विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 26 October 2015

परमाणु ठिकाने पर हमले की तैयारी में था भारत!

अमेरिका ने जारी गोपनीय दस्तावेज

नई दिल्ली। अमेरिका विदेश विभाग ने बीते सप्ताह 1984-85 के गोपनीय दस्तावेजों को जारी किया है जो मुख्यतपाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रमों के संबंध में हैं।अमेरिका की खुफिया एजेंसी सी आई ए के विश्लेषण और इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत के उस समय की बातचीत जब वो जनरल जिया उल हक को अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का पत्र देने गए थे, तब अमेरिका ने पाकिस्तान को इस बारे में आगाह किया था कि भारत कहुटा स्थित उसके परमाणु रिएक्टर पर हमला कर सकता है।

         लेकिन ऐसी आशंका जताने वाले अमेरिकी अकेले नहीं थे। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के प्राध्यापक राजेश राजगोपालन ने बताया कि सेर्गेई राडचेंकेो और एर्टमी एम कैलीनोवस्की की पुस्तक एंड ऑफ कोल्ड वॉर एण्ड थर्ड वर्ल्ड जो इस्टर्न ब्लॉक की ओर से जारी हुए दस्तावेजों पर आधारित थे, उससे पता चलता है कि सोवियत संघ ने हंगरी से जो जानकारी साझा की थी उसके मुताबिक भारत कहुटा पर हमला करने की तैयारी में था।

अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को इंडोनेशिया के बाली में रविवार को गिरफ्तार कियागया।समाचार एजेंसीनेइसकीजानकारीदीहै।सूत्रोंनेबतायाकिभारतीयअधिकारीइंटरपोलकेसंपर्कमेंहै।छोटाराजनकापूरानामराजेंद्रसदाशिवनिकालजे है। गृहमंत्रालय ने छोटा राजन की गिरफ्तारीकीपुष्टि की।छोटाराजनकातबगिरफ्तार कियागयाजबवहऑस्ट्रेलियाकेसिडनीसेइंडोनेशियाकेबालीपहुंचाथा।भारतीयअधिकारियोंनेभीछोटाराजनकीगिरफ्तारीकीपुष्टि की।मुंबईकेअंडरवर्ल्ड छोटा राजन पर 16 से हत्याओं के मामले दर्ज हैं और वह उन मामलों में वांछित था।

एक समय में छोटा राजन अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहीम के साथ काम करता था, लेकिन 1993 में मुंबई बम धमाकों के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गये।

अफगानिस्तान में 7.7 तीव्रता का भूकंप, पूरा उत्तर भारत हिला

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने ऑफिसों से बाहर निकल आए। जयपुर, कानपुर, चंडीगढ़, दिल्ली, नोएडा, गुडगांव, फरीदाबाद, मथुरा, लखनऊ सहित उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके कई देर तक महसूस किए गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 मापी गई है।

2015 में भारत में कब-कब आया भूकंप

  1.  25 अप्रैल - भूकंप के केंद्र नेपाल में था, झटके उत्तर भारत, पूर्वोत्तर भारत में महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 7.8 मैग्निट्यूड  थी।
  2.  25 अप्रैल - नेपाल में आए भूकंप के बाद के झटके उत्तरी भारत में महसूस किए गए। इस बार तीव्रता 6.6 मैग्निट्यूड थी।
  3.  26 अप्रैल - 6.7 मैग्निट्यूड की तीव्रता से नेपाल में आए भूकंप के आफ्टरशॉकउत्तरीभारतऔर पूर्वोत्तर भारत में महसूस किए गए।
  4.  12 मई - 7.3 मैग्निट्यूड की तीव्रता से फिर नेपाल दहला। इसका असर पड़ोसी देश भारत पर भी दिखा। दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश बुरी तरह कांप गए। इस भूकंप में भारत में 44 लोगों की मौत हुई थी।
  5.  28 जून - असम में आए 5.6 मैग्निट्यूड की तीव्रता के भूकंप ने 3 लोगों को घायल कर दिया। असम, पश्चिम बंगाल, मेघालय और भूटान में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भगवान लक्ष्मण की मूर्ति चोरी

नागरिकों में फैला असंतोष


शाहगंज। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लोहा मंडी के पास स्थित एक मंदिर में स्थापित लक्षमण जी की बेश कीमती मूूर्ति पर चोरो की निगाह पड़ी और उसे रात्रि में उठा ले गये। पता चला है कि उक्त मोहल्ला में स्थित राधा कृष्ण की मंदिर में कई देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित है जिसमें से चोरो ने बीती रात एक मूर्ति को चोरो ने चुरा ले गये। सुबह होने पर मंदिर का फाटक साफ सफाई के लिए खोला गया तो वहा की दृष्य देखकर सेवक हतप्रभ हो गया और इसकी सूचना अगल बगल के लोगों को दी गयी। देखते ही देखते वहा पर भक्तो की भीड़ का होने लगी और चोरी के बावत श्रद्घालुओं में रोष व्याप्त हो गया। जब इसकी जानकारी व्यापार मंडल को हुई तो वहां पर व्यापारी नेता गण पहुंचकर त्वरित कार्यवाही की मांग करने लगे।

जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है बाबर्ची

शाहगंज। खुटहन थाना क्षेत्र के भगमलपुर निवासी राम लौटन इस समय कस्बा स्थित एक निजी चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से  संघर्ष कर रहा है। पता चला है कि शारदीय नवरात्रि के बाद निजामपुर चौराहा के पास स्थित मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जहां पर वह भोजन बनाने गया था और अचानक गैस की पाईप फटने से वह बुरी तरह झुलस गया।

झुलसने के बाद मौजूद लोगों ने उसे राजकीयपुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सको ने उसकी हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। किन्तु परिजनों ने उसे कस्बा स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां पर उपचार चल रहा है और चिंता जनक स्थिति बनी हुई है।

नेत्रदान महादान

जौनपुर। सद् भावना क्लब जौनपुर द्वारा जनपद में नेत्रदान कार्यक्रम आयोजित करता है। मरणोपरांत नेत्रदान पुनित कार्य है। विगत वर्षाे में सन् १९९६ स्व0 दिनेश कुमार सिंह २०१५ में स्व० मोहन मिश्र रासमंडल का नेत्रदान हुआ २४ अक्टूबर को नगर पालिका परिषद में एक नेत्रदान शिविर का आयोजन किया जिसमें काफी संख्या मे लोगो ने नेत्रदान का सकल्प लिया इस  अवसर पर सथापक अध्यक्ष डा० बी० साह नेत्र दान सहयोजिका विमला सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

क्षत-विक्षत लाश बरामद

 शाहगंज। शाहगंज से आजमगढ़ जाने वाली रेलवे लाइन के चिरैया मोड के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी। पता चला है कि आजमगढ़ जनपद के थाना फूलपुर अन्तर्गत कटार खंजहां निवासी मंगतपासवान पुत्र निरंजन पासवान रेलवे लाइन पर अध कटी लाश बरामद हुई। किन्तु वहां के दृष्य को देखकर यह नही लगता है कि वह स्वयं कटकर मरा हो। ऐसी सम्भावनाहै कि उस की हत्याकर शव को रेलवे लाइन के पटरी पर रख दिया गया हो। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजदिया।

शोक सभा आयोजित

जौनपुर। दीवानी न्यायालय सभागार में वरिष्ठï कर्मचारी साथी श्री महेन्द्र नाथ पांडेय के आकस्मिक निधन हो जाने से प्रभारी जनपद न्यायाधीश, राधेश्याम यादव के सरपरस्ती में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप मिश्रा द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें नसीर अहमद़अपर जिला जज प्रथम बुधिराम यादव,अपर जिला जज चतुर्थ बंश बहादुर यादव अपर जिला जज पंचम मृदुल कुमार मिश्र अपर जिला जज तृतीय बलराज सिंह अपर जिला जज अन्जू कन्नौजिया मुंसफ शहर मंजू कुमार ज०एम० द्वितीय,श्रेया भार्गव जे०एम०प्रथम एवं जय प्रकाश पाण्डेय महेश्वरी प्रसाद अविनाश कुमार मौर्य विनोद कुमार अविनाश कुमार पाण्डेय  एवं समस्त अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित होकर मृतक आत्मा की शांति के लिये एवं परिवार को असीम दु: बर्दाश्त करने एवं शक्ति प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रर्थना किया।