विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 17 November 2014

मोदी के विमान के लिए मांगा ईंधन,

तो म्‍यांमार ने दी थी धमकी


नई दिल्‍ली। म्‍यांमार की राजधानी ने-पाई-तॉ से गुरुवार को ऑस्‍ट्रेलिया के ब्रिस्‍बेन में रवाना होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान एयर इंडियावन करीब 92 मिनट देरी से उड़ान भर सका। यह देरी इसलिए हुई क्‍योंकि एयरइंडिया (एआई) का स्‍टाफ विमान में ईंधन भरने का इंतजार करता रहा। जब एआई के इंजीनियरों ने 1996 के बने बोइंग 747 (वीटी-ईवीए) में ईंधन भरने के लिए जरूरी उपकरणों की मांग की, तो उन्‍हें गिरफ्तार करने की धमकी दी।
म्‍यांमार में भारतीय दूतावास और स्‍पेशल प्रोटेक्‍शन ग्रुप (एसपीजी) ने जब इस मामले में हस्‍तक्षेत किया तब काफी मशक्‍कत और लंबे इंतजार के बाद विमान को उड़ान भरने के लिए ईंधन मिला। एयरपोर्ट पर विमान में ईंधन भरने वाले सर्विस प्रोवाइडर ने कथिततौर पर एआई के इंजीनियरों का सहयोग किया।
एयरइंडिया की आंतरिक रिपोर्ट के अनुसर, सर्विस प्रोवाइडर ने एआई के इंजीनियरों से कहा कि वे यह नहीं बता सकते हैं कि ईंधन कब भरा जाए और धमकी दी कि यदि उन्‍होंने दोबारा वहां आने की कोशिश की तो उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एआई के इंजीनियरों ने इसके बाद यह बात भारतीय दूतावास और एसपीजी को बताया।

3

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
2

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनीष ने मांगा समर्थन

जौनपुर। तिलकधारी सिंह महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है। ज्यों-ज्यों चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है त्यों त्यों प्रत्याशी अपनी जी जान लगा दे रहे हैं। प्रत्याशियों में इन दिनों चुनाव को लेकर हलचल पैदा हो गयी है। यहां तक कि प्रत्याशी छात्र-छात्राओं से महाविद्यालय में सम्पर्क करने के बावजूद घर पर भी पहुंचकर वोट मांगने में मशगूल दिखायी दे रहे हैं। महाविद्यालय कैम्पस में इन दिनों प्रचार प्रसार की की बयार बह रही है। प्रत्याशी एक दूसरे छात्रों से समर्थन मांगने में जुटे हुए हैं। महाविद्यालय में उपाध्यक्ष पद ेके प्रत्याशी मनीष यादवव ने परिसर में सोमवार को छात्र-छात्राओंसे अपी जीत के लिये समर्थन मांगा और कहा कि छात्रों के हित में जो भी कार्य होगा उसे मैं करने की लिये कटिबद्घ हूं।
 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

रेलवे स्टेशन परिसर में समस्याओं का लगा अंबार


जौनपुर। देश में सरकार चाहे किसी पार्टी की हो लेकिन रेल विभाग में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जबकि मोदी की सरकार बनते ही जनता की आस लगी थी कि रेलवे विभाग में सुधार होगा लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसका जीता जागता उदाहरण भंडारी रेलवे स्टेशनपर देखने को मिल रहा है। इन दिनों भंडारी रेलवे स्टेशन परिसर व प्लेट फार्म पर लगाये गये सोडियम लाइटे काफी दिनों से खराब पड़ी हुयी है इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। यह काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है। विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी नजर नहीं पड़ रही है। सोडियम लाइट रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुिवधा के लिये शोपीस बनकर रह गया है। ट्रेन से गुजरने वाले यात्री तो यही कहते होंगे की रात में यहां की लाइटों से स्टेशन परिसर जगमगा रहा होगा। वहीं रात में स्टेशन से गुजरने वाले यात्री के स्टेशन से अंधेरा जैसा किसी स्टेशन पर नहीं देखने को मिलता यहां तक की सोडियम लाइट खराब होने के चलते चोरों का हौसला बुलंद हो गया है। प्लेट फार्म नंबर एक दो व तीन पर इन दिनों चोरों का हौसला बुलंद है।
प्लेट फार्म पर महिला यात्रियों से हौसला बुलंद छेडख़ानी करते है और जब महिलायें शोर मचाती है तो वह अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकलते हैं। इस तरह से महिलाओं से आयेदिन छेडख़ानी करते है। स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर तीन व दो पर यात्रियों की सुविधा के लिये पानी की टंकी बनायी गयी। जो इन दिनों उसकी टोटी से लगातार पानी निकलता है पानी को 24 घंटे बहाया जा रहा है रेलवे परिसर की पूरी व्यवस्था चौपट हो चुकी है। व्यवस्था के नाम पर कुछ भी व्यवस्थित नहीं है। रेलवे के यात्री प्रतिक्षालय में कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। साफ सफाई के नाम पर कछ भी व्यवस्था नहीं है जबकि रेलवे विभाग में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति भी हुई होगी लेकिन रेलवे परिसर की साफ सफाई बिल्कुल नहीं किया जा रहा। प्रधानमंत्री के साफ सफाई अभियान की रेलवे विभाग के सफाई कर्मचारियों ने ताख पर रख दिया है। सफाई कर्मचारी सिर्फ तनख्वाह सरकार से ऐंठ रहे हैं। काम के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं। रेलवे स्टेशन परिसर पर कूड़े का ढेर लगा रहता है। जिसके नाते वह अधिक दिनों तक पड़ा रहने के नातेस बदबू मारने लगता है। फिर भी साफ सफाई नहीं की जाती। साफ सफाई न होने के नाते संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में गिरी,

बालक जख्मी


शाहगंज। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्ïदीनपुर के निकट सोमवार को तेज रफ्तार से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर गड्ïढ़े में जाकर गिर गयी। विवरण  के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के अमावा खुर्द गांव निवासी अनिल 13 साल पुत्र रंजीत अपने चाचा के साथ बाइक पर बैठकर शाहगंज जा रहा था कि उक्त स्थान पर पहुंचते ही बाइक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वह अनियंत्रित हो गयी और संभल न पाने के कारण सड़क किनारे गड्ïढ़े में जाकर पलट गयी। जिससे चाचा भतीजे दूर जाकर गिर गये।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे शाहगंज पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

22 मोहर्रम का ऐतिहासिक जुलूस सम्पन्न


जौनपुर। हजरत मोहम्मद साहब के नवासे व करबला के प्यासे शहीद हजरत इमाम हुसैन और असिराने-कर्बला की याद में नगर के मोहल्ला अहमद खां मण्डी के इमामबाड़ा जवादिया में 22 मोहर्रम का ऐतिहासिक जुलूस सम्पन्न हुआ। जिसमें शिराज-ए-हिन्दकी मातमी अन्जुमनों के साथ-साथ गैर जनपदों की मातमी अन्जुमनों ने नौहाखानी कर कर्बला के प्यासे शहीदों को नजऱाने अकीदत पेश किया। जुलूस में शबीह दुलदुल, अलम, हजरत अली असगर की याद में गहवारे अली असगर, शबीह तुर्बत निकाली गयी । जिसे देखकर लोगों की आंखों से आसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। साथ ही लोगों ने दहकते हुए अंगारों पर मातम किया। मजलिस को सम्बोधित करते हुए मौलाना हसन अकबर ने कर्बला के दिलसोज मन्जर को बयान करते हुए कहा कि इमाम हुसैन की शहादत के बाद जालिम यजीदियों ने इमाम हुसैन के परिजनों पर जुल्मों सितम किया। उनके ख़ैमों में आग लगा दिया और महिलाओं और मासूम बच्चों को दर-दर फिराया। ऐसा दर्दनाक मसायब सुनकर लोग दहाड़े मार कर रोने लगे। मजलिस के बाद शबीहे बरामद हुयी जिसके हमराह अन्जुमन मासुमियॉ, अज़ादारिया, हुसैनिया, अज़ा-ए-अहलेबैत सहित दर्जनों मातमी अन्जुमनों ने नौहाखानी किया। जुलूस में तकरीर डा0 कमर अब्बास, मौलाना नेसार हुसैन, रजी बिसवानी ने किया। इस मौके पर संयोजक अनवर हुसैन, अजीज हैदर हेलाल, बेलाल, नेहाल अहमद, अबुजर जैदी, अफजल, सुज्जन, इन्तजार, सोनू आदि के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

उपचार के दौरान बालक की मौत


जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना  क्षेत्र के पास सोमवार को सड़क पार करते समय एक बालक ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बिथार गांव निवासी शशिकांत का दस वर्षीय पुत्र शीतला सुबह साइकिल से बाजार कुछ सामान खरीदने जा रहा था कि बाजार के निकट पहुंचते ही वह सड़क पार कर रहा था कि इतने में वह ट्रक की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दिया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल ले गये जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। परिजनों में कोहराम मच गया है। 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा


मतदाता जागरूकता के लिये छात्राओं 

के बीच पहुंची ऋतु सुहास

जौनपुर । उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन रितु सुहास ने सोमवार मुक्तेश्वर महाविद्यालय पर मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदाता पुनरीक्षण के तहत नये मतदाता बनाने के लिए बच्चों को फार्म-6 वितरण किया तथा बच्चों को निेर्देशित किया कि दो स्थानो पर नाम काटने के लिए फार्म-7 भरे तथा यह भी सुनिश्चित करे कि मेरे अथवा मेरे परिवार के किसी व्यक्ति का नाम दो स्थानों पर मतदाता सूची मे नही है । इस अवसर पर तहसीलदार के0एन0 तिवारी प्राचार्य डिग्री कालेज सतीश वमार्, इ0 का0 के प्रधानाचार्य डा0 सुबास सिंह, जनक कुमारी के प्रधानाचार्य डा0 जंगबहादुर सिंह, महाविद्यालय प्रबन्धक आनन्द शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट, सतीश सिंह आदि ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिये । स्वागत एवं मतदता जागरुकता गीत सुप्रिया मिश्रा ने प्रस्तुत किया । संचालन रेखा सिंह ने किया ।
 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा