विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 8 December 2014

कश्मीर के लोगों का प्यार विकास करके लौटाऊंगा: मोदी

नई दिल्ली/सांबा/श्रीनगर। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1983 के बाद पहली बार किसी ने इस स्टेडियम में रैली करने की हिम्मत की है। भाजपा ने इस रैली में एक लाख लोगों के जुटने का वादा किया है।
     मोदी ने कहा कि सरकार बनने के बाद मैं हर महीने जम्मू-कश्मीर आया हूं। पीएम ने कहा कि कश्मीर के लोगों के प्यार को मैं विकास के साथ वापस लौटाऊंगा। मोदी ने कहा कि कश्मीर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और दुनियाभर से लोग यहां आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाना होगा। मोदी ने कहा कि मैं कुछ लेने नहीं, बल्कि आपका दुख बांटने आया हूं। मोदी ने कहा कि पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जहां कम से कम पूंजी में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर गरीब को रोजगार और रोटी मिले।
    इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सांबा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता पगड़ी की इज्जत जानती है। मोदी ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के जन-जन और ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह को नमन करता हूं। पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग संकट झेलते रहते हैं, इसके बावजूद इस बार की सभाओं में कल्पना से ज्यादा जनसैलाब उमड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार में इरादा है, तो वह बदलाव ला सकती है, लेकिन जम्मू कश्मीर की सरकारों ने कभी जनता की परवाह नहीं की।
    सिर पर पगड़ी पहने हुए मोदी ने कहा कि मैं अभिभूत हूं कि मुझे प्रेमनाथ डोगरा की पगड़ी पहनाई गई। मोदी ने कहा कि भाजपा का मंत्री है सबका साथ, सबका विकास। मोदी ने कहा कि विस्थापितों का गुनाह क्या था, कि वो देश के लिए मर मिटने वाले लोग थे।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस का कारनामा पहचानने की जरूरत है, क्यूंकि कांग्रेस के लोग बिना मेहनत के मलाई खाना जानते हैं।
     पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर को वंशवाद से मुक्त कराना होगा ओर वंशवाद के मुक्ति के बिना आप लोकतंत्र का फल नहीं खा सकते। पीएम ने कहा कि देश की बर्बादी का कारण लोकतंत्र के प्रति अनास्था और वंशवाद के प्रति आस्था है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके लिए सेना के जवानों ने अपना बलिदान दिया है और हमें उनकी शहादत को नहीं भूलना चाहिए।

नेपाल में सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत

काठमांडो। खचाखच भरी एक बस एक पर्वतीय मार्ग से 600 मीटर नीचे गिर गयी, जिससे कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 49 अन्य घायल हो गए। पोखाराकडा गांव के निकट कल रात यह बस सड़क से फिसल कर नीचे गिर गयी।
      बचावकर्मियों ने घटनास्थल से 14 शवों को निकाला, जबकि चार लोगों की अस्पताल में मौत हो गयी। हादसे के वक्त बस कालिकोट जिले से कैलानी जिले के टीकापुर गांव की ओर जा रही थी। बस में 67 लोग सवार थे, जबकि इसमें 38 लोगों के बैठने की ही जगह थी। पुलिस ने बताया कि घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदहाल सड़कें, पुराने वाहनों और चालकों की लापरवाही के कारण हाल के दिनों में देशभर में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गयी हैं।

डिप्टी कलेक्टर के पति को दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। डिप्टी कलेक्टर रिंकी जायसवाल के पति सुमत जायसवाल के आकस्मिक निधन पर जनपद के विभिन्न संगठनों ने शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। रोटरी क्लब की तरफ से अध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा की अध्यक्षता में कुमुद नर्सिंग होम ताड़तला में बैठक की गई।
    इसमें शोक व्यक्त करने वालों में रवि मिंगलानी, श्याम बहादुर सिंह, राकेश श्रीवास्तव, केएन सिंह, आशीष तिवारी, श्याम वर्मा, प्रदीप सिंह, डा. प्रिया पाटिल, डा. प्रियंवदा सिंह, संजय गुप्ता, डा. एसके सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। जेसीआई की तरफ से अध्यक्ष राकेश जायसवाल के आवास पर शोकसभा का आयोजन किया गया। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शंाति के लिए प्रार्थना की गई।
     शोकसभा में राधेरमण जायसवाल, आशीष चौरसिया, संतोष अग्रहरि, शशांक सिंह, विवेक सेठी,मोती लाल यादव, मधुसूदन बैंकर, डा. विकास रस्तोगी, विशाल गुप्ता, पंकज जायसवाल, संजय गुप्ता आदि मौजूद थे।
        लायंस क्लब की तरफ से डा. बीएस उपाध्याय के आवास पर आयोजित शोकसभा में डिप्टी कलेक्टर रिंकी जायसवाल के पति को श्रद्धांजलि दी गई। शोकसभा में डा. क्षितिज शर्मा, डा. अजीत कपूर, राकेश श्रीवास्तव, अरूण त्रिपाठी, महेंद्र नाथ सेठ, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, विमल सेठ, राकेश जायसवाल, अजय आनंद, मदन गोपाल गुप्ता आदि मौजूद थे।

