विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 31 January 2020

बाइक सवार बदमाशों ने कैसियर को मारी गोली


सिकरारा/जौनपुर

*बाइक सवार बदमाशों ने बैंक कैशियर को मारी गोली*

सिकरारा जौनपुर
जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर डीह जहानिया गांव के पास गुरुवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने बैंक कैशियर को गोली मार दी। घटना का कारण साफ नहीं हो सका है। घटनास्थल से पुलिस को कारतूस का खोखा मिला। सीमा विवाद में उलझी सिकरारा व बक्शा थानों की पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के उमरपुर (रुहट्टा) मोहल्ला निवासी अनिल कुमार मौर्य (45) यूनियन बैंक की लाला बाजार शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। वह सायंकाल बैंक से छूटने के बाद बाइक से घर जा रहे थे। करीब पांच बजे बक्शा व सिकरारा थानों की सीमा पर स्थित डीह जहानिया गांव के मोड़ के पास घात लगाकर पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली पीठ के निचले हिस्से में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये। घटना से सनसनी फैल गई। गोली लगने के बावजूद दिलेरी दिखाते हुए अनिल कुमार मौर्य खुद बाइक चलाकर वापस बैंक गए। शाखा प्रबंधक और सहकर्मी उन्हें आननफानन निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए। घटना की जानकारी होते ही सिकरारा थाना के प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल से पुलिस को खोखा मिला। उन्होंने कहा कि घटनास्थल बक्शा इलाके में आता है। कुछ देर बाद बक्शा थाने की पुलिस भी मौके पर आ गई। कैशियर को गोली मारने का कारण साफ नहीं हो सका है। सीमा विवाद में उलझी दोनों थानों की पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी है।

गांव की नाली में मिला नवजात शिशु का सर

जौनपुर-जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बनी सरकारी नाली के बगल में एक नवजात शिशु का सर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाए नाली के बगल खेत मे । सरसों बीछ रही थी।जब उनकी नजर शिशु के सर पर पड़ी ।तो उन्होंने जाकर लोगों से बताया ।वहां देखने वाले लोगों की भारी भीड़ लग गई ।देखने से सात आठ महीने के शिशु का सर लग रहा था। लोगे कयास लगा रहे थे कि कोई लोग लाज के भय से किसी ने अपने अवैध संतान को फेंक दिया था ।जिसका सर कोई जानवर नाली तक उठा लाया था।
:


Monday 27 January 2020

दोहरे हत्याकांड में उत्कृष्ट विवेचना के लिए विवेचक को डीजीपी ने दिया प्रथम पुरस्कार


दोहरे हत्याकांड में उत्कृष्ट विवेचना के लिए विवेचक को डीजीपी ने दिया प्रथम पुरस्कार

स्वच्छता व लगन से साक्ष्य संकलन कर  नामजद की गलत पाकर दो आरोपियों के खिलाफ  दायर की थी चार्जशीट 

बरामदगी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने आरोपी को सुनाई थी उम्र कैद की सजा
जौनपुर गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ में डीजीपी द्वारा निरीक्षक संजय नाथ को उत्कृष्ट विवेचना के लिए ₹50000 से पुरस्कृत कर विवेचना मे प्रथम स्थान प्रदान किया गया। 

कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रताप कॉलोनी निवासी अश्वनी सिंह ने अनुपम व अनुराग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था कि 7 जनवरी 2012 की रात उनके दरोगा पिता पुरुषोत्तम व दमयंती की मुकदमे बाजी की रंजिश को लेकर गला रेत कर हत्या की गई।विवेचक संजय नाथ तिवारी द्वारा की गई विवेचना में नीरज सिंह का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने 20 जनवरी 2012 को आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी की निशानदेही पर घर से लूटे गए जेवर, आला कत्ल एवं चाकू बरामद किया गया।आरोपी नीरज व वादी की पत्नी की कॉल डिटेल से दोनों की बातचीत का खुलासा हुआ।यह भी प्रकाश में आया कि नीरज व वादी की पत्नी के बीच संबंध की जानकारी वादी के माता-पिता को हो गई थी और वह इस संबंध में बाधा बन रहे थे इसीलिए उनकी हत्या की गई।विवेचक ने वैज्ञानिक साक्ष्यों,मोबाइल सीडीआर की मदद से नामजद अभियुक्तों की नामजदगी गलत पाकर नीरज सिंह व रूपा सिंह के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया।उन्होंने सूक्ष्मता व लगन के साथ साक्ष्य का संकलन किया और कोर्ट में गवाहों के बयान के आधार पर नीरज को उम्र कैद व जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।

Sunday 26 January 2020

बाइक सवार युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत*


*मड़ियाहू:बाइक सवार युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत*
रियाजुल
जौनपुर। मड़ियाहंू थाना क्षेत्र के सेउर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। आक्राशित ग्रामीणो ने मौके पर पहुंचकर जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जाम के कारण दोनो तरफ वाहनो की लम्बी लम्बी कतारे लग गयी है। फिलहाल किसी तरह पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर रास्ता जाम समाप्त कराया।
मिली जानकारी के अनुसार नेवढ़ियां थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव का निवासी सुमित सिंह 17 वर्ष रविवार की दोपहर बाइक से मड़ियाहूं आया हुआ था वापस लौटते समय वह सेउर गांव के पास एक ट्रक की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर आक्रोशित ग्रामीणो ने चक्का जाम करके प्रर्दशन शुरू कर दिया। पुलिस किसी तरह से समझा बुझाकर रास्ता साफ करायी।

तिरंगे का सम्मान करता हु मो0 जावेद अख्तर


जौनपुर
पचहटिया तिराहे पर ग्राम वासियों द्वारा व समाज सेवक मोहम्मद जावेद अख्तर द्वारा 26 जनवरी के शुभ अवसर पर तिराहे पर झंडारोहण कराया गया और वहां पर समस्त ग्राम वासियों एवं संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा एक दूसरे को बधाई दी गई इस अवसर पर ग्राम के कोटेदार श्री रतन कुमार यादव व प्राइमरी पाठशाला पचहटिया के प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्चना रानी जी का समाज सेवक मोहम्मद जावेद अख्तर द्वारा माला पहना कर उनका स्वागत किया गया और समस्त ग्राम वासियों को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी गई इस मौके पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर समस्त ग्रामवासी मोहम्मद जावेद अख्तर शैलेंद्र कुमार निषाद कृष्ण कुमार गुप्ता बलवीर गुप्ता नानक गुप्ता काजू कमलापुरी अजय कुमार गुप्ता मान सिंह चौहान सर्वेश मौर्य राम उजागर चौहान गिरजा चौहान ग्राम प्रधान संजय यादव व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे कार्यक्रम आयोजन करता मोहम्मद जावेद अख्तर उपस्थित रहे

Saturday 25 January 2020

भाजपा नेता ने दी गणतंत्र दिवस की मुबारक बाद

जौनपुर समाचार अखबार के सभी पाठको को 
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।भारत माता की जय। वन्दे मातरम।हिन्दुस्तान जिंदाबाद सै शहेनशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट जिला सह सयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ जौनपुर

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ माउंट लिट्रा जी स्कूल वार्षिक खेलकूद का हुआ समापन


रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ माउंट लिट्रा जी स्कूल वार्षिक खेलकूद का हुआ समापन

सिकरारा(जौनपुर)

फतेहगंज स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल पर चल रहे चार दिवशीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेलकूद के आखिरी दिन खेले गए विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया। कबड्डी में आकर हाउस ने बाजी मारी तो खो- खो में रेड हाउस की टीम चैम्पियन रही। खेल का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ट्राफी ग्रीन हाऊस के बच्चों को दिया गया। 

बालको के सीनियर खो- खो प्रतियोगिता में ब्लू हाउस की टीम ने ग्रीन हाउस को हराया। बालिकाओं के सीनियर टीम में रेड हाउस की टीम ने ब्लू हाउस को कड़े मुकाबले में पराजित किया। खो- खो के जूनियर वर्ग में बालको में रेड हाउस तो बालिकाओं में ब्लू हाउस विजेता रहा। क्रिकेट में टीम ए चैंपियन रहा। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग में आकर हाउस ने मुकाबला अपने नाम किया तो बालिकाओं के सीनियर टीम में आकर हाउस तो जूनियर में रेड हाउस की टीम सबपर भारी पड़ी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सदर सुशील कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी, मेडल व प्रमाण- देते हुए कहा कि इस स्कूल मे छोटे छोटे बच्चों ने जो कार्यक़म प्रस्तुत किया उससे लगता है कि यहाँ पर निश्चित रुप से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। खेल से बच्चों के शारीरिक एवम मानसिक विकास होता है। यही बच्चे आगे जाकर देश बिदेश मे अपना तथा स्कूल और जिले का नाम रोशन करते है। खेल के मैदान मे अनुशासन  का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है जो बच्चों मे दिखाई पड़ रहा है। इसके लिए प़बन्धन प़धानाचार्य  शिक्षक कर्मचारी बधाई के पात्र है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का स्कूल के डायरेक्टर अरविन्द सिंह एवम विख्यात सिंह ने बुके देकर स्वागत किया। अतिथियो का स्वागत दिनेश सिंह ने किया। प्रधानाचार्या प्रतीक्षा सिंह उपप्रधानाचार्या श्वेता मिश्रा ने उपस्थित जन समुदाय का आभार ज्ञापित किया। निर्णायक में शिवशंत सिंह,अखिलेश व निमिष सिंह रहे।

इस अवसर पर राकेश सिंह, साहब लाल यादव, जिलाध्यक्ष अमित सिंह, राजेश सिंह टोनी, शरद सिंह, सन्तोष सिंह बघेल रहे। कार्यक्रम में अमित, राहुल, प्रियंका, आशा, रूचि, पुष्पांजलि, सदफ, शिवम्, कंचन, अंजू , हर्षित, अमृत, श्वेता, ममता, पूनम, रमन, साइमा, रौनक आदि का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शक्ति सिंह एवम ऋचा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अंत में राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

दीवानी के गेट नंबर 1 पर लगा एक्स-रे बैगेज स्कैनर*


*दीवानी के गेट नंबर 1 पर लगा एक्स-रे बैगेज स्कैनर*

*पहले दिन कैची व छोटी चाकू आदि वस्तुएं हुई बरामद*
जौनपुर-हाईकोर्ट के निर्देश पर सुरक्षा की दृष्टि से दीवानी न्यायालय के गेट नंबर 1 पर एक्स-रे बैगेज स्कैनर मशीन लगाई गई है।गुरुवार को जो भी वादकारी बैग या झोला लेकर अंदर प्रवेश किया। उसका सामान स्कैनर मशीन के जरिए चेक किया गया।दो व्यक्तियों के बैग से बड़ी व छोटी कैची तथा एक पंडित जी के झोले से एक छोटी चाकू बरामद हुई जिसे सुरक्षाकर्मियों ने निकलवा कर रखवा लिया।स्कैनर मशीन से सामानों की चेकिंग के लिए ड्यूटी पर एसआई इंद्रासन सिंह,चार सिपाही,एक महिला सिपाही तथा 3 एलआईयू कर्मी लगाए गए हैं।

गेट नंबर 1 मुख्य रूप से वादकारियों के प्रवेश के लिए है।गेट नंबर 3 व 4 अधिवक्ताओं के प्रवेश के लिए है।गुरुवार को करीब 60 से 70 लोगों का झोला,थैला व बैग इत्यादि समान स्कैनर मशीन के जरिए चेक किया गया।एक तरफ से झोला या बैग मशीन पर रखा जाता है दूसरी तरफ से वह स्कैन  होकर निकलता है।बीच में लगी स्क्रीन पर स्पष्ट दिखता है कि झोले या बैग के अंदर क्या-क्या वस्तुएं हैं।मैटेलिक वस्तुएं होने पर बीप की आवाज होती है।दीवानी न्यायालय में श्रमजीवी विस्फोट कांड के अलावा तमाम संगीन व कुख्यात आरोपियों की पेशी होती है। सुरक्षा की दृष्टि से काफी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं लेकिन अभी भी कुछ सुरक्षाकर्मी मोबाइल पर ही व्यस्त दिखते हैं जितनी मुस्तैदी से ड्यूटी करनी चाहिए इसमें लापरवाही बरती जा रही है।गुरुवार को भी गेट नंबर 4 पर कई पुलिसकर्मी मोबाइल पर व्यस्त देखे गए।

Tuesday 14 January 2020

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

न्यायिक
से विरत रहे अधिवक्ता
जौनपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता उदय राज मिश्रा की मृत्यु हो जाने के कारण दीवानी न्यायालय के अध्यक्ष श्री ब्रजनाथ पाठक की अध्यक्षता में अधिवक्ता उदय राज मिश्रा की मृत्यु पर अध्यक्ष ब्रजनाथ पाठक एक शोक सभा संपन्न हुई जिसमें कई अधिवक्ताओं ने उदय राज मिश्रा की मृत्यु पर शोक जताया और अपने अपने विचार रखे और पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया इस कड़ी में मौजूद अधिवक्ता अध्यक्ष श्री पाठक शैलेश मिश्रा हिमांशु श्रीवास्तव बृजेश सिंह रघुवंशी एडवोकेट समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे