विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 3 May 2020

बकरी चराने के मामले में गयी जान


जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर ग्राम सभा के बिहरा गांव में बकरी चराने गए दो समुदाय के युवको में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद देर शाम मारपीट हो गई जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल मे मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।रिपोर्टर के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर ग्राम सभा के बिहरा गांव में रविवार की शाम गांव के बाहर बकरी चराने के विवाद में सुल्तान पुत्र सफीउल्लाह से गांंव के ब्राम्हण बिरादरी के बच्चों से विवाद हो गया था विवाद इतना बढ़ा की देर शाम 6:30 बजे घर पर मारपीट हो गई। सुल्तान के परिजनों का आरोप है कि गांव के गोलू, करिया, गौतम, चंदन, सोनू, रोहित समेत अन्य लोग रोजा खोलते समय लाठी डंडा लेकर घर पर चढ़ आए और सुल्तान की निर्मम पिटाई कर दिये। परिजन सुल्तान को लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराये। जहां इलाज के दौरान रात में ही उसकी मौत हो गई।
केयर आफ मीडिया
दो समुदायों में हुई मारपीट को देखते ही रात 10:00 बजे एसपी अशोक सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। उसके बाद बिहरा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा मारपीट समेत अन्य धाराओं में एसपी के निर्देश पर रात में दर्ज कर लिया गया था।

कई सौ साल बाद नही निकलेगा कोरोना की वजह से हज़रत अली की शहादत का जुलूस


*हजरत अली की शहादत पर नहीं निकलेगा इस बार कोई भी जुलूस*
*जौनपुर।* हज़रत अली a.s की शहादत पे जो जुलूस शहर जौनपुर में निकलते थे वो कोरोना वॉयरस महॉमॉरी की वजह से साल आइंदा के लिए मुल्तवी कर दिए गए हैं।
03-5-2020 को एक मीटिंग जुलूस के इंतेजामिया की नक़ी फाटक के इमामबारगाह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हुई। जिसकी सदारत (अध्यक्षता) सैय्यद मोहम्मद हसन नसीम साहब साबिक़ प्रिंसिपल शिया कालेज ने की जिसमे निम्नलिखित बाते तय हुयी।

1-रमज़ान की 18,19,20,21,को होने वाले सभी जुलूस मुल्तवी कर दिए गए हैं ।
2-उन तारीखों पर होने वाले सभी मजलिसों को भी मुल्तवी रखा जाएगा।
3-मददू के इमामबारगाह की इंतेजामिया की मुखिया मोहतरमा गज़ाला ने मोबाइल पे ये बताया कि हालात को देखते हुए इस साल वो 18 रमज़ान की रात को ताज़िया मुबारक़ नही रखेगी और ना इमामबारगाह से 20 रमज़ान को जुलूस बरामद होगा।
4-अंजुमन ज़ुल्फेकारिया के पदाधिकारी नायब सदर शहनशाह हुसैन और शमशीर ने कहा कि अंजुमन वो अलम मुबारक़ निकालकर शाह का पंजा नही ले जायेगी।
5-तहसीन शाहिद, सलमान अब्बास,व अ़चछे उर्फ कलबे अबबास साहब मोतवलीयान ने कहा कि शाह का पंजा,छोटे हज़रत की दरगाह,क़दम रसूल बाबूपुर हाईडिल के सभी रोज़े पर तालाबन्द चल रहा है और 20 रमज़ान को भी बन्द रहेगे।
6-इसके अलावा 19 रमज़ान को पतथर वाली मस्जिद, 20 को इस्लाम का चौक, 21 को मीर घर से उठने वाला जुलूस भी अगले साल के लिए मुल्तवी कर दिया गया है। किसी भी मोहल्ले में कोई जुलूस नही उठेगा।
मीटिंग में अकबर हुसैन एडवोकेट, इसरार हुसैन ऐडवोकैट, मेहदी रज़ा ऐडवोकेट, तहसीन शाहिद, शुएब ज़ैदी, मरकजी मोहर्रम कमेटी के सदर शहेंशाह हुसैन एडवोकेट, शमशीर, बजमी, मो0 तकी, एजाज अली आदि लोग मौजूद रहे।