विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 27 October 2015

बाईक चोरी का पर्दाफाश, तीन गिरफ्त में

खुटहन पुलिस व क्राईम ब्रांच को मिली सफलता

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र में बाईक चोरी की घटना बढऩे व बलुवाडीह निवासी महेन्द्र यादव पुत्र रामदुलार यादव ने 13 अक्टूबर को लिखित तहरीर तथा 16 अक्टूबर को राजनरायण सिह पुत्र रामबहाल सिंह ने थाने पर मोटर सायकिल गायब होने की सूचना दर्ज कराई तथा थाना पर पंजीकृत क्रमश: मु00सं0 565/15 धारा 392 भा00वि0 व 575/15 धारा 392 बनाम 05 व्यक्ति अज्ञात के विरुद्व पंजीकृत कराया। इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुये थानाध्यक्ष खुटहन व क्राईम ब्रांच के प्रभारी शिवशंकर सिंह की टीम गठित कर पर्दाफाश करने के लिए लगाया। टीम ने संर्विलासं की आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करके घटना का प्रयास किया जा रहा है। कि 26 अक्टूबर को शायंकाल मुखबिर के जरिये पता चला कि उक्त घटना में शामिल दोनों बदमाश वर्तमान समय लक्ष्मीशंकर तिराहे नोनियापट्टी के पास घटना में लूटी गई मोटर सायकिल लेकर खड़े है और नये घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मय हमराही व क्राईम ब्रांच के प्रभारी नोनियापट्टी के पास पहुंचकर घेरा बन्दीकर दिया। पुलिस से घिरता देख अपराधी भागने लगे।
    हमराहियों ने दौड़़ाकर तीन अभियुक्तों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उन्होने अपना नाम सत्यम सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना सरपतहांअतुल सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी ग्राम कैथी थाना बलुवा जनपद चन्दौलीअतुल सिंह उर्फ रजनीश पुत्र शीतला प्रसाद सिंह निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना सरपतहां बतायासाथ ही उपरोक्त दोनो घटना में लूटी गयी 2 मोटर साईकिल व 1 अदद मोबाईल भी अभियुक्तो के पास से बरामद किया गया। तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व विधिक कार्यवायी की जा रही है।

केरल के मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी

इस संबंध में केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने जो किया वह गलत है. अगर केरल भवन में बीफ खिलाए जाने की सूचना मिली थीया शिकायत थी तो उसके लिए एक प्रक्रिया है जिसका पालन होना चाहिए था. दिल्ली पुलिस मनमानी कर रही है।

अब बीफ मामला राजधानी में गरमाया

नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली में जंतर-मंतर के पास स्थित केरल भवन में हिंदू सेना का एक दल घुस आया और दावा किया कि कैंटीन में गाय का मांस परोसा जाता है। सेना ने कैंटीन को लोगों को धमकी दी कि अगर उन्होंने ऐसा करना बंद नहीं किया तो इसका जवाब हिंसा से दिया जाएगा।
हिंदू सेना ने केरल भवन का मेन्यू भी दिखाया जिसमें बीफ नाम से एक डिश लिखी हुई थी। हालांकि, केरल भवन के प्रोटोकॉल अफसर केजी जोसफ ने इस बारे में बताया कि बीफ शब्द का मतलब भैंस का मांस है, जिसे खाना गैरकानूनी नहीं है।
सूत्रों की मानें तो सोमवार को केरल से विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता का फोन आने के बाद हिंदू सेना के सदस्य केरल भवन की कैंटीन में जा घुसे। उन्होंने कैंटीन में गाय का मांस परोसे जाने का दावा करते हुए दिल्ली पुलिस को भी इसके बारे में सूचित किया।
हिंदू सेना ने धमकी भी दे डाली कि अगर कैंटीन में गाय का मांस पकाना और परोसना बंद नहीं किया जाता तो वो हिंसा पर उतर आएंगे।

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हिंदू सेना की शिकायत पर केरल भवन में दिल्ली पुलिस की कार्यवाही की आलोचना करते हुए उसे भाजपा सेना तक कह डाला।

बीजेपी सेना बन गई है दिल्ली पुलिस: केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित केरल भवन में बीफ परोसने की अफवाह के बाद राजनीतिक माहौल गरमाता दिख रहा है. सोमवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की ओर से जांच किए किए जाने के बाद कैंटीन के मेन्यू से बीफ करी का ऑप्शन हटा दिया गया है. वहीं केरल के मुख्यमंत्री ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई है. तो वहीं, केजरीवाल ने इसे गलत ठहराते हुए पुलिस को बीजेपी सेना करार दिया है।

बहुत जल्द भारत को सौंपा जायेगा छोटा राजन

नई दिल्ली। भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को इंडोनेशिया में गिरफ्तार कर लिया गया है. गृह मंत्रालय राजनाथ सिंह ने उसकी गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि की है. सीबीआई की एक टीम उसके प्रत्यर्पण के लिए इंडोनेशिया जा रही है। इंडोनेशिया प्रशासन ने कहा कि वे बहुत जल्द भारत को छोटा राजन सौंप देंगे। सीबीआई के मुताबिक, इंडोनेशिया के बाली में छोटा राजन को गिरफ्तार किया गया. सीबीआई डायरेक्टर का कहना है कि इंटरपोल से अपील के बाद छोटा राजन पर कानून का शिकंजा कसा गया।

गृह मंत्रालय ने कहा कि छोटा राजन को पूछताछ के लिए भारत लाने पर इंडोनेशिया से बातचीत हो रही है. एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार बाली पुलिस प्रवक्ता हेरी वियांतो ने बताया कि ऑस्ट्रेलियन पुलिस ने इंडोनेशिया प्रशासन को छोटा राजन के पहुंचने की सूचना दी थी। उसके बाद पुलिस ने उसे एयरपोर्ट पर ही दबोच लिया। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले दाऊद इब्राहिम के शार्प शूटर छोटा शकील ने उसके ऑस्ट्रेलिया में छिपे होने की खबर दी थी. पुलिस को देता रहा चकमा इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की फेडरल पुलिस ने छोटा राजन की पड़ताल शुरू की।

विवाहिता की लटकती कमरे में मिली लाश

बदलापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरन गांव में एक नव विवाहिता  का शव छत से लटका हुआ पाया गया। पता चला है कि उक्त गांव निवासी जिबराई की २५ वर्षीय पत्नी रात्रि में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गयी और सुबह होने पर उसका शव लटकता हुआ देखा गया तथा दरवाजा खुला था। यह खबर धीरे धीरे पड़ोसियों तक पहुंच गयी। वहां पर पड़ोसियों की भीड़ जुटने लगी और सूचना पाकर मायके वाले पहुंच गये। शव की स्थिति तथा फॉसी की बात उनके गले नही उतरा और आरोप लगया है कि इसे फॉसी पर लटकाया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने पर लाये और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वाले ने थाना पर  लिखित शिकायती पत्र देकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। सलमा की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और उसके पास एक दूध मुहा बच्चा है। सलमा ने स्वयं फॉसी लगायी अथवा उसे फॉसी के फंदे पर लटकाया गया यह एक रहष्य बना है। दरवाजा का खुला होना कुछ ऐसे संकेत मिल रहे है कि मामला संदिग्ध है। गांव में इस प्रकरण में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। 

पेड़ से गिरने से युवक घायल

शाहगंज। सुल्तानपुर जिले के थाना दोस्तपुर के अन्तर्गत भेलापुर निवासी एक युवक पेड़ से गिर गया जिससे वह घायल हो गया। पता चला है कि उक्त गांव निवासी ३० वर्षीय बब्लू पुत्र श्यामबहादुर पेड़ पर चढक़र लकड़ी काट रहा था कि अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर पड़ा जिससे उसका हाथ पैर टूट गया।

     परिजनो ने उसे कस्बा स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। 

मामूली विवाद को लेकर मारपीट, चार घायल

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव में मामूली बात को लेकर एक पक्ष के लोगों ने कुछ दबंगो के साथ टंगारी व डंडे से मार कर महिला समेत चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरो की संख्या दो दर्जन से अधिक बताई गयी है। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी बदरे आलम से सोमवार की शाम पड़ोसी से कहा सुनी हो गयी थी। इसी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने बेलथरा मुफ्तीगंज आदि स्थानो के कुछ लोगों को बुला लिया और मंगलवार की सुबह आठ बजे बदरे आलम के घर घुस गये। हमला वर अपने हाथों में कुलहाड़ी लोहे का राड व डंडे से हमला कर बदरे आलम मुबारक शाह फकरे आलम व महिला रेहाना पत्नी फकरे आलम को बुरी तरह पीट दिया। कुल्हाड़ी व लाडी की चोट से परिवार के कई लोग घायल हो गये। हमलावर इतने कठोर थे कि एक वर्षीय बच्चे को भी अपना निशाना बना लिया। बच्चों को उठाकर बड़ी ही बेरहमी से बाहर फेंक दिया। परिवार के सभी लोग जब बुरी तरह से घायल हो गये तब हमलावर अपनी अपनी बाइको पर बैठकर मौके से फरार हो गये।  सभी घायलो को उपचार हेतु जिला स्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां पर उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीर कर रही है। 

सर्प काटने से युवक अचेत

शाहगंज। आजमगढ़ जनपद के थाना दिदारगंज अन्तर्गत समस्तपुर गांव में शर्प काटने से एक युवक अचेत हो गया। पता चला है कि उक्त गांव निवासी ३५ वर्षीय शिवप्रसाद जयसवाल घर की साफ सफाई कर रहा था उसी समय उसे एक बिल दिखाई पड़ी। जब वह बिल में उंगली डाला तो उसे शर्प डस लिया जिससे वह बेहोश होने लगा।

उसकी हालत देखकर घर वालों ने दौडक़र आये और पूछ ताछ करने लगे तो उसने यथा स्थिति से अवगत कराया। परिजनों ने उसे कस्बा स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गये जहां पर उपचार चल रहा है।