विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 10 March 2015

मंदिर में हुई भीषण चोरी

चोरों ने उड़ाए मूर्तियों के जेवर और घण्टे

रामपुर। स्थानीय थाना अन्तर्गत सिधवन गांव में सोमवार की रात प्रसिद्घ बैष्णो माता मंदिर में भीषण चोरी के समाचार है। चोरों ने चहार दीवारी फांदकर पहले मंदिर की मुख्य द्वार पर लगा ताला तोड़ा और अंदर घुस कर मोतियों के स्वर्णाभूषण छत दान पेटियां और घण्टे लेकर रफू चक्कर हो गये। जानकारी के  अनुसार उक्त मंदिर के पुजारी अनुराग चन्द्र शुक्ल नित्य की भांति सोमवार की शाम संध्यापूजन के बाद अपने घर चले गये। रात में चोरों ने वैष्णों माता मूर्ति को पहना हुआ सोने का हार लाकेट चांदी का छत वह हनुमान जी एवं राधेकृष्ण की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट बीस पीतल के घण्टे और मंदिर विभिन्न स्थानों पर लगी पांच दान पेटियां इक्ट्ïठे कर ली और लेकर नौ दो ग्यारह हो गये। सुबह जब पुजारी और दूसरी श्रद्घालु मंदिर पहुंचे तो मंदिर की हालत देखकर हक्के बक्के रह गये। चोरी की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली क्षेत्रवासियों में गुस्से की लहर दौड़ गयी। बड़ी संख्या में इक्ट्ïठे हो गये। मौक पर पहुंचे थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने पूरी घटना का जायजा लिया। गौरतलब है कि इस मंदिर में कुछ समय पूर्व घुसे चोरे ने सो रहे पुजारी के साथ मारपीट चोरी की घटना को अंजाम दिया था दोबारा हुई इस घटना से श्रद्घालुओं में भारी रोष है। पुलिस ने  अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज शुरू कर दी है।

छ: दिवसीय श्रीरामकथा का आयोजन आज से

जौनपुर। मानस प्रचारिणी सभा के जनपद शाखा के बैनर तले श्रीरामचरितमानस सम्मेलन (श्रीराम कथा) का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जो 10 मार्च से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेगा। स्थानीय नगर पालिका परिषद (टाउन हाल) में आयोजित सम्मेलन में ख्यातिलब्ध कथावाचक व मानस मर्मज्ञ पधार रहे हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुये सभा के महामंत्री अनिल जायसवाल ने बताया कि उक्त सम्मेलन में मानस मराल दिनेश मिश्र दिनकर, आलोक मिश्र कानपुर, शिवशंकर मिश्र उन्नाव, सदन बिहारी चतुर्वेदी गाजीपुर व रितेश राय मऊ सहित अन्य कथावाचक कथा करेंगे। श्री जायसवाल ने बताया कि कथा सायं 7 बजे से प्रारम्भ होगा जहां उपस्थित होने के लिये उन्होंने कथाप्रेमियों से अपील किया है।

तीन दिवसीय शोक दिवस एवं मजलिसों का आयोजन

जौनपुर। मोहल्ला हमाम दरवाजा स्थित जामाएं इमानिया नासिरिया में एक सभा का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता जामाए इमानिया नासिरिया के प्रधानाचार्य मौलाना महफुजूल हसन खां ने की जिसमें विगत वर्षों की तरी इस वर्ष भी हजरत मोहम्मद साहब की इकलौती बेटी जनाब फात्म जहरा की वफात पर तीन दिवसीय आल इण्डिया पैमाने पर मजलिसों का आयोजन किया गया है। जिसमें हिन्दुस्तान के मशहूर सोजख्वान जनाब सैय्यद मोहम्मद नौशाद व हिन्दुस्तान के मशहूर सोजख्वान जनाब सैय्यद नजराने अकीदत पेश करेंगे। महफुजूल हसन खां ने बताया कि यह प्राग्राम सुबह आठ बजे से एक बजे दिन तक व शाम चार बजे से शाम आठ बजे एवं शाम सात बजे रात्रि ग्यारह बजे तक चार चरणों में तीनों दिन चलेगा। संचालन मौलाना सै0 आबिद रजा एवं मौलाना रजी हैदर करेंगे। मौलाना ने सभी धर्मों के लोग से अपील की है कि इस प्रोग्राम में शरीक होकर जनाब फात्मा जहर की शहादत पर उनके आखिरी बेटे ईमान अ0 स0 को पुरसा दें। आखिरी दिन की रात की आखिरी मजलिस के बाद जनाब फात्मा ताबूत की शबीह निकाली जायेगी। इस मजलिस को शिया धर्म के महान धर्म शुरू और नासिरिया अरबी कालेज के संरक्षक हजरत आयतुल्ला अल्लामा महमुुदूल हसन खां साहब संबोधित करेंगे।

