विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 20 January 2015

विद्युत मजदूर पंचायत कर्मचारियों की बैठक संपन्न

    • समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो 29 को चलेगा अनिश्चितकालीन धरना

जौैनपुर। विद्युत मजदूर पंचायत शाखा की बैठक शिव मंदिर हाइडिल कालोनी पर संगठन के संरक्षक महेन्द्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों में व्याप्त समस्याओं पर पूर्व में अधीक्षण अभियंता को दिये गये ज्ञापन में द्विपक्षीय वार्ता का हल एक महीने में करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन समय सीमा पार हो जाने पर भी समस्या का निदान नहीं हुआ एवं अधिशासी अभियंता द्वितीय आरडब्लयू पाल द्वारा तानाशाही एवं मनमानी ढंग से दो एसएसओ द्वारा विद्युत उपकेन्द्र का संचालन करवाना चाहते है। जबकि नियमत: विद्युत उपकेन्द्र का संचालन चार एसएसओ द्वारा होता है। अगर कोई अधिकारी विरोध करता है तो उसका निलंबन कर दिया जाता है। इसी के विरोध में संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि 28 जनवरी तक सस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना चलेगा।

तहसील दिवस : 89 फरियादियों ने सुनाया अपना दुख दर्द

    • मौके पर छ: प्रार्थना पत्रों का निस्तारण

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट स्थित प्रेक्षागृह में सदर तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 89 फरियादियों ने अपना दु:ख दर्द सुनाया मौके पर 6 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकारियो को एक सप्ताह के भीतर निस्तरित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने जमीन संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए समाधान दिवस पर पुलिस एवं राजस्व के मामलों को निपटाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, सी0एम0ओ0 डा0 दिनेश कुमार यादव, डी0डी0ओ0 तेजप्रताप मिश्र, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार उपाध्याय, डी0एफ0ओ ए0के0 सिंह, उप जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर ममता मालवीय, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, अधि0अधि0विद्युत बी0के0सिंह, सहायक अभि0लो0नि0वि0 राजेश वर्मा, अधि0अधि0 नगर पलिका सजंय शुक्ला, तहसीलदार के0एन0तिवारी सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में शाहगंज तहसील में मंगलवार को एसडीएम नागेन्द्रनाथ द्विवेदी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में फरियादियों की भीड़ लगी रही। 22 प्रार्थना पत्र पड़े जिसको संबंधित अधिकारी के हवाले कर दिया गया। तहसील दिवस में उम्मीद लेकर आये फरियादी मायूस होकर पलट गये। 

नौ सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

जौैनपुर। भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने मंगलवार को अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि नागरिक स्नातक महाविद्यालय में भ्रष्टïाचार के खिलाफ 20 दिसंबर  को प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं हुई। कहा कि यदि 15 दिन के अंदर अगर कार्यवाही नहीं की गयी तो 10 फरवरी को महाविद्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा और किसानों के नौ सूत्रीय मांगों में कहा कि गरीब की शादी अनुदान अविलंब दिलाया जाये। मुंगराबादशाहपुर विकास खंड के सेंगरी के अल्पसंख्यक ग्राम प्रधान की बार बार जांच कराने पर दोषमुक्त पाये गये लेकिन  फिर भी उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उस पर रोक लगायी जाये। ज्ञापन देने वालों में दयाशंकर पांडेय, राधा पांडेय, बेगम, मंजू आदि लोग उपस्थित रहे। 

