विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 10 October 2018

जौनपुर : भाजपा नेता माधुरी गुप्ता जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की सदस्य नामित, किरन श्रीवास्तव ने दी बधाई




जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जौनपुर की पूर्व अध्यक्ष, भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ता माधुरी गुप्ता को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) जौनपुर में सदस्य नामित किया गया है। इस मनोनयन से भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव ने उन्हें बधाई देते हुए उनका स्वागत किया। इस मौके पर श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ता का सम्मान करना यह पार्टी जानती है। माधुरी गुप्ता जी को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति का सदस्य नामित किया जाना उनके पार्टी के प्रति समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है।
इस मनोनयन से अभिभूत माधुरी गुप्ता ने कहा कि वह इस पद की गरिमा बनाये रखेंगी और जिस उम्मीद के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी दी गयी है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया।
उनको बधाई देने वालों में शशि मौर्या, मेनका सिंह, पूनम श्रीवास्तव, डॉ. अंजना श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, वंदना सरकार, मोहन शंकर श्रीवास्तव, विकास शर्मा, अजय यादव, डॉ. अजय कुमार सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, राजेश सिंह, प्रिंस सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह ऋषिवंशी, ठाकुर अंजेश सिंह, प्रभा शंकर पाण्डेय, सुरेश अस्थाना, दीपक मौर्या, कृष्ण प्रताप सिंह किरन, गिरीश श्रीवास्तव गिरीश, ब्रह्मेश शुक्ला, संतोष साहू,  रजनीश सिंह, कीर्ति सिंह, मोहित कश्यप, सुरेश चंद्र गुप्ता, राम कृष्णा, परमानंद सिंह, श्रीकृष्ण, इरफान खान, जगमेंद्र निषाद, जसविंदर सिंह, छोटे लाल श्रीमाली, अभिषेक सिंह परमार, लहर जैन, विनीत शुक्ला, प्रमोद कुमार दीक्षित समेत शामिल है।

जौनपुर : वाहन चोर ने तहसील से उड़ाई अधिवक्ता की बाइक

जौनपुर (अनिल शर्मा) । स्थानीय तहसील में वाहन चोरों ने मौका देखते हुए तहसील परिसर से तहसील में प्रैक्टिस कर रहे एक अधिवक्ता की बाइक पर हाथ साफ कर दिया।
 
मिली जानकारी के मुताबिक महराजगंज थाना क्षेत्र के बैहारी गांव निवासी अधिवक्ता अविनाश वर्मा बदलापुर तहसील में प्रैक्टिस करते हैं।तहसील में अपनी बाइक सी डी डीलक्स यू0पी062क्यू3144 खड़ी किये थे।घात लगाए बाइक चोरों ने बाइक पर हाथ साफकर दिया।अधिवक्ता किसी कार्यवस जब बाइक लेने गए तो बाइक वहाँ नही मिली।इसकी लिखित सूचना अधिवक्ता ने थाने में दे दी है।