विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 8 November 2014

बुनकरों में बड़ी उम्मीद जगा गए मोदी



वाराणसी। पीएम नरेंद्र भाई मोदी का जो चुनावी वादा था, शुक्रवार को उन्होंने सच कर दिखाया। बुनकरों की बड़ा लालपुर में पंचायत जुटा दी, एक साथ कई संदेश दे डाला। दो टूक कहा-विकास की राह में उनके लिए सब बराबर हैं। हिंदू, मुस्लिम सब उनकी विकास यात्र के हमराही हैं। आधुनिक सोच के साथ बनारस का विकास करने और हथकरघा तथा हस्तशिल्प का बड़ा बाजार बसाने में बुनकर परिवारों की भूमिका अहम होगी।1ट्रेड सेंटर, संग्रहालय 500 करोड़ में बुनकरों के लिए बड़ा एलान कर मोदी ने बयां कर दिया कि उनका सीना तो 56 इंच का है ही, दिल भी हिमालय जैसा धवल है। 'सबका साथ, सबका विकासÓ नारे को चरितार्थ करते हुए मोदी ने बनारस के बुनकरों की भलाई के लिए 500 करोड़ के आधुनिक ट्रेड सेंटर, शिल्प संग्रहालय का प्रावधान कर यह जाहिर कर दिया कि वह उनके सच्चे हिमायती हैं। बुनकरों ने लगाए, घर-घर मोदी नारे1बुनकरी से वैसे तो हिंदू-मुस्लिम दोनों जुड़े हैं लेकिन ज्यादा दखल मुस्लिमों का है। मोदी की बुनकर पंचायत में टोपी वाले मुसलमानों की तादाद ज्यादा दिखी। मोदी ने उनसे भावनात्मक बातचीत की। खास बात यह रही कि बुनकरों ने हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगाया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

जनपद में ठण्ड के साथ ही डेंगू का हमला

मछलीशहर में भी मिले दो और मरीज

जौनपुर। ठण्ड शुरू होते ही जनपद में डेंगू ने पांव पसारने शुरू कर दिये हैं। लेकिन बचाव के कदम अभी उठाये जाने शेष हैं। जगह-जगह फैली गंदगी, रूका पानी, डेंगू के वाहक मच्छरों के विस्तार के लिए उपयुक्त अवसर उपलब्ध कराता है। लेकिन न तो स्थानीय निकाय और न ही स्वास्थ्य विभाग इन मच्छरों की रोकथाम, साफ-सफाई और रूके हुए पानी को साफ करने के लिए संजीदा दिखायी पड़ रहा है। ऐसे में मछलीशहर कस्बे में डेंगू के दो और मरीज मिले हैं। दोनों को उनके परिवार वालों ने इलाहाबाद के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां डाक्टरों ने उन्हें अलग वार्ड में रखा है। घर वालों के मुताबिक दोनों मरीजों का प्लेटलेट्स 20 हजार के नीचे आ गया था। डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है।
मछलीशहर कस्बे के अलदियाना मोहल्ला निवासी डब्बू (20) और सादीगंज निवासी राहुल (28) को कई दिनों से बुखार था। परिवार वाले कस्बे के ही निजी चिकित्सालयों में उसका उपचार करा रहे थे। उन लोगों को आराम नहीं मिला तो गुरुवार को इलाहाबाद ले गए। वहां जांच में पता चला कि डब्बू का प्लेटलेट्स 19 हजार और राहुल का 16 हजार के आसपास आ गया। दोनों की हालत गंभीर थी। हालांकि मछलीशहर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. एसके यादव का दावा है कि क्षेत्र में डेंगू का कोई केस नहीं मिला है। बावजूद इसके बुखार से बचने के लिए कस्बे और गांवों में गोलियां वितरित की जा रही हैं। फागिंग के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है। फागिंग कराने की जिम्मेदारी उन्हीं की है। बता दें कि इससे पूर्व मछलीशहर के देवनगर मोहल्ला निवासी दो युवकों में भी डेंगू के लक्षण दिख चुके हैं।
जनपद में डेंगू के मरीजों में 17 सितंबर को केराकत कोतवाली क्षेत्र के छितौना गांव निवासी 12वीं कीे छात्र अतुल कुमार यादव की बनारस के निजी अस्पताल में मौत जबकि केराकत के डेडुआना गांव निवासी आरुषि (18) पुत्री बबलू सिंह, अंकिता (16) पुत्री मंगरू सिंह और रोशन (12) पुत्र अनिल का बनारस में उपचार कराया गया। इसी प्रकारगत 23 अक्तूबर को बक्शा थानाक्षेत्र के मालिकानपुर गांव निवासी संजय सिंह (36) और गोपालालपुर निवासी हिम्मत सिंह (41) को डेंगू के चलते शहर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के देवनगर मोहल्ला निवासी सुनील (24) और जितेंद्र (28) को परिवार वालों ने इलाहाबाद में कराया भर्ती।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

दुर्गापट्टी-भगतपुर की रामलीला को देखकर लोग हुये भाव-विभोर


 जौनपुर। जनपद के ऐतिहासिक आदर्श रामलीला समिति दुर्गापट्टी भगतपुर द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के चरित्र चित्रण का मंचन करके क्षेत्रीय लोगों द्वारा समाज को आदर्श व मर्यादित जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया गया। प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास में आयोजित इस रामलीला में बीती रात भगवान श्रीराम की लीला करके देश व समाज को संदेश दिया गया। साथ ही राक्षसी प्रवृत्ति से लड़ने की प्रेरणा भी दी गयी। रामलीला में श्रीराम की लीला के अन्तर्गत रामजन्म, धनुष यज्ञ, राम वनगमन व अंगद संवाद की प्रस्तुति हुई जिसे देखकर लोग भाव-विभोर हो गये। क्षेत्र के बुजुर्गों के अनुसार उक्त रामलीला समिति का मंचन अपने आप में अद्वितीय है जिसे देखने के लिये दूर-दराज से काफी लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के निर्देशक रमेश चन्द्र पाण्डेय, कृपाशंकर पाण्डेय, भोलानाथ पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, दयाशंकर दूबे, ग्राम प्रधान अनिल पाण्डेय, डा. छोटे लाल निषाद, प्रहलाद पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, राजकुमार पाण्डेय, पत्रकार अजय पाण्डेय आदि लोगों की भूमिका सराहनीय रही।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

काशी के अस्सी पर पीएम




यूपी में वाराणसी से शुरू किया स्वच्छता अभियान, 9 लोगों को सौंपी कमान


प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मोदी ने जनपद के स्वामी राम भद्राचार्य व भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी, सूफी गायक कैलाश खेर, कामेडियन राजू श्रीवास्तव, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और सुरेश रैना, संस्कृत विद्वान देवी प्रकाश द्विवेदी तथा लेखक मनु शर्मा होंगे नवरत्नों में

वाराणसी। पीएम मोदी ने आज वाराणसी गंगा नदी के अस्सी घाट पर फावड़ा चलाकर 7 मिनट तक सफाई की । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वाराणसी के सभी घाट एक माह में साफ हो जाएंगे। गंगा मां के दर्शन के बाद पीएम मोदी माता आनंदमयी अस्पताल गए।

स्वच्छ भारत अभियान का अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी तक प्रसार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां फावड़ा उठाकर गंगा नदी के घाटों के आसपास जमा गाद निकाली और उत्तर प्रदेश में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत नौ लोगों को इसकी कमान सौंपी। प्रधानमंत्री मोदी आज यहां अस्सी घाट पहुंचे और घाट पर तीन सीढिय़ां नीचे उतरकर एक अस्थाई मंच तक गए जहां पांच पुजारी विशेष गंगा पूजा करवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का इंतजार कर रहे थे। मोदी ने गंगा नदी की पूजा में करीब 15 मिनट का समय लगाया और उस समय वहां परिसर में लगे स्पीकरों के जरिए मंत्रोच्चारण की ध्वनि हवा में गूंज रही थी। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी समेत कुछ भाजपा नेताओं तथा शहर के मेयर राम गोपाल मोहाले के साथ आए प्रधानमंत्री ने इसके बाद हाथ में फावड़ा उठाया और बारिश के मौसम के बाद घाट के समीप जमी भारी गाद निकालने के लिए खुदाई शुरू कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा नदी के अस्सी घाट की सफाई के बाद कहा, आज यह घाट की सफाई का काम शुरू किया है। मुझे यहां के सामाजिक संगठनों ने विश्वास दिलाया है कि एक महीने में पूरा घाट साफ कर दिया जाएगा। कई वर्षों में अपने आप में सफाई के माध्यम से यह अच्छी सौगात होगी। साथ ही मोदी ने कहा कि दिल्ली में गांधी जयंती के मौके पर शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान की तरह ही वह राज्य में इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश की नौ जानी मानी हस्तियों को यह जिम्मेदारी सौंप रहे हैं। अस्सी घाट के बाद प्रधानमंत्री मोदी मां श्री आनंदमयी के आश्रम के लिए रवाना हो गए। समझा जाता है कि मोदी ने आश्रम के लोगों से मुलाकात की और परिसर के भीतर स्थित एक चैरिटेबल अस्पताल का दौरा किया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

खुटहन में शिविर लगाकर जनधन योजना क

 खुलवाये गये 400 खाते


जौनपुर। जनपद के खुटहन विकास खण्ड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा सहित यूनियन बैंक आफ इण्डिया की शाखा द्वारा संयुक्त रूप से शिविर लगाया गया जहां प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘जनधन योजना’ के अन्तर्गत 4 सौ खाता खुलवाया गया। आज लगने वाले इस शिविर की जानकारी होने पर सुबह से ही खाता खुलवाने के लिये क्षेत्रीय लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हुई। दोनों बैंकों के कर्मचारियों ने सहयोगात्मक भावना से खाता खुलवाने में दिन भर तत्पर रहे। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक उमेश कुमार व ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक शशिधर शर्मा के कुशल नेतृत्व में 300 खाता व यूबीआई के शाखा प्रबंधक सुनील झा व सहयोगी आलोक यादव ने 100 खाता खुलवाया। शिविर में आये ग्राहकों का फार्म जमा करके खाता खोलने का आश्वासन देकर शिविर का समापन करते हुये ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि देश का हर नागरिक बैंक से जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर परिवार की समृद्धि कर सके।

मोटर गैरेज के बाहर खड़ी बाइक चोरी


 

  जौनपुर। खुटहन बाजार स्थित एक आटो गैरेज में खड़ी मोटरसाइकिल को शनिवार को चोरों ने पार कर दिया जिसकी जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने दो व्यक्तियों के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन गांव निवासी पंकज सिंह अपनी ग्लेमर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 62 एस-2448 बाजार स्थित एक गैरेज पर खड़ी करके बाजार में खरीददारी कर रहे थे कि इसी दौरान चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल मार दिया। चोरी की जानकारी होने वह काफी देर तक इधर-उधर खोजबीन करने के बाद न मिलने पर हल्का पुलिस को दो व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दिया जिस पर छानबीन शुरू हो गयी।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

जौनपुर दिखा पुलिस का खौफनाक चेहरा,

महिला को जमकर पिटा

महिला को थप्पड़ मारते दरोगा

 जौनपुर। चंदवक थाने की पुलिस का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है। यहां कि पुलिस ने विवादित जमीन पर कब्जा कराने के लिए मौके पर पहुंची थी। जब विपक्षियों ने दीवानी न्यायालय में मुकदमा चलने की बात कहकर कब्जा हटाने से मना किया तो पुलिस ने दलित महिलाओं की पिटाई कर दिया। आज पीडि़त महिला का पूरा कुनबा एसपी दरबार में पहुंच कर एक प्रार्थना पत्र दिया साथ ही पुलिस द्वारा किये गये जुल्म की सीडी और फोटो भी कप्तान को सौपा कर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव के निवासी मेवालाल कन्नौजिया की पत्नी कमला देवी पूरे परिवार के साथ आज दोपहर में एसपी दरबार में पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में साफ लिखा गया है कि 7 नवम्बर को थानाध्यक्ष चंदवक अपने सिपाहियों के साथ दिन में 12 से एक बजे बीच गांव में पहुंचकर विवादित जमीन पर विपक्षी को कब्जा दिलाने के लिए पहुंचे थे। जब हम लोगो यह मामला दीवानी कचेहरी में लम्बित बताया उसके बाद दरोगाजी गुस्से लाल पीले होकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। और मेरा सामान घर से बाहर फेकने की धमकी देने लगे। जब हमने विरोध किया तो मुझे जमकर मारपीटा । कमला ने यह भी आरोप लगाया है कि दरोगा ने यह भी धमकी दिया है कि उसकी बेटी को वह हश्र करूगा  जिससे वह ससुराल जाने लायक नही बचेगी। कमला ने घटना क्रम की विडियों और कुछ फोटो भी पुलिस अधीक्षक को सौपा है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार