम को मानने वाला हर दौर के जालिम की मजमत करता रहेगा। चाहे इसके लिए उसको कितनी बड़ी ही कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। क्योंकि कर्बला में हजरत इमाम हुसैन अ0स0 ने जालिमा की बैयत को ठुकरा कर जालिम के चेहरे से नकाब को उतार दिया। जुलूस का संचालन बिलायत चेरीटेबुल हास्पिटल हमाम दरवाजा के सरपस्त असगर हुसैन जैदी,अलमदार जै0डी0नजमुल नजमी,असलम नकवी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

शाही पुल स्थित गोपीघाट पर शनिवार की रात लगभग 9 बजे लगभग 3 मीटर लम्बा अजगर निकलने से हडक़ंप मच गया।

कीटनाशक पदार्थ खाने दो बेहोश 

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के दो स्थानो पर कीटनाषक दवा खाने से दो लोग बेहोश हो गये। बताया जाता है उक्त थाना क्षेत्र मियापुर मोहल्ला निवासी प्रवीण पुत्र अनिल पारिवारिक उलझन कीटनाषक दवा खा लिया जिससे वह अचेत हो गया उसकी हालत को देखकर परिजनों उसे जिला चिकित्सालय पर ले गए जहां पर उसका उपचार चल रहा है। इसी प्रकार से कुद्दुपुर गांव निवासी अशोक पुत्र लाल साहब को परिवार वालो ने जब किसी बात को लेकर डाट पिलाई तो वह क्षुब्ध होकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगडऩे लगी और उसे परिजनों उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पर ले गए जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने वितरित किया खाद्य लाइसेंस

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने रविवार को नगर के जायसवाल धर्म शाला में छोटे एवं खुदरा व्यवसायियों को खाद्य सुरक्षा विभाग से जारी हुए लाइसेंस को वितरित किया गया।
उक्त मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि यह व्यापार मंडल हमेशा व्यापारियो के प्रति सजग रहा है

व्यापारियों का शोषण ना हो उसके लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यो ने छोटे एवं खुदरा व्यवसायियो की परेशानिया एवं अधिकारियों के शोषण से बचाव के लिए जी तोड़ प्रयत्न कर लाइसेंस को बनवाया तथा उद्योग व्यापार मंडल ने जगह जगह कैंप लगाकर व्यापारियों को लाइसेेंस मुहैय्या कराया और अब तक लगभग ढाई सौ व्यापारियो का लाइसेंस वितरण हो चुका है।
और आगे भी इसी तरह का कार्यक्रम करके व्यापारियों के हितो की लड़ाई लड़ेगी।

रविवार को पूजी गई स्कंदमाता

जौनपुर। शारदीय नवरात्र में देवी पूजन के लिए श्रद्धालु देवी मंदिरों पर उमड़ रहे हैं। शक्ति पीठ नगला मंदिर समेत सभी देवी मंदिरों पर भोर से ही मां दुर्गा के पूजन अर्चन के लिए कतारें लग जा रही हैं। रविवार को मां दुर्गा के पांचवां स्वरूप स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की गई। चौकियां स्थित सीता धाम, केवला माता, कालीकुती स्थित, मैहर मंदिर और विंध्याचल धाम मंदिर समेत सभी देवी मंदिरों में भीड़ दिखी। देवी भक्त मां का जयकारा लगाते हुए उनका पूजन कर रहे थे। घरों में भी कलश की स्थापना करने वाले श्रद्धालु पूजन-अर्चन करते दिखे। कस्बों और गांवों के देवी मंदिरों में भी देवी भक्तों की भीड़ रही। भजन कीर्तन किया नवरात्र पर महिलाओं ने घरों में भी भजन कीर्तन कर माता रानी का गुणगान किया। देहात क्षेत्र के मंदिरों में देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान भक्तों ने विशेष पूजा अर्चना की तथा मन्नत मांगी। स्नान आदि से निवृत होकर श्रद्धालुओं का सुबह ही मंदिरों पर पहुंचने का
सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर तक भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर माता के जयकारों से गूंजायमान होते रहे। वहीं मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। भक्तों की खासी भीड़ नजर आई। आरती के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया।

समाजसेवी का निधन

जौनपुर। समाजसेवी मोहन लाल मिश्र का 84 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर रासमण्डल स्थित उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया। विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुडऩे वाले श्री मिश्र ने मरणोपरांत अपना नेत्रदान भी किया है जो समाज के लिये अनुकरणीय है। सेवा समर्पण संस्थान के नगर अध्यक्ष धर्मवीर मोदनवाल के आवास पर शोकसभा हुई जहां दो मिनट का मौन रखकर मृतक के आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किया गया। 

देवी जागरण 23 अक्टूबर को

जौनपुर। भारत भारतीय दुर्गा पूजा समिति, बदलापुर पड़ाव द्वारा दिनांक 19 अ टूबर 2015 दिन सोमवार को सायं 7 बजे से देवी जागरण का आयोजन किया गया है। जिसमे जौनपुर व अन्य जिलों के कलाकार आकर्षक झांकियों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर करेंगे तो वहीं महिला व पुरूष गायक कलाकार अपनी गायिकी का जलवा बिखेरेंगे। संस्था के मीडिया प्रभारी जितेन्द्र गुप्त ने यह जानकारी दी है।

नहीं मनाया जाएगा अग्रसेन जन्मोत्सव

जौनपुर। अग्रहरि समाज जौनपुर द्वारा आयोजित होने वाले अग्रसेन जन्मोत्सव का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब है कि अहमद खां मंडी के एक अग्रहरि परिवार में एक युवती के आकस्मिक निधन से अध्यक्ष मनोज अग्रहरि ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। यह जानकारी अग्रहरि समाज के जिला मीडिया प्रभारी जितेन्द्र अग्रहरि ने दी है।


कायस्थ महासभा की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। अखिल भारतीय कायश्थ महासभा की एक आवश्यक बैठक पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके मियांपुर स्थित आवास पर हुई जिसमें आगामी माह में चित्रगुप्त पूजन पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। बैठक को सबोधित करते हुए अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि चित्रगुप्त हमारे आराध्य है उनकी पूजा हर कायस्थ को करना चाहिए। आगामी 13 नवबर 2015 को होने वाले पूजनोत्सव में पूरे जनपद के कायश्थ समाज को आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी कायश्थ बन्धु एक मंच पर एकत्रित होकर पूजन करे तथा समाज के जो लोग विभिन्न क्षेत्रों में अनाम/अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें समानित किया जायेगा। कार्यक्रम को अच्छे ढंग से सपन्न कराने के लिए लोगों की कमेटी बनाकर अलग-अलग जिमेदारी सौंपी गई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अस्थाना''भइया जी'', प्रदेश मंत्री रवि श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष संजय अस्थाना, अखिलेश श्रीवास्तव, सुनीत श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अमित निगम, हिमांशु श्रीवास्तव, आनन्द मोहन श्रीवास्तव, प्रदेश महिला अध्यक्षा किरन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री सुरेश अस्थाना ने किया। 

सरायहरखू की रामलीला का शुभारभ

जौनपुर। ऐतिहासिक श्री सीताराम धर्ममण्डल सरायहरखू की रामलीला 18 अ टूबर दिन रविवार से शुरू होगी जिसके बाबत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। इस आशय की जानकारी देते हुये प्रचार मंत्री अमित श्रीवास्तव ने बताया कि लीला का भव्य कार्यक्रम पिछले 84 वर्षों से लगातार होता आ रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने गांव के कायस्थ परिवार का पूरा योगदान है। समिति के वरिष्ठ सलाहकार पवन श्रीवास्तव व संयुक्त निर्देशक ईश्वर चन्द्र श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त लीलाप्रेमियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संया में पहुंचने की अपील किया है।