विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 3 January 2015

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने की तैयारी बैठक सम्पन्न
  • 23 को ''हैपी वोटर डे'' के रूप में होगा आतिशबाजी का प्रदर्शन 

जौनपुर। डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी जिला निर्वाचन कार्यालय ऋतु सुहास की अध्याता में आज कलेक्टे्रट सभागार में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नगर क्षेत्र के सभी गैस मालिको को निर्देशित किया गया कि मतदाता जागरूकता संदेश लिखी पर्ची जो कि पीले रंग में काले रंग से लिखी होगी को प्रत्येक गैस सेलेण्डर पर 8 जनवरी 2015 से चस्पा कराकर ही वितरित करेगे। 8 जनवरी को ही इण्डेन गैस सर्विस लाइन बाजार पर स्वयं डिप्टी कलेक्टर ऋतु सुहास शुभारम्भ करेगी।
मतदाता जागरूकता हेतु 14 जनवरी 2015 को पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें 10 जनवरी 2015 तक पतंग प्रतयोगिता में भाग लेने वाले पतिभागी निर्धारित स्थलों पर अपना आवेदन पत्र पूर्ण विवरण के साथ जमा करेगे। उन्होने थोक पतंग बिक्रेताओं को निर्देशित किया है कि मतदाता जागरूकता स्टीकर चस्पा करके के ही पतंग बेचेगे।
23/24 जनवरी की शाम ''हैपी वोटर डे'' के रूप में मोमबत्ती जलायी जायेगी तथा आतिशबाजी का प्रदर्शन भी किया जायेगा।  25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। 26 जनवरी को पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर मतदाता जागरूकता झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा।
 डिप्टी कलेक्टर ऋतु सुहास ने नगर क्षेत्र के सभी प्राचार्य/प्रधानाचार्य से अनुरोध किया है कि इस राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंने का कष्ट करें। इस अवसर पर डॉ0 सुरेश कन्नौजिया, मो0 मुस्तफा, डॉ0 जंगबहादुर सिंह, डॉ0 अखिलेश पाण्डेय, डॉ0 राकेश कुमार सिंह, सलमान शेख, आर0आर0तिवारी, तुफेल अहमद, अजय सिंह, अशोक कुमार, चन्द्रशेखर सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

गोष्ठïी में अधिवक्ताओं के अधिकार व कर्तव्य पर हुई चर्चा  

  • नौवीं पुण्यतिथि पर संतोषी बाबू को  दी गयी भावभीनी श्रद्घांजलि

जौनपुर। शनिवार को दीवानी बार सभागार में स्व. संतोष श्रीवास्तव उर्फ संतोषी बाबू की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित भारतीय न्याय व्यवस्था में अधिवक्तओं के अधिकार व कर्तव्य पर विषयक गोष्ठïी पर विषद चर्चा हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च न्यायलय के प्रशासनिक न्यायमूर्ति  अश्वनी कुमार सिंह विशिष्टï अतिथि बार कौंसिल उप्र के चेयरमैन अब्दुल रज्जाक खां रहे। कार्यक्रम में जिला जज लुकमानुल हक, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, एसबी बबलू कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष सतेन्द्र बहादुर सिंह एडवोकेट रहे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के महामंत्री जयप्रकाश सिंह ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। 

ट्रेन से कटकर छात्र की मौत

  • स्कूल से घर लौट रहा था छात्र
जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सिंगरामऊ रेलवे स्टेशन के समीप  शुक्रवार की शाम एक अज्ञात ट्रेन से कटकर एक छात्र की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी संदीप कुमार 20 साल पुत्र बाबूराम अपने विद्यालय से पढ़कर ट्रेन से घर  लौट रहा था कि उक्त स्टेशन के समीप वह ट्रेन से रेलवे पटरी पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गयी।
वहां पर मौजूद आस पास के लोगों ने उसको ट्रेन से कटते हुए  देख लिया। लेाग वहां पहुंच गये देखते ही देखते लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी। सूचना स्थानीय रेलवे पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। स्कूली छात्र होने के नाते पुलिस ने उसकी आईकार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर से उसके परिजनेां को सूचना दे दिया।
 परिजन रोते बिलखते उसके पास पहुंच गये। 
तालाब किनारे वृद्घ की लाश मिलने से फैली सनसनी

  •  काफी मशक्कत के बाद हो सकी शिनाख्त
  •  पुलिस ने लाश को भेजा चीरघर

खेतासराय। स्थानीय थाना क्षेत्र के पोरई खुर्द तालाब के किनारे एक वृद्घ की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जानकारी के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र के आरो शाहपुर गांव निवासी रामदवर 58 साल पुत्र भग्गल की लाश शनिवार की सुबह तालाब के किनारे पायी गयी। सुबह ग्रामीण शौच आदि के लिए उस रास्ते से गुजर  रहे थे तो देखा कि लाश पड़ी हुयी है। जब नजदीक जाकर देखा गया और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।
 ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष हमराहियों के साथ उस स्थान पर पहुंच गये।  पुलिस ने लाश को काफी मशक्कत के बाद शिनाख्त करवाया तब जाकर उसकी शिनाख्त हो सकी।
 पुलिस ने शिनाख्त के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। ग्रामीणों में इस बात की चर्चा है कि रामदवर पिछले तीन चार दिनों  से घर से लापता था वह  इधर-उधर घूम रहा था उसकी   ठंड से मौत हुयी होगी। 

एसडीएम ने किया निरीक्षण

मछलीशहर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार को एसडीएम विजय बहादुर ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में साफ सफाई व्यवस्था व मरीजों से जानकारी लिया। सब कुछ दुरूस्त पाया गया। उक्त मौके पर विभा के समस्त लोग उपस्थित रहे। 

जिला शान्ति समिति की बैठक संपन्न

जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई की अध्यक्षता में शनिवार  को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक ईद-ए-मिलादुन्नवी का पर्व चन्द्र दर्शन के अनुसार 4 जनवरी 2015 को मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें साजिद हमीद, पूर्व विधायक हाजी अफजाल, इन्द्रभानु सिंह इन्दू, अलीमन्जर डेजी, जफर मसूद, मो0 हाजी तोफीक, शकील मन्जूरी, फिरोज अहमद, संजीव यादव, अरसद कुरेशी आदि ने खुशी के त्यौहार को मनाने के लिए विद्युत, सड़क मरम्मत, गैस अपूर्ति, चिकित्सा, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था आदि की मॉग किया तथा शकुशल त्यौहार सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दिया एवं अश्वस्त किया की गंगा जमुनी तहजीव कायम रहेगी। 

22 जनवरी तक साक्ष्य प्रस्तुत करें

जौनपुर। अपर जिला मजिस्टे्रट गंगाराम गुप्त ने बताया कि जनपद में 15-12-2014 को कोतवाली थानान्तर्गत होटल रिवर ब्यू के पास विद्युत प्रवाहित तार टूटकर ट्रक व प्राइवेट बस पर गिरने से घटित समस्त घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु जिलाधिकारी सुहास एलवाई के आदेश दिनांक 31-12-2014 द्वारा मुझे नामित किया गया है। उक्त घटना में मृतक/घायल या घटना से संबंधित अन्य कोई व्यक्ति को कुछ कहना है अथवा कोई साक्षय प्रस्तुत करना है तो वह 22-01-2015 तक मेरे कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में 10 बजे से 2 बजे तक उपस्थित होकर अपना बयान/साक्ष्य आदि अंकित करा सकता है।

बाइक व साइकिल में भिड़न्त चार जख्मी

  • शाहगंज की ओर से सुल्तानपुर की तरफ जा रहा था बाइक सवार

शाहगंज। सरपतहां थाना क्षेत्र के शाहगंज- सुल्तानपुर मार्ग पर स्थित सारी मोड़ के पास शनिवार की सुबह बाइक व साइकिल की भिड़न्त में चार लेाग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के सारी गांव निवासी शहजाद 12 पुत्र अकबर अली दोनों एक ही साइकिल से खेत में गेहूं की फसल देखने गये थे वे दोनों फसल देखकर घर के लिये लौट रहे थे कि उक्त स्थान पर  पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे बाइक सवार सुनील गुप्ता 16 पुत्र ठाकुरदीन अपने दोस्त गोविन्द 17 पुत्र सागर निवासी सोम्हाडीह आजमगढ़ दोनों एक ही बाइक से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे थे कि दोनों बाइक और साइकिलन से जबरदस्त  टक्कर हो गयी जिससे साइकिल व बाइक पर सवार चारो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को इलाज के लिये शाहगंज पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां सुनील गुप्ता को अधिक चोटे आने के कारण डाक्टर ने उन्हें बेहतर उपचार के लिये जौनपुर रेफर कर दिया।