विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 9 December 2014

बंपर मतदान की ओर झारखंड व जम्मू-कश्मीर

नई दिल्ली। नक्सल प्रभावित झारखंड में मंगलवार को तीसरे चरण की 17 सीटों पर सुबह सात बजे और आतंकवाद से प्रभावित जम्मू-कश्मीर में 16 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया। दोनों राज्यों में छिटपुट हिंसा के बीच मतदान जारी है। झारखंड में जहां सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है, वहीं जम्मू-कश्मीर में एक पेट्रोल बम फटा है।
     हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दोपहर एक बजे तक झारखंड में 45.6 प्रतिशत और जम्मू-कश्मीर में दोपहर 12 बजे तक 29 प्रतिशत वोट पड़े। झारखंड- पूरे प्रदेश में कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कई स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान कहीं साढ़े आठ बजे शुरू हुआ तो कहीं 9 बजे शुरू हुआ। हालांकि सुबह सात बजे से ही शहरी व ग्रामीण इलाकों में मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच चुके थे।
     सुबह-सुबह भीड़ देख मतदाताओं का उत्साह स्पष्ट हो रहा था। 11 बजे तक राज्य की 17 विधानसभा सीटों पर करीब फीसद मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। सिल्ली में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने अपनी पत्नी के साथ और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी, पिता पान सिंह व मां ने रांची में मतदान किया। इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह ने बेरमो में, वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने डेमोटांड़ में वोट डाले। दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 60.68 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले हैं।
    वहीं सबसे कम रांची में 32.72 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कोडरमा में 53.98, बरक_ा में 46.5, बड़कागांव में 42, रामगढ़ में 48.20, मांडू में 48.3, हजारीबाग में 45.5, सिमरिया में 48.98, धनवार में 49, गोमिया में 45.11, बेरमो में 42.37, इचागढ़ में 60, खिजरी में 42.62, कांके में 38.26 फीसद लोगों ने वोट डाले हैं। चतरा जिले के अति नक्सल प्रभावित सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के गिद्धौर प्रखंड के बूथ संख्या 149 पर हंगामा के कारण मंगलवार को मतदान एक घंटे देर से शुरू हुआ। यहां सोमवार की शाम बूथ की सुरक्षा में तैनात जवानों ने किसी बात पर दो स्थानीय युवकों की पिटाई कर दी थी।
     मंगलवार की सुबह मतदान शुरू होने से पहले ग्रामीणों ने इसे लेकर विरोध शुरू कर दिया। अधिकारियों ने इस गंभीरता से लेते हुए दो जवानों पर प्राथमिकी दर्ज की। इसके ग्रामीण शांत हुए और मतदान शुरू हुआ। फिलहाल मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है।
    ईचागढ विधानसभा क्षेत्र में रविवार की देर रात भाजपा और झाविमो कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झडप के बाद पुलिस ने झाविमो प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह को हिरासत में ले लिया है।

ठंड ने पांव पसारा, जनजीवन बेहाल
कड़ाके की सर्दी के बाद भी सार्वजनिक स्थलों पर नहीं जल रहा अलाव

जौनपुर। कोहरे तथा शीतलहर का प्रकोप जारी रहने से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। गलन तथा कोहरे के कारण मंगलवार की सुबह लोग घरों से काफी देर बाद निकले। बाजार में भी चहल पहल काफी कम रही। सुबह लगभग आठ बजे तक कोहरे के कारण वाहनों के संचालन पर प्रभावित रहा।
     ट्रेनों की लेटलतीफी भी जारी रहने से प्लेटफार्म पर यात्री ठिठुरते नजर आए। उधर, प्रशासन की ओर से तहसीलों को अलाव तथा कंबल वितरण के लिए धन आवंटित कर दिया गया है। इसके बाद भी न तो सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था की गई, न तो कंबल वितरण की प्रक्रिया शुरू हुई। ठंड से निजात के लिए लोग जगह-जगह खर पतवार एकत्रित कर अलाव जलाते देखे गए। शासन की ओर से देर से धन जारी होने की बात कहकर अधिकारी मामले से पल्ला झाड़ ले रहे हैं। भीषण ठंड पडऩे के बाद भी प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। नगरपालिका तथा नगरपंचायतों में अपने स्तर से व्यवस्था करनी थी।
      ठंड शुरू होने के पूर्व कंबल वितरण करने की प्रक्रिया पूरी कर लिया जाना था। कड़ाके की ठंड पडऩे के बाद भी न प्रशासन, नगरपालिका और नगर पंचायत किसी के स्तर से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की जहमत तक नहीं उठाई जा सकी है। आसमान के नीचे रहने वाले लोगों के लिए एक-एक पल बिताना मुश्किल हो रहा है। हाड़कपाऊं ठंड पडऩे का सिलसिला जारी रहने से पारा लुढ़कने का क्रम बरकरार है। सोमवार को लगभग आठ बजे तक कोहरा छाया रहा। दोपहर बाद तक भगवान सूर्य का दर्शन न होने से लोग ठिठुरते रहे।
      इसके चलते घर से लोगों के देर से निकलने के चलते बाजारों में अपेक्षाकृत कम गहमागहमी रही। सुबह कोहरे के चलते ट्यूशन पढऩे वाले छात्रों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। कोहरे के चलते भोर में चलने वाली रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित होने से महानगरों कीे ओर जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ट्रेनों के विलंब से चलने की वजह से प्लेटफार्म पर प्रतीक्षारत यात्रियों के लिए एक-एक पल बिताना भारी पड़ रहा है।
    ठंड बढ़ जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की अभी तक कोई व्यवस्था न होने से गरीबों का जीना दूभर हो गया है। ठंड के बढ़ जाने से दुकानों पर गर्म कपड़ों को खरीदने के लिए भीड़ लगी रही। हाड़ कंपाने वाली ठंड के खौेफ से पटरी दुकानदार भी शाम पांच बजते ही अपनी दुकान समेटकर घरों की ओर रवाना हो जा रहे हैं।

विश्व विकलांग दिवस पर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

जौनपुर। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तिम दिन जन-जागरूकता रैली निकाली गयी जिसको जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) श्रीमती मंजू पासवान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में विकलांग बच्चे स्लोगन लिखी तख्तियां ...आओ मिलकर करें संकल्प, जन-जागरूकता एक विकल्प, विशेष शिक्षा आयी है, नई रोशनी लायी है, मानव-मानव एक समान, विकलांगता का मिटे निशान... लेकर जागरूक कर रहे थे। रैली विद्यालय परिसर से निकलकर मानिक चौक होते हुए शाही किले पर पहुंची और एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी।
 सभा को सम्बोधित करते हुए जिला समन्वयक श्रीमती मंजू पासवान ने कहाकि विशेष बच्चों की अक्षमताओं को नकारते हुए उनकी क्षमताओं को देखना चाहिए जिससे सामान्य तथा विशेष बच्चों में एकरूपता आ सके। इसके बाद रैली अटाला मस्जिद, राजा साहब फाटक होते हुए विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। इस अभियान में रचना विशेष विद्यालय के समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने विशेष बच्चे की दशा में सुधार के कई कारगर उपाय बताये। इस मौके पर विद्यालय के प्रवक्ता डा. संतोष कुमार सिंह, ब्रज राज सिंह, धर्मेन्द्र, अजय वर्मा, अरविन्द यादव, सचिन यादव, मंजू यादव, संदीप यादव, गुलाम अब्बास जैदी आदि मौजूद रहे। रैली का समापन विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर द्वारा किया गया।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कसे पेंच

  • एसिड विक्रय के लिए लाइसेेंस लेना अनिवार्य

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता मे कल देर रात कलेक्टेट सभागार मे विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में एसिड/तेजाब के विक्रय के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से लाइसेेंस लेना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस के विक्रय करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। मुकदमों के निस्तारण लक्ष्य के अनुसार हर हालत में निपटाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। 10 बड़े बकायेदारों के विरूद्ध शीघ्र वसूली करे। कूर्की करने के बाद कब्जा भी लें। शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाये। सार्वजनिक चकमागों से अवैध कब्जा हटाये। परिवारिक लाभ, मत्स्य पालक पट्टा, आविवादित वरासत ,आम आदमी बीमा दुर्घटना, कर्मचारियों कें लम्बित प्रकरण आदि के ंपटलवार समीक्षा किया तथा अवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर ई -गवर्नेन्स के अन्तर्गत जन साधारण को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं की मानीटरिंग हेतु शासन द्वारा सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को एक-एक लैपटाप जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा उपलब्ध कराया गया। नामित प्रतिनिधि अभिषेक श्रीवास्तव ने वितरण में सहयोग किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्त, उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह, शाहगंज नागेन्द्र नाथ द्विवेदी , मछलीशहर विजय बहादुर सिंह, मडियाहंू रामकेश यादव, केराकत रामहर्ष मौर्य, बदलापुर शिव सिंह, तहसीलदार सदर कृष्णा नन्द तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
वार्षिकोत्सव मेंं रही सांस्कृतिक कार्यकमों की मची धूम

जौनपुर। यमदग्निपुरम युवा सुधार संस्था अपने 34वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन नगर पलिका परिषद में सास्कृतिक,नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने मनोहारी एवं आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।  गायन शैली में प्रथम संजय गुप्ता, द्वितीय व तृतीय विजय श्रीवास्तव रहे। वहीं सीनियर वर्ग के नृत्य प्रतियोगिता में खुशबू निषाद प्रथम, अरूण निषाद द्वितीय, सौम्या शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
जूनियर वर्ग के नृत्य प्रतियोगिता में सलोनी प्रथम, राज यादव द्वितीय, कशिश श्रीवास्तव तृतीय रही। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। अच्छे कार्यों के लिए मुख्य अतिथि कैविनेट मंत्री पारसनाथ यादव विशिष्ट अतिथि ब्यूरो प्रमुख दैनिक जागण एवं जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने राष्ट्रपति सम्मान से समनित शिक्षक मो0 असलम ,लल्लन उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर ऋतु सुहास, समाजसेवी किरन श्रीवास्तव, जेब्रा अध्यक्ष संजय सेठ, डा0 शमीम, व्रजेश यदुवंशी, शमीम बानो समेत 10 लोगों को अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर संस्था द्वारा तीन दर्जन विधवा महिलाओं को साड़ी वितरित की गयी। कार्यकम का संचालन संस्था के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं संस्था के संस्थापक बाबा धर्मपुत्र अशोक श्रीवास्तव तथा संगीत कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज सिन्हा ने किया।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैविनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने कहा कि युवा ही देश की शक्ति हैं, बिना युवाओं के देश का विकास सम्भव नही हो सकता। हम सबका नैतिक कर्तव्य है कि युवाओं को मंच पर लाकर उन्हें आगे बढऩे के लिए अवसर प्रदान करें।
श्री यादव ने कहा कि यह सामाजिक एवं सांस्कृकि मंच युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि राष्ट्र और समाज के विकास में युवा पीढ़ी की सार्थक भूमिका होती है। आज युवा ही संसार में शक्ति की दूसरी प्रतिष्ठा है। यह संस्था युवाओं के लिए सराहनीय योगदान कर रही है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव,अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री डा0 शमीम, ई0ओ0 वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख करंजाकला वृजेश सिंह प्रिंसू, राजेश श्रीवास्तव, सलमान सेख  सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

नदियों पर प्रदूषण के बाद अतिक्रमण की मार

विशेषज्ञों ने की सख्ती से नदी क्षेत्र में अतिक्रमण रोकने की सिफारिश

जौनपुर। नदियों को प्रदूषण मुक्त करने और नदी के खादर में अतिक्रमण रोकने के लिए कानून को प्राथमिकता के आधार पर सख्ती से लागू किया जाए। नदियों के प्रदूषण से आर्थिक और स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव का सर्वे कराया जाए। यह सिफारिश पिछले दिनों नदियों के संरक्षण के लिए दिल्ली में आए देशभर के 125 पर्यावरणविदों ने की है। पर्यावरणविदों के इस सुझाव को इंडियन रिवर चार्टर में शामिल किया गया है।
नदी का स्वरूप केवल उसमें बहता पानी नहीं है, बल्कि उसके आसपास का परिस्थितिक तंत्र सहित कई महत्वपूर्ण विषय नदी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। वास्तव में नदियों पर आया संकट का यह महत्वपूर्ण कारण बन रहा है।
चार्टर में नदी विशेषज्ञों ने सिफारिश की है कि नदियों की स्थिति पर सालाना चार्ट प्रस्तुत किए जाएं, ताकि नदियों के बारे में पता चले कि कौन नदी कितनी प्रदूषित हो गई है अथवा किस नदी का पानी कितना स्वच्छ है। इस बाबत सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को सालाना रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य करना चाहिए। रिपोर्ट में नदियों की रेड लिस्ट भी जारी करनी चाहिए। साथ ही नदियों के स्वास्थ्य चार्ट में केवल पानी की गुणवत्ता को शामिल किया जाए, बल्कि नदी की आसपास के इकोसिस्टम (पारिस्थितिक तंत्र) को भी शामिल किया जाए। इसके अलावा नदियों की देखरेख स्थानीय स्तर पर किया जाना चाहिए, ताकि स्थानीय निकायों भी इस बाबत जवाबदेह हो सके। जनपद की जीवनदायिनी आदि गंगा गोमती और इसकी पांच सहायक नदियां पूरे जनपदवासियो को पूरे वर्ष जल उपलब्ध कराती रही हैं। लेकिन बढ़ते प्रदूषण और अतिक्रमण के प्रति  उदासीनता के कारण ये सभी नदियां दिनों दिन जहरीली होती जा रही है। और अतिक्रमण इनके स्वच्छंद बहाव में नियमित रूकावट बन रहा है। आधुनिकीकरण और कब्जे की प्रवृत्ति नगरों के घाट और उसके आस पास की बेशकमती जमीनों पर  भारी पड़ रही है। योजनाबद्घ तरीके से इन जमीनों पर हुए कब्जे न केवल नदी की सूरत और इको सिस्टम को बिगाड़ रहे है बल्कि आने वाले समय में कई और दिक्कते पैदा करने वाले है। इस संबंध में मै इंडियन रिवर्स वीक के आयोजक मनोज मिश्रा का कथन उद्घत करना चाहता हूं कि नदी को समझे बगैर इसे पुनर्जीवित करना काफी मुश्किल है।

ऐसे कैसे बेच रहे हैं तेजाब

जौनपुर। एसिड अटैक कीबढ़ रही घटनाओं  पर राज्य महिला आयोग के संज्ञान लेने के बाद गत 14 जुलाई को प्रकाशित असाधारण सरकारी गजट में जारी उत्तर प्रदेश विष (कब्जा और विक्रय) नियमावली 2014  की नियमावली के बिंदु 13 के तहत कोई भी दुकानदार किसी व्यक्ति को किसी प्रकार का एसिड तब तक नहीं बेचेगा जब तक वह क्रेता को निजी तौर पर न जानता हो या उसके द्वारा प्रस्तुत फोटोयुक्त पहचान पत्र से संतोषजनक पहचान न कर ले।
 इस पहचान पत्र में क्रेता का पता होना जरूरी है और पता से युक्त दस्तावेज प्रमाणित होना चाहिए। एसिड बेचने से पहले क्रेता का नाम, पता, टेलीफोन नंबर और खरीदने के उद्देश्य की पुष्टि भी विक्रेता को करना जरूरी है। 18 वर्ष से कम आयु वाले को एसिड बेचने पर भी पाबंदी है।
विक्रेता को अपने कारोबार संबंधी रजिस्टर और एसिड स्टाक के सुरक्षित रख-रखाव पर ध्यान देना जरूरी है। साथ ही विक्रेता को भी एसिड बेचने के लिये लाइसेंस बनाना अविवार्य कर दिया गया ै। डीएम ने सभी एसडीम को इस आदेश के क्रियान्वयन के आदेश जारी कर दिये है।

नियमावली में विष की सूची में हैं ये 19 एसिड

एसिटिक एसिड (भार में 25 फीसदी की सांद्रता से अधिक), एसिटिक एनहाइड्राइड, सलफ्यूरिक एसिड (भारत में पांच फीसदी सांद्रता से अधिक), हाइड्रोक्लोरिक एसिड ( भारत में पांच फीसदी हाइड्रोक्लोरिक एसिड, परक्लोरिक एसिड, फार्मिक एसिड, हाइड्रोसाइनिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, आक्जैलिक एसिड, मरकरी परक्लोराइड, पोटेशियम हाइड्राक्साइड, सोडियम हाइड्राक्साइड, फार्मलडिहाईड, फिनाइल (भारत में तीन फीसदी सांद्रता से अधिक) और सोडियम हाइपोक्सोराइड साल्यूशन।

संदिग्ध हालत में मिली खून से लथपथ बछिया

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजाक में मंगलवार की सुबह एक बछिया सड़क के किनारे खून से लथपथ पायी गयी। बछिया की लाद बाहर निकली हुयी थी। इस संबंध में बजरंग दल के संयोजक अजय पांडेय ने आरोप लगाया कि इस बछिये केे जान बूझकर काट डाला गया है। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी सरायपोख्ता धर्मेन्द्र सिंह हमराहियों के साथ पहुंच गये। घायल बछिये को इलाज  हेतु पशु अस्पताल ले गये। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस मृत बछिये का पोस्टमार्टम करा रही है और बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर यह स्पष्टï होगा कि उसे मारा गया है या दुर्घटना में उसकी मौत हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर सीओ सिटी शहर कोतवाल व एसडीएम सदर ने मौका मुआइना किया।






बाईक सवार जीप से टकराया, एक की मौत

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटैली गांव के पास सवारी जीप व बाइक की टक्कर में बाइक सवार महिला घायल हो गयी। इसी थाना क्षेत्र के ओझैइनिया गांव निवासी राज कुमार यादव का 18 वर्षीय पुत्र दीपक यादव अपने साथ घर की एक महिला रेखा देवी को लेकर केराकत की ओर जा रहा था कि उसकी बाइक उक्त स्थान पर एक जीप से टकरा गयी। दोनों घायलों को सदर लाया गया जहां चिकित्सक ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।

बैंक से नहीं निकल रहा पैसा, उपभोक्ता परेशान

नौपेड़वा। स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक शाखा में मंगलवार को कोर  बैकिंग अव्यवस्था के कारण दो बैंक में दो दिन से लेनेदन का कार्य नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते उपभोक्ता सुबह से बैंक में पहुंचते है और उसी के चलते घर वापस चले जाते है। इन दिनों शादी विवाह कार्यक्रम अधिक होने के नाते उपभोक्ताओं को पैसा निकालने की आवश्यकता अधिक पड़ रहा है। बैंक से पैसा नहीं निकलने के कारण वे परेशान हैं। उपभोक्ता रामराज पाल, विनोद, अखिलेश, विजय कुमार अग्रहरि आदि उपभोक्ता पैसा निकालने के लिये परेशान है। इस संबंध में मैनेजर ने बताया कि इसमें हमारी तरफ से कोई कमी नहीं है। यह इंटरनेट न चलने की दशा में हो रहा है।

जहरखुरानों का शिकार हुआ युवक

शाहगंज। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुबह एक युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया। स्थानीय जनपद आजमगढ़ के पुल सराय गांव निवासी सूरज 28 साल पुत्र बच्चू लाल मुम्बई से कमाकर घर वापस लौट रहा था कि ट्रेन में जहरखुरानों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके पास से 10 हजार रूपया नगद बैग अटैची लूट लिया। ट्रेन जब शाहगंज स्टेशन पर पहुंची तो किसी यात्री ने जीआरपी को सूचना दिया। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने उसके जेब में रखा मोबाइल नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी दिया। थोड़ी ही देर बाद उसके परिजन मौके पर पहुंच गये और उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिये शाहगंज पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

नहर में पानी न आने से चौपट हो रही फसल
दर्जनों गांवों के लोग नहर के पानी से करते है सिंचाई

तेजी बाजार। स्थानीय बक् शा विकास खंड के दर्जनों गांव के किसान नहर में पानी न आने के कारण चिन्तित हैं। शारदा सहायक नहर खंड 36 की साफ सफाई भी हो चुकी है।
फिर भी इसके बावजूद उसमें पानी नहीं आ रहा है। पानी न आने के कारण गेहूं मटर, आदि की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गया है। जिसके कारण दर्जनों गांव ऐसे है जो नहर से ही सिंचाई करते है। वे सिंचाई करने के लिये परेशान है। गांव गांव में चर्चा है कि नहर भी काफी दिनों में सफाई कार्य चल रहा था और उसकी सफाई भी किया जा चुका है तब भी नहर में पानी नहीं दिया जा रहा है। यह किसानों की बहुत बड़ी हानि पहुंचाया जा रहा है। जिसके कारण यह विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण हो रहा है। क्षेत्र के कतार ,चौखड़ा, बरचौली, दिलशादपुर, मर्गूपुर, भुतहां, चितौड़ी आदि दर्जनों गांव के किसानों की गेहूं की फसल पानी बगैर चौपट हो रही है।