विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 30 December 2014

समस्याओं को लेकर भाकियू ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन ने मंंगलवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्री परिसर में विशाल पंचायत हुई। पंचायत के बाद किसानों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांगे है कि शारदा सहायक खंड 39 में पानी बढ़ाया जाये तथा नालियों की साफ सफाई कराई जाये और ग्रामीण क्षेत्रों में ंआधार कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से एजेंसी द्वारा अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगायी जाये। कैम्प लगाकर किसानों को किसान के्रडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाये और जिले में तिराहा एवं चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाये और आगे बताया  कि डा. राम मनोहर लोहिया गांव सवैया विकास खंड मछलीशहर में कराये गये घटिया शौचालय निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाये।
पुलिस द्वारा किसानों एवं मजदूरों के साथ की जा रही ज्यादती  पर अंकुश लगाया जाये। कहा कि यदि रोक नहीं लगाया गया तो भाकियू पुलिस प्रशासन के विरूद्घ अनिश्चितकालीन प्रदर्शन को बाध्य होगा। मछलीशहर में तैनात सफाई कर्मी के अनवरत अनुपस्थित एवं साफ सफाई न किए जाने की जांच कराकर दोषी सफाई कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाये। उक्त अवसर पर अमरनाथ यादव, राजेन्द्र सिंह, रामनाथ यादव, अरविन्द विश्वकर्मा, लालता प्रसाद, रामराज सरोज, जितेन्द्र प्रजापति, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने किया तहसील सदर का निरीक्षण
  • लंबित वादों के निस्तारण में शीघ्रता लाने का निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने तहसील सदर का निरीक्षण किया सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, तहसीलदार के0एन0 तिवारी तहसीलदार न्यायिक जयमूरत मौर्य तथा नायब तहसीलदार रमेश श्रीवास्तव ने बुके देकर स्वागत किया। गार्ड आफ आनर की शलामी दी गयी। तहसीलदार सदर के न्यायालय का निरीक्षण किया तथा विभिन्न वादो की पत्रावलियों को देखा। लम्बित वादों के निस्तारण में शीघ्रता लाने का निर्देश दिया। आविवादित वरासत, मिसिलबन्द, बैनामे की फाइल, गार्ड फाइल, पेन्शन, आडिट अपत्ति, कृषि पटटा, गोसवारा, रेकाड रूम आदि का निरीक्षण किया।
 गौराबादशाहपुर के कुकराहा गॉव में पटटे की जॉच तहसीलदार को करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। सुबास चन्द्र लाल एवं मो0 जमील रजिस्टार कानूनंगो के कार्यो पर नाराजगी व्यक्त किया तथा चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मागने का निर्देश दिया। सी0आर0ए कार्यालय में विद्युत वणिज्यकर बैंक स्टैम्प आदि सभी बकायेदारों की सूची न तैयार करने एवं सेवापुस्तिका में चरित्र का अंकंन न होने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा ए0डी0एम0 को स्वयम जॉच करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी के न्यायालय का भी निरीक्षण किया। 

एसपी सिटी ने किया थाने का निरीक्षण

जलालपुर। मंगलवार की सुबह एसपी सिटी रामजी सिंह ने पहुंचकर जलालपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेख को देखा जिसमें खामियां पायी गयी। खामिया मिलने से उन्होंने दीवान को फटकार लगाया और उसे दुरूस्त करने के लिये कहा। उसके बाद उन्होंने मालखाना में रखा असलहा को दिया और रजिस्टर से मिलान किया जिसमें वह दुरूस्त पाया गया। एक ओर क्राइम व एनसीआर दर्ज रजिस्टर चेक किया और आसू गैस को लोड करवाया। जब तक एसपी सिटी मौजूद रहे तब तक अफरा तफरी मची रही। उनके जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 

फसलों को कोहरे से बचाने के लिए सतत्ï निगरानी करनी चाहिए : उपकृषि निदेशक
  • दवाओं के छिड़काव से रोका जा सकता है नुकसान

 जौनपुर। उप कृषि निदेशक अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान समय में कोहरे के कारण फसलों में लगने वाले प्रमुख रोगो यथा-झुलसा, बुकनी,पीला चित्रवर्ण तथा गेहूॅं में गेरूई आदि के बचाव हेतु जिले के किसान बन्धुओं को सलाह दी जाती है कि वे फ सलों की सतत निगरानी करते हुए बचाव कार्य करें। आलू में अगेती एवं पिछेती झुलसा से बचाव हेतु मैंकोजेब 75: घु0चू0 अथवा जिनेब 75: घु0चू0 2 कि0ग्राम प्रति हे0 की दर से 800 लीटर पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अन्तराल पर 2-3 छिड़काव करें। इस रोग में पत्तियां किनारे से जलना शुरू होती है और धीरे-धीरे समूची फसल जल कर नष्ट हो जाती है। मटर की फसल में बुकनी रोग से बचाव हेतु 3 किग्रा0 प्रति हे0 की दर से वेटेबुल सल्फर 80: घु0चू0 या कार्बेन्डाजिम 50: घुचू0 की 1 किग्रा0 मात्रा 600 ली0 पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अन्तराल पर 2-3 छिड़काव करें। इस रोग में पत्तियों, फलियों एवं तने पर सफेद चूर्ण जमा हुआ दिखाई देता है। बाद में पत्तियां काली व भूरी होकर सूख जाती है। सरसों की फसल में झुलसा रोग से बचाव हेतु जिनेब 75: घु0चू0 2 किग्रा0 प्रति हे0 की दर से 800 ली0 पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अन्तराल पर 2-3 छिड़काव करें। झुलसा रोग में पत्तियों पर भूरे एवं काले छल्ले ऑख के आकार के दिखाई पड़ते हैं। सरसों की फसल में माहूं कीट से बचाव हेतु इमिडाक्लोप्रिड 17.8: मात्रा 250 मि0ली0 अथवा मोनोक्रोटोफॉस 36: ई0सी01 लीटर या थाइमेथोएट 30: ई0सी01.5 ली0 प्रति हे0 की दर से 800-1000 ली0 पानी में घोल बनाकर 1-2 छिड़काव करें। गेहूं की फसल में करनालबन्ट रोग से सुरक्षात्मक बचाव हेतु प्रोपीकोनाजोल 25: की 500 मि0ली0 मात्रा को 600-700 ली0 पानी में घोलकर प्रति हे0 की दर से गेहूं में बालियां निकलते समय या पुष्पावस्था में छिड़काव करें तथा गेहूं में झुलसा से बचाव हेतु मैकोजेब 75:घु0चू0 अथवा जिनेब 75: 2 किग्रा0 प्रति हे0 की दर से 800 ली0 पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अन्तराल पर 2-3 छिड़काव करें। 

जिला एकीकरण समिति की बैठक में पुरस्कृत करने का प्रस्ताव

जौनपुर। राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग की प्रदेश इकाई द्वारा पुर्नगठित जिला एकीकरण समिति की प्रथम बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री तेज प्रताप मिश्र ने विन्दुवार एकीकरण के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसमें सदन सर्वसम्मत से निम्न प्रस्ताव पारित किये।
 जिसमें जिला असहायता समिति, जौनपुर को गुरू गोविन्द सिंह पुरस्कार के लिए चयन करके शासन प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। समिति के सदस्यों को विभिन्न कार्यक्रमों में सहायोग लिये जाने का निर्णय लिया गया। समित के सदस्य साजिद हमीद के अनाथालय पर अध्यक्ष द्वारा बच्चों वस्त्र आदि वितरण तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिले में होली मिलन एवं ईद मिलन का क ार्यक्रय आयोजित करने का निर्णय लिया गया। एकीकरण समिति द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विरेन्द्र कुमार चौहान, एम0एल0सी0, कैलाशनाथ सम्पादक तरूणमित्र, पी0सी0 विश्वकर्मा, सैयद कमर अब्बास, साजिद हमीद, विरेन्द्र कुमार यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, सपा, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 एस0पी0 मिश्र एवं जिला सूचना अधिकारी, के0के0 त्रिपाठी, उपस्थित रहे अन्त में जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बैठक में आने एवं अपने बहुमुल्य सुक्षाव देने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

ठंड से अज्ञात अधेड़ की मौत

जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पंजाबी कालोनी में एक 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की ठंड से मौत हो गयी। पंजाबी कालोनी के आस पास रहने वाले लोगों ने इसकी  सूचना 108 एम्बुलेंस को दिया जब तक एम्बुलेंस पहुंचती तब तक उसने दम तोड़ दिया। देखने से वह भिखारी लगता था। सूचना पर  पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों को घंटो पहचान करवाने का प्रयास किया लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर लाश घर में रखवा दिया। 72 घंटे तक इन्तजार के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया।

सड़क दुर्घटना में राजगीर की मौत, दूसरा घायल

जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के उसरा बाजार के पास सोमवार रात आठ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक राजगीर की मौके पर  ही मौत हो गयी और दूसरे की हालत नाजुक बनी हुयी है। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवादा मुखलिसपुर गांव निवासी रामप्रकाश 32 साल पुत्र पन्नालाल अपने दोस्त रामचन्दर 35 साल पुत्र पथरूराम निषाद बाइक से बदलापुर की तरफ से अपने घर जा रहे थे। दोनों किसी अज्ञात वाहन से थे जिसमें रामप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना  स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना पर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में  भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है। 

अंग्रेजी में छपे फार्म भरवाने के लिए एजेंसी संचालक सुविधा उपलब्ध करायें:डीएम

बैठक कर अपना धन पाओ पर हुई चर्चा

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह: डी0बी0टी0एल (पहल) योजना से सम्बधित बैठक सम्पन्न हुई। डी0बी0टी0एल (पहल) योजना से न जुडने पर सब्सिडी से हाथ धोना पड़ सकता है। गैस कंम्पनी के अधिकारी प्रकाश मीडा एवं ऋ षभ कुमार ने जिले के सभी गैस एजेन्सियो के प्रतिनिधियों के साथ बैैठककर अपना धन पाओ जन धन बचाओ पहल योजना से आज ही जुडिये और अपने बैंक खाते में एल0पी0जी0 सब्सिडी पाइये साथ ही अपनी सब्सिडी बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए आधार नंम्बर के साथ बैंक खाता एल0पी0जी वितरक को फार्म भरकर शीघ्र जमा कर दें। आधार कार्ड न होने पर अपना बैंक अकाउन्ट नम्बर एवं 17 अकं वाला एल0पी0जी0 आई0डी वितरक के पास जमा कर दें। जिलाधिकारी ने बताया कि 3431 एल0पी0जी0 उपभोक्ता गैस कनेक्शन के सत्यापन उपजिलाधिकारियो से कराये गये जिसमे 1478 सही पाये गये। जिलाधिकारी ने गैस मालिकों को सचेत किया कि अग्रेजी में उपलब्ध फार्म भरवाने में अपने अतिरिक्त अदमी को लगाकर फ ार्म भरवाये जिससे ग्रहकों को दलालो से बचा जा सके । इस अवसर पर तुफेल अहमद, गैरव सिंह, भारत गैंस से अशोक कुमार जौनपुर गैस से अनुज विक्रम सिंह छोटू, गोमती गैस से लालचंन्द्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहें। 

70 वर्षीय वृद्घ लापता

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी 70 वर्षीय रामदवर इसी थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द गांव में स्थित तालाब की रखवाली करते थे। पिछले दो तीन दिनों पहले रामदवर लापता हो गया। परिजनों की सूचना पर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने मामला दर्जकर पोखरे में जाल डालकर खोजवाने में जुटे रहे।


विद्यालय 1 जनवरी तक बंद

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार भीषण शीतलहर को देखते हुए जिले के एल0के0जी0 से इण्टर मीडियेट तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय 01 जनवरी तक बन्द रहेगे। इस अवधि में विद्यालय खुले पाये जाने पर प्रबन्धक/प्रधानाचार्य पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया है कि कस्तुरबा विद्यालय 4 जनवरी 2015 तक बन्द रहेगा।