विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 11 November 2014

आठ दिसंबर को होगा नगर निकायों का उप चुनाव


 जौनपुर। शाहगंज नगर पालिका और खेतासराय नगर पंचायत में रिक्त हुए दस सदस्यों के पदों के लिए उप चुनाव होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गंगाराम गुप्ता ने बताया कि शाहगंज नगर पालिका में चार सदस्यों का पद रिक्त था। इसके अलावा नगर पंचायत खेतासराय में छह सदस्यों का पद रिक्त था। इन पदों के उप चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों स्थानों के लिए 18 नवंबर को नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 19 को नामांकन पत्रों की जांच, 21 को पर्चा वापसी तथा 22 को चुनाव चिह्न आवंटन किया जाएगा। इसके बाद आठ दिसंबर को दोनों नगर निकायों में चुनाव कराया जाएगा। इनके परिणाम 10 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित भी कर दिए गए हैं।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा टीडी कालेज का नामांकन


 जौनपुर।  टीडी कालेज के छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन बुधवार को किया जाएगा। इसके लिए 39 छात्रों ने पर्चा खरीदा। कालेज प्रशासन ने मंगलवार को ही चाक-चौबंद व्यवस्था कर ली। इसको लेकर जमकर अभ्यास भी किया। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे परिसर व बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।
नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दो बजे तक रहेगा। इसमें किसी प्रकार के वाहन जुलूस पर प्रतिबंधित रहेगा। तैयारियों को लेकर कालेज प्राचार्य डा.यूपी सिंह, डा.समर बहादुर सिंह, डा.दिनेश प्रकाश सिंह, डा.राजीव प्रकाश सिंह, डा.रजनीश सिंह आदि ने बैठक कर जायजा लिया।
इन पदों पर बिके पर्चे
अध्यक्ष पर पांच, उपाध्यक्ष पर पांच, महामंत्री पर नौ, पुस्तकालय मंत्री पर सात पर्चे बिके। इसी तरह संकाय प्रतिनिधि पद पर कृषि में दो, कला में दो, विज्ञान में चार, वाणिज्य में चार, शिक्षक-शिक्षा में एक फार्म बिका। विधि संकाय पद पर किसी ने पर्चा नहीं खरीदा।
उत्तरी गेट से होगा प्रवेश
टीडी कालेज में छात्रसंघ नामांकन के लिए प्रत्याशी उत्तरी गेट से अपने दो प्रस्तावकों के साथ नामांकन करने पहुंचेंगे। दक्षिणी गेट से सिर्फ कालेज के शिक्षक व स्टाफ ही प्रवेश कर पाएंगे। जुलूस को कालेज से 300 मीटर दूर बीआरपी कालेज के पास रोक दिया जाएगा। इसके लिए वहां बीआरपी कालेज के पास बैरिकेडिंग की जाएगी। दूसरी तरफ अनुपम के पास बैरिकेडिंग लगाई जाएगी।
प्रत्याशी का पद व नामांकन कक्ष
-अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी कक्ष संख्या 23 में नामांकन करेंगे।
-महामंत्री व पुस्तकालय मंत्री के प्रत्याशी कक्ष संख्या 22 में नामांकन करेंगे।
-संकाय प्रतिनिधि के प्रत्याशी कक्ष संख्या 21 में नामांकन करेंगे।
प्रत्याशी इन प्रपत्रों के साथ पहुंचे कालेज
-अपनी एक नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो।
-नामांकन शुल्क 100 रुपये।
-जमानत राशि 500 रुपये।
-साथ में दो प्रस्तावक।
-प्रत्याशियों व प्रस्तावकों को अपनी फीस रसीद व परिचय पत्र लाना आवश्यक है।
-प्रत्याशियों को साथ में आचार संहिता पर आधारित नोटरी हलफनामा।
-मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत मानसिक स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र।
भारी पुलिस फोर्स की हुई तैनाती
टीडी कालेज के रक्तरंजित इतिहास को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने काफी बंदोबस्त कर रखा है। इसके तहत एसपी सिटी, तीन सीओ, छह थानाध्यक्ष, 100 सिपाही की ड्यूटी तय कर दी गई है।
कालेज प्रशासन कराएगा रिकार्डिग
चुनाव अधिकारी मेजर पीपी सिंह, डा.सत्य प्रकाश सिंह, डा.विनय कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। नामांकन के बाद जिन प्रत्याशियों की प्रिंटिंग से छपा पोस्टर व बैनर दिखाई पड़ा उनका नामांकन रद कर दिया जाएगा।
चाक-चौबंद रहेगी व्यवस्था
टीडी कालेज छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसको लेकर पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। पूरी व्यवस्था चौक-चौबंद रहेगी। अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

निर्वाचन की तैयारी पूरी
टीडी कालेज छात्रसंघ चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट को लगा दिया गया है। हर गतिविधि पर प्रशासन सतर्क है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

समस्याओं को लेकर जद यू का प्रदर्शन


 जौनपुर। विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में जनता दल यूनाइटेड ने धरना-प्रदर्शन किया। मांगों से संबंधित पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा।
मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष रामदुलार यादव ने कहा कि किसान व आम जन की समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं। इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार जिम्मेदार है।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी के कारण ही किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। प्रदेश सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश को सूखा व बाढ़ग्रस्त घोषित किया जाए। वरिष्ठ नेता रामआसरे यादव ने कहा कि हाइटेक शहरों की भांति गांवों का भी विकास किया जाए। गांवों में शिक्षा, चिकित्सा व नौजवानों को रोजगार मुहैया कराया जाए।
जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ तारा देवी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। गरीबों की एफआइआर तक नहीं लिखी जा रही है।
धरने को एडवोकेट हीरालाल सोनिया, इंदर यादव, अमर बहादुर यादव, घनश्याम यादव, रामधनी यादव, धर्मराज पटेल, जय प्रकाश गौड़ आदि ने संबोधित किया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस



जौनपुर।माध्यमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को मशाल जुलूस निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराया।

चेतावनी दी कि यदि सरकार नहीं चेती तो 19 नवंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट में सभा को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों के अद्यतन विनियमितीकरण व वित्तविहीन शिक्षक, कर्मचारियों के मानदेय देने पर सरकार द्वारा आश्वासन देने के बावजूद पूरा न करके वादाखिलाफी कर रही है। प्रदेशभर के शिक्षकों में जबरदस्त आक्रोश है। चेतावनी दिया कि सरकार समय रहते नहीं चेती तो परिणाम घातक होंगे।
जिलामंत्री डा.प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन विगत छह साल से 14 सूत्री मांगों को लेकर संघर्षरत है। लेकिन समाधान नहीं हो रहा है।
इससे पूर्व जिलाध्यक्ष डा.राकेश सिंह के नेतृत्व में सरस्वती बाल मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से निकला मशाल जुलूस जेसीज चौराहा, रोडवेज होते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचकर समाप्त हुआ। जहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। जुलूस में शोभनाथ यादव, हृदय नारायण उपाध्याय, नरसिंह बहादुर सिंह, हरिश्चंद्र यादव, दिलीप सिंह, सुनील सिंह, सुधाकर सिंह, गजाधर राय, सतीश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, डा.उदय सिंह सहित भारी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

फर्जी चेक भुगतान की उघड़ रही हैं परतें

 

