विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 6 November 2015

CBI- इंस्पेक्टर की गिरफ्त में छोटा राजन

कोर्ट में पेश करने और मेडिकल चेकउप की प्रक्रिया जारी 

नई दिल्ली। अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन को लेकर भारत पहुंचा केंद्रीय जांच यूरो (सीबीआई) उसे अदालत में पेश करने और उसके मेडिकल चेकअप सहित विभिन्न कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर रहा है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि राजेंद्र सदाशिव निकालजे उर्फ छोटा राजन को जांच एजेंसी मुयालय में सीबीआई-इंटरपोल की हिरासत में रखा गया है। सीबीआई इंटरपोल की एक भारतीय एजेंसी के तौर पर कार्य करती है। गौरतलब है कि पिछले 27 साल से फरार रहे अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन को सीबीआई अधिकारियों के नेतृत्व वाला एक संयुक्त दल आज तड़के इंडोनेशिया से भारत ले आया, ताकि उसके खिलाफ दिल्ली और मुंबई में दर्ज हत्या, रंगदारी और नशीले पदार्थों की तस्करी के 70 से ज्यादा मामलों में मुकदमा चलाया जा सके। भारत के सबसे अधिक वांछित अपराधियों में से एक छोटा राजन (55) का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है। पालम तकनीकी क्षेत्र में विमान के उतरने के कुछ ही समय बाद राजन को सीधे सीबीआई के मुयालय ले जाया गया। अवरोधकों से घिरे सीबीआई मुयालय में अधिकारियों के एक दल ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। एक संक्षिप्त बयान में सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि राजन को सफलतापूर्वक इंडोनेशिया से भारत ले आया गया है। उन्होंने कहा, वह सीबीआई-इंटरपोल की हिरासत में है। कानूनी औपचारिकताएं चल रही हैं।  

मोदी के कश्मीर दौरे से सबकी जान सांसत में

लश्करे तैयबा के कमांडर अबू कासिम की मौत का बदला लेने की फ़िराक़ में आतंकी 


"पी एम मोदी के कश्मीर दौरे 
से वहां पर सुरक्षा तगड़ी कर दी 
गई है. वहां पर दहशत का माहोल" 
                                   -श्रीनगर 
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले पूरी ज मू कश्मीर रियासत में अजीब सी दहशत का माहौल है। सुरक्षा प्रबंधों के नाम पर आम नागरिकों को तंग करने का सिलसिला तेजी पकड़ता जा रहा था। दरअसल, सुरक्षाबल कोई कोर कसर सुरक्षा के मामले में छोडऩे को इसलिए राजी नहीं थे योंकि मिलने वाली खबरें कहती थीं कि आतंकी गुट लश्करे तैयबा अपने कमांडर अबू कासिम की मौत का बदला लेने की फिराक में है और प्रधानमंत्री का दौरा उसका निशाना बन सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार की रैली से पहले यहां सुरक्षा के पुता इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षाबल के जवान शहर के सभी प्रवेश और निकासी बिंदुओं पर कड़ी चौकसी रख रहे हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोदी के आगमन के पहले आतंकियों के शहर में हथियार या विस्फोटक सामग्री लाने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए र्शीनगर शहर में सभी वाहनों की तलाशी के लिए विभिन्न स्थानों पर नाके बनाए गए हैं।

शेर-ए-कश्मीर स्टेडिय ममें एसपीजी

प्रधानमंत्री के रैली स्थल शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम को विशेष सुरक्षा दस्ते (एसपीजी) ने एक तरह से दुर्ग में त दील कर दिया है और इसकी सुरक्षा के लिए भीतर और बाहर भारी संया में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं। स्टेडियम के अंदर और बाहर लोगों के आवागमन पर नजर रखने के उद्देश्य से बहुत से सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि बहुत से सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा बलों के वाहनों की छतों पर भी लगाए गए हैं।

बुलेट प्रूफ कारें गुरुवार को ज मू पहुंची

प्रधानमंत्री की कश्मीर यात्रा के मद्देनजर कई बुलेट प्रूफ कारें गुरुवार को ज मू पहुंचीं। इनमें विशिष्ट रूप से निर्मित एक बीएमड ल्यू कार भी शामिल है। पीएम शनिवार को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। खुफिया विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य की शीतकालीन राजधानी ज मू पहुंचने वाले वाहनों में कई सघन चिकित्सा एंबुलेंस भी शामिल हैं।

इजरायल नहीं जाएंगे मोदी

नेतान्याहू की भारत यात्रा का इंतजार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले साल होने वाली बहुप्रतिक्षीत इजरायल यात्रा में थोड़ी देरी के संकेत मिले हैं। समझा जा रहा है वह अगले कुछ महीनों में भारत आ सकते हैं। बताया जाता है कि उनकी इस यात्रा के बाद ही दोनों देश पीएम मोदी की बहुप्रतिक्षीत तेल अवीव यात्रा को लेकर आगे विचार करेंगे. राजनयिक सूत्रों का कहना है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू पीएम मोदी की इजरायल यात्रा से पहले भारत आने की इच्छा रखते हैं। हालांकि, इस ओर अभी तक कोई आधिकारिक या औपचारिक बात नहीं हुई है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी हाल की इजरायल यात्रा के दौरान नेतान्याहू को भारत आने का एक औपचारिक निमंत्रण दिया है। भारत इस ओर इजरायल के जवाब का इंतजार कर रहा है। कि पीएम इस ओर किसी जल्दबाजी में नहीं हैं और बहुत संभव है कि उनकी यह यात्रा इजरायली राष्ट्रपति रियूवेन रिवलीन या समकक्ष बेंजामिन नेतान्याहू की भारत यात्रा के बाद हो. इस ओर अभी तारीखों की पुष्टि भी नहीं की गई है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अभी रिवलीन की यात्रा को लेकर तारीख तय किया जा रहा है।



चुनावों की गणना मेें धांधली के आरोपों को मिला बल

सराय रूस्तम रोड पर स्थित पंचायती मन्दिर के पीछे झाडिय़ों में मिले मत-पत्र 

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर विकास क्षेत्र के लिए विगत 1 नवम्बर को जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए हुई मतगणना मेें हारे प्रत्याशियों द्वारा लगाये जा रहे मतगणना में व्यापक पैमाने पर धांधली किये जाने के आरोपों को उस वक्त और बल मिल गया जब शुक्रवार को गणना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर ही सरायरूस्तम रोड पर स्थित पंचायती मन्दिर के पीछे झांड़ में फेके विकासखण्ड के वार्ड संख्या 90 ग्राम महेन्द्रू बूथ संख्या 182 के चुनाव निशान ‘‘आदमी और अलाव‘‘ पर मोहर लगे लगभग 150 मतपत्र फेके जाने की जानकारी लोगों को हुई। देखते ही देखते वहॉ तमाशबीनों की भारी भीड़ इक_ा हो गयी। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर गणना कार्य के प्रभारी रहे निर्वाचन अधिकारी मदनमोहनकान्त ओझा ने बताया कि गणनाकार्य पूर्ण हो जाने के बाद मतपत्रों को ब्लाककर्मियों की सुपुर्दगी में दे दिया जाता है।
उन मतपत्रों की गणना के पश्चात हमारी कोई जिम्मेदारी नही होती है। बहरहाल मामला चाहे जो कुछ भी हो इस प्रकार से आवश्यक सरकारी दस्तावेज मतपत्र का झांड़ी में मिलने से तमाम हारे प्रत्याशियों द्वारा मतगणना कार्य में प्रत्याशी विशेष के पक्ष में धांधली किये जाने के आरोपो को जहॉ बल मिला है वही एक-दो वोट से हारे प्रत्याशी भी इस धांधली को नही पचा पा रहें है। 

भटकती भैस ने दिया बच्चा

खुटहन। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोमती नदी के किनारे स्थित भरसरा गांव में भटकती भैस मिली जिसे जयहिन्द यादव ने बांध लिया था। और प्रात:काल उसने बच्चे का जन्म दिया। श्री यादव ने भटकती भैस की सूचना थानाध्यक्ष को दिया और थाने के माध्यम से गायब हुई भैसो के मालिको को अवगत कराया गया। इसकी कीमत बाजार भाव में लगभग ७०,८० हजार रूपये आका गया है। 

हवन आयोजित

बदलापुर जौनपुर। स्थानीय बाजार में गायत्री परिवार के सौजन से ५१ कुण्डली यज्ञ का हवन विद्वान ब्राह्म्ण द्वारा कराया गया। हवन से पर्यावरण शुद्घ होता है और धार्मिक मान्यता के अनुसार इससे अनुष्ठïान में वृद्घि होती है। गायत्री परिवार जगह जगह पर ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन जनहित में करता है। उक्त अवसर पर मलय तिवारी,अनिल कुमार सिंह,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। 

महागठबंधन क्लीन स्वीप करेगा: लालू

नई दिल्ली। लालू यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन क्लीन स्वीप करेगा। बिहार की जनता बहुत समझदार है और चुनाव में वह महागठबंधन को भारी बहुमत दिलाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने कृत्यों से देश को विभाजित कर देंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के गोमांस के बारे में दिए गए बयान के बाद उनका सिर काटकर फुटबाल बना देने संबंधी एक भाजपा नेता की धमकी का जिक्र करते हुए राजद अध्यक्ष ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि उनके इरादे क्या हैं। 

नेपाल की नाकेबंदी नहीं की: भारत

नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को इस बात को फिर से दोहराया कि उसने नेपाल सामान ले जाने वाले वाहनों पर किसी तरह की नाकेबंदी नहीं थोपी हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे एक बार फिर साफ शब्दों में कहने दीजिए कि भारत की तरफ से कोई नाकेबंदी नहीं है। उन्होंने कहा, रोजाना बड़ी संख्या में व्यावसायिक वाहन नेपाल जा रहे हैं। 3 नवंबर को 271 और 2 नवंबर को 308 वाहन नेपाल गए। उन्होंने कहा कि हमसे जितना अधिक संभव बन पड़ रहा है उतना अधिक सामान नेपाल भेज रहे हैं। समस्या यह है कि भारत-नेपाल के बीच व्यापार का मुख्य रास्ता, रक्सौल-बीरगंज लगातार बाधित है

बोलेरो पलटने से महिला घायल

शाहगंज जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज मोहल्ला निवासी एक महिला की बोलेरो पलटने से गंभीर चोटे आई। उक्त मोहल्ला निवासी रफीबुल निशा पत्नी हबीबुल्ला प्रात:काल बोलेरो गाड़ी से जौनपुर जा रहे थे,जब वह सरायख्वाजा स्थित पेट्रोल टंकी के पास पहुंचे तो अचानक ब्रेक फेल होने से वाहन पलट गया जिससे उसमे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना को देखकर अगल बगल के लोग वहां पहुंच गये तथा परिवार वालो को सूचना दिया। सूचना पाते ही परिजन और मोहल्ले के कई लोग घटना स्थल पहुंच गये तथा घायल महिला को कस्बा स्थित निजी चिकित्सालय मेंं भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सको का मानना है कि घायल महिला खतरे बाहर है। 

बिजली की अबाध गति से आपूर्ति

खुटहन। नियोजन व ऊर्जा राज्य मंत्री शैलेन्द्र यादव उर्फ ललई के जनपद आगमन की भनक लगते ही उनके विधान सभाई क्षेत्र में लगातार विद्युत आपूर्ति अबाध गति से जारी है। पांच नवम्बर को प्रात:काल जब मंत्री जी जनपद के सीमा में प्रवेश किये उसी समय से समाचार लिखे जाने तक यहा पर बराबर बिजली मिल रही है और कोई कटौती नही हुई। विभागीय मंत्री होने के कारण गृह जनपद को बरियता क्रम में रखे जाने की परम्परा रही है जिसके तहत आपूर्ति व्यवस्था में कोई ब्यवधान उत्पन्न नही हुआ। इतना ही नही इसका लाभ पूरे जनपद को मिलना चाहिये। यहां पर विद्युत कटौती से ग्रामीणांचल ही नही अपितु नगर वासी भी त्रस्त थे।

ऑनर किलिंग : पिता ने की बेटी व उसके प्रेमी की हत्या

अरेराज/मलाही। पूर्वी चंपारण जिले के बड़हरवा गांव में गुरुवार की देर रात एक पिता ने अपनी पुत्री और उसके प्रेमी को गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह लडक़ी के घर से दोनों शवों को बरामद किया है। पुलिस ने हत्यारे पिता राजन प्रसाद को भी गिरफ्तार किया है। उसने हत्या करने की बात कबूल की है।  पुलिस के अनुसार मामला ऑनर किलिंग का है। गुरुवार की रात लडक़ी के कमरे में उसका प्रेमी पहुंचा था। दोनों को एक साथ देखने के बाद लडक़ी के पिता ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस यह पता करने में जुटी है कि दोनों की गला घोंट कर हत्या करने में और कौन कौन लोग शामिल थे।