विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 3 October 2018

रिक्शे वाला



🔶 *एक बार एक अमीर आदमी कहीं जा रहा होता है तो उसकी कार ख़राब हो जाती है। उसका कहीं पहुँचना बहुत जरुरी होता है। उसको दूर एक पेड़ के नीचे एक रिक्शा दिखाई देता है। वो उस रिक्शा वाले पास जाता है। वहा जाकर देखता है कि रिक्शा वाले ने अपने पैर हैंडल के ऊपर रखे होते है। पीठ उसकी अपनी सीट पर होती है और सिर जहा सवारी बैठती है उस सीट पर होती है।*

🔷 *और वो मज़े से लेट कर गाना गुन-गुना रहा होता है।* वो......Read More Please Click
👇👇👇👇👇
http://awgpskj.blogspot.com/2016/03/blog-post_4.html

जौनपुर : गांधी जयंती पर साहू कल्याण समिति ने निकाला भव्य शोभायात्रा


जौनपुर। साहू कल्याण समिति जौनपुर (साहू क्लब) द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ साहू धर्मशाला से राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ,पूर्व नगर विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी सदैव हमारे लिए अनुकरणीय रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे महात्मा गांधी की प्रेरणा से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए साहू कल्याण समिति की प्रशंसा की।

शोभायात्रा में सरस्वती शिशु मंदिर और साहू बाल शिक्षा सदन के छात्र छात्राएं बैंड बाजे के साथ आगे-आगे चल रहे थे। शोभायात्रा में भारत माता, महात्मा गांधी, सुबाष चंद्र बोस व स्वच्छता ही सेवा विषयक झांकी निकाली गई। जो सब्जी बाजार, कोतवाली चहारसू, हरलालका रोड, चहारसू चौराहा, ओलन्दगंज, नखास होते सद्भावना पुल पर समाप्त हुई। फ्रैण्ड ग्रुप ट्रस्ट द्वारा सलमान शेख के नेतृत्व में कोतवाली चौराहा पर स्वच्छता ही सेवा विषयक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। शोभायात्रा का नेतृत्व साहू कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त ने किया। इस दौरान साहू समाज व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे। जेसीआई जौनपुर क्लासिक, रोटरी क्लब, श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति, लायंस क्लब सूरज ने शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह स्टाल लगाकर जलपान की व्यवस्था किया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनिल गुप्त, मिशोरी लाल गुप्त, मोती लाल गुप्त, इं. रमेश चंद्र गुप्ता, जय प्रकाश गुप्त, अरविंद बैंकर, घनश्याम साहू, सुशील कुमार वर्मा एडवोकेट, सतीश चंद्र गुप्त, राजेश गुप्त पत्रकार, श्याम मोहन अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, सर्वेश जायसवाल, आशीष गुप्ता, संतोष साहू बच्चा, निखिलेश सिंह, चंद्रशेखर जायसवाल, कृष्ण गोपाल गुप्ता एडवोकेट, रवि मिंगलानी, मधुसूदन बैंकर, केके जायसवाल, चंद्रशेखर निषाद, शशांक सिंह रानू, यशपाल गुप्ता, सविता अंशुमान, शैल मौर्या, प्रीति गुप्ता, स्वतंत्र कुमार साहू, संजीव साहू, अवनींद्र तिवारी, बनवारी लाल गुप्ता, विद्याधर राय,दीपक सिंह पत्रकार,सुधीर बोल बम, विजय गुप्ता, महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, मंत्री सिद्धार्थ साहू, योगेश साहू, अनिल एडवोकेट, प्रशांत एडवोकेट, जगदीश प्रसाद, शिवशंकर मुन्ना आदि उपस्थित रहे ।