विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 14 October 2015

बिजली का तार गिरने से एक महिला की मौत, आधा दर्जन झुलसे

प्रभात कल-मालिकनपर चाय मातम 

नौपेड़वां। ब शा थाना क्षेत्र के मलिकानपुर गांव में 11 हजार बोल्ट का तार गिर जाने से एक विवाहिता की झुलसने से मौत और कई लोग झुलसे है। जिसमें दलित बस्ती के आधा दर्जन लोग शामिल है।

बताया जाता है कि प्रात:काल जब बिजली आई तो मोबाइल चार्ज करने के लिऐ श्री मती निशा पत्नी विनय कुमार शुल चार्जर लेकर मोबाइल लगाने गयी और उसी समय तार के नीचे गिर जाने से चार्जर में करंट आ गया जिससे उसके हाथ में छेद हो गया बुरी तरह से झुलसी महिला की तत्काल मौत हो गयी। इस तार से उत गांव की मात्र एक महिला ही नही अपितु कई लोग जिसमे बृजलाल पाण्डेय सहित दलित बस्ती के पिन्टू गौतम सहित आधा दर्जन लोग शामिल है। इस हादसे को सुनकर लोग घर से बाहर भागने लगे और कुछ लोगों ने बिजली विभाग के स्थानीय कार्यालय को आपूर्ति बंद करने पर जोर दिया ताकि अन्य लोग प्रभावित न हो सके मलिकानपुर गांव में हृदयविदारक जो घटना आज हुई है उसके लिए विभाग सा प्रतिशत जिमेदार है।

विभाग के अवर अभियंता व लाइन मैन १ंभा व तार लगाने के बाद कभी भी जांच नही करते है और बीच बीच में प्राइवेट लाइन मैन खंभा पर चड ̧कर तार को जोड ̧ते और बढ़ते है।

बिजली के विषय में जानकारी न होने के कारण तार कोई इधर उधर कर देते है जिसका प्रभाव उपभोताओं को भोगना पड ̧ता है और निशा शुला जैसे सैकडो लोग अब तक भोगे है। विभाग द्वारा जगह जगह अपना कार्यालय खेला है किन्तु वहा पर कार्यरत कर्मचारी केवल आफिस मं बैठकर समय व्यतीत करते है। इन कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण कभी नही करते है। आय दिन हो रही बिजली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन का ध्यान अपेक्षित है।

खुली दुकानो ने किया बंद को बे असर

दवा व्यवसायों ने किआ के महा बंद के बावजूद नगर में सुलग रही अवशधि 

जौनपुर। बुधवार को दवा व्यवसाईयो के अखिल भारतीय संगठन ए आई ओ सी डी के आवाहन पर केन्द्र सरकार द्वार दवाओं की आन लाइन बिक्री ई फार्मेसी की स्वीकृत के विरोध में बुलाया गया बंद नगर में जगह जगह खुली दुकानो के कारण बेअसर रहा एक तो ए आई ओ सी डी द्वारा

ई फार्मेसी के मुद्दे पर बुलाये गये बंद का दवा व्यवसाईयो के एक बडे तप्के द्वारा विरोध किया जा रहा था। जिस कारण कई व्यवसाईयो ने अपनी दुकाने नही बंद रखी साथ नर्सिंग होम के अंदर चलाये जा रहे मेडिकल स्टोरो से भी जरूरत मंदो को भी दवाए मिलती रही इतना ही नही बंद में शामिल कई व्यवाईयो ने भी मौका देखकर जरूरत मंदो को दवाएं उपलध कराई ऐसे में बंद की सार्थता समाप्त हो गयी। नगर क्षेत्र एकत्रीय जनपद के ग्रामीण अंचलो मे भी मेडिकल स्टोर खुले रहने के समाचार है मछली शहर मुगंराबादशाहपुर रामपुर खेतासराय मुफ्तीगंज मे जहां बंदी का एकदम बंदी का असर नही देख वही हगंज पट्टीनरेंद्रपर में इसका मिला जुला असर रहा है।

केमिस्ट एण्ड कास्टमेटिक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जारी विञ्जरूाप्ति में दावा किया गया है उनके बंद का मकसद सफल रहा। संगठन के अध्यक्ष राजय यादव ने कहा कि ए आई ओ सी डी ने प्रदेश में बंद का आवाहन ई फार्मेसी के विरोध मे किया था वह यहा पहले से ही प्रतिबंधित है ऐसे में प्रदेश मे बंद में और उसके विरोध में ञ्जरूाापन मानसिक दीवालियापन का दर्शता है। ए आई ओ सी डी इसी अविवेक पुर्ण निर्णय के १िलाफ सी सी ड्ल्यू ए यू पी सी डी ए के बैनर तले विरोध प्रदर्शित कर रही है। इसी लिए नगर की प्रमुख दवा मंडी जहॉगीराबाद में बडी संख्या मे दवा वसाईयो की मौजूदगी में ए आई सी डी का दहन किया गया। पुतला दहन के बाद एकत्र दवा व्यवसाईयो को संबोधित करते संगठन के संयोजक दिलीप गुप्ता ने कहा कि सी सी डल्यू पूरे जनपद में दुकाने खुलवाकर साबित कर दिया ए आई सी डी का निर्णय गलत था और ई फार्मेसी के विरोध के पीछे छिपी बदनियत बे नकाब हुई है। दवा व्यवसाई अब जान गया है कि ई फार्मेसी के विरोध के आड़ में सौदे बाजी सुनिश्चित की जा रही है।


मांगों को लेकर टी०ई०टी संघर्ष मोर्चा ने किया घेराव

जौनपुर। टीईटी० संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर बुधवार को प्रशिक्षु शिक्षको द्वारा मानदेय तथा मौलिक नियुति की मांग को लेकर डायट परिसर स्थिर जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगो से संबंधित ञ्जरूाापन जिला बेसिक अधिकारी को सौपा।

टी ०ई ०टी० के मोर्चा प्रभारी संतोष प्रजापति के नेतृत्व में विभिन्न लाको से आए हुए प्रशिक्षुओ ने आरोप लगाया कि 72825 प्रशिक्षु शिक्षको की मौलिक नियुति छ: माह के प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूरा कराने के बाद सहायक अध्यापक पद पर होनी थी। तथा प्रशिक्षण के दौरान 7300 रूपये मानदेय दिया जाना था लेकिन अभी तक न तो मौलिक नियुति के दिशा में कोई आश्वासन मिला और न ही अध्यतन मानदेय प्राप्त हो सका।परीक्षा परिणाम के एक माह के भीतर मौलिक नियुति की शर्त इस भर्ती के मूल विञ्जरूाापन में स्पष्ट रूप से अंकित है किन्तु राज्य सरकार प्रशिक्षुओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। अगर उनकी मांगो को स्वीकार नही किया गया तो जनपद के सभी प्रशिक्षु शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद के सामने अनवरत अनशन करे ́गे। ञ्जरूाापन सौपने वालो में लाल जी बिंद, मनोजा गौतम, फातिमा  सन, संध्या सिंह, सुनील कुमार सोनी, विवेक शुल, प्रदीप तिवारी सहित समस्त लाक के प्रशिक्षु उपस्थित थे।

पेड़ से लटकती मिली लापता युवक की लाश

चन्दवक। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरमपुर गांव गोमती नदी के किनारे स्थित बगीचे में पेड़ से लटकती लाश को दे१कर लोग भौचक गये और धीरे-धीरे इसकी सूचना आग की तरह चारो-ओर फैलने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर रख दिया। और इसकी पहचान अध्र्यविक्षिप्त युवक छोटूलाल भारती के रूप में हुई जो उसी गांव का निवासी है बताया जाता है कि उत गांव निवासी जेतई राम का एक बेटा छोटू पहले से ही मानसिक रूप से कमजोर था। परिवारीजन उसे बाहर नहीं भेजते थे अथवा साथ लेकर कहीं लेकर जाते थे 12 अटूबर को दोपहर में बाल कटाने की जिद करने लगा तो पिता ने उसे कुछ रूपया दिया और वह घर से निकला। देर शाम तक वापस नहीं आया तो घर वालों ने उसकी खोज-बीन शुरू की। जब कहीं से उसके विषय में जानकारी नहीं मिली तो परिवारीजन ने गुमशुदगी की तहरीर थाने पर दर्ज कराया। गायब होने के तीसरे दिन बगीचे में पेड़ से लटकती लाश की खबर आई तो मां-बाप वहां जाकर दृश्य दे१कर सिर पीटकर रोने-चिल्लाने लगे। धीरे-धीरे गांव के नर-नारी बगीचे में जुट गये और बिलकते परिजानों को सांत्वना देने लगे। बाद में पुलिस ने किसी तरह से शव को अपने कजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

दहशत में ग्रामीण

मड़ियाहूँ। रजमलपुर गाँव में म ́गलवार को हुए विवाद जिसका कारण दरोगा दारा मतदान एजे ́ट की पिटाई के बाद हुए विवाद में पीठासीन अधिकारी के प्रार्थना पत्र  पर पुलिस ने प्राथमिकी दजॅ कर ली।

नामजद लोगों में बनारसी पटेल का नाम दडॅ है। ग्रामीणो कि कहना है कि थाने पर ही तैनात दरोगा अखिलेश यादव सुबह से ही बूथ पर किया कर रहे थे और मतदान केन्द्र के अंदर पिटाई यो किया गया। प्रशासन इन बिन्दुओ पर जांच यो नही कर रहा

शारदेय नवरात्र में लगी झांकी

जौनपुर। स्थानीय उप सेवा केन्द्र रूहट्टा में विगत शारदीय नवरात्र के अवसर पर जग जननी मां दुर्गा के विविध स्वरूपों का सजीव वर्णन करने के लिए नव दुर्गा चैतन्य झांकी लगाये जाने हेतु सर्व समति से विचार किया गया। यह निर्णय लिया गया कि उत कार्यक्रम 17 अटूबर से 20 अटूबर सांय 6 बजे से रात 10 बक्रम 17 अटूबर सांय 6 बजे से रात 10 बजे तक चित्रगुप्त धर्मशाला रूहट्टा में आयोजित किया जायेगा। जिसमें आश्रम की कन्याए मां दुर्गा के विविध स्वरूपों में प्रत्यक्ष दिखाई देंगी। स्थान की संयोजिका बी०के०डॅा०मन्जू बहन नेजनसामान्य को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा विविध मूर्तिकारां द्वारा सृजित विविध पुण्य आत्माओं का उाम श्रृगार करके वंदना अर्चना के माध्यम से भगवत कृपा प्राप्ति का कठिन यत्न करता है। परंतु चैतन्य झांकी द्वारा हमारी चेतना कि चैतन्यता के उाम श्रृगांर से कही न कही अछूता रह जाता है। समग्र जनसमुदाय से आहवान है। उत अवसर का लाभ अवश्य उठाये।

हत्या कर फेंकी गयी मिली युवक की लाश

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के सुंगुलपुर गांव में स्थित नाले में अनसूचित जाति के व्यत की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे है। विवरण के अनुसार इसी गांव के सिल्लू बनवासी का 24 वर्षीय पुत्र रफू बनवासी मंगलवार की शाम गांव के पास ही एक नाले में मछली का शिकार करने गया था। देर रात घर वापस न लौटने पर परिजन उसे खजते हुए नाले के पास पहुंचे तो देख की उसकी लाश में पानी में पड़ हुई थी। कुछ ही देर में स्थानीय लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी। स्थानीय लोगो ने मृतक के शरीर पर कई चोटो के निशान देखे और आशंका जता रहे है कि उसकी हत्या कर लाश को पानी में डाल दिया गया है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आशुतोष तिवारी सहयोगी जवानो के साथ पहुंच गये मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि बनवासी की मौत किस तरह हुई है।

प्याज़ लदी ट्रक पेड़ से टकराई चालक की मौत

मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र के कोढ़ गांव में बीती ट्रक असंतुलित होकर पेड़ से टकराई जिसमें चालक की मौत हो गयी। विवरण के अनुसार भदोही जनपद के 65 वर्षीय रामसजीवन पुना से ट्रक पर प्याज लादकर वाराणसी के तरफ जा रहा था कि अचानक ट्रक असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के कारण ट्रक के अगले हिस्से का परछे उड़ गये। सूचना मिलने पर स्थानीय कोतवाल सहयोगी जवानों के साथ पहुंचे और घायलो को जिला अस्पताल भेजा जबकि चालक रामसजीवन की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने लाश को कजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ट्रेक्टर के पलट जाने से यूवक घायल

शाहगंज। जनपद से सटे थाना फूलपुर ग्राम बहूद्दीनपुर निवासी मनोज 21 साल पुत्र शोमनाथ १ेतो से टैटर लेकर घर वापस आ रहे थे टैटर पलट जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि उत गांव निवासी मनोज रोजाना कि तरह आज सुबह खेतो मे काम करने के लिए गए हुए थे खेतो का काम समाप्त कर अपने घर वापस आ रहे थे फूलपुर बाजार के समीप गढ्ढे में चका जाने से टैटर अचानक पलट गया जिससे उनका बाया हाथ टूट गया। स्थानीय बाजार निवासियो की मदद से उन्हें पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा उनका उपचार चल रहा है।