नरसिंह अध्यक्ष व सुधाकर मंत्री निर्वाचित

  • माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव

  • शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर

जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नरसिंह बहादुर सिंह अध्यक्ष व सुधाकर सिंह मंत्री निर्वाचित हुए। जनपद में 12 साल बाद हुए चुनाव में शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
    तिलकधारी इंटर कालेज कालेज परिसर में रविवार को हुए मतदान में कुल 522 मतदाताओं में से 443 मतदाताओं ने वोट डाले। शाम तीन बजे के बाद हुई मतगणना में 335 मत पाकर नरसिंह बहादुर सिंह अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
  दूसरे नंबर पर रहे उदय सिंह को 81 तथा जय किशुन यादव को 22 मत मिले जबकि पांच मत निरस्त किए गए।1मंत्री पद पर जीत दर्ज करने वाले सुधाकर सिंह को 303, विजय बहादुर यादव को 73 व राणा प्रताप सिंह को 61 वोट मिले। निर्विरोध निर्वाचित अन्य पदाधिकारियों में मो.आजम खान कोषाध्यक्ष, हृदय नारायण उपाध्याय संगठन मंत्री, प्रेम बहादुर सिंह, दया शंकर यादव, जय प्रकाश सिंह, संतो, सिंह व अतुल सिंह उपाध्यक्ष हैं।
  इसके अलावा सुनील सिंह कुंवरदा मीडिया प्रभारी व दिलीप सिंह को आय-व्यय निरीक्षक की जिम्मेदारी मिली। चुनाव अधिकारी मारकंडेय सिंह रहे। की सहभागिता

जनपद के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ एडीएम ने की बैठक

जौनपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के प्रभारी अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गंगाराम गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई जहां तमाम आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में श्री गुप्ता ने कहा कि औषधि निरीक्षक के बगैर सूचना व मुख्यालय छोडऩे की अनुमति के बैठक में अनुपस्थित रहना असंतोषजनक है जिकी पुनरावृत्ति भविष्य में न किया जाय। सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को उपजिलाधिकारियों से अब तक सम्पर्क स्थापित न किये जाने पर चेतावनी के साथ उन्होंने कहा कि तत्काल आवंटित तहसीलों के उपजिलाधिकारी से सम्पर्क कर प्रवर्तन कर सुनिश्चित किया जाय।
        सभी अधिकारी समस्त अधिकारियें के सीयूसी नम्बर अपने पास रखें तथा अपना सीयूजी नम्बर उन्हें उपलब्ध करायें। होटल, ढाबे, चाट, चाउमीन की दुकानों सहित होटलों में स्थित रेस्टोरेंट का निरीक्षण करके कमी पाये जाने पर कार्यवाही की जाय। कैटरिंग का कार्य करने वालों का सर्वे करके उनकी सूची तैयार की जाय तथा उन्हें लाइसेंस के दायरे में लाया जाय। खाद्य विक्रेताओं को शिक्षित करने व जागरूक करने हेतु पम्पलेट आदि छपवाकर उनके बीच वितरित किया जाय। उन्होंने कहा कि खुला खाद्य तेल, सब्जी मसाले, नकली देशी घी, रिफाइण्ड, मिलावटी सरसों के तेल, दाल, बेसन के विक्रय पर कार्यवाही किया जाय। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र में विश्वसनीय स्थानीय अभिसूचना तंत्र विकसित करें। स्कूली बच्चों को दिये जा रहे मिड-डे-मील, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से वितरित किये जा रहे हाट कुक्ड भोजन की जांच किया जाय।
       अन्त में शीतगृहों की जांच एवं उन्हें खाद्य लाइेंस लिये जाने हेतु निर्देशित करने की बात कहते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी तथा नगर पालिका, पंचायत क्षेत्र के कार्यकारी अधिकारियों व मण्डी सचिवों के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले खाद्य कारोबारियों के लाइसेंस लिये जाने के लिये निर्देश दिये जायं। इस अवसर पर मुख्य खाद्य अधिकारी विजय प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बालेन्द्रु शेखर मंगलमूर्ति, मिश्री लाल, समला प्रसाद यादव सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

सद्भावना विचार गोष्ठी व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

जौनपुर। मैसवा फोरम के अभियान महिला हिंसा के विरूद्ध जेण्डर न्याय हेतु पुरूषों की पटल के अन्तर्गत पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सद्भावना विचार गोष्ठी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां प्रो. बीडी शर्मा ने कहा कि सभी लोगों को आपस में मिल-जुलकर रहना चाहिये तथा कभी भी बैर नहीं रखना चाहिये। गंगा-जमुनी की जहजीब वाला जौनपुर हमारा ऐतिहासिक जनपद है जहां आज तक कभी भी दंगे नहीं हुये हैं, क्योंकि यहां के लोग कभी भी नफरत की जिंदगी नहीं जीते हैं।
  इसी क्रम में पूविवि के प्राध्यापक डा. इन्द्रेश सिंह ने कहा कि हम आपस में मिल-जुलकर ही विकास की तरक्की देख सकते हें। सामाजिक कार्यकर्ता व पूविवि के प्राध्यापक डा. अमित वत्स ने कहा कि छात्र जीवन से लेकर उच्च पदों पर सभी धर्म के लोग कार्यरत हैं। कभी भी भेदभाव नहीं रखना ही शिक्षा की असली पहचान है। अन्त में कार्यक्रम संयोजक रमेश यादव ने कहा कि मैसवा फोरम द्वारा एड्स, विकलांगता दिवस के अलावा आज सद्भावना विचार गोष्ठी के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल आयीं छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्र अमित सिंह ने किया।
   इस अवसर पर विवि के तमाम शिक्षक, छात्र व छात्राएं, तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

जौनपुर। सिटी नर्सिंग होम ट्राफी शाहगंज द्वारा अण्डर आर्म क्रिकेट महायुद्ध का आयोजन रविवार से शुरू हो गया जिसका समापन सोमवार को होगा। शाहगंज तहसील से सटे लखमापुर गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान इन्तेजार अहमद ने फीता काटकर एवं खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करके किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि मो. जफर रूस्तम सहित अन्य अतिथियों ने अपना विचार व्यक्त करते हुये कहा कि खेल से मन एवं मष्तिस्क दोनों स्वस्थ रहता है। प्रतियोगिता का पहला मैच शहाउद्दीनपुर व बहाउद्दीनपुर के बीच हुआ जहां बहाउद्दीनपुर के खिलाडिय़ों ने अपना जौहर दिखाते हुये मैच जीत लिया। प्रतियोगिता में अम्पायर की भूमिका मो. फैज खान व मो. अब्दुल्लाह शेख ने निभायी तो कमेंट्री की जिम्मेदारी मो. जकी व असअद आजमी के कंधे पर थी। सिटी नर्सिंग होम पुरानी बाजार शाहगंज के प्रबंधक डा. शेख मो. तारिक व डा. हुमेरा तारिक शेख के संयोजकत्व में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान शाबान कोहन्डा, अबू तालिब, आजाद आलम, जावेद आलम, मो. जाहिर, फजलुर्रहमान, नेसार अहमद, फिरोज अहमद, अब्दुल वहाब आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों संग बैठक

अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्घ कार्यवाही का निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता मे सोमवार कलेक्टेट सभागार मे कर करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, माह नवम्बर 2014 तक स्टाम्प तथा पंजीकरण 115 प्रतिशत, व्यापार कर 97 प्रतिशत, आबकारी 91 प्रतिशत, परिवहन 92 प्रतिशत, बिद्युत 79 प्रतिशत, मनोरंजनकर 94 प्रतिशत, वन विभाग 100 प्रतिशत, अलौह खनन तथा धातु कर्म 196 प्रतिशत, सड़क तथा पुल 187 प्रतिशत, तथा उद्योग 200 प्रतिशत राजस्व वसूली प्राप्त किया गया । समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियन्ता विद्युत बी0के0 सिंह को निर्देर्शित किया है कि राजस्व वसूली मे तेजी लायें। ए0आई0जी स्टैम्प सरिता राय को बैनामों की जॉच कराने तथा अधिक स्टैम्प चोरी के प्रकरण का भी जॉच कराने का निर्देश दिया। ए0डी0एम0 गंगराम गुप्त को भटठा मालिकों से रायलटी जमा कराने का निर्देशं दिया साथ ही सभी थानाध्यक्ष एवं तहसीलदार टीम बनाकर जॉच करें। जिला आबकारी अधिकारी डी0एन0 दूबे को अवैध शराब बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया। तथा पुलिस के सहयोग से भी अभियान चलाकर कार्यवाही करे। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सूरजराम पाल को निर्देशित किया कि एक माह तक पुलिस ,प्रशासन एवं नगरपालिका के साथ सड़क ,चौराहों पर अवैध रूप वाहन खड़ा कर सवारी बैठाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाये तथा इ0ओ0 नगरपालिका संजय शुक्ला के साथ मिलकर शहर के प्रमुख स्थानों पर बोर्ड लगवाए। डी एफ0 ओ0 ए0 के0 सिंह को अवैध आरा मशीनों के विरूद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया। मण्डी सचिव शाहगंज एवं मुं0 बादशाहपुर से स्पस्टीकरण मागा। सभी निकाय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी के सहयोग से अतिक्रमण हटवाने एवं सौदर्यीकरण के लिए भी प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्देश दिया।  जिला अभिहित अधिकारी बी0पी0 सिंह को नकली खाद्य सामग्रियां बेचने वालों के विरूद्ध अभियान चलाने तथा कैम्प लगाकर लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ब्यापारकर अधिकारी मोनू त्रिपाठी को धान खरीद में ब्यापारकर चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा कर चोरी करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया। पी0सी0एफ0 प्रबन्धक को गत वर्ष धान क्रय कर चावल न देने वाले 11 राइस मिल मालिको के विरूध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया तथा प्रतिलिप प्रमुख सचिव लखनऊ को प्रेषित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया है कि नगर क्षेत्र में वनवे ट्राफिक लागू करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। इस अवसर पर डिप्टी आर0एमो0 आर0बी0 प्रसाद, ए0आर0 कापरेट्रिव आर0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



भारत में प्रथम स्थान रखता है जौनपुर का ऐतिहासिक शाही पुल

तीन वर्ष में बनकर तैयार हुआ था ऐतिहासिक शाही पुल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक जनपद है जौनपुर।
यहां दूसरे स्थानों की तरह कई ऐतिहासिक स्थान है। जो आज भी शहर की शान बढ़ाते है। अपनी बनावट और डिजाइन से यह पुल बरबस ही यहां आने वाले लोगों को अपनी ओर ध्यान खींचता है। मुगल शहंशाह अकबर के शासनकाल में उनके हुक्मानुसार 1564 ई. में मुन्नईन खान खाना ने निर्माण करवाया था। उस दौरान शहंशाह आगरा से जौनपुर प्रवास आये हुए थे। सारे भारत में यह एकमात्र पुल है जिसकी मुख्य सड़क पृथ्वी तल पर निर्मित है। यह पुल अत्यंत सुन्दर एवं विराट है। जिसके दोनों ओर दो फिट तीन इंच चौड़ी मुंडेरे हंै। पत्थर के हल्के स्तम्भों पर गुमटियां बनी हुयी है। जो प्रत्येक स्तम्भ पर निर्मित है। यह ल म्बाई केवल दोनों पुलों को मिलाती ही नहीं बल्कि इसके मध्य में 125 फिट लम्बी जमीन पर एक शेर तथा हाथी की मूर्ति तथा एक द्वार है और दूसरी ओर मस्जिद तथा दुकानें है। एक बड़ा सिंह हाथी पर सवार है जो किसी बौद्घ मंदिर के फाटक पर लगा हुआ था। इससे हिन्दू और बौद्घों का संकेत मिलता है क्योंकि दोनों जानवर दोनों धर्मों के विशेष चिन्ह है। इस पुल में सबसे अत्यंत महत्वपूर्ण विचार करने योग्य है कि इस पर होकर जाने वाली सड़क की धरातल के समान है। इस प्रकार का एक और लेबिल ब्रिज सन्ï 1810 ई. में लंदन वाटर ब्रिज के नाम से निर्मित हुआ था। इसके बाद ऐसा पुल कहीं नहीं दिखाई पड़ता। इस दृष्टिï से यह पुल संसार में प्रथम स्थान ग्रहण किये हुए है। क्योंकि जितने भी पुल है वे या तो सड़क से ऊंचे है या नीचे लेकिन सड़क के धरातल में नहीं है। मुन्नईन खान खाना ने पुल के निर्माण तथा किले की मरम्मत में तीस लखा रूपया व्यय हुआ। तीन वर्ष की अवधि में यह पुल बनकर तैयार हुआ। 

ज्ञान अर्जन से ज्यादा क्रियान्वयन का महत्व:फैज

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय में ड्रीम यूनी एजुकेशन दिल्ली के प्रबंधक फैज रहमान ने सोमवार को विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के दौर में कारपोरेट जगत में सफल होने के गुर सिखाये। दोतरफा संवाद स्थापित कर उन्होंने साक्षात्कार की बारीकियों सहित विविध गुणों से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि ज्ञान अर्जन से ज्यादा उसके क्रियान्वयन का महत्व है। सही समय पर उसका प्रयोग करने वाला ही आज सफल है। जीवन में नकारात्मक विचार मनुष्य को आगे बढऩे में बाधा उत्पन्न करते है। सकारात्मकता का भाव रखने वाले विद्यार्थियों को संस्थानों में ज्यादा सफल पाया गया है। उन्होंने कहा कि आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के छात्र ज्ञानवान है लेकिन अभिव्यक्ति और कौशल विकास न होने के कारण कई बार पिछड़ जाते है। इसे दूर करने के लिए निरन्तर अभ्यास की जरूरत है।
विभागाध्यक्ष डा. अजय प्रताप सिंह ने स्वागत एवं डा. मनोज मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. सुनील कुमार समेत सामाजिक विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

दबंगों ने युवक को पीटा

जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक युवक को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी विनय बिंद 32 साल पुत्र अभयराज का गांव कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रहा था कि सोमवार को वह अपने बच्चों को विद्यालय छोड़कर घर वापस जा रहा था कि उसी दौरान रास्ते में पहले से लाठी डंडे से लैस होकर बैठे दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा था। आते जाते ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिये जिला चिकित्सालय ले गये। जहां उसका इलाज चल रहा है।

विश्व विकलांग दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जौनपुर। विश्व विकलांग दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत 8 दिसम्बर (सोमवार) को रचना विशेष विद्यालय में चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय के मंदबुद्धि बच्चों में क्रमश: अहमद प्रथम, रेहान हैदर द्वितीय एवं राजा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व मूक बघिर बच्चों में क्रमश: शालू प्रथम, यंश द्वितीय तथा अजदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में डॉली प्रथम, सुनीता द्वितीय तथा गौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतिभागियों को प्रवक्ता डा. संतोष कुमार सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात डा. संतोष कुमार सिंह ने इन सभी बच्चों के उज्जवल एवं सफल भविष्य की कामना करते हुए इनके अन्दर छिपी हुई रचनात्मका को बाहर लाने के लिए संस्था द्वारा किये जारहे प्रयासों की सराहना की और कहाकि समाज को इस तरह के बच्चों के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए आगे आकर इन्हें आत्म निर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम में सुनील कुमार गुप्ता, सचिन यादव, धर्मेन्द्र, अजय वर्मा, मंजू यादव व जया मौर्या का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन गुलाम अब्बास जैदी ने तथा आभार नसीम अख्तर ने प्रकट किया।

गोवंश से लदी ट्रक पलटी, तीन गाय मरी

शाहगंज। रविवार की रात सुल्तानपुर की तरफ से गोवंश लादकर आ रही एक पिकअप बाईपास उसरा भादी के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। अचानक हुई दुर्घटना में उस पर लदी तीन गाय मर गयी। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुिलस ने पहुंचकर पिकअप सीधी कराई तो उस पर लदे कुल नौ पशुओं में से तीन की मौत हो चुकी थी। जिन्दा बचे चोटिल जानवर स्थानीय नागरिकों की सिपुर्दगी में दे दिये गये। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। सबसे चौकाने वाली बात है कि पिकअप पर कोई नंबर नहीं पड़ा था। सुल्तानपुर की तरफ से आ रही पिकअप कितने थाने और नाके से गुजरते हुए यहां पहुंची थी संभवत: दुर्घटना न हुई होती तो यह आगे भी कई थाने और नाके पार करते हुए पहुंच जाती।इस दुर्घटना ने यह बात सिद्घ कर दी है कि इस क्षेत्र से धड़ल्ले से तस्करी हो रही है। यदा कदा कोई मामला पुलिस के हाथ आने पर प्रकाश में आता है।

दो विद्युत उपकेन्द्र का हुआ उद्ïघाटन

जौनपुर। जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो विद्युत उपकेन्द्र का  उद्ïघाटन किया गया। बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में स्थित नये विद्युत उपकेन्द्र का उद्ïघाटन  क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश दूबे बाबा ने किया। विधायक ने कहा कि विद्युत उपकेन्द्र निर्माण होने से क्षेत्रीय लोगों को बिजली मिलने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। इसी क्रम में केराकत क्षेत्र के नई बाजार में विद्युत उपकेद्र्र का उद्ïघाटन क्षेत्रीय विधायक गुलाबचन्द्र सरोज ने किया। उक्त अवसर पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि इससे इस क्षेत्र के निवासियों को बिजली समस्या से निजात मिलेगी।

बैट्री उठा ले गये चोर

सुरेरी। स्थानीय थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव के पास खड़ी ट्रैक्टर से   शनिवार की रात चोरों ने बैट्री को पार कर दिया। थाना क्षेत्र के हडिय़ा गांव निवासी पुत्तूर सिंह जिनकी बिल्डिंग मैटेरियल्स की दुकान उक्त स्थान पर है। वहां उन्होंने अपनी  ट्रैक्टर रात मेंं खड़ी किया था। रात्रि में ही चोरों ने ट्रैक्टर में लगी बैट्री को पार कर दिया। सुबह भुक्तभोगी को जब इसकी खबर लगी तो उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

करेंट लगने से युवक की मौत

जौनपुर। नगर के लखनपुर स्थित शीतला चौकिया धाम में सोमवार को एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के सिरसापुर गांव निवासी सौरभ पुत्र राजेन्द्र प्रसाद 18 सुबह टेंट लगाने का काम करता था वह सोमवार को लखनपुर गांव स्थित शीतला चौकिया धाम में वैवाहिक समारोह में टेंट लगा रहा था कि बगल में बिजली का तार गया था वह उसी की चपेट में आ गया जिससे वह झुलस गया था। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे देखा तो वह बेहोशी की हालत में था। आनन फानन उसे इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। उसकी मौत से परिजनों व गांव में कोहराम मच गया।

मैहर देवी मंदिर के पास से उच्चको ने उड़ाया एक लाख 95 हजार रूपये, पुलिस जांच में जुटी



जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मैहर देवी मंदिर के पास अज्ञात बदमाशो ने एक युवक की मोटर साईकिल से एक लाख 95 हजार रूपये निकालकर फरार हो गये। पैसा गायब होने की भनक लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीओ सिटी शहर कोतवाल और लाईनबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया लेकिन अभी तक नतीजा सिफर ही निकला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकरारा थाना क्षेत्र के अजोशी गांव के निवासी दशरथ यादव अपने पुत्र अमरनाथ यादव के साथ कचेहरी के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से एक लाख 95 हजार रूपये निकालकर टीडी कालेज परिसर में स्थित स्टेट बैंक में जमा करने गये थे लेकिन टाईम ओवर होने पर बैक कर्मियों ने पैसा जमा नही किया तो दोनो रूपये से भरा बैंग मोटर साईकिल की डिग्गी रखकर घर ले जा रहे इसी बीच उनकी मोटर साईकिल पन्चर हो गयी। मोटर साईकिल का पंचर बनवाने के लिए मैहर देवी मंदिर के पास स्थित एक दुकान पंचर बनवा रहे थे इसी बीच किसी ने रूपये से भरा बैंग उड़ा दिया। डिग्गी से पैसा गायब होने की सूचना मिलते ही बाप बेटे के चेहरे की हवाईयां उड़ गयी। उधर किसी पुलिस को सूचना दे दिया तो सीओ सिटी अभिषेक सिंह शहर कोतवाल और लाईनबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।