विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 27 December 2014

गरीबों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य: डा. विनोद कन्नौजिया

जौनपुर। गरीबों, मजलूमों, जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य होता है। कहावत है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उक्त बातें वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कन्नौजिया ने नगर के कोतवाली चौराहे पर शिविर लगाकर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के दौरान कही। सामाजिक संस्था सेवा केन्द्र की ओर से आयोजित उक्त शिविर में 5 सौ से जरूरतमंदों को कम्बल दिया गया। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करना हम सभी का सामाजिक दायित्व बनता है। सेवा के ऐसे कार्यक्रमों में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सदर विधायक अफजाल अहमद ने किया जहां पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, शिक्षक मो. असलम, डा. अतुल प्रकाश यादव सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम आयोजक साजिद हमीद ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
 विवाद के बाद किया आत्महत्या का प्रयास
जौनपुर। उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में प्रतापगढ़ जनपद के 24 वर्षीय दिनेश पुत्र मिठाईलाल निवासी देवरी पट्ïटी प्रतापगढ़ को गंभीर हालत में लाकर भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि विवाद के बाद दिनेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया।  जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर बीएचयू रेफर कर दिया गया। वहीं शाहगंज कोतवाली अन्र्तगत रामपुर बीबीगंज निवासी सत्यनारायण की 17 वर्षीय पुत्री अंजलि सिंह ने अभिभावकों की डांट के बाद क्रोध में आकर मिट्ïटी का तेल पी लिया। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे शाहगंज पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया।
शटरिंग करते समय मिस्त्री गिरा, हालत चिन्ताजनक
जौनपुर। शनिवार को लाइन बाजार थानान्र्तगत वाजिदपुर में शटरिंग करते समय एक मिस्त्री मचान से गिरकर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बिहार निवासी अनिल 30 साल पुत्र कमलनाथ शटरिंग का काम करता है। शनिवार की सुबह जब वह मचान पर  चढ़कर शटरिंग कर रहा था तो अचानक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसकी हालत चिन्ताजनक बतायी जाती है।

No comments:

Post a Comment