वल्र्ड कान वेल्र्ड डे का आयोजन

जौनपुर। लायंस एवं लायनेस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा स्थित ऋषिकुल एकेडिमक स्कूल में आज वल्र्ड कामन वेल्थ डे के अवसर पर बच्चों का शारीरिक एवं मानसिकता स्वास्थ्य बनाये रखने हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा एलकेजी से कक्षा ग्याहर तक के छात्र एवं छात्राओं ने सहभागिता किया।
कार्यक्रम में कई आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बड़चढ़ कर उत्साह के साथ भाग लिया। तत्पश्चात सभी प्रतिभागी बच्चों में फल का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित विद्यालय प्रबंधक ऋषिक दूबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु खेलकूद भी आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजीव राज श्रीवास्तव ने कहा कि आज का यह दिन वल्र्ड कामन वेल्थ डे के रूप में मनाया जाता है। जिसमें हम अपने शरीर को चुस्त एवं दुरूस्त रखने हेतु सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों को नियमित रूप से खेलकूद एवं योग आदि में अपना समय देते हुए खुद को स्वस्थ्य रखना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सचिव अजय श्रीवास्तव ने किया। सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक डा0 परमजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधाकर मौर्य, नीरज शाह, प्रतिमा गुप्ता, ऋषिदेव, प्रियंका गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रह।

केन्द्र व प्रदेश सरकार का असली चेहरा जनता को दिखाया जायेगा : इन्द्रभुवन सिंह

 
जौनपुर। भ्रस्टाचार महंगाई पड़ोसी देशों से सम्बंध, आतंकवाद, सीमा सुरक्षा काला धन आदि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को भरपूर सपना दिखाया लेकिन आज उनके वादे का क्या हुआ। इन तमाम बातों को लेकर पार्टी द्वारा निर्णय लिया गया है कि जनता को मोदी का वास्तविकता से परिचय कराया जाये और लोगों को अच्छे दिनों के वादे कर के जनता को छल करके शासन हथिया लेने के बाद अपने वादे से मुकरने को लेकर भारतीय राष्टï्रीय कांगे्रस के आवाहन पर तथा प्रदेश 12 मार्च को विभिन्न जगहों पर कांग्रेसियों द्वारा रेल रोको व चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह ने पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश का बजट अडानी व अंबानी के लिये बनाया जायेगा तो देश की सवा सौ करोड़ आम जनता का क्या होगा। देश के उन किसानों का क्या होगा, जिनकी जमीन को कोई कीमत भारत सरकार नहीं देना चाहती।
नये भूमि अधिग्रहण कानून का औचित्य क्या है। किसके हित के संरक्षण के लिए भूमि अधिग्रहण कानून बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
 देश के स्वाभिमान अखंडता की कसम खाने वाली भाजपा, कश्मीर में आतंकियों की रिहाई का मार्ग क्यों निर्माण किया है। प्रदेश में जंगलराज, ध्वस्त कानून व्यवस्था, खस्ताहाल सड़के, शिक्षक विहीन विद्यालय, पानी की किल्लत से जूझ रहे आम आदमी की बुनियादी आवश्यकताओं को लिये आखिर कौन जिम्मेदार है। देश व प्रदेश सरकार की विफलताओं तथा जनविरोधी कार्यों के विरोध में आयोजित उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनपद के समस्त नागरिकों व कांग्रेसियों से सम्मिलित होने की अपील की।

टीडी इंटर कालेज में हुआ प्रसाधन का उद्ïघाटन



जौनपुर। तिलकधारी इंटर कालेज में छात्रों की सुविधा के लिये कालेज परिसर में एक सुविधाजनक प्रसाधन का उद्ïघाटन कालेज के प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह ने किया। प्रबंधक ने कहा कि प्रसाधन बनने से छात्राओं को सुविधायें होंगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य विरेन्द्र प्रताप सिंह, बीके सिंह, शिक्षक अभिभावक संघ के विजय बहादुर सिंह, जनार्दन सिंह, दिनेश सिंह, अंबर कुमार सिंह, आरपी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।