विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 11 November 2018

#Jaunpur : खेल से रहता है मन एवं मस्तिष्क स्वस्थः मो. आजम खान


सपा नेता ने गुरैनी क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

जौनपुर। खेल से मन एवं मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहता है। मनुष्य को अपने जीवन में किसी भी एक खेल को अवश्य अपनाना चाहिये। खेलने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है। उक्त बातें खेतासराय क्षेत्र के गुरैनी अन्तर्गत चौकियां बाजार में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुये समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी मो. आजम खान एडवोकेट ने कही। रविवार से शुरू हुई प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन करते हुये सपा नेता श्री खान ने कहा कि हमारी सपा सरकार ने हमेशा से ही खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया है। आगामी दिनों में पुनः सरकार में आने पर खेल खिलाड़ियों को और भी बढ़ावा मिलेगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच चौकियां एवं भुड़कुड़हा के बीच हुआ जिसमें चौकियां ने 6 विकेट से मैच जीत करके अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। इसके पहले आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि श्री खान का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया जिसके बाद श्री खान ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। इस वअसर पर मो. असलम ख्चाान, बाबर, मुन्ना खान, हफीज, सब्बू, जमशेद, मतलूब प्रधान, मतलबू मानी, मोअज्जम खान, गुड्डू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

#Jaunpur #news #portal #samachar #samajvadi_party