विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 28 December 2020

जौनपुर समाचार


*जौनपुर। जनपद की पुलिस ने गत 25 दिसम्बर 20 को थाना नेवढ़िया क्षेत्र स्थित ग्राम बनेवरा के पास दिन दहाड़े असलहे की नोक पर हुए लूट के खुलासे का दावा करते हुए पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार पकड़े गये बदमाशो में चार नेवढियां थाना क्षेत्र के निवासी हैं तो एक थाना केराकत का रहने वाला है।*

*बतादे कि विगत 25 दिसम्बर 20 को थाना नेवढ़िया क्षेत्र स्थित ग्राम बनेवरा के पास दिन दहाड़े असलहा धारी चार बदमाशो ने दो मोटरसाइकिल से सवार हो स्वर्ण व्यवसायी अभिषेक एवं उसके भाई अमित सेठ को रोक कर दोनों को असलहे के बट से मार पीट कर 2.50 लाख रुपये के चांदी सोने के जेवरात लूट कर भागने में सफल रहे हैं।*

*घटना की सूचना पर पुलिस ने मुअसं 240/20 से धारा 394,411 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर छान बीन शुरू कर दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि थाना प्रभारी संजय सिंह एवं एस ओ जी प्रभारी पर्व कुमार सिंह सुरागरसी करके नेवढियां थाना क्षेत्र के बरमबाबा मन्दिर के पास से सभी बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये बदमाशो में शनि सरोज मढ़ी नेवढ़ियां,अरविन्द गौड़ वसीरपुर नेवढ़िया, नन्हे उर्फ भोलेनाथ गुतवन नेवढ़िया, अरबिन्द पटेल आदीपुर नेवढ़िया, विकास यादव छतरीपुर केराकत है। इनके पास से पुलिस ने चांदी के पायल सोने का झुमका दो कट्टा मोटरसाइकिल आदि बरामद किया जैसा कि पुलिस का दावा है।*

Friday 27 November 2020

हत्या में प्रयुक्त गन गायब होने पर तत्कालीन थानाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज




पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सीओ सदर ने दर्ज कराई  प्राथमिकी

न्यायालय में सील खोलने पर गन गायब होने का हुआ था खुलासा,जांच में थानाध्यक्ष 3 वर्ष पूर्व पाए गए थे दोषी
जौनपुर-हत्या में प्रयुक्त गन गायब होने पर तत्कालीन थानाध्यक्ष पर गाज गिरी। एसपी के आदेश पर सीओ सदर रणविजय सिंह ने तत्कालीन थानाध्यक्ष सूर्य नारायण यादव के विरुद्ध तहरीर देकर धारा 409 भारतीय दंड संहिता के तहत एफ आई आर दर्ज कराया। 

लाइन बाजार थाना क्षेत्र में 2004 में हुई हत्या के मामले में संबंधित गन व कारतूस जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया।जांच के बाद माल सील मोहर हालत में यहां प्राप्त हुआ। दीवानी न्यायालय के संबंधित अदालत में विवेचक की गवाही के समय सील मोहर माल मंगाया गया।सील खोलने पर एसबीबीएल गन  11940 के स्थान पर पी 808 एवं कारतूस पाया गया अर्थात घटना में प्रयुक्त गन गायब हो गई।2017 में ही पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र को जांच सौंपी।जांच में तत्कालीन थानाध्यक्ष सूर्य नारायण यादव दोषी पाए गए।16 नवंबर 2017 को पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया लेकिन 3 वर्ष बीतने के बावजूद एफ आई आर दर्ज नहीं हुई। वर्तमान पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी होते ही मामले में कड़ी आपत्ति जताया।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लाइन बाजार में प्राथमिकी दर्ज की गई।

Tuesday 24 November 2020

सीबीसीआईडी की विवेचना में फंसे थानाध्यक्ष



जेल जाने के डर से नहीं किया समर्पण,सीबीसीआईडी की केस डायरी तलब करने की कोर्ट में लगाया गुहार

हत्या के मामले में पूर्व विधायक समेत तीन को हो चुकी है सजा,थानाध्यक्ष के खिलाफ भी आई है चार्जशीट 
जौनपुर- सीबीसीआईडी की विवेचना में तत्कालीन थानाध्यक्ष जलालपुर (फतेहपुर में थानाध्यक्ष)यूपी सिंह फंस गए हैं। प्रमोशन व नौकरी पर भी खतरा मंडरा रहा है।सोमवार को अदालत में समर्पण व जमानत की तैयारी से आए थे लेकिन जेल जाने की आशंका के कारण समर्पण नहीं किया।मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में  अधिवक्ता सत्येंद्र बहादुर सिंह  के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया कि सीबीसीआईडी द्वारा की गई विवेचना की केस डायरी तथा स्पष्ट आख्या तलब कर ली जाए जिससे वह जमानत की कार्रवाई करा सकें।मामला जलालपुर थाना क्षेत्र में 1999 में हुई हत्या का है जिसमें पूर्व विधायक समेत तीन को सेशन कोर्ट से सजा भी हो चुकी है।थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों पर आरोपियों को बचाने के लिए विवेचना में  धारा हल्की करने एवं षड्यंत्र का प्रथम दृष्टया अपराध सीबी सीआईडी विवेचना में पाया गया है। 

4 जून 1999 को शाम 5:00 बजे वादी छेदीलाल निवासी ग्राम कुसिया जलालपुर का भाई मोहनलाल अपने ससुराल पत्नी आशा को लेने मझगवा कला गया था। आरोप है कि पूर्व विधायक जगन्नाथ चौधरी ने आशा व उसकी मां बबना से सांठगांठ करके मोहनलाल की हत्या कर दिया।कोर्ट ने 2 सितंबर 2014 को तीनों आरोपियों को गैर इरादतन हत्या का दोषी पाते हुए 7 वर्ष की सजा सुनाया।इसी मामले में विवेचना के दौरान वादी ने शासन में प्रार्थना पत्र दिया था कि विवेचक थानाध्यक्ष जलालपुर उमेश प्रताप सिंह ने आरोपियों को बचाने के लिए धारा 302 को 306 आईपीसी में परिवर्तित कर दिया है।शासन के निर्देश पर विवेचना सीबीसीआईडी को सौंप दी गई।सीबीसीआईडी ने विवेचना में पाया कि थानाध्यक्ष एवं उप निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मी आरोपियों को बचाने के लिए गलत तथ्यों को अंकित कर साक्ष्यों का लोप किए।सीबीसीआईडी ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 217,218,201,120B का प्रथम दृष्टया मामला पाया लेकिन इन धाराओं के साथ धारा 302,201 तथा अन्य अभियुक्तों के नाम का उल्लेख करते हुए उनके साथ ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दिया।आरोपी के अधिवक्ता ने न्यायालय में दरखास्त दिया कि उस पर धारा 217,218 आदि के अपराध आरोप है लेकिन सीबीसीआईडी के विवेचक ने सभी धाराओं के साथ चार्जशीट दाखिल कर दी है जबकि पुलिसकर्मी हत्या के दोषी नहीं है।सीबीसीआईडी को  हत्या की धारा अलग करके  केवल धारा 217 आदि में पुलिसकर्मियों के खिलाफ अलग से आरोप पत्र दाखिल करना चाहिए था।अब अगर थानाध्यक्ष कोर्ट में समर्पण करते हैं तो धारा 302 अन्य धाराओं के साथ होने के कारण जेल जाना पड़ेगा।

Friday 13 November 2020

जौनपुर समाचार परिवार की ओर से आप सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई


जौनपुर समाचार अखबार के सभी पाठकों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई आप सब का छोटा भाई आदिल हुसैन रिजवी जौनपुर समाचार संवाददाता सिविल कोर्ट जौनपुर

Wednesday 14 October 2020

तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज*


*तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज* 

*तीन आरोपियों पर लूट, छेड़खानी व मारपीट का तथा थानाध्यक्ष पर प्रावधानों की अवहेलना का है आरोप*

*डीएम के आदेश पर सीएमओ ने कराया था चोटहिलों का मेडिकल*
जौनपुर-बदलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की महिला से छेड़खानी करने लूटपाट व परिजनों को मारने पीटने के तीन आरोपियों तथा विधिक प्रावधानों की अवहेलना करने वाले तत्कालीन थानाध्यक्ष बदलापुर राजेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश अपर सत्र न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट ने प्रभारी थानाध्यक्ष को दिया। कोर्ट के आदेश पर थानाध्यक्ष व अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कॉपी न्यायालय में दाखिल की गई|

रामधनी ने कोर्ट में धारा 156(3) के तहत दरखास्त दिया कि उसकी बहन 23 दिसंबर 2019 को 2:00 दिन लेदुका बाजार में सामान लेकर घर आ रही थी तभी गणेश मिश्रा उसे जातिसूचक गालियां देने लगा तथा छेड़खानी करते हुए उसकी सिकड़ी व रुपए छीन लिए।बहन के शोर पर वादी उसका भाई व अन्य बहुत से लोग पहुंचे।इसी बीच रजनीश,शिवाकांत आ गए। सभी लोग जति सूचक गालियां देते हुए ललकारते हुए वादी व उसके भाई को मारने लगे।जान बचाने के लिए हम लोग घर में भागे।घर में घुसकर आरोपियों ने मारा पीटा।कहा कि दलित बस्ती में आग लगा दूंगा।थाने पर सूचना दिया। न तो पुलिस ने रपट लिखी न मेडिकल कराया बल्कि 151 में वादी पक्ष के लोगों का चालान कर दिया।डीएम को दरखास्त दिया।उन्होंने सीएमओ को मेडिकल का आदेश दिया तब जाकर वादी पक्ष के लोगों का मेडिकल हुआ।तत्कालीन थानाध्यक्ष बदलापुर राजेश यादव ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न कर कानूनी प्रावधानों की अवहेलना किया जो दंडनीय अपराध है। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया गंभीर मामला पाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।साथ ही रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट को सूचित करने के लिए भी आदेशित किया। कोर्ट के आदेश पर एफ आई आर दर्ज हुई|

तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज*

*तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज* 

*तीन आरोपियों पर लूट, छेड़खानी व मारपीट का तथा थानाध्यक्ष पर प्रावधानों की अवहेलना का है आरोप*

*डीएम के आदेश पर सीएमओ ने कराया था चोटहिलों का मेडिकल*
जौनपुर-बदलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की महिला से छेड़खानी करने लूटपाट व परिजनों को मारने पीटने के तीन आरोपियों तथा विधिक प्रावधानों की अवहेलना करने वाले तत्कालीन थानाध्यक्ष बदलापुर राजेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश अपर सत्र न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट ने प्रभारी थानाध्यक्ष को दिया। कोर्ट के आदेश पर थानाध्यक्ष व अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कॉपी न्यायालय में दाखिल की गई|

रामधनी ने कोर्ट में धारा 156(3) के तहत दरखास्त दिया कि उसकी बहन 23 दिसंबर 2019 को 2:00 दिन लेदुका बाजार में सामान लेकर घर आ रही थी तभी गणेश मिश्रा उसे जातिसूचक गालियां देने लगा तथा छेड़खानी करते हुए उसकी सिकड़ी व रुपए छीन लिए।बहन के शोर पर वादी उसका भाई व अन्य बहुत से लोग पहुंचे।इसी बीच रजनीश,शिवाकांत आ गए। सभी लोग जति सूचक गालियां देते हुए ललकारते हुए वादी व उसके भाई को मारने लगे।जान बचाने के लिए हम लोग घर में भागे।घर में घुसकर आरोपियों ने मारा पीटा।कहा कि दलित बस्ती में आग लगा दूंगा।थाने पर सूचना दिया। न तो पुलिस ने रपट लिखी न मेडिकल कराया बल्कि 151 में वादी पक्ष के लोगों का चालान कर दिया।डीएम को दरखास्त दिया।उन्होंने सीएमओ को मेडिकल का आदेश दिया तब जाकर वादी पक्ष के लोगों का मेडिकल हुआ।तत्कालीन थानाध्यक्ष बदलापुर राजेश यादव ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न कर कानूनी प्रावधानों की अवहेलना किया जो दंडनीय अपराध है। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया गंभीर मामला पाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।साथ ही रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट को सूचित करने के लिए भी आदेशित किया। कोर्ट के आदेश पर एफ आई आर दर्ज हुई|

कुर्की की नोटिस के बाद भी समर्पण न करने पर गैंगस्टर के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज


*कुर्की की नोटिस के बाद भी समर्पण न करने पर गैंगस्टर के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज* 

*आरोपी फाती और बग्गा पर कच्छा बनियान गिरोह का सदस्य बन कर हत्या करने का भी है आरोप*
जौनपुर-शाहगंज थाना क्षेत्र के गैंगस्टर एक्ट के मामले में कन्नौज के निवासी आरोपी फाती उर्फ पहलवान तथा बग्गा उर्फ मुन्ना के खिलाफ न्यायालय से 4 अक्टूबर 2019 को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ तथा 27 जुलाई 2020 को कुर्की की नोटिस जारी की गई जिसका तमिला किया गया लेकिन आरोपी कोर्ट के आदेश के बाद भी न तो गिरफ्तार किए जा सके न कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण किए।दोनों अपनी चल अचल संपत्ति को हटाने में लगे हैं। न्यायालय के आदेश की अवहेलना में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 174 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और कॉपी न्यायालय में प्रस्तुत की गई।

बता दें कि शाहगंज थाना क्षेत्र के खुटहन रोड स्थित नई आबादी में 23 अप्रैल 2014 की रात कच्छा बनियान गिरोह से जुड़े बदमाशों ने एक घर में डकैती डाली तथा स्वाति सिंह,शुभम सिंह की हत्या कर गहने वगैरह लूट कर फरार हो गए।रेनू सिंह ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराया।विवेचना में आरोपी फाती और बग्गा का नाम भी प्रकाश में आया।दोनों आरोपियों की जमानत निरस्त हुई।बाद में जमानत पर छूटे थे। गैंगस्टर लगने के बाद आरोपी जमानत की शर्तों का उल्लंघन करते हुए फिर से फरार हो गए।

Monday 12 October 2020

कोर्ट के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज*


*कोर्ट के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज* 

*थाना व एसपी को दरखास्त देने के बावजूद नहीं हुई सुनवाई* 
जौनपुर-शाहगंज थाना क्षेत्र के राजापुर में हत्या के मामले में न्यायालय के आदेश पर शाहगंज थाने में पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या एवं साक्ष्य छिपाने की धाराओं में एफ आई आर दर्ज हुई और कॉपी न्यायालय में भेजी गई। 

निर्मला निवासी राजापुर ने कोर्ट में धारा 156(3)के तहत प्रार्थना पत्र दिया कि उसके पति दुबई में रहते हैं।वादिनी का पुत्र शिवा पैथोलॉजी में काम करता था।आरोपी पंकज की बहन लड़के को अक्सर परेशान करती थी और शादी का दबाव बनाती थी।वह आकर सारी बात बताता था।कई बार पंकज उनके परिवार वालों को उलाहना भी दिया इस पर भी लोग नाराज हो गए और धमकी दिए कि तुम अपने लड़के को कहीं भगा दो नहीं तो जान से मार देंगे।वादिनी ने अपने लड़के को हैदराबाद भेज दिया।हैदराबाद जाने के बाद लड़की ने परिवार वालों को धमकी दिया कि यदि शिवा से शादी नहीं होगी तो आत्महत्या कर लूंगी।साल भर बाद वापस लड़का घर आया।उपरोक्त लोक पुनः उसे वापस भेजने का दबाव बनाए।वादिनी ने कहा कि परीक्षा हो जाने के बाद भेज दूंगी।आए दिन लड़की को उसके परिवार वाले मारते पीटते हुए विवाद करते थे।24 अप्रैल 2020 को 1:00 दिन शोर सुनकर अपने घर के  बसवारी के पास गई तो देखा उसके लड़के शिवा के ऊपर आरोपी पंकज एवं  उसके पिता चढ़े हुए थे तथा उसका गला कस दिए थे जिससे लड़के की मृत्यु हो गई।हम लोग रोने चिल्लाने लगे। आरोपियों ने शिवा के शव को बांधकर साक्ष्य छिपाने के कहीं ले जाकर जला दिए। लॉक डाउन के कारण कोई व्यक्ति वादिनी के दरवाजे पर नहीं आया।वादिनी की काफी तबीयत खराब हो गई।किसी प्रकार इलाज हुआ।आरोपी उसे व उसके परिवार वालों को घर से निकलने नहीं दे रहे थे।किसी तरह से छिप-छिपाकर मायके आई और थाना शाहगंज में सूचना दिया। कार्यवाही न होने पर एसपी को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया गंभीर मामला पाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।कोर्ट के आदेश पर एफ आई आर दर्ज हुई।

चौकी इंचार्ज समेत छह पर लूट व मारपीट का वाद*


*चौकी इंचार्ज समेत छह पर लूट व मारपीट का वाद*

*डीएम के आदेश पर सीएमओ ने कराया वादी का मेडिकल*
जौनपुर-सिकरारा थाना क्षेत्र के भूईला गांव में  वादी से मारपीट व छिनैती के मामले में वादी के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने चौकी प्रभारी समेत  छह के खिलाफ वाद दर्ज किया तथा थाने से रिपोर्ट तलब किया।

रमेश विश्वकर्मा ने कोर्ट में धारा 156(3)के तहत प्रार्थना पत्र दिया कि 8 सितंबर 2020 को 5:00 बजे शाम परिवादी सड़क के मोड़ पर पहुंचा।बरईपार जा रहा था। अचानक प्रेम नाथ व अन्य आरोपी पुरानी रंजिश को लेकर उसे मारे बेटे।उसके चार हजार रुपए छीन लिए। जान से मारने की धमकी दी। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर जान बचाया। थाना सिकरारा की पुलिस ने न तो वादी की रिपोर्ट दर्ज किया न मेडिकल कराया। जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने पर उनके आदेश पर सीएमओ ने पीएचसी सिकरारा में वादी का मेडिकल करवाया।घटना थानाध्यक्ष सिकरारा व भीलमपुर चौकी प्रभारी व हल्का सिपाही के उकसाने व ललकारने के कारण हुई।वादी की हत्या हो सकती है।एसपी को प्रार्थना पत्र दिया।कोई कार्रवाई नहीं हुई।थानाध्यक्ष व हल्का सिपाही तथा दरोगा मिलकर गंभीर रूप से अपने पदीय कर्तव्य का दुरुपयोग करते हुए कार्य किए।कोई सुनवाई न होने पर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

Friday 11 September 2020

प्रतीक्षा मौर्य ने किया जिले का नाम रौशन


*प्रतीक्षा मौर्य ने किया जौनपुर का नाम रोशन*
जौनपुर सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संतलाल मौर्य एडवोकेट ग्राम व पोस्ट सराय बिका मछली शहर जौनपुर वरिष्ठ अधिवक्ता की पुत्री प्रतिक्षा मौर्य ने पीसीएस 2018 परीक्षा की पास कई अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संतलाल मौर्य एडवोकेट को दी बधाई वह बिटिया को मिठाई खिला कर दिया आशीर्वाद

Wednesday 9 September 2020

व्यापार मंडल ने विवरण किया लाइसेंस

*व्यापार मण्डल कल्याण समिति जौनपुर ने 10 दुकानदारों को फूड लाइसेंस वितरण किया*
रिपोर्ट - आदिल रिज़वी

जौनपुर : दिनांक 8/9/2020 को व्यापार मण्डल कल्याण समिति जौनपुर की एक बैठक व्यापार मण्डल कल्याण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन के शोरूम पर अध्यक्ष जावेद अजीम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्यरूप से कोरोना महामारी से दुकानदार व आम जनता की परेशानी पर ख़ास चर्चा हुई जिसमे व्यापार मण्डल कल्याण समिति ने कोरोना महामारी को देखते हुए शोसल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दस-दस दुकानदारों को फूड लाइसेंस दिया गया !
बैठक में मुख्यरूप से अभिषेक बैंकर उपाध्यक्ष, सद्दाम हुसैन उपाध्यक्ष,, नूरुद्दीन शेखू कोषाध्यक्ष, फिरोज खान, मनोरंजन गुप्ता, अभय चौरसिया मौजूद रहे !

Friday 14 August 2020

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने दी सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व बधाई


आपको और आपके पूरे परिवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से स्वतंत्रता की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई मोहम्मद साकिब जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा 

केसरिया हिंदू परिषद प्रदेश सचिव मेरी सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई


आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई केसरिया हिंदू परिषद मुख्य प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव डॉक्टर सुभाष चंद्र शुक्ला एडवोकेट सिविल कोर्ट जौनपुर

व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष ने दी सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई


आप सभी देशवासियों को व्यापार मंडल कल्याण समिति की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई आपका भाई जावेद अजीम प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंडल कल्याण समिति जौनपुर

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने दी सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई

जौनपुर दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री
अवधेश सिंह की ओर से आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रभारी ने दी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर बहुजन समाज पार्टी की ओर से आपको और आपके पूरे परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई आपका भाई मनोज मार्शल पूर्व उत्तर प्रदेश प्रभारी
बहुजन समाज पार्टी

