विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 31 January 2019

वाराणसी । 13 पॉइंट विभागवार रोस्टर के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाल पीएमओ कार्यालय में सौंपा ज्ञापन


वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज तथा नागरिक समाज के लोगों ने 13 प्वॉइंट विभागवार रोस्टर के विरोध में बीएचयू लंका गेट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकालकर प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में निम्नलिखित माँगे रखी गई-
1- 200 प्वॉइंट रोस्टर प्रणाली को विश्वविद्यालय को यूनिट मानकर बहाल किया जाय, जिसके लिए सरकार जल्दी से जल्दी अध्यादेश लाये।
2-देश भर के तमाम विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में बैकलॉग पदों को यथाशीघ्र भरा जाए।
3-एसटी/एससी/ओबीसी को कुलपति, प्राचार्य के पदों में भी आरक्षण दिया जाय।
4-रोस्टर प्रक्रिया में पदों के क्रम संख्या के निर्धारण में बदलाव कर पहला पद एसटी,दूसरा अनारक्षित, तीसरा ओबीसी, चौथा अनारक्षित, पाँचवा एससी, छठवाँ अनारक्षित...के क्रम में रोस्टर लागू हो।
आक्रोश मार्च के दौरान छात्रों एवं अध्यापकों ने वर्तमान रोस्टर प्रणाली को जनेऊ रोस्टर कहकर नारे लगाए।पुलिस प्रशासन द्वारा मार्च को रोकने पर छात्रों एवं अध्यापकों ने सड़क पर ही सभा की, जिसको सामाजिकवादी जन परिषद के महामंत्री अफलातून समर्थन देकर सम्बोधित किया।लोकधर्मी परम्परा के आलोचक प्रो चौथीराम ने  वर्तमान 13 प्वॉइंट रोस्टर प्रणाली को सामाजिक न्याय विरोधी बताते हुए बंचित तबकों के प्रतिनिधित्व को शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में शून्य कर देने वाला बताया।भगतसिंह अम्बेडकर विचार मंच के नेता एसपी राय ने 13 प्वॉइंट रोस्टर की लड़ाई के लिए समस्त बंचित समुदाय को एक होकर सरकार और राजनेताओं पर दबाव बनाने को कहा। हिंदी विभाग के वरिष्ठ शोधार्थी प्रवीण यादव ने वर्तमान रोस्टर प्रणाली को तुरंत खारिज कर 200 प्वॉइंट रोस्टर को लागू  करवाने के लिए सरकार के ऊपर दबाव बनाने को कहा। प्रमोद बाँगड़े,एमपी अहिरवार, अनिल चौधरी, मधु कुशवाहा, प्रतिमा गोंड़,नितेश कुमार ,मनीश शर्मा आदि ने सभा को सम्बोधन किया और विनय संघर्ष ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। आक्रोश मार्च में परिवर्तनकामी विद्यार्थी मोर्चा(PVM),एपवा,बीसीएम,JAC, माले,समता परिवार, एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी संघर्ष समिति(बीएचयू एवं काशी विद्यापीठ) आदि सामाजिक सँगठन के साथ रणधीर सिंह, संजय कुमार प्रजापति, कुलदीप, अनुराग,मारुति मानव,रविंद्र कुमार भारती, बेबी पटेल,डॉ बिपिन कुमार, हरेन्द्र कुमार,मो आसिम, विजेंद्र मीणा, रामायण पटेल, राजीव मौर्य,सतीश कुमार प्रजापति,शिवदास प्रजापति,डॉ एमएल मीणा, महेश मीणा, कुसुम वर्मा,प्रज्ञा,आकांक्षा,अनुपम ,जयलाल,रत्नेश, विश्वनाथ, अनुराग,अनूप भरद्वाज, अरविंद यादव, सीपी यादव,भुवाल यादव अजय कुमार, उमेश यादव, विवेक यादव, अभिमन्यु, रमेश राही,फूलबदन कुशवाहा, चन्दन,संतोष कुमार, झबलू कुमार सहित हजारों की संख्या में छात्रों के साथ-साथ प्राध्यापकों और नागरिक समाज उपस्थित रहे।