विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 23 October 2015

सर्प डंस से बालक की मौत

महराजगंज। शुक्रवार को क्षेत्र के सीड निवासी हर्ष गुप्ता 14 पुत्र लक्ष्मी गप्ता दुगौली महराजगंज में किराना की दूकान चलाता है और अपने परिवार के साथ यही रहता है बीती रात गुरुवार को दूकान में था जहा किसी विस् धर ने डस लिया परिजन आनन् फानन में बदलापुर सी एच सी ले गये जहा डा टरो ने जिला अस्प्ताल रेफर कर दिया जहा उसकी मौत हो गयी जिससे परिजनों का रो रो काट बुरा हाल है।

बच्चों के विवाद में दो स प्रदाय आमने-सामने

बरसठी।स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखलालगंज बाजार में दो सप्रदायो के बच्चो के विवाद में तना तनी मच गयी। बताया जाता है कि उ त बाजार में एक सप्रदाय के बच्चे ने दूसरे सप्रदाय के बच्चे की पिटाई खेल कूद के दौरान कर दिया जिससे वहां का महौल इतना गरम हो गया कि दोनों पक्ष आमने सामने आ गये। घटना की सूचना पाते ही मौके पर स्थानी पुलिस मय फोर्स पहुंच गयी और उच्चाधिकारियो को इस मामले से अवगत कराया।
सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी मडिय़ाहूॅ रामकेश यादव व क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षों के बीच सुलह समझौता करा कर मामले को शांत कराया। 

भ्रष्टाचार के खिलाफ तेज़ किआ जाएगा आंडों आन्दोन

जौनपुर। आल इण्डिया लायर्स यूनियन शाखा जौनपुर के उपाध्यक्ष का० विजय प्रताप सिंह एडवोकेट ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मास्टर प्लॉन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। विजय प्रताप सिंह ने कहा की २५ अ टूबर को बैठक में आन्दोलन को तेज करने के लिए निर्णय लिया जायेगा उन्होंने कहां आंदोलन में कले ट्रेट दीवानी बार को भी निमंत्रित किया जायेगा। भ्रष्ट्रचार तथा महंगाई दोनो मुद्दो पर आर पार की लड़ाई लड़ी जायेंगी।

शोपियां में हिजबुल के दो आतंकी ढेर

 श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के खांडे गुट के दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में गुट का सरगना आदिल खांडे निवासी इमाम साहिब भी शामिल है। दूसरे आतंकी की पहचान इरशाद अहमद निवासी मालदेरा (शोपियां) के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक खबरों में तीन आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी।? बाद में सेना और पुलिस के आधिकारिक प्रवक्ताओं ने बताया कि उक्त दो आतंकियों के शव ही बरामद हुए हैं। तीसरे आतंकी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है।?खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।?मारे गए आतंकियों से हथियार भी बरामद हुए हैं। देर रात दोनों ओर से गोलाबारी बंद हो गई है। इलाके में एक-दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते सुरक्षा बलों का सर्च आपरेशन जारी है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकियों ने कश्मीरी फिरन के नीचे सेना की वर्दी पहनी हुई थी। गुरुवार शाम सुरक्षा बलों को शोपियां जिले के माजिमपोरा गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इस पर शाम करीब चार बजे सेना की 44 राष्ट्रीय रायफल्स और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी।

    आतंकियों के मारे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और पथराव भी किया। उत्तेजित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे। इलाके में देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।

किराना की दुकान में लाखों की चोरी

पीछे के दरवाजे का ताला तोडक़र दिया गया अंजाम

जौनपुर। जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक दुकान के पिछले दरवाजा का ताला तोडक़र नगदी सहित लाखों रूपया का सामान लेकर भाग निकले। बताया जाता है कि उक्त थाना क्षेत्र लोहिन्दा चौराहा पर मंगला प्रसवाद मौर्य का किराना व मोबाइल सिम की बड़ी दुकान है और रात्रि ९ जे तक दुकान दारी करने के कद प्रतिष्ठïान को बंद कर दिया।

रात्रि में चोरों ने पीछे के दरवाजा का ताला तोडक़र घुस गये और वहाँ से मोबाइल रिचार्ज कूृपन,किराना का कीमती सामान तथा २५ हजार रूपये नगद लेकर चंपत हो गये सुबह होने पर जब श्री मौर्य  ने दुकान का ताला खोला तो वहां सामान तितर-बितर और काउंटर में नोटो से भरी थैली गायब थी। इससे उन्हें चोरी होने का अनुमान लग गया और जब वह दुकान के पीछे गये तो दरवाजा का ताला टूटा पड़ा हुआ था। चोरी होन की घटना धीरे धीरे पूरे चौराहे पर फैल गयी। अगल बगल के दूकान दार वहां पहुंचने लगे। इसके बाद पीडि़त ने महाराजगंज थाना पर जाकर चोरी होने की लिखित तहरीर दिया। पुलिस ने चौराहा पर पहुंचकर दूकान का मौका मुआयना किया। प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह ने बताया कि इस चोरी की कई दृष्टिï कोण छानबीन किया जा रहा है और इसका पर्दाफास जल्द कर लिया जायेगा। दुकान दार उक्त स्थान पर लगभग ३५ वर्ष से व्यवसायी कर रहा था। पहले दिन व अपने गांव लोहरियाव आता जाता था किन्तु बाद में वही पर रहने लगा। उक्त चौराहा आबादी से काफी दूर है और सडक़ पर मात्र दूकाने है तथा पीछे बीरान पड़ा खेत है जहां पर रात्रि में जाना खतरे से खाली नपही है। चौराहा हो जाने और दर्जनो दूकान दारो से स्थाई रूप से निवास करने के कारण अब कुछ रौनक बढ़ी है अन्यथा वहां कोई जाने में डरता था। 

भारत के खिलाफ शिकायत के बाद अमेरिका ने डांटा पाकिस्तान को

दिल्ली। ओबामा की तरफ से बुधवार को पाकिस्तान को कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र से आतंकवाद को खत्म करने के लिए और अधिक कोशिशें करे। इसके साथ ही अमेरिका ने इस्लामाबाद की उस शिकायत को भी नकार दिया है, जिसमें कहा गया था कि भारत बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कुछ अन्य हिस्सों में दखलअंदाजी कर रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान को ये डांट लगाई गई है।

गैस रिसाव से दो झुलसे

जौनपुर। वाराणसी जनपद के थाना फूलपुर अन्तर्गत पचेवरा गांव में गैस रिसाव से एक महिला सहित दो लोग झुलस गये। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासिनी बीना सिंह पत्नी चन्द्र भान सिंह घर में खाना बना रही थी उसी समय गैस रिसाव होने से आग लग गयी। वहां पर मौजूद मोहन सिंह पुत्र राम नाथ ने पहुंचकर बचाव करने लगे जिससे दोनों लोग झुलस गये। परिजनों ने आनन फानन में दोनों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये ले गये जहां पर उपचार चल रहा है। महिला ९० प्रतिशत तथा मोहन ८० प्रतिशत झुलसे है।

बाइक से गिरने पर प्रत्याशी घायल

खुटहन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी राम अजोर गौतम क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे कि अचानक उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गयी  जिससे वह घायल हो गये।

अगल बगल के लोग बाइक गिरने पर वहां पहुंच गये और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटहन ले गये जहां चिकित्सको ने उनका पट्टी मरहम किया। श्री गौतम स्थानीय विकास खण्ड के सहाबुद्दीनपुर के निवासी है। घायल होने पर जब घर पर सूचना पहुंची तो गांव के कई लोग चिकित्सालय पर पहुंच गए थे।  

जहर खाने से युवक अचेत

जौनपुर। मडिय़ाहूॅ कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर गांव में एक युवक पारिवारिक कलह से उब कर जहर खा लिया । बताया जाता है उक्त गांव निवासी २२ वर्षीय विपिन पुत्र कमलेश बीते दिन किसी बात को लेकर नोक झोक हुई और इसके बाद वह कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी तबीयत खराब होने लगी और बेहोश हो गया। युवक की हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां पर उपचार चल रहा है। और चिकित्सकों ने जहर खाने की पुष्टि की।

जलसा ए शहादत का आयोजन शुक्रवार को

जौनपुर। अहले सुन्नत जमात का ऐतिहासिक जलसा ए शहादत हज़रत इमाम हुसैन रज़ी. का आयोजन नगर के दिलाज़ाक में शुक्रवार की रात किया गया इस अवसर पर पेश इमाम शाही शेर मस्जिद इश्तेया$क अहमद जि़या साहब,मुहीउद्दीन अहमद मु ती अज़ीज़ुन हसन मिस्बाही बिहार अपने विचार पेश करेंगे अन्जुमन उस्मानिया ओलन्दगंज द्वारा आयोजित जलसा ए शहादत पिछले १२७ वर्षाे से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति के सदर शौकत अली मुन्ना राजा ने लोगों से कार्यक्रम में पहुेंचने में अपील की है।