विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 6 December 2014

मुस्लिम महिलाओं ने मोदी से की राम मंदिर बनाने की मांग



अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि विवाद को लेकर चल रहे मुकदमे के वादी हाशिम अंसारी का आगे पैरवी न करने की घोषणा के बाद बनारस में मुस्लिम महिलाओं नेनई पहल की है। मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय जाकर अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण कराने की अपील की है। मुस्लिम महिला फाउण्डेशन ने बाबरी मस्जिद के पैरोकार हाशिम अंसारी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि रामलला को आजाद कराने का बयान देकर हाशिम ने मुसलमानों की इज्जत बढ़ाई है।

मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की सदर नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में कई मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय जाकर अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पत्रक दिया। इसकी कॉपी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, आरएसएस के पदाधिकारी इंद्रेश कुमार और विहिप के अशोक सिंघल को भी भेजी गई है।

मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की ओर से मोदी को भेजे गए खत में कहा गया है, 'बाबर विदेशी और मंगोल आक्रमणकारी था। यह चंगेज खां और हलाकू जैसे मंगोलों का वंशज था जिन मंगोलो ने दुनिया के कई शहर उजाड़़ दिए, लाखों लोगों का कत्ल किया। बाबर के पूर्वज हलाकू ने बगदाद पर आक्रमण कर 40 हजार मुसलमानों के साथ साथ पैगम्बर द्वारा नियुक्त इस्लाम के सर्वोच्च धर्मगुरु खलीफा की भी हत्या कर दी थी। इसी हलाकू की वजह से आज दुनिया में इस्लाम का कोई खलीफा नहीं है।'

पत्रक में आगे लिखा है, 'कोई भी मुसलमान मंगोलों को कभी माफ नहीं कर सकता। इन्हीं मंगोलों के वंशज बाबर ने 1528 में राम मंदिर तोड़कर हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत का बीज बोया। मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की सदर ने कहा कि मुसलमानों की इज्जत तभी बढ़ेगी जब वे श्री राम के पक्ष में रहेंगे। जो लोग मंदिर निर्माण के विरोधी हैं वे मुसलमानों को हमेशा गरीब और पिछड़ा बनाए रखना चाहते हैं।'

नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय में ज्ञापन देने वालों में भारतीय अवाम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नजमा परवीन, हिंदुस्तानी अंसारी महासभा के अध्यक्ष रेयाजुद्ददीन अंसारी, मोहम्मद नुसरतुल्लाह, मोहम्मद अजहरुद्दीदन, नसीम अख्तर, सीमा बानो, बिलकिस बेगम, हाजरा बेगम, कहकशा अंजुम, शबाना बानो सहित कई दूसरे लोग भी शामिल थे। मुस्लिम महिला फाउण्डेशन ने अयोध्या जाकर हाशिम अंसारी से जल्द मुलाकात कर रामलला को आजाद करने की लड़ाई तेज करने की भी बात कही है।

मिले हैं पुख्ता प्रमाण

आतंकी हमले पाकिस्तान के इशारे पर

सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने कश्मीर पहुंचे सेनाध्यक्ष

  नई दिल्ली/श्रीनगर। विधानसभा चुनाव के प्रति जनता के उत्साह से बौखलाए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को पूरी ताकत से आत्मघाती हमले किए।
    इन हमलों में पड़ोसी पाकिस्तान की संलग्नता के पुख्ता प्रमाण जांच एंजेसियों हाथ लगे हैं। बारामूला के उरी में सेना के एक शिविर में हुए आतंकी हमले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 11 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इस बीच सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग सभी शहीदों को श्रद्धांजली देंगे। सेनाध्यक्ष सुहाग श्रीनगर पहुंच गए हैं और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेंगे। श्रीनगर के त्राल और शोपियां में भी आतंकियों ने हमले किए। सौरा में मुठभेड़ हुई।
  इन हमलों में दो नागरिकों की मौत हुई, जबकि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक लश्कर कमांडर समेत आठ आतंकी मारे गए। उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ दिसंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे।
 जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए नौ दिसंबर को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पूर्व आतंकियों ने बड़े हमले किए। जहां यह घटना हुई वह पाकिस्तान से लगने वाली नियंत्रण रेखा से बमुश्किल 20 किलोमीटर की दूरी पर है। इनके शवों के पास से मेडिकल किट और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी मिली हैं। इससे पता चलता है कि आतंकी हमले के लिए पूरी तैयारी से आए थे और उन्हें सीमापार का रणनीतिक सहयोग भी हासिल था।  कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक अब्दुल गनी मीर के अनुसार कुछ आतंकियों के श्रीनगर में प्रवेश कर जाने के सुराग मिले हैं। इससे आने वाले दिनों में कुछ और आतंकी हमले झेलने पड़ सकते हैं।

मौसम ने ली करवट कोहरे से ठंड बढ़ी
अभी नहीं मिलेगी कोहरे से निजात

जौनपुर। मौसम ने करवट बदल दी है। शनिवार की भोर कोहरे की चादर ने जनपद को ढक लिया। एक दिन में ही पारा इतना डिग्री लुढ़क गया कि इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। घने कोहरे व बादलों के बीच छिपे सूर्य देव लुका छिपी का खेल खेलते दिखे।

    घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी। अधिकतर ट्रेनें काफी विलंब से आईं। गुरुवार की देर रात ही कोहरा पडऩा शुरू हो गया था। शुक्रवार की सुबह दृश्यता काफी कम रही थी। दोपहर तक कहीं जाकर बादलों के पीछे से सूर्य देव के दर्शन हो सके। शुक्रवार को अधिकतम तापमान घटते-घटते 22.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। पांच दिसंबर को अधिकतम तापमान में लगभग सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानी सात दिसंबर तक मौसम ऐसे ही रहेगा। 1मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार प्रयाग में दस दिसंबर तक कोहरे की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहेगा। मौसम विशेषज्ञ का कहना है ने बताया कि कोहरा ऊपर जाकर बादलों में बदल गया है।

      उसके छंटने की दो ही शर्ते हैं, या तो जिस ऊंचाई पर कोहरा है वहां तेज हवाएं चलें या बूंदाबांदी हो। फिलहाल सात दिसंबर के पहले हवा में कोई बदलाव न होने की संभावना दिख रही है। जपनद व इसके आसपास के क्षेत्रों में आठ दिसंबर को आने वाले कमजोर विक्षोभ का असर न के बराबर ही होगा। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही रहेगा। 12 व 13 दिसंबर तक हल्की बूंदाबादी भी संभव है। 

महात्मा गांधी विद्यापीठ बना उप विजेता

पूविवि बना पूर्वी क्षेत्र विजेता

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में चल रही पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को पूर्वांचल विवि और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बीच खेला गया।
    पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने काशी विद्यापीठ को 115 रन से पराजित कर पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीय क्रिके ट प्रतियोगिता का चैंपियन बना। काशी विद्यापीठ दूसरे स्थान पर रहा। तीसरे और चौथे स्थान के लिए बीआरए बिहार और उत्कल विश्वविद्यालय उड़ीसा के बीच मैच खेला गया। इसमें बिहार ने उड़ीसा को पराजित कर तीसरा स्थान हासिल किया। उड़ीसा को चौथा स्थान मिला। कुलसचिव वीके पांडेय ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर रामआसरे शर्मा, डा. केएस तोमर,  अमलदार यादव आदि मौजूद थे।

नगर पालिका ने शिविर लगाकर वसूला 'कर'



जौनपुर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल के संयुक्त निर्देशन में पालिका के कर्मचारियों ने शुक्रवार को नगर के मोहल्ला नखास में वसूली शिविर लगाा। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों से गृहकर, जलकर एवं जल मूल्य की वसूली की गयी। शिविर में उपस्थित टैक्स कलेक्टर राम आसरे मौर्य ने बताया कि पूर्व में दी गयी सूचना के आधार पर दर्जनों लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपने बकाये को जमा करके रसीद प्राप्त किया। इस दौरान काफी बड़ी संख्या में पालिका के राजस्व की वसूली की गयी।
शिविर में श्री मौर्य के अलावा उनके सहयोगी बाबू तौसीफ, सेवक योगेश मौर्य सहित अन्य मौजूद रहे।

आतिशबाजी की चिंगारी से फटी काफी मशीन

जौनपुर। बक् शा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज बाजार में शुक्रवार की रात आयी बारात में आतिशबाजी के दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल  हो गये। विवरण के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज बाजार निवासी पन्ना अग्रहरि के घर  शुक्रवार की रात में बारात आयी हुयी थी। द्वार पूजा चल रहा था। द्वार पूजा के समय बारातियों को काफी पिलाया जा रहा था उसी समय बाराती आतिशबाजी करने में एकदम मशगूल थे। आतिशबाजी करते समय उसी दौरान आतिशबाजी की चिंगारी काफी मशीन पर आकर गिर गयी और  काफी मशीन फट गयी।  उस दौरान बारातियों में अफरा तफरी मच गयी। काफी मशीन के पास खड़ा रहा इरफान 12 पुत्र रमजान, रविन्द्र 22 पुत्र गंगाराम तथा एक युवक एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार चल रहा है।

आतिशबाजी की चिंगारी से फटी काफी मशीन

जौनपुर। बक् शा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज बाजार में शुक्रवार की रात आयी बारात में आतिशबाजी के दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल  हो गये। विवरण के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज बाजार निवासी पन्ना अग्रहरि के घर  शुक्रवार की रात में बारात आयी हुयी थी। द्वार पूजा चल रहा था। द्वार पूजा के समय बारातियों को काफी पिलाया जा रहा था उसी समय बाराती आतिशबाजी करने में एकदम मशगूल थे। आतिशबाजी करते समय उसी दौरान आतिशबाजी की चिंगारी काफी मशीन पर आकर गिर गयी और  काफी मशीन फट गयी।  उस दौरान बारातियों में अफरा तफरी मच गयी। काफी मशीन के पास खड़ा रहा इरफान 12 पुत्र रमजान, रविन्द्र 22 पुत्र गंगाराम तथा एक युवक एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार चल रहा है।

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत से फूटा गुस्सा

सिकरारा। सिकरारा थाना क्षेत्र के शिव गुलामगंज बाजार में शुक्रवार की देर रात कार की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार  सिकरारा थाना क्षेत्र के तोहफा खुर्द गांव निवासी अमर सिंह 35 पुत्र स्व. रामलखन सिंह  शुक्रवार को बाइक से कहीं किसी काम से जा रहे थे कि उक्त थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज बाजार के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही एक अज्ञात कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर होने के नाते उसे काफी गंभीर चोटे आयी थी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अमर सिंह को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिये वाराणसी भेज दिया। परिजन वाराणसी लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते हीपरिजन व गांव में कोहराम मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शिवगुलामगंज बाजार में वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर लगभग एक घंटे तक चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाया तब जाकर आवागमन शुरू हुआ। जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी थी।              

खौफ के इस शहर में

डीएम, कप्तान जैसे अफसरान हैं।

हां, जो नहीं है, वह है आम शहरियों में सुकून

जौनपुर। हममें से ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता कि नाइजीरिया में बोको हराम जैसे खूंखार आतंकी संगठनों के प्रभाव वाले इलाके के निवासी इन दिनों किस भयाक्रांत मनोदशा में जी रहे हैं। इसी प्रकार इराक में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले क्षेत्र में भी दहशत का शायद हमें पूरा-पूरा अंदाजा नहीं है। मीडिया में जब गाहे-बगाहे छात्रवास से दर्जनों युवतियों के अपहरण या फिर कतार में खड़े कर सामूहिक नरसंहार की खबरें आती हैं तो लगता है कि धरती पर कहीं वाकई नर्क उतर आया है। इन स्थानों पर पुलिस तो है, लेकिन उसका इकबाल मर चुका है। अब सवाल है कि क्या जनपद में भी पुलिस का इकबाल मुर्दा बन चुका है।
पिछले एक सप्ताह के अंदर हुई आपराधिक वारददातें विशेषत: लूट और उसके लिये हत्या तो कुछ इसी ओर इशारा करती है। त्रसदी यह है कि खाकी ने अपने रुतबे को रसातल में भेजने का ताना-बाना खुद ही तैयार किया है। शाहगंज के सर्राफा व्यापारी अमरनाथ सेठ की जिन हालात में हत्या हुई, वे आम शहरियों का रहा-सहा भरोसा तोडऩे वाले हैं। रही सही कसर पूरी कर दी बरसठी बाजार की वारदात ने। जहां हौसला बुलंद बदमाशों ने एक और लूट की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। असलहे के बल पर आतंकित कर व्यवसायी के दो लाख के आभूषण और 45 हजार रुपये लूट लिए। सूचना पर पुलिस ने तहकीकात तो शुरू  किया लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। बरसठी बाजार निवासी मनोज सेठ की आभूषण की दुकान दो किलोमीटर दूर मियां चक बाजार में है। वे गुरुवार की रात 7:30 बजे आभूषण से भरा बैग व नकद लेकर घर के लिए चले। लगभग आधा किलोमीटर दूर जाने के बाद पीछे लगे बाइक सवार बदमाश ओवरटेक कर मनोज को रोक लिए। बदमाशों का तेवर देख व्यापारी उनका इरादा भांप लिया। भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा तान दिया और दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण से भरा झोला व 45 हजार रुपये लूट लिया। यह अकेली वारदात नहीं है जिसे हौसलाबुलंद बदमाशों ने अंजाम दिया।
 ग्रामीण क्षेत्रों की छोडि़ए नगर क्षेत्र में सरेशाम टैम्पो रोककर लूट की वारदात भी अभी तहकीकात के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। शहर को याद नहीं आता कि पुलिस ने हाल-फिलहाल किसी बड़ी वारदात का सीना ठोंककर खुलासा किया हो। जो खुलासे हुए भी हैं, वे या तो आधे-अधूरे हैं या फिर रिकार्ड दुरुस्त करने की खानापूरी। उल्टे ऐसे कई मामले हैं, जिनमें यह साफ झलक रहा है कि पुलिस ने जान-बूझकर आंखें मूंद रखी हैं। आज यदि अपराधी पुलिस से बेखौफ हो गए हैं तो उसके पीछे कोई एक वारदात कारण नहीं है। सियासत के चक्रव्यूह में फंसी खाकी का रुतबा इसलिए डूब रहा है, क्योंकि वह खुद बौनी, बहरी और गूंगी बन बैठी है। उप्र पुलिस से अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि पीछा करने पर सिपाही को गोली से उड़ा दिया जाता है, कोतवाल को सीधे गोली मार दी जाती है। त्रसदी यह है कि यह सब कुछ तब हो रहा है, जब जिले में कद्दावरों की फौज खड़ी है। सूबे की कैबिनेट में शहर के नुमांइदे हैं।  डीएम, कप्तान जैसे अफसरान हैं। हां, जो नहीं है, वह है आम शहरियों में सुकून और भरोसा।

ट्रैक्टर की चपेट में आकर दो घायल


शाहगंज। सरपतहां थाना क्षेत्र के डेहरी गांव के पास शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के उचवाडीह गांव निवासी राजन यादव 20 पुत्र समर बहादुर यादव व त्रिभुवन 40  पुत्र राम अवध निवासी  ऊचवाडीह खुटहन एक ही बाइक से दोनों सरपतहां थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में बारात गये थे। बारात से रात लगभग ग्यारह बजे दोनों घर वापस लौट रहे थे कि जैसे डेहरी गांव  के पास सड़क पर निकले ही थे कि दोनों ट्रैक्टर की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गये।
 स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिये  शाहगंज पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां दोनों का उपचार चल रहा है।

शांति के साथ गुजरा 6 दिसम्बर

जौनपुर। विवादास्पद 6 दिसम्बर विरोध एवं विजय दिवस मनाकर संपन्न हुआ। जहां विभिन्न मुस्लिम संगठनों द्वारा इस दिन काला दिवस के रूप में मनाया गया वहीं हिन्दूवादी संगठनों ने विजय दिवस के रूप में मनाकर राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने का संकल्प लिया। अटाला मस्जिद पर हुई विरोध सभा में बाबरी मस्जिद के पुर्ननिर्माण की मांग की गयी। प्रशासन 6 दिसम्बर को होने वाले आयोजनों को लेकर काफी सतर्क दिखा। सामान्य सुरक्षा व्यवस्थाओं से अतिरिक्त इन्तेजाम किये गये थे।
नहर में पानी न आने से बढ़ी किसानों की समस्यानौपेड़वा। विकास खंड बक्शा में शारदा सहायक खंड 36 जो अब इंदिरा सहायक के नाम से प्रचलित है।
यह नहर विधुवत माइनर से बैजापुर माइनर तक निकलती है। उसके बीच में जितने किसान अपने फसल की बुआई किये है  आज तक उस नहर  में पानी नहीं आया। इस नहर के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवप्रकाश मिश्रा उपाध्यक्ष शैलेष कुमार मिश्रा सचिव राजेन्द्र  प्रसाद मिश्रा कोषाध्यक्ष महेश नारायण मिश्रा अपने सभी पदाधिकारी सिचाई विभाग के संजय मिश्रा जो पतरोल के पद पर नियुक्त है। एवं सरित कुमार सिंह बड़े बाबू है। इन लोगों से सभी ने समस्याओं को बताया।
लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। सभी किसान पानी के लिये बेहाल है लेकिन उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं। शैलेष कुमार मिश्रा का कहना है कि अगर दो दिन में नहर में पानी नहीं आया तो हम सभी किसान लखनऊ-वाराणसी मार्ग जाम करने को बाध्य होंगे। उक्त अवसर पर वशिष्ठï नारायण मिश्रा, कृष्णकांत तिवारी, गनपति अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे।

सात दिसंबर को बंद रहेंगी दुकानें

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि रविवार 7 दिसम्बर को नगर क्षेत्र की सभी दुकाने बन्द रहेगी। उन्होंने बताया कि रविवार की बंदी को निरीक्षण करने के लिए राजस्व,पुलिस एवं श्रम विभाग की पांच टीमें गठित की गयी है। बन्दी के दिन जो भी दुकानदार दुकान खोलेगा उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही की जायेगी।

वार्षिकोत्सव संपन्न

जौनपुर। महर्षि यमदग्नि ऋ षि की तपोभूमि से प्रकाशित हिन्दी दैनिक समाचार पत्र 'तेजस टूडेÓ का 5वां वार्षिकोत्सव शनिवार को नगर के नखास स्थित कार्यालय पर मनाया गया जहां सर्वप्रथम छठवें वर्ष में प्रवेशांक का उपस्थित अतिथियों ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर फ लाहारी महाराज, वरिष्ठ पत्रकार कुमार सौवीर, कैलाशनाथ मिश्र, सुशील वर्मा एडवोकेट सहित सैकड़ों सम्पादक, पत्रकार, अधिवक्ता, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे। अन्त में सम्पादक रामजी जायसवाल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

आत्महत्या करने वाली पत्नी का पति गिरफ्तार


जौनपुर। लाइन बाजार  थाना क्षेत्र के मुरादगंज में पति की  प्रताडऩा से त्रस्त महिला ने फांसी लगाकर  आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने  आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।  विवरण के अनुसार  एक दिसम्बर  की रात  उक्त गांव निवासी रजनीश कुमार पाल ने  अपनी 32 वर्षीया पत्नी  शोभा देवी को लात मुक्के व डंडे से पिटाई कर दिया था। पति की डांट से क्षुबध महिला ने पंखे में रस्सी डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतका के भाई द्वारा स्थानीय थाने  पर धारा 498 ए 323, 506, 306   आईपीसी के तहत मामला दर्ज कराया। विवेचना कर रहे प्रभारी निरीक्षक  लाइन बाजार सत्येन्द्र तिवारी ने आरोपी पति  को गिरफ्तार कर चालान न्यायालाय भेज दिया।

देश को नई दिशा देने में

डा. अम्बेडकर का अहम योगदान


जौनपुर। डा. भीमराव अम्बेडकर संविधान सभा के अध्यक्ष के साथ साथ हिन्दू समाज को संगठित करने में तथा देश को नई दिशा देने में अहम योगदान रहा है।
उक्त विचार भाजपा के जिला  सदस्यता प्रमुख सुशील कुमार उपाध्याय एडवोकेट ने भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित एक बैठक में कही। उन्होने कहा कि भाजपा डा. अम्बेडकर के निर्वाण   दिवस पर आज जौनपुर के सभी मंडलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दलित  बस्तियों में जाकर और कैम्प  लगाकर भाजपा का  सदस्यता अभियान चलाया  आज पांच हजार के लगभग  दलितों को भाजपा से जोड़कर सदस्यता दिलायी गयी।
जिला सदस्यता प्रमुख ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार  दिनांक 8,9,10 दिसम्बर को सभी मंडल प्रवासी अपने अपने  मंडलों में प्रवास कर बूथ प्रवासी के सूची को सत्यापित करेंगे। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह, पंकज मिश्रा, मानिकचंद सेठ,  संदीप तिवारी, बच्चा भाईया आदि लोग उपस्थित रहे।
इसी तरह भाजपा नगर ईकाई द्वारा शनिवार  को अम्बेडकर निर्वाण दिवस  पर  खासनपुर मलिन बस्ती बसंत प्रजापति के मकान  के सामने कैम्प लगाकर अम्बेडकर जी को श्रद्घांजलि अर्पित किया गया। दलित  बस्ती से भाजपा सदस्यता अभियान चलाकर 187 दलित परिवार को भाजपा से जोड़ा गया। कार्यक्रम  की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया व संचालन सदस्यता प्रमुख नगर धर्मपाल  चौधरी ने किया।
मुख्य अतिथि   अनसूचित मोर्चा काशी  प्रांत के अध्यक्ष बांकेलाल सोनकर पूर्व विधायक ने कहा कि अम्बेडकर  जी किस एक  समाज के नेता नहीं  बल्कि सर्वसमाज के नेता थे।

जम्मू-कश्मीर में उरी आर्मी कैंप पर आतंकी हमला7 जवा...

News In Box: जम्मू-कश्मीर में उरी आर्मी कैंप पर आतंकी हमला7 जवा...: जम्मू-कश्मीर में उरी आर्मी कैंप पर आतंकी हमला 7 जवान और तीन पुलिसकर्मी शहीद, 3 आतंकी मारे गए जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्...