व्यवसाई हत्याकांड : शोक में बंद रही दुकानें

    • हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

जलालपुर। सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर स्थानीय बाजार निवासी जोगिन्द्र गिरी की गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिसके विरोध में व्यवसाइयों ने मंगलवार को जलालपुर बाजार की दुकानों को बंद रखा। जिसके कारण बाजार में पूरी तरह सन्नाटा दिखा। बाजार की समस्त दुकानें शोक में बंद रही। दुकान बंद होने से आम लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
विदित हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बजार मे सोमवार की लगभग 6 बजे शाम को सर्राफा की दुकान से नगदी सहीत बदमासो ने लगभग 5 लाख के आभुषण लुट ले गये बताते हैकी त्रिलोचन बाजार  नहर पुलिया के समीप  मे मोती लाल ज्वैलर्स की दुकान पर दो वाइक पर सवार 6 बदमाशो ने पहुच कर फायर कर दहसत फैलाते हुए दुकान मे घुस कर तिजोरी मे रखा आभुषण तथा नगदी लुटना शुरु कर दिय सर्राफा व्यवसायी रमेश सेठ के शोर मचाने पर सामने बैठा सब्जी बिक्रेता योगेन्द्र गिरी पुत्र पारसनाथ गिरी दौड कर एक बदमाश को दबोच लिया अपने को घिरता देख बदमाशो ने ताबक तोड गोलिया चलाना शुरु कर दिया जिससे योगेन्द्र की घटना स्थल पर मौत हो गयी तथा सैलुन की दुकान बन्द करके सामने से घर जाते हुए मुमताज अहमद पुत्र इदरीस निवासी छतारी को गोली के छर्रे लगने से गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र लाया गया घटना की सूचना पर पहूची पुलिस को देखते हि आक्रोसीत ब्यापारीयो ने शव को रख कर सडक जाम कर दिया पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारा बाजी करने लगे और बदमाशो के गिरफतारी की मॉग करने लगे माहौल बिगडता देख मौके पर क्षेत्राधीकारी सहीत एस पी सीटी पहुच कर व्यापारीयो को समझाने बुझाने लगे परन्तु व्यापारी मॉग पर अडे रहे कुछ समय बाद पुलिस अधीक्षक सहीत एस डीएम मौके पर पहुच गये और मितक को मुआवजा देने तथा बदमाशो की एक सप्ताह के अन्दर गिरफतार करने के आश्वासन पर जाकर लगभग तीन घंटे बाद  चक्का जाम समाप्त हुआ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशो की गिरफतारी हेतु जगह जगह दबीस देना शुरु कर दिया।

कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी आस्था

    • मौनी अमावस्या पर जलाशयों पर उमड़ा श्रद्घालुओं का रेला

जौनपुर। स्नान, ध्यान व दान का पर्व मौनी अमावस्या जनपद में मंगलवार को श्रद्घा और विश्वास के साथ मनाया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद नगर के बीचोबीच बहने वाली परम पावनी आदि गंगा गोमती में स्नान के लिए श्रद्घालुओं का रेला उमड़ पड़ा। नगर के विभिन्न घाटो, सूरज घाट, हनुमान घाट आदि पर श्रद्घालुओं ने स्नान कर पूजन अर्चन कर दान किया और अपने व परिवार के मंगल की कामना की।
माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं। इस दिन मौन रहना चाहिए। मुनि शब्द से ही मौनी की उत्पत्ति हुई है। इसलिए इस व्रत को मौन धारण करके समापन करने वाले को मुनि पद की प्राप्ति होती है। इस दिन मौन रहकर यमुना या गंगा स्नान करना चाहिए। यदि यह अमावस्या सोमवार के दिन हो तो इसका महत्त्व और भी अधिक बढ़ जाता है। माघ मास के स्नान का सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण पर्व अमावस्या ही है। माघ मास की अमावस्या और पूर्णिमा दोनों ही तिथियां पर्व हैं। इन दिनों में पृथ्वी के किसी-न-किसी भाग में सूर्य या चंद्रमा को ग्रहण हो सकता है। ऐसा विचार कर धर्मज्ञ-मनुष्य प्रत्येक अमावस्या और पूर्णिमा को स्नान दानादि पुण्य कर्म किया करते हैं।

आधार कार्ड बनाने के लिये पैसा मांगने पर भिड़े

बक्शा। स्थानीय थाना क्षेत्र के हसरौली गांव में आधार कार्ड में पैसा लिए जाने को लेकर दो समुदाय में मारपीट हो गयी जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटे आयी है। विवरण के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के हसरौली गांव में आधार कार्ड  कैम्प लगाकर बनाया जा रहा है।
आधार कार्ड बनाने के लिये ग्रामीणों से पैसा लिया जा रहा है। गांव के संतोष गौड़ आधार कार्ड बनवाने पहुंचे पैसा लिया जा रहा था कि वे प्रधान के घर पहुंचकर मामले से अवगत कराया। इतने में दो प्रधान और चंदन और संतों में कहासुनी हो गयी बात बढ़ती गयी दोनों ने मारपीट कर लिया जिसमें दोनों को चोटे आयी है। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच बचाव किया। प्रधान का कहना है कि जो आधार कार्ड बनाया जा रहा है उसमें पिं्रटर कम्प्यूटर व जनरेटर लगाया गया है उसी के लिये पैसा लिया जा रहा है। दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा है। 

साप्ताहिक क्रमवार बंदी को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

जौनपुर । जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि उ0प्र दुकान वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 के धारा 8 (2) में दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान के अन्तर्गत साप्ताहिक बंदी का प्रावधान है।
तथा उ0प्र0 दुकान अधिष्ठान नियमावली, 1963 के नियम 6 के अन्तर्गत निम्नांकित जनपद जौनपुर शहर/नगरपालिकाओं /टाउन एरिया अधिष्ठानों में उनके नाम के सम्मुख अंकित दिनो को साप्ताहिक बंदी का दिन घोषित किया है।
नगर पालिक जौनपुर में दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान में साप्ताहिक बंदी का दिन तहसील केराकत में रविवार, शक्ति चालित प्रतिष्ठान में केराकत में, तहसील मडियाहूं, शाहगंज तहसील में, शाहगंज शक्ति चालित प्रतिष्ठान में, मछलीशहर शक्ति चालित प्रतिष्ठान में, कस्बा रामपुर में, कस्बा सुजानगंज में बंदी का दिन बृहस्पतिवार, तहसील मछलीशहर, कस्बा जफराबाद, कस्बा बरईपार में बंदी शनिवार, कस्बा मुगराबादशाहपुर में बंदी का दिन मंगलवार, कस्बा गौराबादाशाहपुर, कस्बा बदलापुर, कस्बा चन्दवक में बंदी का दिन बुधवार, कस्बा खेतासराय में सोमवार को बंदी का दिन घोषित किये गये है उपरोक्त बंदी के दिन में कोई दुकान खुली पाये जाने पर श्रम एक्ट के तहत उनके विरूध कार्यवाही की जायेगी। 

मारपीट में वृद्घ की मौत

जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये  जिसमें एक पक्ष के एक वृद्घ की मौत हो गयी। विवरण के मुताबिक उक्त गांव में 14 जनवरी को बच्चों के विवाद ेमें मारपीट हुई थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी। पुलिस की प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण आज फिर मंगलवार की सुबह मामला बिगड़ गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडा गड़ासी चली जिसमें एक पक्ष से 60 वर्षीय अली हसन की मौत हो गयी। तथा मृतक के पुत्र दिलशाद 20 साल आजम 35 साल, भतीजा अलीम 30 साल शमशाद 30 साल घायल हो गये। दूसरे पक्ष से शेख 22, फिरोज भी घायल हो गये। पुलिस ने एक पक्ष से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। मृतक की लाश कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया।

शिराज मेंहदी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष

जौैनपुर। शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परवेज हसन ने अपने एक बयान कहा कि सै. शिराज मेंहदी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वैसे भी शिराज मेंहदी कांग्रेस की नीतियों व कार्यकमों को लेकर पूरे प्रदेश में प्रचार प्रसार करते रहते है जो संगठन को मजबूत करने का तरीका है। इसी क्रम में राजेश सिंह व छोटेलाल चौरिसया को भी प्रदेश कमेटी में पदाधिकारी बनाकर एक अच्छा कार्य किया है। इसी निर्णय का हम सभी कांग्रेस जन प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री का स्वागत करते है।  डा. त्रिभुवन नाथ पुष्पकार, केवलचन्द्र गुप्त, अशोक बैंकर, मो. मेंहदी, रामदेवल यादव, अरविन्द कुमार सिंह, शकुन्तला यादव, मदुसूदन बैंकर, मो. हारून अंसारी, आसिफ आब्दी, शमीम राईनी, मो. हासिम, शाकिर रजा आदि लोगों ने स्वागत किया। 

समाजसेवी का निधन

जौैनपुर। वरिष्ठï समाजसेवी मनोहर दास अग्रहरि का उनके अहमद खां मंडी स्थित आवास पर सोमवार की रात हृदयाघात से निधन हो गया। श्री दास 82 साल के थे। वह पिछले दो महीने से बीमार चल रहे थे लेकिन इन दिनों उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हो गया था। विगत सोमवार  वह पूरे दिन परिवार के सभी सदस्यों के साथ बैठकर हंसे बोले और साथ में खाना भी खाया। लेकिन कौन जानता था कि वो रात में पंचतत्व में विलीन हो जायेेंगे। मनोहर दास के निधन की खबर सुनते ही पूरे जनपद में शोक लहर दौड़ गयी। 

जमीनी विवाद में मारपीट


सरपतहां। थाना क्षेत्र के जमदरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने की घटना प्रकाश में आयी। उक्त गांव के रामदवर पुत्र रामकरन व जियालाल पुत्र द्वारिका के बीच काफी दिनों से भूमि का विवाद चल रहा था। उसी विवाद को लेकर मंगलवार को कहासुनी के दौरान मारपीट हो गयी। पहले पक्ष से रामदवर व दूसरे पक्ष से जियालाल व मेवालाल घायल हो गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।