विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 28 October 2015

विद्यालय जा रहे अध्यापक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

इसी को लेकर मीसा भारती ने मोदी पर हमला बोला है।घटना के बाद ग्रामीणों ने किया पथराव, कई पुलिस जवान घायल टूटे जीप के शीशे

 जौनपुर। जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार गांव में स्थित एक विद्यालय के सामने बाइक सवार बदमाशो ने कई राउंड गोली चलाकर एक अध्यापक को मौत के घाट उतार दिया। बदमाश अध्यापक की हत्या करनेके बाद हवा में तमंचा लहराते हुए भागने में सफल हो गये। घटना से क्षुब्ध स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर जमकर पत्थराव किया जिससे कई पुलिस कर्मी घायल हो गये और जीप के शीशे भी टूट गये।
जिले में लगातार बढ़ते संगीन अपराधो से जनपद वासी जहां भयभीत है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के गोहका गांव निवासी रमाकांत पाण्डेय ५७ वर्ष जो मछलीशहर के सार्वजनिक इंटर कालेज में अध्यापक थे। अध्यापक पांडेय बुधवार के दिन अपनी बाइक से विद्यालय जा रहे थे कि  रास्ते मेंं बेलवार के पास गांव में स्थित कृष्णा नन्द इंटर कालेज के पास एक चाय की दुकान पर बैठे तीन अज्ञात बदमाश ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने अध्यापक को रोककर कुछ देर उनसे बात चीत किया और देखते ही देखते तंमचा निकाल कर उन्हें गोली मार दी। बदमाश जब अध्यापक गोली लगने से जब जमीन पर गिर कर तड़पने लगे तब वह अपनी पल्सर मोटर साइकिल से भाग निकले। बदमाश हवा में तंमचा लहराते जब भाग रहे थे तो उस समय किसी को साहस नही हो सका की उनका सामना कर सकें।
बदमाशो के भाग जाने के बाद स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में जुट गये और अध्यापक की लाश जमीन पर रखकर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कुछ ही देर मेंं स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर जब पहुंची तो ग्रामीणो ने अपना सयंम खो दिया और थानाध्यक्ष की गाड़ी पर पत्थराव शुरू कर दिया । ग्रामीणो के पत्थराव में पुलिस की जीप के शीशे जहां टूटे वही कई पुलिस कर्मियों के सिर भी फूट गये। ग्रामीणो द्वारा किये गये हमले में दर्जन भर से अधिक पुलिस कर्मियों के शरीर पर काफी चोटे आई।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजाबाबू अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी बदलापुर समेत थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर रविन्द्र श्रीवास्तव,थानाध्यक्ष महाराज गंज ओमकार सिंह,थानाध्यक्ष सिंगरामऊ क्षितिज त्रिपाठी,समेत कई थाने के थानाध्यक्ष पुलिस जवानो के साथ पहुंच गये। मौके पर गयी पुलिस बिगड़े हुए हलात को काबू में पाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। बाद में स्थानीय लोगों को समझाया तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिये कई थानाध्यक्षों को तैनात किया गयार है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। 

आर्थिक सुधारों को मिली विश्व बैंक की सराहना

एक साथ लगाई 12 स्थानों की छलांग

नई दिल्ली। बेशक देश में धीमे आर्थिक सुधारों से नाराज भाजपा नेता अरूण शौरी ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि सरकार केवल मीडिया में सुर्खियों का प्रबंधन करने में व्यस्त है। लेकिन वल्र्ड बैंक ने आर्थिक सुधारों के लिए भारत की तारीफ की है।
    देश में कारोबार करने के लिए बेहतर स्थितियां बनाने को लेकर मंगलवार को जारी रिपार्ट में भारत पिछले साल की तुलना में 12 स्थानों की छलांग लगाकर 189 देशों की सूची में 130वें पायदान पर पहुंच गया है। इस सूची में सिंगापुर अभी भी पहले पायदान पर बना हुआ है, जबकि विकासशील देशों ने पिछले साल अपने यहां करोबार के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए अपने प्रयास तेज किए हैं। वल्र्ड बैंक के रिपोर्ट के अनुसार, इस सूची में न्यूजीलैंड दूसरे पायदान पर बना हुआ है। डेनमार्क तीसरे, दक्षिण कोरिया चौथे, हॉन्ग कॉन्ग पांचवें, ब्रिटेन छठें और अमेरिका सातवें पायदान पर है। स्वीडन ने नार्वे को पीछे कर आठवां स्थान हासिल किया है, जबकि नार्वे नौवें और फिनलैंड दसवें नंबर पर हैं।
     वल्र्ड बैंक के प्रमुख अर्थशास्त्री कौशिक बसु का कहना है कि किसी भी एक बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए 12 अंकों की छलांग लगाना बड़ी उपलब्धि है। विश्व में 142 से 130वें पायदान पर आना भारत के लिए अच्छे संकेत हैं। भारत में जिस तरह से बदलाव हो रहा है यह एक अच्छे संकेत हैं।
इसी सूची में चीन 84वें और पाकिस्तान 138वें पायदान पर है। इससे पहले चीन 90वें और पाकिस्तान 128वें स्थान पर थे।

ट्रेन से गिरने से युवक घायल

जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी जफराबाद रेल प्रखण्ड पर महिमापुर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने बुधवार के सुबह लगभग 9 बजे ट्रेन से गिरने से युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया ग्रामिणो ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दिया घटना कि सूचना मिलते ही एस आई सुरेन्द्र कुमार दूबे मौके पर पहुॅच कर 108 के द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आये पूछने पर उसने अपना नाम अर्जुन बिन्द उम्र 25 वर्ष पुत्र शिवालय बिन्द निवासी केनुआपार जिला नालन्दा बिहार बताया प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गम्भीरावस्था को देखते हुए डाक्टरो की टीम ने जिलास्पाल के लिए रेफर कर दिया।

राष्ट हित में खत्म करें उच्च शिक्षा में आरक्षण

नई दिल्ली। केंद्र और सभी राज्य सरकारों को दिए निर्देश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुपर स्पेशएलिटी मेडिकल कोर्सेज को अनारक्षितमुक्त और अबाध रखा जाए। कई राज्य केवल अधिवासी (स्थानीय निवासी) एमबीबीएस डॉक्टरों को ही सुपर स्पेशएलिटी कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं में बैठने की इजाजत देते हैं

सु्प्रीम कोर्ट ने इसी शिकायत के मद्देनजर ये निर्देश दिया है।

जल्द ही खुदरा बाजार में बिकेगी छापेमारी में जब्त की गई 80 हजार टन दाल

नई दिल्ली। राज्यों में जमाखोरी के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत जब्त की गई 80 हजार टन दाल एक सप्ताह के अंदर खुदरा बाजार में उतारी जायेगी। खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जमाखोरी के खिलाफ राज्यों में 8394 छापेमारी कर 82462 टन रिपीट टन दाल जब्त की गई। राज्यों ने संकेत दिये हैं कि जब्त दाल एक सप्ताह के अंदर खुदरा बाजार में उपलब्ध कराई जायेगी। राज्यों में सरकारी, सहकारिता और अन्य आउटलेट के माध्यम से लोगों को कम कीमत पर दाल उपलब्ध कराई जा रही है। थोक बाजार में भी दाल की कीमतों में कमी आने लगी है। उल्लेखनीय है कि हाल में दाल की कीमत 200 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी।

लालू की बेटी मीसा ने पीएम मोदी को कहा- च्च्गली का गुंडाज्ज्

नई दिल्ली। बिहार चुनाव का घमासान चरम पर है और साथ ही नेताओं की जुबानी जंग भी जोरों पर है. खास तौर पर प्रधानमंत्री अपने भाषणों के बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल के निशाने पर हैं।
लालू और मोदी के बीच वार-पलटवार के सिलसिले के बीच लालू की बेटी मीसा भारती ने मोदी पर हमला बोला है. मीसा ने मोदी के बयानों को लेकर फेसबुक पर जवाब दिया है, लेकिन मर्यादा भूल बैठीं. मीसा ने लिखा, उन्होंने मुझको पांच थप्पड़ मारा, फिर मैंने उन्हें छह थप्पड़ मारा", लगता नहीं है कि यह देश के प्रधानमंत्री का भाषण है।

लगता है कि जैसे किसी गली के गुंडे का भाषण है. मीसा ने इसे अपने ट्विटर पेज पर भी पोस्ट किया है. बता दें कि कल की चुनावी सभा में मोदी ने लालू-नीतीश पर हमला करते हुए कहा था कि मुलाकात के दौरान एक कहता है कि मैंने मोदी को 5 थप्पड़ मारे तो दूसरा कहता है कि छह थप्पड़ मारे. इसके अलावा एक रैली में मोदी ने ये भी कहा कि पहले लालू ने अपनी बेटी को सेट किया और अब अपने बेटों को सेट करने में लगे हैं।

मतदान कराने के लिए कार्मिक रवाना

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलामजिस्टे्रट भानुचन्द्र गोस्वामी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए चतुर्थ चरण 29 अक्टूबर 2015 को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक विकास खण्ड सुइंथाकलाए सोधीए खुटहन, करंजाकला तथा बक्शा में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का मतदान के लिए 5372 मतदानकार्मिक की रवानगी हुई।
       मतदान को सम्पन्न कराने के लिए 10 जोनल मजिस्टे्रट, 62 सेक्टर मजिस्टे्रट तैनात है। सम्वेदनशील 186 मतदान केन्द्रए 468 बूथए अति सम्बेदनशील 164 मतदान केन्द्र, 479 बूथ है। अति सम्बेदनशील प्लस 38 मतदान केन्द, 129 बूथ, सामान्य 118 केन्द्र 267 बूथ, कुल 506 मतदान केन्द्र तथा 1343 मतदेय स्थल है।