व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई

जौनपुर आप सभी देशवासियों को मेरे और मेरे परिवार की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई आपका छोटा भाई सद्दाम हुसैन व्यापार मंडल कल्याण समिति प्रदेश उपाध्यक्ष 

Tuesday 11 August 2020

आम आदमी पार्टी की ओर से आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई

सभी देशवासियों को आम आदमी पार्टी की ओर से आपको और आपके पूरे परिवार को जन्माष्टमी की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई आपका अपना भाई सैयद आरिफ आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता जौनपुर

Sunday 2 August 2020

मोहित जयसवाल एडवोकेट की तरफ से आप सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई



आज रक्षाबंधन के इस पवित्र त्यौहार पर मोहित जायसवाल अधिवक्ता(पत्रकार)की ओर से आप सभी भाई बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना , यह पवित्र एवं विस्वाशी त्यौहार आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने और बनाये रखने का जो संदेश देता है, जिससे हम सभी का धर्म बनता है कि उसका अनुसरण करते हुए पूरे समाज में आपसी प्रेम और सौहार्द बनाये रखें,और राष्ट्र के विकास में सहायक बने ।
“वो बहन खुशकिस्मत होती है। जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर मुश्किल में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना और फिर प्यार से मानना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।”

जौनपुर समाचार अखबार के सभी पाठकों को रक्षाबंधन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई


जौनपुर समाचार अख़बार के सभी पाठकों को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई आदिल रिजवी पत्रकार जौनपुर समाचार अखबार संवाददाता दीवानी न्यायालय जौनपुर

Friday 31 July 2020

सब टीवी के सीरियल मैडम सर पर हुआ मुकदमा


'मैडम सर' सीरियल की भाविका शर्मा व प्रोड्यूसर, डायरेक्टर पर वाद दर्ज

शिया समुदाय के पवित्र धार्मिक स्थल इमामबाड़ा के अलावा गंगा नदी व मां पर की गई अपमानजनक टिप्पणी

टीआरपी बढ़ाने के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का किया गया प्रयास
जौनपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय स्नेहा यादव की अदालत ने सैय्यद शहंशाह हुसैन की दरखास्त पर टीवी पर आने वाले 'मैडम सर' सीरियल में अभद्र टिप्पणी को लेकर अभिनेत्री भाविका शर्मा एवं प्रोड्यूसर तथा डायरेक्टर के खिलाफ वाद दर्ज किया।कोर्ट ने थाना बक्सा से 6 अगस्त तिथि नियत करते हुए रिपोर्ट तलब किया है।

सैयद शहंशाह हुसैन निवासी पुरानी बाजार,कोतवाली ने अदालत में धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत सोनी सब चैनल के सीरियल 'मैडम सर' की अभिनेत्री भाविका शर्मा,प्रोड्यूसर असीम एवं डायरेक्टर हेमेन के खिलाफ अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से दरखास्त देकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है।वादी शहंशाह,गवाह साहिल, फिरोज व खादिम ने ग्राम रन्नो थाना बक्सा में 24 जुलाई 2020 की रात 10:00 बजे 'मैडम सर' सीरियल देखा जिसमें अभिनेत्री भाविका शर्मा पुलिस अधिकारी की भूमिका में गंदा और घिनौना डायलॉग मारते हुए एक व्यक्ति से कन्फेशन कराने के लिए कह रही हैं कि 'तुम्हारी मैया की गंगा मैया' 'जो कुछ शुक्ला के बारे में जानते हो उसे बक दो वरना चमगादड़ बनाकर इमामबाड़ा सुजा देंगे।' इमामबाड़ा उनका पवित्र धार्मिक स्थल है जहां शिया समुदाय की मजलिसें व अन्य धार्मिक समारोह होते हैं।उसके बारे में इतने घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया गया।वादी के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने तर्क दिया कि इमामबाड़ा के अलावा अलावा पवित्र गंगा मां एवं मां शब्द के लिए भी अभद्र एवं आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया।आरोपियों के कृत्य से देश में सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा एवं वादी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।टीआरपी बढ़ाने के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया।अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम ने तर्क दिया कि सीरियल में इस दृश्य से विभिन्न वर्गों में शत्रुता व घृणा की भावना पैदा हुई।वादी तथा गवाहों को अत्यंत मानसिक पीड़ा पहुंचा।उनकी सामाजिक और मानसिक क्षति हुई।आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई।

Monday 27 July 2020

पॉजिटिव रिपोर्ट आने से दीवानी न्यायालय 2 दिन के लिए बंद


2 दिन तक दीवानी न्यायालय बंद।   जौनपुर दीवानी न्यायालय में आज कोरोनावायरस की जांच होते समय दीवानी न्यायालय मैं लगभग 25 लोगों की कोरोनावायरस की जांच हुई जिसमें 4 अधिवक्ताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है इसके कारण दीवानी न्यायालय को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है यह आदेश न्यायालय जिला जज मदन पाल जी ने दीया

Sunday 19 July 2020

दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता की रिपोर्ट आई करोना पॉजिटिव

जौनपुर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बृजेश कुमार निषाद एडवोकेट की कोरोनावायरस रिपोर्ट कल रात 8:00 बजे पॉजिटिव आने के कारण दीवानी न्यायालय मैं खतरा बढ़ गया है कई अधिवक्ताओं ने विचार दिया कि दीवानी न्यायालय को कम से कम 14 दिनों के लिए कोर्ट को बंद कर देना चाहिए और सूचना के अनुसार पता चला कि अधिवक्ता बृजेश निषाद प्रतिदिन दीवानी न्यायालय आ रहे थे और दीवानी न्यायालय में कई अधिवक्ता उनसे मिलते मिलते थे वह बातचीत होती थी इस कारण दीवानी न्यायालय को बंद कर देना चाहिए

Tuesday 2 June 2020

व्यापार मंडल कल्यान समिति जौनपुर ने जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया

 ।

पान और चाय की दुकानों को भी  जौनपुर में खोलने के लिए हर दिल अज़ीज़ जिला अधिकारी को व्यापार मंडल कल्यान समिति ने ज्ञापन दीया
और मांग  किया  की इस विषय पर विचार किया जाय इनका भी परिवार मुसीबत में जी रहा है , मिठाई और हॉटल कि तर्ज पर इन्हें भी मिले अनुमति , जिला अधिकारी ने  जल्द ही निर्णय लेने की बात कहि , सदाम हुसेन साहब और विशाल चौरसिया और हमने मिलकर किया कोशीश जल्द ही होगा कोई निर्णय ।क्योंकि सरकार ने भी कह दिया है कि हमें कोरोना से लम्बी लड़ाई लड़ना है और जीतना भी है तो कब तक रहेगी ये दुकानें बन्द ।कोरोना के साथ हमें जीना भी सीखना है ।

Wednesday 27 May 2020

जौनपुर जिले से वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हो सकते हैं शहंशाह हुसैन एडवोकेट


शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन की कतार में जौनपुर जिले से पहले नंबर पर चल रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता सय्यद शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट

Thursday 21 May 2020

ईद की नमाज मोबाइल से लाइव देखकर पढ़ सकते हैं संस्थापक इंटरनेशनल इस्लामिक नेटवर्क



*ईद की नमाज मोबाइल से लाइव देखकर पढ़ सकते हैं संस्थापक इंटरनेशनल इस्लामिक नेटवर्क* जौनपुर पूरे देश में बढ़ती कोरोना वायरस खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में लगभग 2 महीने से लार्ड डाउन लगाए रखा है और इस डाउन के बीच मुसलमान लोगों का सबसे बड़ा त्यौहार सामने आ गया है और सभी मुसलमान धर्मगुरु ने बयान भी दे दिया है की ईद की नमाज जमात के साथ या मस्जिदों में नहीं पढ़ाई जाएगी इसे देखते हुए जौनपुर बाजार बुआ के स्थानी निवासी सैयद खादिम अब्बास जोकि इंटरनेशनल इस्लामिक नेटवर्क के संस्थापक हैं यह अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं और कोरोना वायरस खतरनाक बीमारी को देखते हुए इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल इंटरनेशनल इस्लामिक नेटवर्क पर ईद के दिन ईद की नमाज लाइव चलाने का निर्णय लिया

Wednesday 20 May 2020

क्षेत्र में हाथ से नाली साफ करने को मजबूर है नगर वासी


*
*देवचंदपुर वार्ड में कभी नहीं दिखाई देते सफाई कर्मी*

*गंदगी बदबू से जनता त्रस्त लॉकडॉउन में सफाई कर्मी मस्त*



जौनपुर के देवचंदपुर वार्ड नंबर 32 में साफ सफाई भगवान भरोसे चल रहा है यहां साफ सफाई नहीं होता बल्कि आला अधिकारियों द्वारा कागजी कोरम पूरा किया जाता है ,
जहा करोना वायरस जैसी घातक बीमारी में गांव को साफ सुथरा रखने के लिए अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है वही  नगरों में सफाई कर्मी अपने कार्यों को करने से भाग रहे है , क्षेत्रों में कई जगह नाली नाला जाम पड़े हुए हैं गंदगी व कूड़ा का अंबार लगा हुआ है परंतु कोई भी सफाई कर्मी दिखाई नहीं पड़ रहा है सफाई कर्मी के अधिकारी नितिन सिंह को सूचना देने पर भी आज तक कोई सफाई कर्मी वार्ड में दिखाई तक नहीं दिया, आजकल का बहाना देते देते महीनों बीत गया , मजबूर होकर क्षेत्रवासियों को अपने हाथों से नाली साफ करना पड़ रहा है, और कूड़ा को फेकना पड़ रहा,पता ही नहीं चलता कि हम गांव में निवास कर रहे हैं या नगर में यहां पर नगर जैसी कोई व्यवस्था प्राप्त नहीं होता,
यदि आप देवचंदपुर वार्ड नंबर 32 के निवासी हैं तो आपको अपने हाथो से ही सफाई करना पड़ेगा क्योंकि यहां सफाई कर्मी आते तो है परन्तु सफाई करने के लिए नहीं कोरम पूरा करने के लिए ।

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत हुई निरस्त


जौनपुर-कोर्ट ने आज पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की बेल याचिका हुई खारिज

Tuesday 19 May 2020

मनोज कुमार चौधरी एडवोकेट बनाए गए जिला उपाध्यक्ष।


मनोज कुमार चौधरी एडवोकेट बनाए गए जिला उपाध्यक्ष।                 जौनपुर सिविल कोर्ट अधिवक्ता मनोज कुमार को इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन इंडिया का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है यह मनोनयन  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर शर्मा वाह राष्ट्रीय महासचिव मनोज सक्सेना ने किया है मनोज कुमार  ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित के लिए संघर्ष किया जाएगा

Saturday 16 May 2020

तामीर हसन शीबू पत्रकारिता के छेत्र में गोल्डेन अवार्ड से किए गए सम्मानित




तामीर हसन शिबू पत्रकारिता  के क्षेत्र में गोल्डन अवार्ड से किए गए सम्मानित  तामीर हसन शिबू जी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की पत्रकारिता ही मेरा जीवन है और सभी पत्रकार बंधुओं को और देशवासियों को धन्यवाद कहा। अमन कि शान जिला संवाददाता जौनपुर

Sunday 3 May 2020

बकरी चराने के मामले में गयी जान


जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर ग्राम सभा के बिहरा गांव में बकरी चराने गए दो समुदाय के युवको में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद देर शाम मारपीट हो गई जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल मे मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।रिपोर्टर के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर ग्राम सभा के बिहरा गांव में रविवार की शाम गांव के बाहर बकरी चराने के विवाद में सुल्तान पुत्र सफीउल्लाह से गांंव के ब्राम्हण बिरादरी के बच्चों से विवाद हो गया था विवाद इतना बढ़ा की देर शाम 6:30 बजे घर पर मारपीट हो गई। सुल्तान के परिजनों का आरोप है कि गांव के गोलू, करिया, गौतम, चंदन, सोनू, रोहित समेत अन्य लोग रोजा खोलते समय लाठी डंडा लेकर घर पर चढ़ आए और सुल्तान की निर्मम पिटाई कर दिये। परिजन सुल्तान को लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराये। जहां इलाज के दौरान रात में ही उसकी मौत हो गई।
केयर आफ मीडिया
दो समुदायों में हुई मारपीट को देखते ही रात 10:00 बजे एसपी अशोक सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। उसके बाद बिहरा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा मारपीट समेत अन्य धाराओं में एसपी के निर्देश पर रात में दर्ज कर लिया गया था।

कई सौ साल बाद नही निकलेगा कोरोना की वजह से हज़रत अली की शहादत का जुलूस


*हजरत अली की शहादत पर नहीं निकलेगा इस बार कोई भी जुलूस*
*जौनपुर।* हज़रत अली a.s की शहादत पे जो जुलूस शहर जौनपुर में निकलते थे वो कोरोना वॉयरस महॉमॉरी की वजह से साल आइंदा के लिए मुल्तवी कर दिए गए हैं।
03-5-2020 को एक मीटिंग जुलूस के इंतेजामिया की नक़ी फाटक के इमामबारगाह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हुई। जिसकी सदारत (अध्यक्षता) सैय्यद मोहम्मद हसन नसीम साहब साबिक़ प्रिंसिपल शिया कालेज ने की जिसमे निम्नलिखित बाते तय हुयी।

1-रमज़ान की 18,19,20,21,को होने वाले सभी जुलूस मुल्तवी कर दिए गए हैं ।
2-उन तारीखों पर होने वाले सभी मजलिसों को भी मुल्तवी रखा जाएगा।
3-मददू के इमामबारगाह की इंतेजामिया की मुखिया मोहतरमा गज़ाला ने मोबाइल पे ये बताया कि हालात को देखते हुए इस साल वो 18 रमज़ान की रात को ताज़िया मुबारक़ नही रखेगी और ना इमामबारगाह से 20 रमज़ान को जुलूस बरामद होगा।
4-अंजुमन ज़ुल्फेकारिया के पदाधिकारी नायब सदर शहनशाह हुसैन और शमशीर ने कहा कि अंजुमन वो अलम मुबारक़ निकालकर शाह का पंजा नही ले जायेगी।
5-तहसीन शाहिद, सलमान अब्बास,व अ़चछे उर्फ कलबे अबबास साहब मोतवलीयान ने कहा कि शाह का पंजा,छोटे हज़रत की दरगाह,क़दम रसूल बाबूपुर हाईडिल के सभी रोज़े पर तालाबन्द चल रहा है और 20 रमज़ान को भी बन्द रहेगे।
6-इसके अलावा 19 रमज़ान को पतथर वाली मस्जिद, 20 को इस्लाम का चौक, 21 को मीर घर से उठने वाला जुलूस भी अगले साल के लिए मुल्तवी कर दिया गया है। किसी भी मोहल्ले में कोई जुलूस नही उठेगा।
मीटिंग में अकबर हुसैन एडवोकेट, इसरार हुसैन ऐडवोकैट, मेहदी रज़ा ऐडवोकेट, तहसीन शाहिद, शुएब ज़ैदी, मरकजी मोहर्रम कमेटी के सदर शहेंशाह हुसैन एडवोकेट, शमशीर, बजमी, मो0 तकी, एजाज अली आदि लोग मौजूद रहे।

Monday 27 April 2020

जरूरतमंद लोगों की सेवा ही है कांग्रेस पार्टी का संकल्प- सौरभ शुक्ला

जौनपुर समाचार

आदरणीय प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आदेश पर विगत एक सप्ताह से अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी जौनपुर के नेतृत्व में  संचालित प्रियंका दीदी की रसोई के माध्यम से प्रतिदिन औसतन 250 पैकेट भोजन जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने बताया की हर जरूरतमंद लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी हर संभव प्रयास है उन तक भोजन पहुंचाने का उसके साथ हमारे शहर  कांग्रेस कमेटी के कांग्रेसजन निष्ठापूर्वक सेवा करने का बीड़ा उठाये है आदरणीय प्रियंका गांधी जी  का संकल्प है कोई भी भूखा न सोए और उनके इस सोच के साथ हम कांग्रेसजन जरूरत मंद की मदद कर रहे है सौरभ शुक्ला ने कहा की निष्ठापूर्वक, पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य कर रहे मुख्य रूप से मुफ्ती मेहदी,  गौरव सिंह सनी, हाजी अवि वक्कास, फरमान हैदर, राम अवतार सोनी सभासद, सुरूर खान सत्य प्रकाश गुप्ता  का हार्दिक आभार, धन्यवाद  प्रकट करता हूँ।

जरूरतमंद लोगों की सेवा ही है कांग्रेस पार्टी का संकल्प- सौरभ शुक्ला

जौनपुर समाचार

आदरणीय प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आदेश पर विगत एक सप्ताह से अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी जौनपुर के नेतृत्व में  संचालित प्रियंका दीदी की रसोई के माध्यम से प्रतिदिन औसतन 250 पैकेट भोजन जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने बताया की हर जरूरतमंद लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी हर संभव प्रयास है उन तक भोजन पहुंचाने का उसके साथ हमारे शहर  कांग्रेस कमेटी के कांग्रेसजन निष्ठापूर्वक सेवा करने का बीड़ा उठाये है आदरणीय प्रियंका गांधी जी  का संकल्प है कोई भी भूखा न सोए और उनके इस सोच के साथ हम कांग्रेसजन जरूरत मंद की मदद कर रहे है सौरभ शुक्ला ने कहा की निष्ठापूर्वक, पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य कर रहे मुख्य रूप से मुफ्ती मेहदी,  गौरव सिंह सनी, हाजी अवि वक्कास, फरमान हैदर, राम अवतार सोनी सभासद, सुरूर खान सत्य प्रकाश गुप्ता  का हार्दिक आभार, धन्यवाद  प्रकट करता हूँ।

Saturday 25 April 2020

12 साल के हिंदू लड़के ने रोज़ा रखकर रचा इतिहास

वाराणसी। 
थाना आदमपुर के मोहल्ला चौहट्टा  लाल खा मैं एक युवक ने जिसका नाम शुभम गुप्ता है उसने माहे रमजान का पहला रोजा रखकर बनारस का इतिहास रचा




*कांग्रेसियों ने चलाई दीदी की रसोई*




जौनपुर नगर के मुफ्तिमोहल्ला वार्ड के कांग्रेस की नेता सैयद फरमान हैदर ने गांव गांव जाकर दीदी की रसोई चलाकर सभी ग्राम वासियों को भोजन विवरण किया फरमान हैदर का कहना है कि आज तीसरा दिन है दीदी की रसोई हम लोग 3 दिनों से लगभग चला रहे हैं और 3 दिनों में कम से कम लगभग 1535 खाना हम लोग गरीबों को विवरण कर चुके हैं और जिस हिसाब से देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी चल रही है इसे देखते हुए कांग्रेस कमेटी ने निर्णय लिया है कि हम लोग गरीब तबके के साथ खड़े हैं और जहां तक हो सकेगा हम लोग आशा करेंगे और कोशिश करते हैं कि किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोना होगा इस कड़ी में मौजूद कांग्रेस कमेटी के सैयद फरमान हैदर गौरव शुक्ला सौरव सिंह सनी सुरूर आलम हाजी साहब राजा संघ सैकड़ों लोग मौजूद थे

Tuesday 14 April 2020

भारत रत्न बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 129वी जन्म जयंती पर कोटि कोटि नमन।।


भारत रत्न बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 129वी जन्म जयंती पर कोटि कोटि नमन।। मनोज मार्शल

Friday 3 April 2020

इमाम ए ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट पुरानी बाजार की तरफ से ज़रूरत मंदों के घरों पर राशन बाटा







इमाम ए ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट पुरानी बाजार की तरफ से ज़रूरत मंदों के घरों पर राशन पहुंचाने का सिलसिला जारी है जाती धर्म,धर्म, पंथ,तथा नेशनल्टी देखै बेगैर यह सेवा
जारी है ,आप सब मालिक से दुआ करैंकि इमाम ए ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट के सेवकों और मददगारों ,सुभचिन्तकों को और तरक़्क़ी तथा हर वबा से व परेशानी से बचाये रखें,,,,,
संस्थापक, सय्यद जावेद ज़ैदी ने लोगों से अपील की है कि बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें, ये समय देश को और इंसानियत को बचाना है और /कोरोना जैसी महामारी को हराना है ये किसी एक चाहने से मुमकिन नही है हम सबको मिल कर ,लॉक डाउन,का पालन करना चाहिए,,,,,इमरान ज़ैदी नवाब ज़िला अध्यक्ष ,ने बताया इस मुसीबत के समय मे हर इंसान को हर संस्था को एक दूसरे का ख़याल रखना चाहिए ताकि आप के पड़ोसी में कोई भी भूखा न सोए, हमारी संस्था के कार्यकर्ता सदा इंसानी हित मे कार्य करते रहेंगे जिससे समाज मे सद्भावना क़ायम रहे ,अंत मे सबका आभार वयक्त किया ,
जिसमे सय्यद सरदार नवाब ,सकलैन ज़ैदी अनिल मिर्ज़ा काज़िम अली ,मौलाना अज़ीम अब्बास साहब, कमर इमाम ,सरवर खान ,अनवर अली कई सभी कार्यकर्ताओं ने देश वासियों से घर मे रहने की अपील की