विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 22 October 2018

जौनपुर : टीडी कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए समाजवादी छात्र सभा ने अध्यक्ष पद के लिये इस छात्र नेता को बनाया उम्मीदवार


जौनपुर । नगर के तिलकधारी महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव  के लिए कॉलेज प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है । जिसके मद्देनजर मंगलवार को नामांकन होना है । छात्र संगठनों ने अपने अपने उम्मीदवार की घोषणा देर शाम तक कर दी । समाजवादी छात्र सभा ने अध्यक्ष पद के लिए विजय यादव बग्गड़ को अपना उम्मीदवार घोषित किया ।




जौनपुर : एबीवीपी ने तिलकधारी महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए घोषित किया अपना पैनल





जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2018 के लिए आज एबीवीपी काशी प्रान्त ने अपना पैनल घोषित कर दिया।अध्यक्ष पद के लिए कुंवर राजदीप सिंह और उपाध्यक्ष के लिए आकाश सिंह, संकल्प मिश्रा महामंत्री, ज्ञानेंद्र कुमार पुस्तकालय मंत्री, सत्यम त्रिपाठी विज्ञान संकाय प्रतिनिधि, मानस द्विवेदी वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि, सत्यम चतुर्वेदी, कला संकाय प्रतिनिधि, अमन सिंह विधि संकाय प्रतिनिधि, आयुष सिंह कृषि संकाय प्रतिनिधि के लिए घोषित किये गये। प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने सभी प्रत्याशियों को आशीर्वाद देते हुए पूरी ऊर्जा के साथ चुनाव जीतने का मंत्र दिया है।

जौनपुर : बाधा खड़ी कर सकता है सड़क से 8 फिट ऊपर गुजरा 11 हजार बोल्टेज का बिद्युत केबल

मुंगराबादशाहपुर | नगर के नईंगंज मुहल्ले मे  मुख्य सड़क पर ही सड़क से महज लगभग 8 फिट ऊपर से गुजरा 11 हजार बोल्टेज का बिद्युत केबल भरत मिलाप मे निकलने वाली लागो / चौकियो के लिये बाधा खड़ी कर सकता है | जिस पर समय रहते यदि  बिद्युत बिभाग ने कोई कदम नही उठाया तो इसका खामियाजा प्रशासन  को भी भुगतना पडय सकता है | बताते चले कि इसके पूर्व मोहर्रम  पर्व पर निकाले गये जुलुश व दुर्गापूजा बिशर्जन के समय निकाली जा रही झांकियो को इसी लटकते केबल के कारण बिद्युत आपूर्ति को ठप कर दिया गया था | तब कहीं जाकर जुलुश व झाकियो को  निकला जा  सका था | इस सम्बन्ध मे सभासद दीपू मोदनवाल ने बताया कि उक्त हाई बोल्टेज केबल को ऊंचा करने हेतु सहायक अभियन्ता से लेकर अधिशाषी अभियन्ता तक  शिकायत दर्ज कराई गयी है लेकिन किसी के कान पर जूं नहीं रेगा | दीपू ने बताया कि यदि उक्त हाई बोल्टेज बिद्युत केबल को ऊंचा नहीं किया गया तो चौकियां निकाले जाते समय बिकट समस्या खड़ी हो सकती है | जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व बिद्युत बिभाग की होगी | इस बाबत पूछे जाने पर सहायक अभियन्ता संदीप सरोज ने बताया कि भरत मिलाप के पहले ही  बल्ली  गड़वा कर लटकते हाई बोल्टेज केबल को ऊंचा करा दिया जायेगा |

Jaunpur : सड़क दुर्घटना में छात्र समेत 3 मौत

जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मजडीहा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से परीक्षा देने जा रहे  छात्र समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर एसडीएम, सीओ मौके पर पहुंचे और तीनो घायलो को पुरूष चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने सभी को मृ​त घोषित कर दिया।
बताते हैं कि जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव निवासी शुभम उपाध्याय पुत्र सुनील उपाध्याय सोमवार को अपने दो साथीयों जुगल सिंह पुत्र राय साहब निवासी ग्राम इजरी जलालपुर और दीपक पुत्र मुन्ना वर्मा निवासी नेवादा जलालपुर को साथ लेकर हीरो डीलक्स बाइक से सुल्तानपुर जिले के कादीपुर के एक महाविद्यालय में बीएससी का बैक पेपर देने के लिए जा रहे थे। मजडीहा गांव के पास भोर में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये जिससे तीनों सड़क पर गिर गये। तड़के सड़क पर किसी का आना—जाना नहीं था इसलिए वह कुछ देर तक वहीं पड़े रहे। इधर शाहगंज से भरत मिलाप सम्पनं करा कर वापस लौट रहे एसडीएमऔर क्षेत्राधिकारी ने दुर्घटनाग्रस्त युवको को देख रूक गये और तीनों को अपने—अपने वाहन से शाहगंज पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। समाचार लिखे जाने तक वह मौके पर पहुंच रहे थे।