विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 31 January 2019

वाराणसी । 13 पॉइंट विभागवार रोस्टर के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाल पीएमओ कार्यालय में सौंपा ज्ञापन


वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज तथा नागरिक समाज के लोगों ने 13 प्वॉइंट विभागवार रोस्टर के विरोध में बीएचयू लंका गेट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकालकर प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में निम्नलिखित माँगे रखी गई-
1- 200 प्वॉइंट रोस्टर प्रणाली को विश्वविद्यालय को यूनिट मानकर बहाल किया जाय, जिसके लिए सरकार जल्दी से जल्दी अध्यादेश लाये।
2-देश भर के तमाम विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में बैकलॉग पदों को यथाशीघ्र भरा जाए।
3-एसटी/एससी/ओबीसी को कुलपति, प्राचार्य के पदों में भी आरक्षण दिया जाय।
4-रोस्टर प्रक्रिया में पदों के क्रम संख्या के निर्धारण में बदलाव कर पहला पद एसटी,दूसरा अनारक्षित, तीसरा ओबीसी, चौथा अनारक्षित, पाँचवा एससी, छठवाँ अनारक्षित...के क्रम में रोस्टर लागू हो।
आक्रोश मार्च के दौरान छात्रों एवं अध्यापकों ने वर्तमान रोस्टर प्रणाली को जनेऊ रोस्टर कहकर नारे लगाए।पुलिस प्रशासन द्वारा मार्च को रोकने पर छात्रों एवं अध्यापकों ने सड़क पर ही सभा की, जिसको सामाजिकवादी जन परिषद के महामंत्री अफलातून समर्थन देकर सम्बोधित किया।लोकधर्मी परम्परा के आलोचक प्रो चौथीराम ने  वर्तमान 13 प्वॉइंट रोस्टर प्रणाली को सामाजिक न्याय विरोधी बताते हुए बंचित तबकों के प्रतिनिधित्व को शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में शून्य कर देने वाला बताया।भगतसिंह अम्बेडकर विचार मंच के नेता एसपी राय ने 13 प्वॉइंट रोस्टर की लड़ाई के लिए समस्त बंचित समुदाय को एक होकर सरकार और राजनेताओं पर दबाव बनाने को कहा। हिंदी विभाग के वरिष्ठ शोधार्थी प्रवीण यादव ने वर्तमान रोस्टर प्रणाली को तुरंत खारिज कर 200 प्वॉइंट रोस्टर को लागू  करवाने के लिए सरकार के ऊपर दबाव बनाने को कहा। प्रमोद बाँगड़े,एमपी अहिरवार, अनिल चौधरी, मधु कुशवाहा, प्रतिमा गोंड़,नितेश कुमार ,मनीश शर्मा आदि ने सभा को सम्बोधन किया और विनय संघर्ष ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। आक्रोश मार्च में परिवर्तनकामी विद्यार्थी मोर्चा(PVM),एपवा,बीसीएम,JAC, माले,समता परिवार, एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी संघर्ष समिति(बीएचयू एवं काशी विद्यापीठ) आदि सामाजिक सँगठन के साथ रणधीर सिंह, संजय कुमार प्रजापति, कुलदीप, अनुराग,मारुति मानव,रविंद्र कुमार भारती, बेबी पटेल,डॉ बिपिन कुमार, हरेन्द्र कुमार,मो आसिम, विजेंद्र मीणा, रामायण पटेल, राजीव मौर्य,सतीश कुमार प्रजापति,शिवदास प्रजापति,डॉ एमएल मीणा, महेश मीणा, कुसुम वर्मा,प्रज्ञा,आकांक्षा,अनुपम ,जयलाल,रत्नेश, विश्वनाथ, अनुराग,अनूप भरद्वाज, अरविंद यादव, सीपी यादव,भुवाल यादव अजय कुमार, उमेश यादव, विवेक यादव, अभिमन्यु, रमेश राही,फूलबदन कुशवाहा, चन्दन,संतोष कुमार, झबलू कुमार सहित हजारों की संख्या में छात्रों के साथ-साथ प्राध्यापकों और नागरिक समाज उपस्थित रहे।


Tuesday 29 January 2019

आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा प्रधानमंत्री को तानाशाही का खामियाजा : मारुती मानव


वाराणसी । यूजीसी द्वारा 13 पॉइंट विभागावार रोस्टर लागू किये जाने के बाद से विरोध थमने का नाम नही ले रहा है । परिवर्तनकामी विद्यार्थी मोर्चा बीएचयू और एसटी,एससी,ओबीसी,माइनॉरिटी संघर्ष समिति ने आज विश्वनाथ मंदिर बीएचयू से सिंहद्वार लंका तक सैकड़ों छात्रों के साथ आक्रोश मार्च निकाला । संगठन के सदस्य मारुती मानव ने 13 पॉइंट विभागावार रोस्टर और 10 प्रतिशत आरक्षण को दलित और पिछड़ों का विरोधी बताया । उन्होंने कहा कि तानाशाही सरकार हर तरह से उत्पीड़न कर रही है, आने वाले चुनाव में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । इस मौके पर प्रवीण कुमार यादव, रणधीर कुमार सिंह, भुवाल यादव आदि लोग मौजूद रहे । 

Wednesday 23 January 2019

युवा पत्रकार अज़ीम सिद्दीकी को क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के तहसील अध्यक्ष बनाये जाने पर शुभकामनायें : सुरेश कुमार


खेतासराय(जौनपुर) । स्थानीय क्षेत्र स्थित गांव पाराकमाल निवासी युवा तेज़-तर्रार पत्रकार अज़ीम सिद्दीकी के निष्ठा व कर्तव्यों के प्रति सच्ची लगन को देखते हुए क्रांतिकारी पत्रकार परिषद शाहगंज तहसील के अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिससे शुभ-चिंतको में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। तथा बधाई एंव शुभकामनाएं देने वालो का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाएं व बधाइयां की भीड़ उमड़ी रही। किसी शायर ने ठीक कहा कि जो जख्म काटों से खाकर भी उफ न करता, रिवज़ा के दौर में भी वो गुलाब देखेगा...! इनके बारे में कहना जरा सा भी अतिशयोक्ति नही होगा। लगातार 10 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र सहित समाज सेवा से अच्छी छवि किले की तरह खड़ी किये है। कितनी भी विषम परिस्थियां रही लेकिन अपने अनुभवों व ज्ञान के माध्यम से मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलने एंव मानवीय मूल्यों की स्थापना के प्रति समर्पित व मेरे मन के जिज्ञासा को हमेशा उद्घाटन और एक अच्छी सोच आकृति हृदय-पटल पर अंकित करने वाले बड़े भैया अज़ीम सिद्दीकी को क्रांतिकारी पत्रककर परिषद संघ के तहसील अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर ढेर सारी बधाइ देता हूँ । 
सुरेश कुमार (पत्रकार)

वाराणसी । बीएचयू अस्पताल से अलग एम्स को लेकर आमरण अनशन का आज चौथा दिन



बीएचयू अस्पताल से अलग एम्स सहित आठ सूत्रीय मांगों  को लेकर आमरण अनशन पर बैठे वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ओम शंकर का आज चिकित्सकीय टीम द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया गया । पिछले चार दिन से अनशन पर बैठने के कारण पाँच किलो वजन कम हो गया है ।
लंका बीएचयू गेट पर अलग एम्स की मांग को लेकर डॉ ओमशंकर का अनशन आज चौथे दिन भी जारी रहा । राजनैतिक और अन्य सामाजिक संगठनों के साथ बनारस की जनता भी इस मांग का समर्थन रही है । बनारस में बीएचयू से अलग एम्स पर अपना तर्क देते हुए डॉ ओमशंकर ने कहा कि पूरे प्रदेश के कुछ महानगरों को छोड़ दिया जाए तो काशी में आने वाले मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है जो  यहां रोज लगने वाले भीषण जाम बल्कि उससे जनित प्रदूषण की मुख्य वजह है । कई मरीज तो यहां अस्पताल पहुंचने से पहले इस जाम में फंसकर दम तोड़ देते हैं । जब गोरखपुर जैसे छोटे शहरों में मेडिकल कालेज जापानी बुखार इलाज के लिए अलग से केंद्र होने के बाद एम्स बनवाए जा सकते हैं पटना में तीन सरकारी अस्पतालों के पहले से होने के बावजूद एम्स बनवाए जा सकते हैं तो फिर वर्तमान प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र तथा चिकित्सा जगत की जननी काशी को जाम तथा प्रदूषण से मुक्ति और करोड़ों लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अलग से एम्स क्यों नहीं बनाया जा सकता । आगे उन्होंने कहा सरकारी धन का दुरुपयोग जितना कुम्भ और प्रवासियों के आवभगत पर किया जा रहा है उतने में बनारस सहित पूरे उत्तर प्रदेश में छः एम्स की स्थापना की जा सकती है ।

इन माँगो को लेकर हैं कर रहे हैं अनशन

1 - काशी में बीएचयू से अलग हो संपूर्ण एम्स की स्थापना ।
2 - उत्तर प्रदेश में अपने वादे के  मुताबिक गेम्स और 24 स्पेशियलिटी सेंटरों की जल्द से जल्द स्थापना करे सरकार ।
3 - स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार मानते हुए हर छह करोड़ की जनसंख्या पर एक एम्स पूरे देश में 2030 तक बनवाने की स्वास्थ्य नीति को स्वीकृत करें ।
4 - केंद्र तथा राज्यों के कुल बजट का 10 परसेंट हिस्सा स्वास्थ्य बजट के तौर पर आवंटन को स्वीकृत करें ।
5 - स्वास्थ्य बजट के 10 परसेंट हिस्से को 3.5% प्राइमरी स्वास्थ्य सेवाओं, 1.5 हिस्सा सेकेंडरी स्वास्थ्य सेवाओं तथा 5% टर्सयरी स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करने की नीति को स्वीकृत करें ।
6 - समान स्वास्थ्य के अधिकार की राष्ट्रीय नीति को स्वीकृत करें
7 - वर्तमान के सभी मेडिकल कॉलेजों को एम्स की तर्ज पर विकसित करने की राष्ट्रीय नीति को स्वीकृत करें ।
8 - आयुष्मान भारत योजना के बदले सरकारी संस्थानों में सभी वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त जांच तथा उपचार की नीति को अपनाएं ।

Monday 21 January 2019

जौनपुर : सछास ने फूंका बीजेपी विधायिका का पुतला


 तिलकधारी महाविद्यालय के मुख्यद्वार पर सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ प्रतीकात्मक पुतला दहन कर बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। भाजपा विधायक साधना सिंह द्वारा बसपा की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती जी के खिलाफ विवादित बयान की छात्रनेताओं ने निंदा व भर्त्सना की। उन्होंने कहा भाजपा एक दलितविरोधी विचारधारा वाली पार्टी है सपा-बसपा गठबंधन से भाजपा के शीर्ष नेतृत्‍व से लगायत विधायक, सांसद तक घबरा गये हैं और विचलित होकर अनाप सनाप विवादित बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा विधायक का बयान उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। सपा-बसपा के गठबंधन की सुनामी से लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो जायेगा। भाजपा का राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व अगर विधायक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नही करेगा तो समाजवादी छात्रसभा का एक एक कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर इसका पुरजोर विरोध करेगा। फिर कहा कि भाजपा के कथनी और करनी में अंतर है। एक तरफ उनके नेता महिला सम्‍मान की बात करते हैं और दूसरी तरफ उनके दलितविरोधी, महिलाविरोधी विचारधारा के लोग महिला को अपशब्‍द कहते हैं। भाजपा के लोगों का झूठ और जुमलेबाजी का पोल खुल गया है। जनता इनके झूठ और फरेब को समझ गयी है, जनता अब उसका 2019 के लोकसभा चुनाव में जवाब देगी। यदि तत्काल प्रभाव से बीजेपी शीर्ष नेतृत्व साधना सिंह जी को बर्खास्त नही करेगी तो हम युवा बड़े जनांदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Saturday 19 January 2019

जौनपुर : नेट/जेआरएफ कोचिंग का संचालन एक फरवरी से


राजनीति विज्ञान में नेट और जेआरएफ की मार्गदर्शन कक्षाओं का प्रारंभ एक फरवरी से हो रहा है जिसमे अन्य कोचिंग से हटके कुछ अलग करने का प्रयास, अध्यापक विमल कुमार ने किया है । कुछ प्रमुख विशेषताए इस प्रकार है -
-नए पाठ्यक्रम के अनुसार
5 माह में सम्पूर्ण पाठयक्रम का विस्तृत एवं विश्लेषणात्मक अध्ययन
-पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण
-संभावित प्रश्नों पर चर्चा
- 10 मॉडल टेस्ट
कोचिंग का संचालन वागीशा अकादमी ,वाजिदपुर तिराहे के पास ,जौनपुर से होगा। 
 नामांकन फीस-100 रुपए और फीस- 1000 प्रतिमाह रखी गई है ।

जौनपुर : शनि यादव बिट्टू यादव युवा संघ के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त


 यादव युवा संघ ने छात्रनेता शनि यादव को प्रदेश प्रवक्ता यूथ नियुक्त किया । इस मौके पर तमाम शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाये दी ।



जौनपुर खेल समाचार : शहीद ऋषि क्रिकेट टूर्नामेंट 23 जनवरी से

SRT PRIMIER LEAGUE SEASON 1 , क्रिकेट प्रतियोगता का आयोजन 23 जनवरी 2019 से..
स्थान - राजा बाजार रोड, गद्दोपुर कोबी, जौनपुर

जौनपुर : सफायर पेट्रोलियम पर ग्राहक सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन


जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं रोड स्थित सफायर पेट्रोलियम पर ग्राहक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक ए.के. गन्जू ने किया। उन्होंने डीलरों से उनकी समस्याओं पर चर्चा किया। साथ ही उन्हें सुझाव दिए। उन्होंने सफायर पेट्रोलियम एवं सोनानंदन पेट्रोलियम पर शुरू हुए स्कीम की तारीफ की।
पेट्रोलियम वितरक समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के दो पेट्रोल पम्प सफायर पेट्रोलियम एवं सोनानन्दन पेट्रोलियम पर इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पांच लीटर पेट्रोल की खरीद पर एक कूपन दिया जाएगा। जिस पर एक हेलमेट ड्रा द्वारा प्रतिदिन ग्राहकों को दिया जाए जाएगा। इसी प्रकार प्रत्येक 25 लीटर डीजल की खरीद पर ग्राहक को एक कूपन दिया जाएगा। जिस पर प्रतिदिन एक पांच लीटर का कूल जग ड्रा में दिया जाएगा। यह योजना लगातार होली तक चलेगी। योजना का उद्देश्य ग्राहकों में सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है।
उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जितना कानूनी रूप से आवश्यक है उतना ही स्वयं की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। इसी प्रकार पांच लीटर कूल जग से स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पानी अथवा ताजा फल का जूस आदि भी साथ में अपनी गाड़ी में रख सकेंगे। इंडियन आयल इस प्रकार अपने ग्राहकों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का परिचय दिया है।
इसके पहले पेट्रोलियम वितरक समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यकारी निदेशक का बुकें भेंटकर स्वागत किया। अतिथियों ने ग्राहक को हेलमेट व कर्मचारियों को वाटर कूलर देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इंडियन आयल के वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक राहुल दीक्षित, विक्रय अधिकारी सौरभ कुमार एवं हर्षद दास, पंप के संचालक आशीष कुमार सिंह सुजल, सिद्धार्थ सिंह, रामपाल सिंह, कंचन सिंह, दिवाकर पाठक, अरविन्द यादव, मनोज कुमार सरोज आदि मौजूद रहे।

Thursday 17 January 2019

शिक्षा प्रेरकों के बकाये मानदेय के लिये दिया कार्यवाही का निर्देश




आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर के जिला राज यादव यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव के नेतृत्व में 25 अक्टूबर 2018 को  शिक्षा प्रेरकों के बकाये मानदेय, संविदा बढ़ोत्तरी एवं नियमितीकरण को लेकर उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को एक कार्यक्रम के दौरान  ज्ञापन  सौपा गया था।
ज्ञापन को सज्ञान में लेते हुए  उप सचिव श्री राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ ने  शिक्षा प्रेरकों के बकाये मानदेय, संविदा बढ़ोत्तरी, एवं नियमितीकरण को लेकर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को पत्र  लिखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया हैं।
श्री यादव ने कहा कि अब देखना यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग के   अपर सचिव इस पत्र पर कितना अमल करते है और शिक्षा प्रेरको के हक़ में कौन सी उचित कार्यवाही करते है।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्वारा विशाल रैली का हुआ आयोजन-



तेजीबाज़ार ।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर,बक्शा ब्लॉक कमेटी केअध्यक्ष डा0 प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व मे विशाल कांग्रेस कार्यकर्ता रैली का आयोजन किया गया।
रैली की शुरुआत बक्शा ब्लॉक परिसर मे स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद, प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेश सिंह एवं जिले से चलकर आये जिला महासचिव सौरभ शुक्ला ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली में लगभग सैकड़ों की संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दर्जनो दोपहिया एवं चारपहिया वाहनो पर सवार होकर सोनिया गाँधी और राहुल गांधी जिन्दाबाद का नारा लगाते हुये बक्शा से नौपेड़वा बाज़ार होते हुये धनियामऊ बाज़ार पहुचे, जहा उन्होंने बाज़ार मे पदयात्रा करते हुये बाजार के आखिरी छोर पर(पुल के पास)स्थित शहीद जमीदार सिंह के स्मारक पर उनका नमन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। तथा डा0 प्रभात विक्रम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
विशिष्ट सहयोगीगण-राजेन्द्र यादव, देवराज पाण्डेय जी रहे।
इस दौरान-राजेश विश्वकर्मा(कांग्रेस नेता),बबलू गुप्ता,मनोज विंद, सत्यम मिश्र,मुन्ना यादव, डा0 s p यादव,रामकृष्ण मिश्र,नागेन्द्र यादव, विशाल पाण्डेय सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Wednesday 16 January 2019

जौनपुर:व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करना ही हमारी प्राथमिकता है: जावेद अज़ीम



व्यापार मंडल कल्याण समिति की एक बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सद्दाम हुसैन के कैंप कार्यालय पर आहूत की गई जिसमें निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई आगामी 26 जनवरी 2019 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर संगठन की तरफ से नगर के कोतवाली चौराहा पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सर्वसम्मति से तय किया गया।

प्रदेश कार्यकारणी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जावेद अज़ीम नें इस अवसर पर कहा कि व्यापारियों की आपस में एकता ही हम सबकी ताक़त है। हमारे संगठन का उद्देश्य व्यापारियों के समस्याओं को समाधान करना ही प्राथमिकता है। और जल्द ही व्यापारियों से जुड़ी हुई समस्याओं को लेकर संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल सिटी मजिस्ट्रेट से मिलेगा।

सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यकारिणी के उपमंत्री श्री अभय चौरसिया को प्रदेश कार्यकारिणी मंत्री पद की ज़िम्मेदारी दी गई है।

इस अवसर पर संरक्षक साहब लाल साहू, मनोरंजन गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन,कोषाध्यक्ष नूरुद्दीन शेख़,मंत्री फ़िरोज़ खान,रियाज़ अहमद,आशीष जायसवाल,मंत्री अभय चौरसिया,ज़िला प्रभारी युवा शाहनवाज़ खान,साबिर अज़ीम, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक बैंकर आदि लोग उपस्थित रहे।