जौनपुुर। जालसाज ने एक नहीं बल्कि दो फर्जी चेकों के जरिए पंजाब नेशनल बैंक को 33.70 लाख रुपये का चूना लगाया था। दूसरे फर्जी चेक का मामला संज्ञान में आने के बावजूद बैंक प्रबंधन सार्वजनिक करने से कन्नी काटता रहा। जालसाजी के दूसरे मामले की एफआईआर लाइन बाजार थाने में दर्ज कराई गई है। दोनों फर्जी चेकों का क्लीयरेंस पंजाब नेेशनल बैंक की कसेरी बाजार स्थित मुख्य शाखा से एक ही दिन में किया
जालसाज का एक अन्य खाता एक्सिस बैंक की मियांपुर (सिविल लाइन रोड) शाखा में भी अखिलेश के नाम से ही खाता है। इस खाते में उसने आवास विकास परिषद लखनऊ द्वारा 17 लाख रुपये के भुगतान का पंजाब नेशनल बैंक का चेक जमा किया गया था। एक्सिस बैंक से भी यह चेक गत 30 अक्टूबर को ही क्लीयरेंस के लिए पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा को भेजा गया था। उसी दिन चेक का क्लीयरेंस कर दिया गया। आवास विकास परिषद लखनऊ के पंजाब नेशनल बैंक की इंदिरा नगर शाखा से उसी दिन यह भारी भरकम रकम अखिलेश के एक्सिस बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। खाते से एक मुश्त इतनी बड़ी रकम निकलने पर आवास विकास परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई क्यों कि किसी अखिलेश नामक व्यक्ति को ऐसा कोई चेक काटा ही नहीं गया था। आवास विकास परिषद के जिम्मेदार अधिकारी ने इसकी लिखित शिकायत पंजाब नेशनल बैंक की इंदिरा नगर शाखा में की। बैंक प्रबंधक और कर्मचारियों के भी होश फाख्ता हो गए। गत पांच नवंबर को ईमेल से पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के प्रबंधक हरि शंकर दत्ता को इसकी जानकारी दी गई। हरि शंकर दत्ता ने पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार को पूरे प्रकरण की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धोखाधड़ी के इस दूसरे मामले की एफआईआर लाइन बाजार थाना पुुलिस ने दर्ज कर ली। मालूम हो कि उक्त अखिलेश नामक व्यक्ति के ही आईडीबीआई सिविल लाइन शाखा में पंजाब नेशनल बैंक की ही एक चेक जमा की गई थी। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग बाराबंकी द्वारा काटा गया यह चेक 16 लाख 70 हजार 582 रुपये का था। यह चेक भी पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में 30 अक्टूबर को ही क्लीयरेंस के लिए आई थी। विभाग के पंजाब नेशनल बैंक बाराबंकी खाते से रकम ट्रांसफर हो जाने के बाद मामला संज्ञान में आया था। इस जालसाजी की एफआईआर शहर कोतवाली में शाखा प्रबंधक हरि शंकर दत्ता की ही तहरीर पर शनिवार को दर्ज की गई थी। दोनों थानों की पुलिस विवेचना में जुटी हुई है। इस जालसाजी में बैंक कर्मियों की भी मिलीभगत होने का अंदेशा जताया जा रहा है। दोनों फरजी चेकों का मामला एक साथ संज्ञान में आने के बावजूद शाखा प्रबंधक ने रविवार को बातचीत के दौरान सिर्फ ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के ही फर्जी चेक के मामले की जानकारी दी थी। दूसरे धोखाधड़ी के मामले का जिक्र तक नहीं किया था। सोमवार को इस बारे में पूछने पर हरि शंकर दत्ता ने कहा कि अब तक की छानबीन में किसी बैंक कर्मी की संलिप्तता का तनिक भी संदेह नहीं है। जिन चेकों को छानबीन में फर्जी पाया गया है वह देखने में कतई जाली नहीं लगते। यही वजह है कि काफी सतर्कता बरतने के बाद भी बैंक कर्मी उनके जाली होने को पकड़ नहीं सके।  
गया था।

शिकायत मिलने पर होगी काररवाई


जौनपुर। डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि माह नवम्बर में अतिरिक्त बीपीएल चावल 2452.065 एमट. का उठान माह अगस्त में हुआ है। जो एपीएल कार्डधारकों में से 163471 गरीबतम एपीएल तदर्थ परिवारों हेतु माह नवम्बर में 5 तारीख से पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में समस्त संबंधित कोटेदारों द्वारा गरीबतम एपीएल परिवारों में पूर्व सूची (ब्लाक स्तर पर एवं नगर पंचायत-नगर पालिका परिषद पर तैयार की गयी सूची) के अनुसार प्रति कार्ड 15 किग्रा. तदर्थ चावल बीपीएल दर पर वितरण प्रारम्भ होगा। समस्त संबंधित कोटेदारों के पास पूर्व से ही ब्लाक स्तर पर एवं नगर पंचायत-नगर पालिका परिषद से सूची प्राप्त है। जिसके आधार पर तदर्थ एपीएल परिवारों में 15 किग्रा. की दर से बीपीएल दर पर वितरण किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त सभी संबंधित उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि यदि वितरण में किसी प्रकार की शिकायते पायी जायेगी तो संबंधित विक्रेता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसलिए जनपद के समस्त कोटेदारों को निर्देशित किया जाता है कि वे गरीबतम एपीएल तदर्थ परिवारों में नियमानुसार वितरण करना सुनिश्चित करेगे।