विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 2 December 2014


जहर देकर मार डालने का आरोप

जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मझगवां गांव में मंगलवार की सुबह अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियोंं में मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी ओमकार 57 पुत्र चौहारजा सोमवार की रात खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया और वह सुबह तक सोता रहा तो परिजन उसे जगाने के लिये उसको बुलाने लगे तो उसकी मौत हो चुकी थी। आस पास की ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ जुट गयी। नात रिस्तेदारो की सूचना  दी गयी तो सभी लोग दाह संस्कार करने के लिये तैयारी कर ही रहे थे कि उसका साला अजय पांडेय पुत्र कैलाश पांडेय निवासी बंशीपुर भैंसा थाना चंदवक भी पहुंचा और उसने पुलिस सहायता केन्द्र 100 नंबर प फोन क दिया और तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गयी और लाश को कब्जे में लेकर पीम के लिये भेज दिया।
साला का आरोप है कि उन्हें जहर देकर मारा गया है। जबकि परिजनों का कहना है कि रात में वे खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिये चले गये थे। सुबह देखा गया तो उनकी मौत हो चुकी थी।
तहसील दिवस:55 प्रार्थना पत्रों में मात्र चार का हुआ निस्तारण


शाहगंज। तहसील परिसर में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में फरियादियों को अच्छी खासी भीड़ देखी गयी।
 सुबह से ही फरियादियों की भीड़ जमा होना शुरू हो गया था। तहसील दिवस में कुल 55 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें चार प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। और बाकी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया। चार  ही प्रार्थना पत्रों का निस्तारण होने के नाते फरियादी मायूस होकर अपने अपने घरोंं के लिये रवाना हो गये।
 उक्त अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई, एसडीएम नागेन्द्रनाथ सीओ मयाराम वर्मा, कोतवाल आरके अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे।

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला लापता

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुल्ला टोला निवासी दयाराम मौर्य की 58 वर्षीया पत्नी ऊषा देवी 21 नवंबर को घर से खाना लेकर खेत ेमेंं गयी हुयी थी। उसी दिन देर समय तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजन काफी देर तक उसे खोजते रहे। लेकिन ऊषा देवी जो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी काफी खोजबीन के बाद उसका कोई अता पता नहीं चला। परिजनों द्वारा मामले की लिखित सूचना थाना कोतवाली को दी गयी। पुलिस ने मामला  दर्ज करते हुए लापता महिला की खोजबीन करने में जुट गयी।
 

सड़क हादसे में एक की मौत

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गोपालापुर कोहड़े गांव निवासी राजीव कुमार मिश्रा 45 पुत्र राम बचन मिश्रा की मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह जानकार नहीं हो सकी कि उनकी सड़क दुर्घटना में कहां मौत हो गयी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी।
 

चमत्कार: जी उठी मृत युवती
सरायख्वाजा। इस वैज्ञानिक युग में झाड़ फूूंक दुआ की बात करना बेमानी है। लेकिन परिस्थिति जन्य प्रमाण अलौकिक शक्ति की महिमा और ताकत को प्रतिपादित करते रहते है। ऐसा ही एक वाकिया स्थानीय थानान्र्तगत कोठवार गांव में घटित हुआ। स्थानीय गांव निवासी मेवालाल बनवासी की पुत्री रेनू को गत रविवार को किसी सांप ने काट लिया। पहले तो परिजन रेनू को लेकर झाड़ फूंक और देशी दवा पिलाकर जान बचाने का प्रयास करते रहे वहां से जवाब मिलने के बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। राय सलाह के बाद परिजन उसे लेकर बलिया जिला के बरसापुर स्थित शांति माता मंदिर के दरवाजे पर लेकर पहुंच गये।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भोर में जब मंदिर के पट खुले तो वहां के पुजारी ने रेनू की देह पर भभूत लगवा दिया। आश्चर्यजनक यह है कि मृत घोषित रेनू के शरीर में पुन: प्राण आ गये और परिजन पुन: उसे लेकर वापस घर आ गये। इस घटना की चर्चा के साथ साथ दैवीय चमत्कार और अलौकिक शक्तियों पर भी चर्चाएं क्षेत्र में जोरो पर है।





सारस व गिद्धों की गणना शुरू

दो दिनों तक होगी इन पक्षियों की शीतकालीन गणना

_____________________________________________________________________________

जौनपुर। जिला वन अधिकारी एके सिंह ने बताया कि मंगलवार से गणना शुरू हो गयी है। जिले में विभिन्न स्थानों पर तैनात कर्मियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर जनपद में इन पक्षियों के बारे में जानकारियां उपलब्ध करायी है।

____________________________________________________________________________

जौनपुर। जनपद में कितने सारस और गिद्ध हैं इसकी गणना मंगलवार से शुरू हो गयी। दो और तीन दिसंबर को होने वाली शीतकालीन गणना में ये पता लगाया जाएगा कि सूबे में मौजूदा समय कितने सारस और गिद्ध कहां और कितनी संख्या में वास कर रहे हैं। यह काम प्रदेश भर में एक साथ किया जा रहा है। गणना चार सत्रों में होगी। दोनों ही दिन प्रत्येक गणना स्थल पर सुबह 6 बजे से शाम 7:30 बजे तक और शाम को 5 से शाम 7:30 बजे तक सारस व गिद्धों की गणना होगी। इसके लिए जिले के वेटलैंड के अलावा वे स्पाट भी शामिल होंगे जहां 2010, 2012, जून 2013, दिसंबर 2013 और जून 2014 की गणना में इनकी संख्या शून्य पाई गई थी। प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ. रूपक डे ने दिए गए निर्देश में कहा गया है कि पांच दिसंबर को जिले के आला अधिकारी गणना की रिपोर्ट डिजिटल फोटो समेत भेजें। काउंटिंग में विभागीय कर्मियों के अलावा एनजीओ और प्रकृति संरक्षण प्रेमियों को भी शामिल करने को कहा गया है।