विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 13 December 2014

67 वर्षों का जनपदीय सीमा विवाद हुआ समाप्त

दोनों जिलों के राजस्व कर्मियों ने पैमाइश कर सुलझाया मामला

खुटहन। आजादी के समय से ही जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित गांव शहाबुद्ïदीनपुर एवं पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के दशगरपारा के बीच सीमा विवाद चल रहा था। कई बार दोनों गांवों के बीच कब्जे को लेकर मारपीट भी हो चुकी है। सीमा विवाद को लेकर  शहाबुद्ïदीनपुर गांव के प्रधान राम लुटावन यादव ने दोनों जनपदों के संबंधित राजस्व कर्मियों से तथा जनप्रतिनिधियों से मामले को सुलझाने की मांग किया था कई बार दोनों जिलों के राजस्व कर्मी पैमाइश के लिये आये परंतु कोई हल न निकल सका। शुक्रवार को दोनों संबंधित तहसीलों तहसीलों शाहगंज व कादीपुर के राजस्व कर्मी प्रशासन को साथ में लेकर विवाद स्थल पर पहुंंच कर पैमाइश किये तो शहाबुद्ïदीन गांव के हिस्से में लगभग दो बीघे जमीन प्राप्त हुई दोनों गांवों के ग्रामीणों को संतुष्टï करते हुए विवादित स्थल का सीमांकन कर 67 वर्षों के विवाद को समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार  केके सिंह, शिवशंकर द्विवेदी लेखपाल चन्द्रशेखर यादव, भगवान शंकर पांडेय, महेन्द्र यादव, कामता प्रसाद, देवमणि यादव, थानाध्यक्ष प्रमोद यादव, संगम पांडेय, राम अवध आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment