विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 4 November 2015

ज्वालामुखी विस्फोट ने टाली छोटा राजन की देश वापसी

चार्टर प्लेन से लाया जाएगा भारत

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार हुए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को लेकर सीबीआई अफसरों की टीम मंगलवार रात रवाना नहीं हो पाएगी। बाली के नजदीक एक ज्वालामुखी फटने के बाद फैली राख की वजह से एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। इंडियन एक्सप्रेस पर प्रकाशित खबर के मुताबिक अब माना जा रहा है कि सीबीआई उसे बुधवार सुबह लेकर रवाना होगी। इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि बाली से गिरफ्तार हुए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को मंगलवार को मुंबई लाया जाएगा। फडणवीस ने कहा कि उसे एक चार्टर प्लेन से भारत लाया जाएगा। उसकी सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जा रहे हैं। लेकिन इंडोनेशिया के बाली में रिंजानी नाम के ज्वालामुखी फूटने से प्लान कैंसिल हो गया। ज्वालामुखी फूटने से हवा में राख इतनी ऊंचाई पर पहुंच गई है कि विमान सेवा बंद करनी पड़ी है। बाली एयरपोर्ट के डिस्प्ले बोर्ड पर सारी फ्लाइट्स कैंसल दिखाई जा रही है। वहीं, इंडोनेशिया की बाली जेल में बंद छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। सीबीआई, दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस की एक संयुक्त पहले ही इंडोनेशिया पहुंच चुकी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस ने बताया कि राजन बहुत जल्द भारत आ जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि छोटा राजन को मुंबई की आर्थर रोड जेल के अंडा सेल में रखा जाएगा, जहां पर 26/11 हमले में जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी कसाब को रखा गया था।

मारूती वैन से बाइक सवार घायल

मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरऊपुर पुलिया के पास मारूती वैन और हीरो होण्डो के टक्कर से एक युवक  गंभीररूप से हो गया। पता चला है कि मठियाभीखपुर निवासी ताजुद्दीन हीरो होण्डा बाइक से इलाहाबाद से अपने घर लौट रहा था और जब वह उक्त स्थान पर पहुंचा तो सामने से आ रही मारूती वैन ने जोर दार टक्कर मारा जिससे बाइक गिर पड़ी और गंभीर चोटे आई। घटना होने के बाद अगल बगल के लोग पहुंच गये और युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहा पर चिकित्सको ने बेहतर उपचार के लिए इलाहाबाद रेफर कर दिया। दूसरी ओर मारूती वैन को छोडक़र चालक भाग निकला।

युवती ने खाया जहर

जौनपुर। जिले के मछलीशहर कोतवाली के अन्तर्गत कटाहित घास ने एक युवती ने घरेलू विवाद में जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी श्री मती बानू पत्नी लतीफ घर पर किसी बात को लेकर नोक झोक हुई  और रात्रि में जहरीला पदार्थ खा लिया। सुबह होने पर जब वह नही उठी तो परिजनो ने उसकी हालत देखकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गये जहां पर चिकित्सको ने बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। 

पुन: मतदान काराया जाय

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुई धांधली के विरोध में व पुन:मतदान कराने के सम्बन्ध में मुफ्तीगंज विकास खण्ड के बेलाव निवासी रामभरोस यादव ने जिलानिर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौपा है। उनका आरोप है कि जिला पंचायत वार्ड सं,७६ से चुनाव लड़ा और कटेहरी बूथ प्रथम व द्वितीय को मिलाकर कुल पड़े मतो से दो सौ वोट अधिक पाया गया जिसकी शिकायत उस समय आरो से लेकर उपजिला निर्वाचनधिकारी तक किया गया था किन्तु इस पर कोई कार्यवाही नही हुई। श्री यादव का आरोप है कि मत पेटिका में फर्जी ढंग से वोट डाला गया था जिसकी जांच कर पुन: चुनाव कराई जाये। उक्त अवसर पर अरूण सिंह,रमेश सिंह,दोनो प्रत्याशी भी मौजूद थे।

छात्र संघ का चुनाव करने की मांग

जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के छात्रों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर जा कर विद्यालय में चुनाव जल्द कराना ने के लिए ज्ञापन सौंपा उक्त विद्यालय के कृषि संकाय के बीएसी० तृतीय वर्ष के छात्रों ने कहा कालेज प्रशासन के लापरवाही के कारण आजतक चुनाव का निर्धारण नही किया गया। छात्रो के बार बार दबाव बनाने के बाद भी कालेज प्रशासन जिला प्रशासन को दोषी बना रहा है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन ग्राम पंचायत चुनाव के कारण सुरक्षा व्यवस्था देने में असमर्थ है जबकि काशी विद्यापीठ वाराणसी का चुनाव को घोषीत कर दिया गया है। छात्र संघ चुनाव अपने नियमित तिथि से ना होने से छात्र छात्राओं को परेशानियों को सामना कर पड़ रहा है। नियमित कक्षाये संचालित रूप से नही हो पा रही है। और छात्र नेता आर्थिक रूप से कमजोर हा रहे है। जिलाधिकारी कार्यालय पर उपस्थित। प्रवीण सिंह, शैलेन्द्र सिंह,द्विवाशु सिंह, अभिनाश, सुशील, रोहित, अनुप, आदि मौजूद रहें।