Wednesday 9 January 2019

जौनपुर : टीम रोवर्स मे हसन पी जी कालेज को मिला प्रथम स्थान




28वी जनपदीय रोवर्स और रेंजर्स समागम रैली पूवाचल॔ विश्वविद्यालय जौनपुर के समागम स्थल मड़ियाहू पी जी कालेज मे आयोजित हुई थी जिसमे काय॔क्रम की अध्यक्षता अपूव॔ तिवारी,पवन ने की इस मौके पर  मुख्य अतिथि डा लीना तिवारी विधायका मड़ियाहू थी मुख्य अतिथि ने कहा की देश मे किसी भी बाधा को हल कर सकता और समय पर हर वक्त तत्पर रहती है  जिसमे रोव॔स मे मोहम्मद हसन पी जी कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कालेज मे टीम के पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर  डाँ अब्दुल क़ादिर खान प्राचार्य मोहम्मद हसन पी जी ने सभी को बधाई दी और आगें की विश्वविद्यालय मे 2,3 फरवरी  रैली  के लिए भी जीत की शुभकामना दी  इस मौके पर डॉ० शाहनवाज खान, डॉ० कमरूद्दीन शेख़,डॉ० के के सिंह, (डाॅ अब्दुल हालिम हाशमी रोव॔स रेंजर्स ट्रेनर) डॉ० अंकिता श्रीवास्तव,डॉ० आकांक्षा श्रीवास्तव डॉ० शाहिदा परवीन,डॉ० ज्योत्सना सिंह   , डॉ०राकेश कुमार बिन्द, डॉ० निलेश सिंह,डॉ० जीवन यादव,  डॉ० राकेश कुमार बिन्द, डॉ० यू पी सिंह,डॉ० विवेक विक्रम सिंह,डॉ०प्रेमलता गिरि,डॉ० अभिषेक,  डाॅ आसिफ, डॉ०सोनाली,डॉ० वन्दना अस्थाना ,डॉ० शशिकला,डॉ० रज़िया बानो, श्रीवास्तव,डॉ० अच॔ना सिंह,डॉ० अच॔ना व॔मा, डॉ० अहमद अब्बास खान समस्त प्रवक्तागण,कम॔चारी, छात्र-छात्राएँ उपस्थिति रहे

जौनपुर : तिलकधारी महाविद्यालय में पंच दिवसीय योग शिविर प्रारम्भ



शिक्षक शिक्षा विभाग टी डी कॉलेज जौनपुर के बी.एड एम.एड छात्राध्यापकों का पंच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर   9 जनवरी को महाविद्यालय के क्रीड़ा क्षेत्र में प्रारंभ हुआ।
डॉ विनय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन किया अपने  उद्द्बोधन में डॉ विनय कुमार सिंह ने छात्रों को कहा कि वह अपने जीवन में योग को उतार ले और निरंतर योग करते रहे, डॉ अजय कुमार दुबे ने छात्रों को  योग के प्रति निरंतरता बनाए रहने की बात कही , बी.एड व एम .एड विभाग के छात्राध्यापको व छात्राध्यापिकाओं को  सूर्य नमस्कार के साथ- साथ खड़े होकर किए जाने वाले, बैठकर किए जाने वाले  आसनों ताडासन,  वृक्षासन , मण्डूकासन , कुक्कुट आसन गोमुख आसन , ऊष्ट्रासन के साथ साथ यौगिक - जागिग ,भ्रस्थिका , कपालभाति, अनुलोम-विलोम,  भ्रामरी , प्रणव ध्यान प्राणायामो का अभ्यास युवा भारत जिला महाविद्यालय प्रभारी राज योगी, युवा भारत जिला महामंत्री कुलदीप योगी व युवा भारत जिला संवाद  प्रभारी विकास योगी द्वारा  कराया गया ।
इस मौके पर  शिक्षक शिक्षा  विभाग के  डॉ श्रद्धा सिंह,  श्री सीमांत राय, श्री वैभव सिंह उपस्थित रहे ।

Tuesday 8 January 2019

जौनपुर : पाँच दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन।



वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय जौनपुर में 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर होने वाले योग शिविर में रामकिसुन सिंह महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्रायें एवम वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह के नेतृत्व में शामिल होंगे।
तैयारी के क्रम में आज दिनांक 8 जनवरी को योग प्रशिक्षक राज योगी जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने बी एड के छात्राध्यापकों एवम छात्राध्यापिकाओ के साथ साथ महाविद्यालय में अध्यतरत्न वाणिज्य संकाय तथा विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं को योग प्रशिक्षण के दौरान योगिंग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, आसन, तथा प्राणायामो को क्रियात्मक रूप से कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम समापन के दौरान प्राचार्य डॉ आर पी सिंह व डॉ अरविन्द उपाध्याय जी ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित हो रहे योग शिविर कार्यक्रम में सम्मलित होने के समस्त छात्र एवम छात्राओं को प्रेरित किये।
इस मौके पर डॉ नीलेश पाठक, धनञ्जय कुमार, आलोक जी, श्वेता सिंह, कुँवर अमित रत्नेश, पूजा श्रीवास्तव, अम्बुज सिंह, शेष कुमार यादव, रमेश चंद्र मालवीय, समर चौहान, साधना सिंह, दिव्या सिंह, एकता सिंह, महिमा सिंह, स्नेहा सिंह, गरिमा सिंह, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

Monday 7 January 2019

जौनपुर समाचार के सभी पाठकों को मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई : आदिल रिजवी (पत्रकार, जौनपुर समाचार)

नव वर्ष 2019, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये
आदिल रिजवी
पत्रकार जौनपुर समाचार ( दीवानी )

जौनपुर समाचार के समस्त पाठकों को मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की मंगलकामनाएं : महेंद्र (सम्पादक, जौनपुर समाचार)

आप सभी को नव वर्ष, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं : महेंद्र
 (सम्पादक, जौनपुर समाचार) 
Jaunpursamachar@gmail.com
☎️ 9670552710

Sunday 6 January 2019

जौनपुर : रोजगार विरोधी है वर्तमान सरकार - राज



आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राज यादव में एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि अखिल भारतीय प्रेरक समन्यवक संघ मोर्चा व संयुक्त संविदाकर्मी जनहित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दिल्ली जंतर मंतर पर 4 जनवरी को एक राष्ट्रव्यापी महा आन्दोलन का आयोजन किया गया था  जिसमे पूरे भारत के कोने कोने से आये शिक्षा प्रेरक भाइयो और बहनों ने इस कड़ाके की ठंड में अपनी उपस्थिति दर्ज कर अपना सहयोग और समर्थन प्रदान किया।
 धरने को संबोधित करते हुए तमाम वक्ताओ ने ,अपना अपना विचार व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के घिनौनी नीतियों पर जमकर निशाना साधा और रोजगार बिरोधी सरकार बताया।
श्री यादव ने बताया कि धरने के दौरान किसी उच्च अधिकारी से वार्ता कराने के बजाय शिक्षा प्रेरक नेताओ से सिर्फ से फॉर्मलेटिज कराने में ही प्रशासन के कुछ अधिकारियों के मिली भगत के कारण मिलने का सारा समय खत्म करा दिया गया और ना ही किसी उच्च अधिकारी से वार्ता हो सकी और तानाशाही कि हद तो तब हो गई जब  कोई उच्च अधिकारी ज्ञापन लेने के लिए भी धरना स्थल पर पहुँचा जिसकी वजह से भारत के पांच लाख शिक्षा प्रेरको में काफी गहरी नाराजगी है और प्रेरको ने निर्णय एवम संकल्प लिया है कि अब घर घर जा कर भारतीय जनता पार्टी का जमकर विरोध करेंगे और आगामी चुनाव में सत्ते से भारतीय जनता पार्टी का नामोनिशान मिटा देने का कार्य करेंगे।
धरने के संचालन कर रहे है जनपद जौनपुर जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने धरने के आयोजक  बड़े भाई जयराम पाण्डेय जी, अनुज राय जी, मोनू पंडित जी, राजू जाट जी, मृत्युंजय पाण्डेय जी, लोकेन्द्र जी, उपासना त्यागी, देवेंद्र जी, चंदन झा, सीमा मौर्या, जय प्रकाश, नरेश गंगवार, करिश्मा जी, रेनू सिंह जी, सहित तमाम संघर्षशील नेतृत्व कर्ताओ व प्रेरक साथियों का आभार व्यक्त किया।

जौनपुर : जे.आर.एफ. में चयन से परिजनों में ख़ुशी की लहर

जौनपुर । लाइन बाजार क्षेत्र के खलीलपुर गाँव निवासी विमल कुमार पुत्र दयाशंकर का चयन जेआरएफ में राजनीति विज्ञान विषय से हुआ ।
कल देर शाम आयोग ने नेट, जेआरएफ परीक्षा का परिणाम घोषित किया । जिसमे जौनपुर के विमल ने चौथे प्रयास में सफलता हासिल की । जबकि वे लगातार तीन बार नेट रह चुकें है । वर्तमान में विमल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से शोध कर रहे हैं । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता - पिता और शुभचिंतकों को दिया ।