विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 15 September 2018

’स्वच्छता ही सेवा’ का हुआ शुभारम्भ


जौनपुर। आज दिनांक 15.09.2018 को प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत असम में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सी.एस.सी. ई गवर्नेंस सर्विस लि0 द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ जनान्दोलन रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली को श्री आशीष मौर्य सहायक जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से चलकर चहारसू चैराहा, कोतवाली चैराहा होते हुए डेरा युसुफ ग्रामसभा में पहुंची। जहां पर सी.एस.सी. सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता की जानकारी दी गयी तथा महिलाओं को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सी.एस.सी. के जिला प्रबन्धक विजय गुलशन पाण्डेय व अरविन्द मौर्या संयुक्त रूप से द्वारा ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की विशेष आवश्यकता है, स्वच्छ वातावरण में ही मानव का चहुमुखी विकास सम्भव है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता एक आदत है जिससे किसी को खुद को जोड़ना पड़ता है और व्यवहार में बदलाव लाना भी जरूरी है। इस अवसर पर सी.एस.सी. के जिला समन्वयक हर्ष नारायण सिंह, पवन दूबे, विकास शुक्ला, पंकज तिवारी, आलोक यादव, गौरव गुप्ता, शिव गोविन्द, अमरदीप गुप्ता, बृजेश कुमार गुप्ता विद्यासागर यादव, लक्ष्मीशंकर पाण्डेय सहित सैकड़ों सी.एस.सी. सदस्य मौजूद रहे।

जौनपुर । जूनियर हाईस्कूल के सौ छात्राओं को वितरण किया गया निः शुल्क सैनेटरी नैपकिन

जौनपुर । भारत सरकार के उपक्रम CSC द्वारा संचालित स्त्री स्वाभिमान योजना के अंतर्गत 'स्वछता ही सेवा है' के अवसर पर जिले में जूनियर हाईस्कूल अवरैला एवं महमदपुर के 100 छात्राओं को निः शुल्क बायोडिग्रेडेबल सैनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 7-8 की छात्राओं को सैनेटरी पैड की जानकारी दी गयी।जिससे वे स्वयं एवं उनके परिवार द्वारा इसका प्रयोग कर वातावरण को साफ सुथरा बनाया जा सके।पुरानी रूढ़ियों एवं उनकी शंकाओ को दूर किया गया।
CSC द्वारा इन्ही 100 छात्राओं को अगले 12 महीने के लिए हर महीने एक सैनेटरी नैपकिन पैकेट निःशुल्क दिया जायेगा।
इस मौके पर किस CSC-अजोसी (ब्लॉक मड़ियाहूं जिला जौनपुर यू.पी)संचालिका सरिता यादव,ज्योति यादव,आरती यादव,प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।