विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 24 December 2014

धार कार्ड बनवाने हेतु परेशान हो रहे लोग

जौनपुर। आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में कुछ  स्थानों पर जरूरतमंद व्यक्तियों से शीघ्र आधार कार्ड बनवाने के नाम पर अनुचित वसूली का भी धंधा शुरू हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा आधार कार्ड बनवाने के उद्देश्य से नगर के उत्तरी तथा दक्षिणी इलाकों में  प्रधान डाक खाना के समक्ष, कलेक्ट्रेट ओलन्दगंज तथा दीवानी न्यायालय परिसर सहित अनेक स्थान निर्धारित किये गये है। इन स्थानों पर प्रात: काल 25 पुरूषों तथा 25 महिला अभ्यर्थियों में फार्म बांटा तथा जमा किया जाता है।  आज कल गलन, कोहरा तथा ठंडक के मौसम में तड़के चार पांच बजे से ही शीघ्र फार्म प्राप्त तथा जमा करने के मकसद से जरूरतमंदों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो जाती है।   यदि कोई फार्म प्राप्त या जमा करने में पिछछ़ गया तो अगले दिन उसे पुन: मजबूरन लंबी लाइन लगानी तथा वही प्रक्रिया दुहरानी पड़ती है।
आवेदन पत्र के साथ राशन कार्ड,  ड्राइविंग लाइसेंस पेन कार्ड अथवा परिचय पत्र की छाया प्रति संलग्न कर जमा करने के बाद पुन: आधार कार्ड के लिये फोटोग्राफी व फिंगरप्रिंट हेतु लंबी लाइन लगानी पड़ती है।
अनेक लोग तो ऐसे है जिको कई रोज लगातार दौडऩे व लाइन में धक्का खाने के बावजूद न फार्म मिल पा रहा है न जमा हो पा रहा है। नगरनिवासियों की संख्यानुसार इस कार्य हेतु बनाये गये केन्द्रों की तादाद सीमित होने से लोगों को व्यावहारिक  कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में अनेक स्थानों पर आधार कार्ड बनवाने के नाम पर मजबूर जरूरतमंद व्यक्तियों से अनुचित धनवसूली की भी शिकायतें मिल रही है। लोगों ने जिला प्रशासन से इन सस्याओं की तरफ  ध्यान आकृष्टï कराया है।

No comments:

Post a Comment