विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 1 December 2014

पूर्वोत्तर पर फिदा मोदी

.
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन प्रधानमंत्री नगालैंड की राजधानी कोहिमा पहुंचे। उन्होंने यहां से 10 किलोमीटर दूर हॉर्नबिल महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने पूर्वोत्तरवासियों का दिल जीतने के लिए धन की खूब वर्षा की। जबकि छात्रों के लिए विशेष स्कॉलरशिप योजना का भी ऐलान किया। मोदी ने कहा कि नगालैंड युवा शक्ति का राज्य है।
प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर भारत के लोगों का दिल जीतने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। कोहिमा में आदिवासियों के प्रमुख उत्सव के उद्घाटन के बाद नरेंद्र मोदी ने कई बातें कहीं। क्षेत्र के विकास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ऊर्जा जीवन रेखा है। ऊर्जा के बगैर कोई भी विकास कार्य नहीं किया जा सकता। पूर्वोत्तर राज्यों में ऊर्जा की कमी को देखते हुए उन्होंने 6 राज्यों के लिए 5 हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की।
   इसके अलावा इन राज्यों को रेललाइन से जोडऩे के लिए 28 हजार करोड़ रुपए देने की भी बात कही। प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए विशेष स्कॉलरशिप योजना का भी ऐलान किया। मोदी ने कहा कि नगालैंड युवा शक्ति का राज्य है। उन्होंने कहा कि छुट्टियों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों से हर साल दो हजार छात्रों व पांच सौ शिक्षकों को देश के दूसरे हिस्सों में भेजा जाएगा।    
    ताकि वे देश के अन्य हिस्सों व लोगों से अच्छी तरह से रूबरू हो सकें। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने पूर्व की यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री को 15 घंटे के सफर तय करने में 10 वर्ष लग गए।




 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

आरिफ का खुलासा: रेप करते हैं आईसिस के लड़ाके
मुंबई। इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आइएसआइएस) के संदिग्ध सदस्य आरिफ मजीद ने उन स्थानीय लोगों के नामों का खुलासा किया है, जिन्होंने इराक में जारी लड़ाई में हिस्सा लेने को लेकर संगठन में शामिल होने के लिए उसकी मदद की। एनआइए के एक अधिकारी के सवाल के जवाब में आरिफ ने कहा, वहां न तो कोई पवित्र युद्ध हो रहा है और न ही पवित्र किताबों में लिखी बातों का पालन किया जाता है।





एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
भाजपा के खिलाफ टीएमसी
सांसदों का लाल डायरी के साथ प्रदर्शन
  नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस का केंद्र की राजग सरकार और भाजापा पर हमला बदस्तूर जारी है। नए हमले के तहत टीएमसी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि सहारा के कार्यालय में सीबीआइ के छापे में बरामद लाल डायरी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम है। टीएमसी के सांसद सुदीप बंदोपाध्या ने कहा कि हमने संसद में मामले को उठाने को लेकर प्रश्न काल निलंबित कर इसपर बहस कराने के लिए नोटिस दिया है। गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस पर सारधा घोटाले में शामिल होने का आरोप लग रहा है।
      उसके कई सांसद इस मामले के तहत आरोपों के घेर में हैं। इसी बात को लेकर टीएमसी आक्रामक रुख अपनाते हुए सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। कोलकाता में कल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रैली के जरिए ममता बनर्जी पर हमला बोला था, आज संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने पलटवार किया। टीएमसी के सांसद कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में लाल डायरी, जिस पर सहारा लिखा था, हाथ में लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते दिखे। टीएमसी ने मांग की कि अमित शाह के खिलाफ जांच हो और वित्त मंत्री व गृह मंत्री इस मामले में संसद के भीतर बयान दें। अमित शाह ने विक्टोरिया हाउस के पास हुई रैली में शारदा चिटफंड घोटाले का मुद्दा उठाया था और काले धन के मुद्दे पर संसद में तृणमूल कांग्रेस के जबरदस्त हमलों पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा आखिर क्यों बनर्जी सारदा घोटाले में शामिल लोगों को बचा रही हैं।
         उन्होंने कहा, मैं दीदी से पूछना चाहता हूं कि शारदा चिटफंड में जो पैसा लगा है वह ब्लैक मनी है या वाइट मनी? मैं पूछना चाहता हूं कि वह आखिर शारदा घोटाले में शामिल लोगों को क्यों बचा रही हैं? शारदा चिटफंड घोटाले में टीएम के दो सांसद गिरफ्तार हो चुके हैं और कुछ से पूछताछ हो चुकी है।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
जाम को लेकर पुलिस अधीक्षक हुए सख्त

जौनपुर। शहरी क्षेत्र में लगातार लग रहे जाम को लेकर पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार का रवैया संबंधित लोगों के प्रति सख्त हो गया है। रविवार देर रात्रि पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी अभिषेक सिंह यातायात प्रभारी वि जय बहादुर सिंह थानाध्यक्ष लाइन बाजार और शहर कोतवाल सीबी सिंह की क्लास लिया। जाम के संबंध में बारी बारी से सभी लोगों से जानकारी प्राप्त करते हुए  सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शहर को हर हाल में जाम से निजात दिलाने के लिये सभी लोग कमर कस कर मैदान में उतर जाये। शहर के वरिष्ठï नागरिकों का मानना है कि जाम पुलिस व नगरपालिका की लापरवाही से लगता है। पहला काम नगर पालिका  का यह दायित्व होता है कि शहर की पटरियों पर लगायी गयी दुकानों को वह नियमित  रूप से लगातार हटाते रहे लेकिन पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन जो लगातार तीसरी बार  हैट्रिक लगा कर चुके है वह दुकान को हटाने में इसलिये कतराते हैं कि उनके अच्छे खासे वोटर जो फुटपाथ पर दुकान लगाकर अवैध अतिक्रमण किये हुए है वह उनसे खिसक जायेंगे। तब ऐसी स्थिति में वह चौथी बार नपा के अध्यक्ष नहीं हो पायेंगे। इतना ही नहीं नपा अध्यक्ष ने अपने सफाई कर्मियों को बेइन्तहा छूट दे रखी है। जो जब चाहे के ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक कूड़ा उठाने के  लिये जेसीबी मशीन  व कूड़ा उठाने वाली मशीन को शहर  के व्यस्ततम इलाके में खड़ा कर देते हैं। जेसीबी व कूड़े की गाड़ी व्यस्त इलाके में खड़ी होने के कारण शहर में लम्बा जाम लग जाता ैहै। दूसरी तरफ कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जहां से जाम लगना प्रारम्भ होता है वह क्षेत्र बड़े वाहनों के लिये प्रतिबंधित है। उस क्षेत्र में सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक माल वाहक गाडिय़ों पर प्रतिबंध है लेकिन फिर भी यह माल वाहक वाहन बड़ी संख् या में प्रवेश कर जाते है। जिससे भी जाम लग जाता है। शहर की यातायात की जिम्मेदारियोंं से शहर की पुलिस का कोई लेना देना नहीं जब चाहे जहां से प्रतिबंधित स्थानोंं से बड़े वाहन प्रवेश कर जाते है। शहरी क्षेत्र के ओलन्दगंज पालिटेक्निक चौराहा  कोतवाली   चौराहा व सब्जी मंडी मेंं ठेला चालक मनमाने ढंग  से अपने दोनों तरफ खड़ाकर देते है।  कहीं कहीं इलाका पुलिस चंद  रूपयों के लालच में सुविधा शुल्क लेकर प्रतिबंधित वाहनों को प्रवेश कराते देखे जाते हैं।



एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा