विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 20 December 2014

कालाबाजारी : साधन सहकारी समिति पर किसानों ने किया प्रदर्शन

  • यूरिया कालाबाजारीकरने को लेकर आक्रोशित किसान

 गौराबादशाहपुर। मुफ्तीगंज विकास खण्ड अन्तर्गत भुईली गोदाम पर स्थित साधन सहकारी समिति पर किसानो को देने के लिये आयी एक ट्रक यूरिया को कुछ किसानों को बढ़े दामो पर वितरित करने के उपरान्त बाकी की यूरिया को ब्लैक करने को लेकर आक्रोशित किसानों ने साधन सहकार समिति पर प्रदर्शन कर दोषियो के खिलाफ कार्यवायी की मांग की है। बताया जाता है कि मुफ्तीगंज विकास खण्ड अन्तर्गत भुईली गोदाम पर स्थित साधन सहकारी समिति पर पिछले हफ्ते किसानो को वितरति करने के लिये एक ट्रक यूरिया आई हुई थी जिसमें से एक दिन के लिये कुछ किसानो को यूरिया की बोरी दी गई तथा अगले दिन वितरण करने की बात कह कर वितरण बंद कर दिया गया। अगले दिन जब क्षेत्र के किसान वहां पर यूरिया लेने पहुंचे तो उनको आज कल करके सचिव रमांशकर द्वारा टरकाया जाने लगा। शुक्रवार को आक्रोशित नाटे, जयंत सिंह, विनय सिंह, रामलोचन, विजय, सुरेश गोंड, अरविन्द दूबे, प्रभाकर सिंह, अजहरूद्दीन सहित दर्जनो किसानों ने उक्त समिति पर पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा सचिव के खिलाफ नारे लगाये। प्रतिनिधि से बात करने के दौरान किसानो ने आरोप लगाया कि समिति पर बिकने के लिये आयी यूरिया को सचिव द्वारा बाजार में बेंच दिया गया है। हालत यह है कि समिति के अगल बगल की ही दुकानो पर पचास से सौ बोरी तक खाद खुलेआम बिकने के लिये रखी है जिसको साढ़े चार सौ रूपये प्रति बोरी की दर पर ये दबंग दुकानदार खुलआम बेच रहे है। उक्त सन्दर्भ में एआर कोआपरेटिव विनोद सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होने बताया कि उक्त कालाबाजारी की सूचना उन्हे मिली है तथा वे मामले की जांच कर रहे है। दोषियों के विरूद्ध निश्चित कार्यवायी की जायेगी।
ज्ञातव्य हो कि उक्त समिति के सचिव को एक बार पहले भी वर्ष 2013 में कालाबाजारी के चलते सस्पेंड  किया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment