विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 8 September 2018

गज़ब हाल है इस महाविद्यालय का, तानाशाही के लिए प्रसिद्ध हो रहे प्राचार्य

जौनपुर। टीडी कालेज प्रशासन और प्राचार्य द्व‍ारा प्रताड़ित किए जाने के विरोध में छात्रों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया।
छात्रों का आरोप है कि बिना वजह की कालेज प्रशासन द्व‍ारा छात्रों को हर रोज प्रताड़ित किया जाता है। मेरी बात नहीं सुनी गई। बिना कारण पूछे प्राचार्य ने मारा पीटा और अपमानित किया। इससे पहले शनिवार को सुबह छात्रों का प्रतिनिधि मंडल प्राचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे था। आरोप है कि थाने पर उनकी बात नहीं सुनी गई तो कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर एडीएम को पत्रक सौंप कर अपनी समस्या से अवगत कराया।
एसडीेम मंगलेश दुबे को सौंपे गए पत्रक में बीएससी कृषि दूसरे वर्ष के छात्र मणि प्रकाश शुक्ल ने आरोप लगाया कि वह सात सितंबर को सुबह 9.30 बजे कालेज परिसर में पहुंचा था। क़्लास नहीं चलने के कारण मैं अध्ययन के लिए लाइब्रेरी में जा रहा था। तभी बलरामपुर हाल के पास सामने से प्राचार्य आ रहे थे। प्राचार्य ने रोकर पूछताछ करने लगे। मैंने बताया कि लाइब्रेरी में पढ़ने जा रहा हूं। बिना किसी कारण के ही मुझे मारा पीटा गया। शनिवार को मैं अपनी फरियाद लेकर लाइन बाजार थाने पर गया था। लेकिन वहां भी हमारी बात नहीं सुनी गई। प्राथमिक सूचना थाने पर दे चुका हूं। थाने से न्याय नहीं मिलने पर छात्र नेता कौतुक उपाध्याय, सत्यम त्रिपाठी ,उद्देश्य सिंह, अशोक उपाध्याय, अंजनी कुमार उपाध्याय, शिवांगी, पूजा, प्रिया आदि ने एस़डीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
आपको बता दें कि आये दिन सामान्य विद्यार्थियों के लिए समस्याएं यहां पर बनी रहती है जातिगत भेदभाव के अलावा यहाँ का चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी भी छात्रों से सीधे मुँह बात नही करते ऐसा छात्रों का आरोप है ।

सल्फास खाए आईपीएस की जीवन रक्षा जनपद निवासी चिकित्सक की निगरानी में..


सल्फास खाए आईपीएस की जीवन रक्षा जनपद निवासी चिकित्सक की निगरानी में..
मुंबई से आई टीम को दे रहे है लगातार चिकित्सीय परामर्श
*जौनपुर समाचार*
जनपद का सांध्यकालीन अख़बार
*Jaunpursamachar@gmail.com*

जौनपुर : शिक्षा प्रेरकों ने 8 सितम्बर विश्व साक्षरता दिवस पर मनाया काला दिवस।



जौनपुर । आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर के बैनर तले जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की अध्यक्षता में बकाये मानदेय और संविदा बढ़ोत्तरी को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नही हुई तो अब सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।
संगठन के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार हम शिक्षा प्रेरको के साथ वादाखिलाफी कर रही है और 3 अप्रैल 2016 को लखनऊ में खुद का ही किया गया वादा भूल गई है। और हम समय समय पर धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र के माध्यम से सरकार से अपने अधिकार की मांग करते है लेकिन सरकार बिल्कुल भी चेत नही रही है।
जिसके बिरोध में आज हम 8 सितम्बर विश्व साक्षरता दिवस के असवर पर काला दिवस मना कर सरकार की नीतियों का बिरोध कर रहे है।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यमेश, देवेंद्र, अंकुर, मायाचंद, बिन्दु यादव,आशीष निगम, अनिल यादव, कबिता, तजिन, अंतिमा, वीना, प्रीति, विजय, आदित्य, वेदप्रकाश, सरिता, पिंकी, शुसीला, संगीता, गीता, रीना, रेशम, प्रतिमा, माधुरी, रीता, ग्रीसा, रागिनी, खुश्बू, अवधेश,  मुन्ना, जिलेदार, संतोष, कृष्ण कुमार, रत्नेश राव, शुशान्त, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।