विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 29 October 2014

कीटनाशक खाने से विवाहिता की हालत बिगड़ी

 

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के राघवरामपुर गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध एक विवाहिता ने कीटनाशक खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजनों ने उसे इलाज हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था जहां हालत नाजुक देख डाक्टर ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी मुन्नर की 50 वर्षीया पत्नी लालमनि देवी बुधवार को पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान हालत नाजुक देख डाक्टर  ने उसे वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। खबर जाने तक हालत नाजुक बनी हुयी थी।
एक अख़बार जिसमे समय सारा संसार 

सरकारों की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

केद्र्र और राज्य सभी सरकारें पूंजीपतियों को दे रही हैं संरक्षण

जौनपुर। बुधवार को आल इंडिया कृषक खेत मजदूरों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। इसके पहले 11 बजे जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन से जुलूस निकाला गया। जुलूस पालिटेक्निक, ओलन्दगंज चौराहा होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचा और धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया। धरना प्रदर्शन में शामिल किसान मजदूरों व महिलाओं ने मांग उठाई कि बिजली के दाम कम करो, लो वोल्टेज बिजली कटौती, जर्जर बिजली तार व जले ट्रांसफार्मर की समस्या खत्म करो, 24 घंटे बिजली दो, कृषि योग्य उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण बंद करो समेत आदि मांगे रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईकेकेएमएस के जिलाध्यक्ष श्रीपति सिंहव संचालन मिथिलेश मौर्य ने किया। प्रवीण कुमार शुक्ल, राजबहादुर मौर्य, जयप्रकाश पांडेय, हीरालाल गुप्तप, प्रमोद कुमार शुक्ल, विजय सिंह मौर्य, महेन्द्र मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। 

एक अख़बार जिसमे समय सारा संसार

चार मोहर्रम को निकला अलम दुलदुल का जुलूस


शहर की सभी अंजुमनों ने किया नौहाख्वानी सीनाजनी


शहर के आलमखां स्थित इमाम चौक से बुधवार शाम को चार मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस में शहर की सभी अंजुमनों ने नौहाख्वानी और सीनाजनी की। जुलूस में अलम, दुलदुल, झूला अली असगर और ताबूत अली अकबर निकाला गया। जुलूस में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या भी पहुंची। जुलूस खत्म होने तक लोगों की भीड़ जुटी रही। अंत में सभी को तबरुक (प्रसाद) तक्सीम किया गया।
शहर के आलमखां स्थित इमाम चौक से उठे जुलूस की शुरुआत सोजख्वानी से हुई। मजलिस को खिताब करते हुए जौनपुर अजादारी काउंसिल के अध्यक्ष मोहम्मद हसन प्रिंसिपल शिया इंटर ने कालेज पढ़ी। दो मोहर्रम को यजीदी लश्कर ने इमाम हुसैन के खैमो को फोरात से हटवा दिया और सात मोहर्रम को इमाम हुसैन के खैमों में पानी खत्म हो गये। बच्चे प्यास से तड़पने लगे तो इमाम हुसैन अपने छ: माह के बच्चे अली असगर को लेकर मकतल में आये और कहा कि मेरा बच्चा बहुत प्यासा है इसको पानी पिला दो परंतु यजीदी फौज ने पानी नहीं दिया और कत्ल कर दिया।
शबीहे अलम, जुलजनाह, ताबूत और गहवारए अली असगर निकाला गया। शबीहों की जियारत करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। जुलूस में साहबे बयाज इब्बू खां अंजुमन गुलशने इस्लाम, जुल्फेकारिया, अजादारिया, शमशीरे हैदरी, असगरिया, मजलूमिया, मासूमिया, हुसैनिया, कौसरिया सहित आदि अंजुमनों ने नौहाख्वानी की। जुलूस कदीमी रास्तों से होता हुआ ताड़तला स्थित इमामबाड़ा अलहादी पहुंचा। उक्त कार्यक्रम का संचालन वसीम हैदर ने किया। इस मौके पर अफजाल अहमद, मिर्जा जावेद सुल्तान, नासिर रजा, एजाज हुसैन, आफताब हुसैन, असलम नकवी आदि लोग उपस्थित रहे।
एक अख़बार जिसमे समय सारा संसार

रास्ते से कार हटाने को लेकर चली कई राउण्ड गोलियां

 मजलिस में शामिल होने जा रहा था आटो चालक

कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिपाह में मंगलवार की रात दस बजे मजलिस में सम्मिलित होने जा रहे श्रद्घालुओं से भरे आटो रिक्शा वाले एवं रास्ते में खड़ी कार को हटाने के मामले को लेकर हुए विवाद के बाद फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गये।

जानकारी के अनुसार उक्त कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिपाह निवासी अहमद हुसैन पुत्र मूसा अपने परिवार के साथ जिले के मुंगराबादशाहपुर में होने वाली मजलिस में परिवार सहित शामिल होने जा रहे थे। घर से कुछ दूर पर पहुंचे कि रास्ते में एक व्यक्ति अपनी कार सड़क पर खड़ी किये था। आटो चालक अहमद हुसैन ने कार को रास्ते से हटाने को कहा। इसी बात पर कहासुनी हुई जिसमें कार चालक द्वारा एक-एक कर कई फायर किया गया। आटो चालक अपने परिवार को आटो में छोड़कर फरार हो गया। घटना के तुरन्त बाद उपस्थित भीड़ में भगदड़ मच गयी। सूचना पर चौकी प्रभारी सिपाह रामाश्रय यादव सहयोगियों के साथ पहुंचे और कार चालक उसके सामने भाग निकला। घटना को लेकर पूरी रात क्षेत्र में चर्चा रही। सुबह होने पर कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में एक व्यक्ति के खिलाफ आटो चालक द्वारा तहरीर देकर मामला दर्ज कराया गया। पुलिस हमलावर की खोज कर रही है। सूचना पर कोतवाल सीबी सिंह ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआइना किया।
एक अख़बार जिसमे समय सारा संसार

लगातार दूसरे दिन सुप्रीम कोर्ट ने खींचे 
केंद्र सरकार के कान

गंगा सफाई पर हीला-हवाली को लेकर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों को भी लगाई फटकार




नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गंगा सफाई को लेकर केंद्र सरकार और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने गंगा नदी के तटों पर सक्रिय, प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों की खिंचाई की। कोर्ट ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोडरें से कहा कि आपका मामला पूरी तरह असफलता और निराशा की कहानी है।

गंगा की सफाई के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार की पहले भी आलोचना कर चुका है। पखवाड़े भर पहले कोर्ट ने गंगा सफाई को लेकर चरणबद्ध कार्यक्रम पेश नहीं किए जाने पर केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी। उस समय कोर्ट ने कहा था कि सरकार को गंगा की सफाई के लिए मेट्रो मैन श्रीधरन जैसे किसी विशेषज्ञ की मदद लेने की जरूरत है। गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन सितंबर को केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि जिस प्लान के तहत केंद्र सरकार गंगा की सफाई की योजना बना रही है, उसमें तो 200 साल में भी गंगा साफ नहीं होगी। केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि तीन हफ्ते के भीतर एक चरणबद्ध योजना पेश करे, जिसमें देश की सबसे पवित्र नदी को साफ करने की सटीक योजना का ब्योरा हो।

जौनपुर समाचार

एक अख़बार जिसमे समय सारा संसार


पुराने नोट वापस लिए जाने की मियाद 

1 जनवरी 2015

नई दिल्ली। साल 2005 से पहले छपे बैंक नोटों को वापस लेने की मियाद एक जनवरी 2015 तय की गई है. सरकार ने कहा है कि जनवरी 2014 में आरबीआई ने साल 2005 से पहले छपे सभी करेंसी नोटों को 31 मार्च 2014 तक वापस लेने का फैसला किया था, जिसे बढ़ाकर एक जनवरी 2015 कर दिया गया है।

जनवरी से जून 2014 तक आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों में साल 2005 से पहले की सीरीज के 100, 500 और 1000 रुपये मूल्य वर्ग के 47 करोड़ 27 लाख 90 हजार 84 नोट नष्ट किए गए, जिनकी कुल राशि एक खरब 46 अरब 88 करोड़ 62 लाख 61 हजार 600 रुपये है. इस अवधि के दौरान 100 रुपये के 30 करोड़ 20 लाख 60 हजार 606 नोट नष्ट किए गए, जिसकी कुल राशि 30 अरब 10 करोड़ 60 लाख 60 हजार 600 रुपये है. इसी तरह 500 रुपए के 10 करोड़ 98 लाख 98 हजार 954 नोट खत्म किए गए, जिनकी कुल राशि 54 अरब 94 करोड़ 94 लाख 77 हजार रुपये है।
एक अख़बार जिसमे समय सारा संसार