विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 28 October 2014


जवानी जिसने की देश के लिए कुर्बान 
हम उसकी सुविधाओं और सेवाओं के लिए हैं तैयार 
जिला अधिकारी ने दिए पैगाम 
-------------------------------------------------------------------------------
भूतपूर्व सैनिकों के सममेलन में सुहास एल वाई 

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज अपरान्ह जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केन्द्र परिसर में जिले भर के अवकाश प्राप्त सैनिकों एवं उनकी विधवाओं की समस्याओं को एक-एक करके सुना तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिसमें एस0के0दूबे, बब्बन सिंह, राजाराम, मुरलीधर, एम0पी0दूबे, आर0पी0तिवारी, सरोज सिंह, हरिनाथ, विजय बहादुर, आर0पी0सिंह, के0सी0सिंह, हरिश्चन्द्र मिश्रा, रामनरायन, इन्द्रसेन सिंह, शीला देवी आदि ने अपने समस्याएं लिखित रूप में देने पर ज्यादातर पुलिस,राजस्व, विद्युत जलनिगम ,चकबन्दी आदि से संबंधित थी। तीन प्रतिशत शासनादेश के अनुसार आरक्षण का भी लाभ दिलाने तथा सभी सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों को अवकाश प्राप्त सैनिको को सम्मान देने का अनुरोध किया गया। पूर्व मेजर सूबेदार आर0ए0सिंह ने सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में अवकाश प्राप्त सैनिकों के लिए एक्सरे, बाथरूम आदि की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। सैनिकों के सुविधा के लिए जिलाधिकारी ने अपना सी0ओ0जी0 नम्बर  9454417578 पर किसी समस्या का निदान करने के लिए फोन करने को कहा। इस अवसर पर एन0सी0सी0कर्नल ओ0पी0मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, भारी संख्या में अवकाश प्राप्त सैनिक/अधिकारी उपस्थित रहे।

जौनपुर समाचार
एक अख़बार जिसमे समय सारा संसार 


आदि शक्ति संस्था द्वारा
पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

शारदीय नवरात्र में आदि शक्ति संस्था की ओर से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में गणमान्य समेत उपस्थित लोगों में बाॅंटे गये ईनामी कूपन का लकी ड्रा रविवार को सम्पन्न हुआ। गौरतलब हो कि शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन से ही आदि शक्ति संस्था सब्जी मण्डी (भगत सिंह पार्क) ने लकी ड्रा के कूपन दर्शनार्थियों में बांटे गये। बांटे गए कूपनों में 101 प्रतिभागियों को चयनित करना था। दिनांक 26 अक्टूबर 2014 को लकी ड्रा कार्यक्रम का अयोजन आकर्षक मंच से लकी ड्रा की शुरुआत की गई।

अलाहाबाद रेल प्रखंड और शाहगंज जंक्शन है जहर खुरानो के स्वर्ग

इनका यहाँ चलता है राज

बचना है मुश्किल फिर भी रहें सतर्क 

अलाहाबाद रेल प्रखंड और शाहगंज जंक्शन जहर खुरानो के ... स्वर्ग है यहाँ इनका राज चलता है  मुश्किल फिर भी रहें सतर्क जहरखुरानी  कि घटनाएँ आज कल आम होती जा रही हैं विशेषकर लंबी दूरी की ट्रेनों जम्बूतवी, गोल्डन टेम्पल, अवध एक्सप्रेस, साबरमति आदि ट्रेनों में जहरखुरानी की वारदातें ज्यादा होती हैं. बदमाश यात्रियों से अखबार, माचिस जैसी चीजें मांगकर बातचीत की शुरुआत करते हैं। जब उन्हें लगता है कि यात्री उनकी बातों में आ गया है तो उन्हें खाने-पीने की वस्तु ऑफर कर वारदात करते हैं.



रेलवे पुलिस आदि के इंतज़ाम के बावजूद ऐसी घद्नाएं बढती ही जा रही हैं इसलिए हम सभी को यह चाहिए कि अपनी सुरक्षा स्वम करें और लोगों को भी इस से बचने के उपाय बातें.  सब से आसान रास्ता तो यही है कि आप ट्रेन के सफ़र मैं किसी का दिया कुछ भी खाएं पियें नहीं यहाँ तक कि गुटका और सिगरेट को भी हाथ ना लगाएं.
ख़बरों के अनुसार अक्सर यह लोग केला ,बिस्किट,पानी कि बोतल, चाय ,गुटका ,आईसक्रीम इत्यादि का प्रयिग करते हैं. लुटेरे आप से ज़रा सी घनिष्टता बनाने के बाद आप को बिस्कुट ,केता जैसी कोई चीज़ देता है एक दो वो पहले खुद खाता है और आप को भी उसमें  से एक देता है. आप को यह यकीन हो जाता है कि जब यह खुद खा रहा है तो उसमें सब ठीक है लेकिन जो आप को दिया जा रहा है उसी केले मैं इंजेक्शन से नशे कि दावा होती है या बिस्कुट मैं नशे का केमिकल लगा होता है. उसको खाते ही आप बेहोश हो जाते हैं आप पास के यात्री समझते हैं कि आप सो गए और लुटेरा आप का सामान ले के चलता बनता है.

ट्रेन के सफ़र मैं सावधानी से काम लें यदि आप १२-२४ या ४० घंटे के सफ़र मैं बाहर का दिया किसी का नहीं खाते कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन खाने के बाद कहीं आप कि गाढ़ी कमाई ना लुट जाए. इसलिए सावधानी हटी दुर्घटना घटी को समझते हुए आप भी सावधानी से काम लें और केवल अपने साथ जो लाये हैं उसी को खा कर सफ़र पूरा करें|

टूटी सड़क के शिकार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री बाल बाल बचे


जिले का हाईवे  हो या स्टेट हाईवे सभी खस्ता हाल हो चुकी है गढ्ढे में सड़क है या सड़क गढ्ढे मे है यह तय कर पाना काफी मुश्किल हो गया है। इन खस्ताहाल सड़को के कारण आये दिन दुर्घनाएं हो रही है। सड़क हादसो में कईयों की जान चली जा रही है तो कई चोटहिल होकर विकलांगता के शिकार हो रहे है। आज ऐसा ही एक खतरनाक हादसा पालिटेक्निक चैराहे पर डीएम एसपी की मौजूदगी होते होते बच गया। उस समय जौनपुर गैस ऐजेन्सी के मालिक व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री अनुज विक्रम सिंह अपनी कार से नईगंज से लाईनबाजर की तरफ जा रहे थे इसी बीच सड़क में गढ्ढा होने के कारण उनकी कार बंद हो गयी इस दरम्यान पीछे से आ रही ट्रक कार से टकरा गयी। हलांकि ट्रक की रफ्तार कम होने के कारण कोई बड़ा हादसा तो नही हुआ लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गयी। इस एक्सिडेन्ट से मौके पर मौजूद दोनो आलाधिकारियों के सुरक्षा कर्मी फौरन हरकत में आ गये।
समय रहते ये सड़के ठीक नही करायी गयी तो आने वाले समय में किसी बड़े हादसे से इन्कार नही किया जा सकता है।

घर में घुसकर चोरों ने उड़ाये 20 लाख जेवर व नकदी


सरपतहां। स्थानीय थाना क्षेत्र के समोधपुर मेला गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों के गिरोह ने छत फांदकर लाखों रुपए मूल्य के जेवरात व नगदी चुरा ले गये। सुबह होने पर घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता बुलाया।

जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी कृष्ण कुमार उर्फ पुजारी सिंह का परिवार बहू को देखने वाराणसी गया हुआ था जहां बहू ने बच्चे को जन्म दिया। घर पर मकान स्वामी का एक भाई व एक नौकर मौजूद था जो घर के बरामदे में सोये हुए थे। यह सुनहरा अवसर देखकर चोरों का एक गिरोह मकान के पिछले हिस्से से छत पर चढ़ गया और सीढिय़ों के रास्ते से नीचे उतरा। नीचे आकर तीन कमरों को ताला तोड़कर उसमें रखी पांच अटैची, एक बक्सा बाहर ले गये। उसमें रखा लगभग 18 लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात तथा दो लाख रुपए नकद चुराकर चले गये। चोरों ने घर में रखे एक बड़े बाक्स में रखे सामान को निकाल लिया था। सुबह होने पर जब यह जानकारी घर के बाहर सो रहे ोनों को पता लगी तो उनके सहित आसपास के लोगों के पांव तले जमीन खिसक गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रमेश यादव सहयोगियों के साथ पहुंच गये और खोजी कुत्ते को बुलवाया गया। कुत्ता गांव का भ्रमण कर तीन लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने वह साइकिल भी बरामद कर ली जिस पर चोर सामान ले गये थे।

डीएम के औचक निरीक्षण से जिला 

चिकित्सालय में मची अफरा-तफरी

नदारद मिले चिकित्सकों को चार्जशीट, 

बाहर की दवा लिखने वाले डाक्टरों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत

जौनपुर।जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मंगलवार पूर्वान्ह जिला चिकित्सालय पुरूा/महिला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पुरूष चिकित्सालय में डा0 सतीश सिंह,डा0 भीम सिंह,डा0 एस0के0दूबे अपने चेम्बर में मौके पर उपस्थित नही मिले। प्रदीप कुमार यादव को डा0 पाण्डेय ने बाहर की दवा लिखने पर तथा डा0 ओ0पी0सिंह द्वारा बिना मरीज का ब्लड ग्रुप चेक किए बिना दवा लिखने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखने एवं सी0एम0एस0 भास्कर राय को चार्जसीट जारी करने का निर्देश दिया। चीफ फार्मासिस्ट अजय कुमार सिंह एवं फार्मासिस्ट आशुतोष पाठक को निर्देशित किया कि दो खिड़कियों से अस्पताल की नि:शुल्क सस्ती एवं मंहगी दवाएं उपलब्ध करायें। काउण्टर नं0 1 पर उपस्थित फार्मासिस्ट टी0एन0दूबे स्वयं मरीजों को दवा न देकर प्राइवेट बच्चों से दवा दिलाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा सी0एम0एस0 को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। काउण्टर नं0 20 पर फार्मासिस्ट संतोष कुमार के निर्धारित डेऊस में न रहने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से दवा, नास्ता आदि मिलने की जानकारी प्राप्त की। कुछ मरीजों के अभिभावकों द्वारा यह शिकायत किया गया कि चिकित्सक तो सुन लेते हैं लेकिन नर्स, वार्ड ब्वाय बिना सुविधा शुल्क के नही सुनते। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित नर्स को सचेत किया कि पुन: शिकायत मिलने पर कठोर काार्यवाही की जायेगी। महिला अस्पताल के चिकित्सक अशोक सिंह द्वारा गरीब महिला को 600 रू0 की बाहर की दवा लिखने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए महिला सी0एम0एस0 लिली श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि अशोक सिंह को चार्जसीट जारी कर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र भेजे। उन्होंने सीएमएस को कड़ी फटकार लगायी और बंदोबस्त दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के अचानक अस्पताल पहुंचने से चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल था। मस्ती कर रहे चिकित्साधिकारी एवं दूसरे कर्मचारी तुरंत अपने सीट पर पहुंचकर अपनी कमान संभालने का जुगत भिड़ाने लगे।

जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त राजकीय चिकित्सकों को निर्देशित किया कि अपने अस्पताल से ही गरीब मरीजों को दवा उपलब्ध करायें, बाहर की दवा लिखने वालें चिकित्सकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।


शान्ति दूत इमाम हुसैन (अ.स) की अज़ादारी देती है शांति का सन्देश | एस एम् मासूम


मुहर्रम का महीना  आते ही जौनपुर में पूरे विश्व की तरह शान्ति दूत इमाम हुसैन (अ.स) की कर्बला में शहादत को याद करते हुए इमामबाड़ो को सजा दिया जाता है और मजलिस, मातम नौहा ,अज़ादारी के जुलुस निकालने का सिलसिला शुरू हो जाता है

इन अज़ादारी के जुलुस का ख़ास मकसद शान्ति दूत इमाम हुसैन (अ.स) की कुर्बानियों  के बारे में लोगों को बताना और उनके दुःख को याद करना हुआ करता है | ये जुलूस शहर के हर कोने, पान दरीबा , कल्लू का इमाम बाड़ा, नकी फाटक, बलुआ घाट, सिपाह , भंडारी , शाह का पंजा इत्यादि जगहों से निकलना है और शहर के कोने कोने तक शांति का पैगाम देता है |

इस जुलूस में अशांति की कल्पना करना भी पाप माना जाता है | इसलिए जो लोग इस जुलुस को निकालते हैं उन्हें इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए की जुलुस निकालने के दौरान जनता को कोई परेशानी ना होने पाए, जुलुस समय से और शान्ति पूर्ण तरीके से से निकले | प्रशासन ने भी इन जुलुस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने के लिए बहुत से इंतज़ाम किये हैं और जनता को चाहिए की उनका सहयोग करें |


जब इमाम ने देखा के मदीने में भी उनके दुश्मन हैं तो वे हज के लिए मक्का चले गए। यहां भी हाजियों के वेष में यजीदी फौज के लोग मौजूद थे, मक्के की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए इमाम वहां से भी निकल दिए और  दुनिया को इमाम ने अहिंसा व इंसानियत का संदेश दिया लेकिन यजीदी फ़ौज ने उन्हें घेर के कर्बला में शीद कर दिया |