विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 31 July 2020

सब टीवी के सीरियल मैडम सर पर हुआ मुकदमा


'मैडम सर' सीरियल की भाविका शर्मा व प्रोड्यूसर, डायरेक्टर पर वाद दर्ज

शिया समुदाय के पवित्र धार्मिक स्थल इमामबाड़ा के अलावा गंगा नदी व मां पर की गई अपमानजनक टिप्पणी

टीआरपी बढ़ाने के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का किया गया प्रयास
जौनपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय स्नेहा यादव की अदालत ने सैय्यद शहंशाह हुसैन की दरखास्त पर टीवी पर आने वाले 'मैडम सर' सीरियल में अभद्र टिप्पणी को लेकर अभिनेत्री भाविका शर्मा एवं प्रोड्यूसर तथा डायरेक्टर के खिलाफ वाद दर्ज किया।कोर्ट ने थाना बक्सा से 6 अगस्त तिथि नियत करते हुए रिपोर्ट तलब किया है।

सैयद शहंशाह हुसैन निवासी पुरानी बाजार,कोतवाली ने अदालत में धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत सोनी सब चैनल के सीरियल 'मैडम सर' की अभिनेत्री भाविका शर्मा,प्रोड्यूसर असीम एवं डायरेक्टर हेमेन के खिलाफ अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से दरखास्त देकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है।वादी शहंशाह,गवाह साहिल, फिरोज व खादिम ने ग्राम रन्नो थाना बक्सा में 24 जुलाई 2020 की रात 10:00 बजे 'मैडम सर' सीरियल देखा जिसमें अभिनेत्री भाविका शर्मा पुलिस अधिकारी की भूमिका में गंदा और घिनौना डायलॉग मारते हुए एक व्यक्ति से कन्फेशन कराने के लिए कह रही हैं कि 'तुम्हारी मैया की गंगा मैया' 'जो कुछ शुक्ला के बारे में जानते हो उसे बक दो वरना चमगादड़ बनाकर इमामबाड़ा सुजा देंगे।' इमामबाड़ा उनका पवित्र धार्मिक स्थल है जहां शिया समुदाय की मजलिसें व अन्य धार्मिक समारोह होते हैं।उसके बारे में इतने घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया गया।वादी के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने तर्क दिया कि इमामबाड़ा के अलावा अलावा पवित्र गंगा मां एवं मां शब्द के लिए भी अभद्र एवं आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया।आरोपियों के कृत्य से देश में सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा एवं वादी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।टीआरपी बढ़ाने के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया।अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम ने तर्क दिया कि सीरियल में इस दृश्य से विभिन्न वर्गों में शत्रुता व घृणा की भावना पैदा हुई।वादी तथा गवाहों को अत्यंत मानसिक पीड़ा पहुंचा।उनकी सामाजिक और मानसिक क्षति हुई।आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई।