विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 29 August 2018

रोजगार मेले में 76 बेरोजगारों को मिली नौकरी


जौनपुर । जिला सेवायोजन कार्यालय चक्रप्यार अली रासमण्डल निकट नारायण नर्सिंग होम जौनपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस सम्बन्ध में जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 565 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिसमें से 76 बेरोजगारों का चयन विभिन्न कम्पनियों में किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में बैकमेट इण्डिया लिमिटेड के एच0आर0 अवनीश, ग्रीन फील्ड एच0आर0 सर्विस के एच0आर0 अश्वनी कुमार, एस0 पेमेंट सलुशन के एच0आर0 शिवम शर्मा के द्वारा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, तथा आई0टी0आई0 के द्वारा टेªनी आपरेटर, स्टूडेंट टेªनी, मार्केंटिग मैनेजर के लिए साक्षात्कार के बाद 76 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एवं मुख्य अतिथि ए0के0 राय सीनियर मैनेजर पी0एन0बी0 बैंक ने रोजगार मेले में सम्मिलित अभ्यर्थियों को यह बताया कि बैंकों के भी क्षेत्र में रोजगार के ढ़ेरों अवसरों को प्राप्त करें, एवं बैंक ऑंफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर के0के0सिंह ने अपना व्यवसाय से सम्बन्धित बैंको के द्वारा दिये जाने वाले सहायता के सम्बन्ध में जानकारी दी। रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव एवं पी0के0सिंह, रामसिंह मौर्य, जीतलाल मौर्य, आर0पी0पाण्डेय, श्रीमती हसन फात्मा, सुशील राय श्रीमती आरती रानी, आनन्द भूषण त्रिपाठी, अजय, जीशान अली आदि ने रोजगार मेला में सहयोग प्रदान कर मेले को सम्पन्न कराये। 

जन-गण-मन संस्था की वार्षिक बैठक दो सितम्बर को


जौनपुर। रचनात्मक संस्था जन-गण-मन जौनपुर की वार्षिक बैठक आगामी 2 सितम्बर दो बजे दिन में संस्था के कार्यालय हरलालका रोड जौनपुर पर संस्थाध्यक्ष असलम शेर खान  की अध्यक्षता में होगी। बैठक में संस्था के समस्त सदस्यों, पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। संस्था का पुर्नगठन, आगामी सत्र के कार्यक्रमों एवं नये सदस्यों को संस्था से जोड़ने का प्रस्ताव है। विगत वर्ष में संस्था द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की जाएगी। शीराजे हिन्द महोत्सव 2018 में जिस भी सदस्य, पदाधिकारी एवं प्रायोजक ने अपनी भागीदारी व सहयोग किया है उनका सम्मान भी किया जाएगा।

अमर सिंह जी के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल आजम खान जैसा कठमुल्ला ही कर सकता है : पुष्पेन्द्र



मीरगंज जौनपुर : प्रसिद्ध समाज सेवी और युवा नेता पुष्पेन्द्र सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी आजम खान द्वारा राज्यसभा के वरिष्ठ सांसद और देश के लोकप्रिय नेता ठाकुर अमर सिंह जी और उनके बच्चियों के बारे में की गई अशोभनीय टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा है, कि आजम खां को अमर्यादित और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।

दिल्ली से रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने गृह जनपद जौनपुर पहुंचे रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह ने गंगा यमुना सदन, करियांव - मीरगंज स्थित कैंप कार्यालय में हुई बैठक में कहा, कि सपा नेता आज़म खां को सम्मानित राजनेता अमर सिंह के परिवार के लिए गलत शब्द नहीं बोलने चाहिए। आज़म को सभी बहन-बेटियों की इज्जत करनी चाहिए। आज़म खां को अपने दिए सभी बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए।

बैठक में पुष्पेन्द्र ने कहा, कि प्रदेश की राजनीति में हांसिये पर चल रहे आजम खां घटिया बयानबाजी कर अपनी राजनीति को बचाने में लगे हुए हैं।  वह देश के माननीय प्रधानमंत्री के खिलाफ भी अशोभनीय एवं अमर्यादित टिप्पणी करते रहते हैं, जिससे आज़म राजनीति में मुसलमानों के नेता बने रहें। लेकिन चेताने के लहजे में इस युवा ने कहा कि मुस्लिम नेता हैं आज़म-मुसलमान भाईयों के नेता बनने की कोशिश ना करें।अब्दुल कलाम जी की तारिफ़ करते हुए पुष्पेन्द्र ने कहा कि वो सच्चे और अच्छे देश भक्त थे।
बैठक में शंकठा मास्टर, बीमा एजेंट लालसाहब, उमा शंकर ,राजदेव सिंह, जयप्रकाश,आकर्षण दुबे, पिंटू मुंशी सिराज अहमद ,मुन्ना मास्टर,हरितांशु, पवन, हेमेंद्र सिंह सोनू, प्रमोद साईं,आकाशअंशु, राजीव एवं प्रभात जी आदि ने भी आज़म खान के दुस्साहस खिलाफ अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह मास्टर ने किया।

मड़ियाहूं । ट्रक के धक्के से तीन वर्षीय बच्ची की मौत

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उंचनीकला ग्राम के पास तेज रफ्तार जा रही अज्ञात ट्रक ने साइकिल सवार में टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठी महिला घायल हो गयी और गोद में लिये तीन वर्षीय बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और ट्रक पकड़ में नहीं आ सकी।
बताते हैं कि बृजेश कुमार ग्राम रमदत्तपुर थाना जलालपुर अपनी पत्नी सुनीता व तीन वर्षीय बच्ची को लेकर राखी बंधवाने ग्राम तदीपुर आये हुये थे। सुबह 11 बजे के आसपास अपनी साइकिल के पीछे अपनी पत्नी सुनीता व तीन वर्षीय बच्ची शिवांगी को बैठाकर जैसे उंचनीकला गांव के पास पहुंचे थे कि एक अज्ञात ट्रक धक्का मारते हुये निकल गयी। ट्रक की पहचान नहीं हो सकी। घटना की तहरीर बच्ची के पिता बृजेश कुमार ने अज्ञात वाहन के खिलाफ दी है।

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ,तलाश मे जुटी पंवारा पुलिस


मुंगराबादशाहपुर । सोशल मीडिया पर सवर्ण लड़कियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करनेवाले एक दलित युवक के  विरुद्ध पंवारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है | मिली जानकारी के अनुसार पंवारा थानान्तर्गत दारापुर ग्राम निवासी पिंटू कुमार ने  सवर्ण लड़कियों के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र अमर्यादित टिप्पणी किया है।जाति विशेष की लड़कियों पर गंदे कमेंट किए है।जिसे लेकर पंवारा थाना क्षेत्र के कई गांवों में आक्रोश फैल गया | जिसे लेकर  विभिन्न संगठनों के लोग आक्रोशित हो कर  उच्च अधिकारियों से शिकायत किया।उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद थानाध्यक्ष पंवारा वीरेन्द्र कुमार वर्मा  ने सुशील मिश्रा,रवि मिश्रा,शैलेंद्र,डब्बू शुक्ला,मुकेश पांडेय,रवि पांडेय आदि  द्वारा संयुक्त रुप से दी गई तहरीर पर आरोपी  युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।इस सम्बन्ध  में पूंछे जाने पर थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर लिया गया है तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा |