विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 23 December 2014

आधार कार्ड के नाम पर मची लूट घसोट

तेजी बाजार। सरकार द्वारा आधार कार्ड बनवाने की योजना जनता को मुफ्त में देने की बात कही है लेकिन उनके कारिंदे इन दिनों आधार कार्ड बनाने के लिये जनता से पैसा वसूलने में लगे हुए है। पैसा वसूलने की लूट घसोट ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक देखने को मिल रही है। क्षेत्र के मरगूपुर गांव ेमें आधार कार्ड बनाने के लिये कैम्प लगाया गया है। ग्रामीण सुबह होते ही कतार में लग जाते है। ग्रामीणों से 35 रूपये से लेकर 40 रूपये तक वसूला जा रहा है। यदि पैसा वसूलने का कोई भी व्यक्ति आपत्ति जताता है तो उन्हें यह बताया जाता है कि यह सरकार द्वारा निर्धारित रूपया लिया जा रहा है। सुबह कतार में लगने के बावजूद भी ग्रामीणों को 35 से 40 रूपया देना पड़ रहा है। लोग ठगी का शिकार हो रहे है। सरकार द्वारा निर्धारित रूपया बताने पर वे बड़े आसानी से रूपया निकालकर दे दे रहे हैं। जनता के साथ धोखाधड़ी किया जा रहा है। शासन प्रशासन का भी ध्यान इस पर नहीं जा रहा है। शासन प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए जिससे गरीबों का भी कल्याण हो।

1 comment:

  1. The advance booking of samsung galaxy alpha 4g has set a new record, I plan to buy samsung galaxy alpha 4g online..

    ReplyDelete