विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 20 May 2020

क्षेत्र में हाथ से नाली साफ करने को मजबूर है नगर वासी


*
*देवचंदपुर वार्ड में कभी नहीं दिखाई देते सफाई कर्मी*

*गंदगी बदबू से जनता त्रस्त लॉकडॉउन में सफाई कर्मी मस्त*



जौनपुर के देवचंदपुर वार्ड नंबर 32 में साफ सफाई भगवान भरोसे चल रहा है यहां साफ सफाई नहीं होता बल्कि आला अधिकारियों द्वारा कागजी कोरम पूरा किया जाता है ,
जहा करोना वायरस जैसी घातक बीमारी में गांव को साफ सुथरा रखने के लिए अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है वही  नगरों में सफाई कर्मी अपने कार्यों को करने से भाग रहे है , क्षेत्रों में कई जगह नाली नाला जाम पड़े हुए हैं गंदगी व कूड़ा का अंबार लगा हुआ है परंतु कोई भी सफाई कर्मी दिखाई नहीं पड़ रहा है सफाई कर्मी के अधिकारी नितिन सिंह को सूचना देने पर भी आज तक कोई सफाई कर्मी वार्ड में दिखाई तक नहीं दिया, आजकल का बहाना देते देते महीनों बीत गया , मजबूर होकर क्षेत्रवासियों को अपने हाथों से नाली साफ करना पड़ रहा है, और कूड़ा को फेकना पड़ रहा,पता ही नहीं चलता कि हम गांव में निवास कर रहे हैं या नगर में यहां पर नगर जैसी कोई व्यवस्था प्राप्त नहीं होता,
यदि आप देवचंदपुर वार्ड नंबर 32 के निवासी हैं तो आपको अपने हाथो से ही सफाई करना पड़ेगा क्योंकि यहां सफाई कर्मी आते तो है परन्तु सफाई करने के लिए नहीं कोरम पूरा करने के लिए ।

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत हुई निरस्त


जौनपुर-कोर्ट ने आज पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की बेल याचिका हुई खारिज