विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 28 August 2018

राष्ट्रीय खेल दिवस आज



राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी के महान् खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के दिन मनाया जाता है। दुनिया भर में 'हॉकी के जादूगर' के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान् व कालजयी हॉकी खिलाड़ी 'मेजर ध्यानचंद सिंह' जिन्होंने भारतको ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया, उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उनके जन्मदिन 29 अगस्त को हर वर्षभारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

कार्यक्रम

इसी दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति खेलों में विशेष योगदान देने के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित करते हैं, जिसमें राजीव गांधी खेल रत्नध्यानचंद पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कारों के अलावा तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कारप्रमुख हैं। इस अवसर पर खिलाड़ियों के साथ-साथ उनकी प्रतिभा निखारने वाले कोचों को भी सम्मानित किया जाता है। इसके अतिरिक्त् लगभग सभी भारतीय स्कूल और शिक्षण संस्थान 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के दिन अपना सालाना खेल समारोह आयोजित करते हैं। पंजाब और चंडीगढ़ में यह दिन बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।

आज का सुविचार ।। देने के लिए दान, लेने के लिये ज्ञान, और छोड़ने के लिए अहंकार, सबसे बढ़िया है ।

जौनपुर समाचार, जनपद का एकमात्र सांध्यकालीन अख़बार

आज का सुविचार ।।
देने के लिए दान,
लेने के लिये ज्ञान,
और छोड़ने के लिए अहंकार,
सबसे बढ़िया है ।

उत्तरप्रदेश के तीस आई पी एस अफसरों का हुआ तबादला


लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने मंगलवार को तीस अफसरों का तबादला कर दिया जो इस प्रकार है..

अशोक कुमार एसपी कासगंज

आशीष श्रीवास्तव एसपी श्रावस्ती

अनंत देव एसएसपी कानपुर

अखिलेश चौरसिया एसएसपी फैजाबाद

सुधीर कुमार सिंह एसएसपी मुजफ्फरनगर

अखिलेश कुमार एसएसपी मेरठ बनाए गए

विपिन टांडा एसपी अमरोहा बनाए गए

शैलेश पांडेय एसपी बागपत बनाए गए

आकाश तोमर एसपी संतकबीरनगर

त्रिवेणी सिंह एसपी औरैया बनाए गए

जयप्रकाश एसपी हाथरस बनाए गए

आशीष तिवारी एसएसपी एटा बनाए गए

शालिनी एसपी मिर्जापुर बनाई गईं

अमरेंद्र सिंह एसपी कन्नौज बनाए गए

राठौर किरीट एसपी सोनभद्र बनाए गए

एस.आनंद एसपी बांदा बनाए गए

संतोष मिश्रा एसपी फतेहगढ़ बनाए गए

विपिन मिश्रा एसपी अम्बेडकरनगर

आलोक प्रियदर्शी एसपी हरदोई

अरविंद चतुर्वेदी एसपी जालौन

मनोज कुमार सेनानायक 11वीं पीएसी

रामप्रताप सिंह एसपी सुरक्षा लखनऊ

राजेश पांडे एसपी ट्रेनिंग लखनऊ

अतुल शर्मा यातायात निदेशालय भेजे गए

नागेश्वर सिंह एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ

धुले सुशील चंद्रभान डीजीपी ऑफिस से अटैच

सुनील गुप्ता एसपी डीजीपी ऑफिस

विनीत जायसवाल एसपी ग्रामीण नोएडा

श्लोक कुमार एसपी सिटी गाजियाबाद

शिवहरि मीणा एसपी रामपुर

जौनपुर समाचार, जनपद का एकमात्र सांध्यकालीन अख़बार

जन अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम

राजभवन में सम्मानित होने के लिए खिलाडी हुए रवाना


दरवाजे का ताला तोड़कर चोरो ने कीमती गहना समेत हजारो का किया माल पार

जुल्फेकार हुसैन ।।
मीरगंज (जौनपुर)   स्थानीय बाजार के पश्चिम तरफ स्थित कब्रिस्तान के सामने स्थित एक मकान में चोरो ने घर को निशाना बनाते हुए कीमती गहना समेत लाखो के सामान पर हाथ साफ़ करते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है । चोरी की घटना से पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । उनका कहना है कि किसी तरह इस महगाई में परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है लेकिन लाचार पुलिस प्रशासन के आगे चोर आये दिन किसी न किसी परिवार को निशाना बना रहे है । 
 बताते है कि शंकर सुमन उमर वैश्य जो सपरिवार प्रतापगढ़ में रहकर नौकरी करते है। बीती रात चोरो ने सुन शान पाकर घर  का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। 
सुबह जब लोग घर का ताला टूट देखा तो उनके होश उड़ गए । आनन फानन में सुचना प्रतापगढ़ पीड़ित परिवार को दिया । जिसके बाद परिजन आनन फानन में वहां से चल दिये। घर पहुचने पर जब देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि अंदर रखा पेटी में बेटे की शादी का कीमती गहना , पीतल के बर्तन एव अन्य सामान रखा था । जिसके बाद अंदर जब लोगो ने देखा तो कहि पर कुछ पता न चल सका । पीड़ित द्वारा बताया गयाकि चोरी गया सामान लगभग डेढ़ लाख से अधिक था।  सूचना देर। शाम पुलिस को पीड़ित द्वारा दिया गया । जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुचकर जांच पड़ताल में जोत गयी है।

गरीब का आशियाना गिरा


रिपोर्ट : जुल्फेकार हुसैन


 केराकत । केराकत तहसील क्षेत्र के  कटहरी,देवकली  निवासी जिया लाल सरोज पुत्र स्वर्गीय टुल्लू सरोज का कच्चा मकान कल लगभग 8:00 बजे शाम को बारिश की वजह से गिर गया । जिसमें पारिवारिक जन तो बच गए । लेकिन गृहस्थी का सारा सामान दबकर खराब हो गया । जियालाल मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है। जिसमें उनके पास एक कच्चा मकान व एक मड़ई ही थी ।जिसमें गरीब का आशियाना कच्चा मकान तो गिर गया लेकिन रहने के लिए मात्र एक मड़़ई ही बची जबकि इनके पास दो पुत्री व एक पुत्र व उनकी पत्नी भी हैं। बच्चे अभी छोटे हैं जिनके सहारे की जरूरत है। जिसमें इस गरीब के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।