विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 22 February 2019

जौनपुर प्रशासन हुई लाचार

जौनपुर प्रशासन हुई लाचार सारे तहसील दिवस नाकाम
जौनपुर  थाना लाइन बाजार के पास चकमार्ग रास्ता खाली करने के लिए लगा रहा तहसील का चक्कर ग्राम पचहटिया तहसील सदर जिला जौनपुर के *आराजी नंबर 61 रास्ते खाते की भूमि है व आराजी नंबर 58 चकमार्ग खाते की भूमि है जिस पर ग्राम के ही *राजू यादव सरस्वती  पूनम मोतीलाल शर्मा विनोद शर्मा  ओम प्रकाश शर्मा  छेदी लाल यादव  दिनेश लाल यादव
 अलगू यादव  राम आसरे यादव* जो काफी दबंग है और मनबढ़ किस्म के व्यक्ति है जो चकमार्ग व रास्ते खाते की भूमि को कब्जा किये है जिस पर तहसील सदर *पूर्व उपजिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शनी* और उनके साथ पूरी टीम लेखपलगण मौके पर गए लेकिन वो इतना दबंग है कि कोई कार्यवाही नही कर सकी सभी लेखपाल गण अपने अपने कार्यकाल में *लाल बहादुर सरोज राजेश कुमार श्रीवास्तव व अब संजीत* द्वारा कई बार पैमाइश किया गया रास्ते खाते की भूमि खाली करने के लिए लेकिन दबंगों द्वारा नहीं खाली किया जा रहा है जिस पर प्रार्थी द्वारा *माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद रिट संख्या 23290 सन 2015 को दिनाक 04/05/2015* को हाई कोर्ट इलाहाबाद से डायरेक्शन भी लाया गया जिसमें *माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित किया गया कि 122B का वाद* चलाकर चकमार्ग व रास्ते को खाली कराया जाए जिस पर हल्का लेखपाल श्री लाल *बहादुर सरोज द्वारा केवल आराजी नंबर61पर122 बी का वाद* चलाया गया और वाद का *निस्तारण तहसीलदार महोदय* द्वारा 2016 में किया गया जिसमें कब्जा धारक मोतीलाल शर्मा पुत्र अक्षयबर वर्मा व बाबूराम शर्मा द्वारा अपना *जुर्माना* न्यायालय में अदा किया गया लेकिन आज तक चकमार्ग नही खाली नहीं किया गया चकमार्ग खाली न होने के कारण आने जाने वालो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जो की *ये रास्ता माता शितला धाम चौकिया को भी जाता है* जो बरसात के समय लोग फिसल के गिर जाते है और हाथ पैर टूटने का डर बना रहता है

अरविन्द कुमार का वाणिज्य विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर हुआ चयन


जौनपुर । उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग ने शुक्रवार को परिणाम घोषित किया । जौनपुर के शेखपुर मोहल्ला निवासी अरविन्द कुमार निषाद पुत्र श्री राममूरत का चयन असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य विभाग के पद पर हुआ । अरविन्द वर्तमान में मत्स्य विभाग में इंस्पेक्टर हैं । इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता - पिता और शुभचिंतकों को दिया । जौनपुर समाचार से बातचीत करते हुए अरविन्द ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी, पिता जी एक - एक पैसा जुटाकर हमे पढ़ाई के लिए देते रहे । उन्होंने अपने जीवन में बहुत मुश्किलों का सामना किया अब वक्त आ गया है कि मैं उनकी सेवा करूँ । आपको बता दें अरविन्द की प्रारम्भिक शिक्षा क्षेत्र के ही सरकारी स्कूल से हुई, इन्होंने नगर के तिलकधारी महाविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की उसके बाद वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गये । उनकी सफलता से परिवार में ख़ुशी का माहौल है । बधाई देने वालों का ताँता लगा है ।

स्कूली वैन कार से टकराई एक बच्चे की मौत

जौनपुर। बदलापुर में बच्चों से भरी स्कूल की वैन कार से टकराई एक बच्चे की मौत, पांच बच्चे घायल, सीएचसी में भर्ती। घटना दोपहर की है। घनश्यामपुर के एक विकलांग कांवेंट स्कूल की वैन स्कूली बच्चों को दोपहर छुट्टी होने के बाद उनके घर छोड़ने जा रही थी।

नाबालिक बच्ची के साथ रेप का प्रयास

मछलीशहर जौनपुर: स्थानीय कोतवाली के एक गाँव मे एक युवक ने ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे मारने का प्रयास किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी भी फरार है।
                 शुक्रवार सुबह दस बजे मासूम की बड़ी बहन गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान ढाई साल की मासूम बच्ची भी अपनी बड़ी बहन से जिद्दकर विद्यालय आने को तैयार हो गई। विद्यालय के नजदीक पहुचने पर मासूम अपनी बड़ी बहन से पीछे छूट गई। विद्यालय के बगल सड़क पर भटक रही थी। मासूम को अकेला देख गाँव के कोटेदार के यहाँ रह रहा आसिफ अली नाम का युवक मासूम को बहलाफुसला कर विद्यालय के बगल स्थित सरसों खेत में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसी दौरान विद्यालय से छूटी छात्राएं सड़क के बगल खेत मे लघुशंका करने गई तो उन्होंने देखा आरोपी युवक मासूम के साथ गलत कार्य कर उसके शरीर पर मिट्टी डाल रहा था। छत्राओं के शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। मौके से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विजय सिंह व प्रभारी निरीक्षक हँसलाल यादव मासूम को कोतवाली लेकर आये। जहाँ से मेडिकल के लिये मासूम को जिला अस्पताल भेज दिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया की मासूम की मामा की तहरीर पर मुकदमा आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिये जगह जगह दबिश दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक कुछ वर्ष पूर्व से कोटदार के यहाँ रहकर कार्य करता है।

नाबालिक से दुष्कर्म

मछली शहर
           खाखोपुर के नोहरीकापुरा गाँव में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहा पे लड़का रहता था उनके घर वालो को थाना लाके पूछ ताछ कर रही  बताया जा रहा है ली कुछ महीने पहले लड़का किसी ट्रक के आया था वह के लोगो ने उसके बताए पते पे ले जा के उसके घर का पता किये लेकिन नहीं पता होने से खाखोपुर में ही इधर उधर रहने लगा