विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 14 October 2020

तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज*


*तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज* 

*तीन आरोपियों पर लूट, छेड़खानी व मारपीट का तथा थानाध्यक्ष पर प्रावधानों की अवहेलना का है आरोप*

*डीएम के आदेश पर सीएमओ ने कराया था चोटहिलों का मेडिकल*
जौनपुर-बदलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की महिला से छेड़खानी करने लूटपाट व परिजनों को मारने पीटने के तीन आरोपियों तथा विधिक प्रावधानों की अवहेलना करने वाले तत्कालीन थानाध्यक्ष बदलापुर राजेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश अपर सत्र न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट ने प्रभारी थानाध्यक्ष को दिया। कोर्ट के आदेश पर थानाध्यक्ष व अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कॉपी न्यायालय में दाखिल की गई|

रामधनी ने कोर्ट में धारा 156(3) के तहत दरखास्त दिया कि उसकी बहन 23 दिसंबर 2019 को 2:00 दिन लेदुका बाजार में सामान लेकर घर आ रही थी तभी गणेश मिश्रा उसे जातिसूचक गालियां देने लगा तथा छेड़खानी करते हुए उसकी सिकड़ी व रुपए छीन लिए।बहन के शोर पर वादी उसका भाई व अन्य बहुत से लोग पहुंचे।इसी बीच रजनीश,शिवाकांत आ गए। सभी लोग जति सूचक गालियां देते हुए ललकारते हुए वादी व उसके भाई को मारने लगे।जान बचाने के लिए हम लोग घर में भागे।घर में घुसकर आरोपियों ने मारा पीटा।कहा कि दलित बस्ती में आग लगा दूंगा।थाने पर सूचना दिया। न तो पुलिस ने रपट लिखी न मेडिकल कराया बल्कि 151 में वादी पक्ष के लोगों का चालान कर दिया।डीएम को दरखास्त दिया।उन्होंने सीएमओ को मेडिकल का आदेश दिया तब जाकर वादी पक्ष के लोगों का मेडिकल हुआ।तत्कालीन थानाध्यक्ष बदलापुर राजेश यादव ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न कर कानूनी प्रावधानों की अवहेलना किया जो दंडनीय अपराध है। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया गंभीर मामला पाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।साथ ही रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट को सूचित करने के लिए भी आदेशित किया। कोर्ट के आदेश पर एफ आई आर दर्ज हुई|

तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज*

*तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज* 

*तीन आरोपियों पर लूट, छेड़खानी व मारपीट का तथा थानाध्यक्ष पर प्रावधानों की अवहेलना का है आरोप*

*डीएम के आदेश पर सीएमओ ने कराया था चोटहिलों का मेडिकल*
जौनपुर-बदलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की महिला से छेड़खानी करने लूटपाट व परिजनों को मारने पीटने के तीन आरोपियों तथा विधिक प्रावधानों की अवहेलना करने वाले तत्कालीन थानाध्यक्ष बदलापुर राजेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश अपर सत्र न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट ने प्रभारी थानाध्यक्ष को दिया। कोर्ट के आदेश पर थानाध्यक्ष व अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कॉपी न्यायालय में दाखिल की गई|

रामधनी ने कोर्ट में धारा 156(3) के तहत दरखास्त दिया कि उसकी बहन 23 दिसंबर 2019 को 2:00 दिन लेदुका बाजार में सामान लेकर घर आ रही थी तभी गणेश मिश्रा उसे जातिसूचक गालियां देने लगा तथा छेड़खानी करते हुए उसकी सिकड़ी व रुपए छीन लिए।बहन के शोर पर वादी उसका भाई व अन्य बहुत से लोग पहुंचे।इसी बीच रजनीश,शिवाकांत आ गए। सभी लोग जति सूचक गालियां देते हुए ललकारते हुए वादी व उसके भाई को मारने लगे।जान बचाने के लिए हम लोग घर में भागे।घर में घुसकर आरोपियों ने मारा पीटा।कहा कि दलित बस्ती में आग लगा दूंगा।थाने पर सूचना दिया। न तो पुलिस ने रपट लिखी न मेडिकल कराया बल्कि 151 में वादी पक्ष के लोगों का चालान कर दिया।डीएम को दरखास्त दिया।उन्होंने सीएमओ को मेडिकल का आदेश दिया तब जाकर वादी पक्ष के लोगों का मेडिकल हुआ।तत्कालीन थानाध्यक्ष बदलापुर राजेश यादव ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न कर कानूनी प्रावधानों की अवहेलना किया जो दंडनीय अपराध है। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया गंभीर मामला पाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।साथ ही रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट को सूचित करने के लिए भी आदेशित किया। कोर्ट के आदेश पर एफ आई आर दर्ज हुई|

कुर्की की नोटिस के बाद भी समर्पण न करने पर गैंगस्टर के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज


*कुर्की की नोटिस के बाद भी समर्पण न करने पर गैंगस्टर के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज* 

*आरोपी फाती और बग्गा पर कच्छा बनियान गिरोह का सदस्य बन कर हत्या करने का भी है आरोप*
जौनपुर-शाहगंज थाना क्षेत्र के गैंगस्टर एक्ट के मामले में कन्नौज के निवासी आरोपी फाती उर्फ पहलवान तथा बग्गा उर्फ मुन्ना के खिलाफ न्यायालय से 4 अक्टूबर 2019 को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ तथा 27 जुलाई 2020 को कुर्की की नोटिस जारी की गई जिसका तमिला किया गया लेकिन आरोपी कोर्ट के आदेश के बाद भी न तो गिरफ्तार किए जा सके न कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण किए।दोनों अपनी चल अचल संपत्ति को हटाने में लगे हैं। न्यायालय के आदेश की अवहेलना में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 174 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और कॉपी न्यायालय में प्रस्तुत की गई।

बता दें कि शाहगंज थाना क्षेत्र के खुटहन रोड स्थित नई आबादी में 23 अप्रैल 2014 की रात कच्छा बनियान गिरोह से जुड़े बदमाशों ने एक घर में डकैती डाली तथा स्वाति सिंह,शुभम सिंह की हत्या कर गहने वगैरह लूट कर फरार हो गए।रेनू सिंह ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराया।विवेचना में आरोपी फाती और बग्गा का नाम भी प्रकाश में आया।दोनों आरोपियों की जमानत निरस्त हुई।बाद में जमानत पर छूटे थे। गैंगस्टर लगने के बाद आरोपी जमानत की शर्तों का उल्लंघन करते हुए फिर से फरार हो गए।