विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 29 February 2020

: भाई के जगह भाई परीक्षा देता पकड़ाया,लड़की भी गिरफ्तार जौनपुर

जौनपुर: भाई के जगह भाई परीक्षा देता पकड़ाया,लड़की भी गिरफ्तार 
जौनपुर 
29 फरवरी

खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 7860725060

मीरगंज, जौनपुर। यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे दो परीक्षार्थियों को डीआईओएस की टीम ने दो अलग—अलग विद्यालयों से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। कंचन बालिका इण्टर कालेज बंधवा में दूसरे की जगह एक युवक परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। वहीं जनता इण्टर कालेज चितांव की छात्रा उम्र कम करने के लिए हाईस्कूल की परीक्षा देते पकड़ी गयी।
बताते हैं कि किसी ने शिकायत किया था कि हाईस्कूल प्रथम पाली में कंचन बालिका इण्टर कालेज बंधवा बाजार में दूसरे स्थान पर दूसरा युवक परीक्षा दे रहा है जिस पर डीआईओएस की टीम ने स्कूल में चेकिंग किया तो जनता इण्टर कालेज चितांव का छात्र राज विश्वकर्मा का बड़ा भाई रोहित विश्वकर्मा परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। पकड़े गये युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
वहीं जनता इण्टर कालेज चितांव में छात्रा शिल्पा गौतम पकड़ी गयी जो अपनी उम्र कम करके दुबारा परीक्षा दे रही थी। सचल दस्ते ने बताया कि वह इण्टर पास है फिर भी अपनी उम्र कम करके परीक्षा दे रही थी।
गौरतलब हो कि गंगादिन रामकुमार इण्टर कालेज बंधवा में भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दिन भी एक छात्र को प्रधानाचार्य सुबाष चंद्र त्रिपाठी द्वारा पकड़ा गया था जो अपने भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया था। क्षेत्र में हो रहे परीक्षा केंद्रों पर लापरवाही के चलते आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जौनपुर: भाई के जगह भाई परीक्षा देता पकड़ाया,लड़की भी गिरफ्तार 
जौनपुर 
29 फरवरी

खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 7860725060

मीरगंज, जौनपुर। यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे दो परीक्षार्थियों को डीआईओएस की टीम ने दो अलग—अलग विद्यालयों से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। कंचन बालिका इण्टर कालेज बंधवा में दूसरे की जगह एक युवक परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। वहीं जनता इण्टर कालेज चितांव की छात्रा उम्र कम करने के लिए हाईस्कूल की परीक्षा देते पकड़ी गयी।
बताते हैं कि किसी ने शिकायत किया था कि हाईस्कूल प्रथम पाली में कंचन बालिका इण्टर कालेज बंधवा बाजार में दूसरे स्थान पर दूसरा युवक परीक्षा दे रहा है जिस पर डीआईओएस की टीम ने स्कूल में चेकिंग किया तो जनता इण्टर कालेज चितांव का छात्र राज विश्वकर्मा का बड़ा भाई रोहित विश्वकर्मा परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। पकड़े गये युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
वहीं जनता इण्टर कालेज चितांव में छात्रा शिल्पा गौतम पकड़ी गयी जो अपनी उम्र कम करके दुबारा परीक्षा दे रही थी। सचल दस्ते ने बताया कि वह इण्टर पास है फिर भी अपनी उम्र कम करके परीक्षा दे रही थी।
गौरतलब हो कि गंगादिन रामकुमार इण्टर कालेज बंधवा में भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दिन भी एक छात्र को प्रधानाचार्य सुबाष चंद्र त्रिपाठी द्वारा पकड़ा गया था जो अपने भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया था। क्षेत्र में हो रहे परीक्षा केंद्रों पर लापरवाही के चलते आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Thursday 13 February 2020

लखनऊ कोर्ट में। बम से। वकील पर। हमला।


लखनऊ जिला सत्र न्यायालय के गेट नंबर तीन पर गुरुवार दोपहर कुछ बदमाशों न बम से लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर हमला कर दिया। हमला सीजेएम कोर्ट में हुआ पुलिस के मुताबिक एक बम फटा जिससे मौके पर मौजूद संजीव लोधी समेत कई अन्य वकील घायल हो गए।

वहीं बदमाश घटना अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वहीं वकीलों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। मौके पर डीसीपी वेस्ट, एडीसीपी वेस्ट और एसएचओ मौके पर हैं। सीसीटीवी से संदिग्धों की पहचान की जा रही है।

Wednesday 12 February 2020

असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित हुए विमल, बढ़ाया मान


जौनपुर । उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी । जिसमें जौनपुर जनपद निवासी 'विमल कुमार' पुत्र दयाशंकर यादव चयनित किए गए ।
थाना लाइन बाजार क्षेत्र के खलीलपुर गांव के रहने वाले दयाशंकर यादव जो टीडी कॉलेज में कार्यरत हैं इनके छोटे पुत्र विमल की प्रारंभिक शिक्षा पूर्वांचल बालोद्यान से और इंटरमीडिएट टीडी कॉलेज से हुई । विमल बचपन से ही होनहार छात्रों में से एक थे । इन्होंने जौनपुर जीनियस का खिताब कम उम्र में जीतकर यह साबित कर दिया था आने वाला वक्त इनका है । आगे की पढ़ाई के लिए विमल ने प्रयागराज को चुना स्नातक और परास्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया और उसी दौरान राजनीति विज्ञान से नेट/ जेआरएफ भी क्वालीफाई हुए । शोध के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी आ गए और अभी शोध कर रहे हैं । एकेडमिक में पूरी तरह सक्रिय होने के चलते विमल के शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल में छपते रहते हैं, साथ ही कविताओं और संस्मरणों का सर्जनात्मक लेखन इनका शौक है जिससे काफी लोकप्रियता मिल रही है । असिस्टेंट प्रोफेसर में चयनित होने पर विमल ने अपने मित्र, गुरुजन, गर्लफ्रेंड एवं शुभचिन्तकों को श्रेय दिया ।

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता



जौनपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता कमरुद्दीन।की मृत्यु हो जाने के कारण दीवानी न्यायालय के अध्यक्ष श्री ब्रजनाथ पाठक की अध्यक्षता में अधिवक्ता की मृत्यु पर अध्यक्ष ब्रजनाथ पाठक एक शोक सभा संपन्न हुई जिसमें कई अधिवक्ताओं ने कमरुद्दीन। की मृत्यु पर शोक जताया और अपने अपने विचार रखे और पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया इस कड़ी में मौजूद अधिवक्ता अध्यक्ष श्री पाठक शैलेश मिश्रा हिमांशु श्रीवास्तव बृजेश सिंह रघुवंशी एडवोकेट समेत सैकड़ों अधिवक्ता  उमर फारुक अनवर जमाल। मोहम्मद यूसुफ। समेत। सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।

Saturday 8 February 2020

कर्मचारी संघ अनशन पर


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि वि कर्मचारी संघ कर्मचारियो की 11माँग को लेकर किये जा रहे क्रमिक अनशन के चौथे दिन संबध्ता के अधीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने माला पहना कर विनोद राय अन्ज्नी तिवारी संजय कुमार श्रीवासतव दीन दयाल सिह ब्रिजेश सिंह को अनशन पर बैठाया इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष केसव यादव जगदंबा मिश्र एस बी एच रिजवी सी पी सिंह राजेश सिंह डा पी के कौशिक डा दिलगीर हसन राम समुझ गीता यादव नीता गुप्ता पुष्पलता त्रिपाठी रेखा श्यामा यादव क्यमुद्दिंन खान सुरेश सिन्ह रहे

Sunday 2 February 2020

जौनपुर:ट्रक से टकराई बाइक दो की मौत



सुजानगंज  स्थानीय क्षेत्र के बसरही बाजार में शनिवार रात ट्रक और बाइक की आमने—सामने टक्कर में बाइक सवार दोनों की मौत हो गयी। मौत की सूचना से क्षेत्र में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
बताते हैं कि क्षेत्र के बसरही बाजार में शनिवार रात सुजानगंज से एक बाइक सवार भारत विश्वकर्मा (40) पुत्र रामशिरोमणि विश्वकर्मा निवासी बखोपुर तथा धनंजय सिंह (41) पुत्र अम्बिका सिंह निवासी पतहना अपने घर जा रहे थे। जैसे ही बसरही बाजार में पहुंचे थे कि बदलापुर की तरफ से आ रही ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिससे दोनों ट्रक के नीचे आ गए। आवाज सुनने पर बाजारवासी एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से देर रात दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लाया गया। जहाँ भारत विश्वकर्मा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि धनंजय सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान धनंजय की भी मौत हो गई। दोनों के मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया दोनों पड़ोसी गाँव के होने के कारण पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।:
 

सरपतहाँ पुलिस द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार



02/02/2020 Sunday
पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी   शाहगंज के कुशल नेतृत्व में आज दिनाकं 02.02.2020  को प्र0नि0 मय हमराह कर्मचारीगण के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिगं संदिग्ध व्यक्ति मे थाना क्षेत्र मे मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की नाबालिग बच्ची  के साथ दुष्कर्म में वाँछित अभियुक्त जाबिर अन्सारी पुत्र मुस्ताक अन्सारी निवासी चौबहाँ थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर भगासा चौराहे पर खड़ा है जो कोई सवारी पकड़ कर कहीं भागने के फिराक मे है यदि जल्दीबाजी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास कर हमराही कर्मचारीगण को आवश्यक निर्देश देकर मुखबिर खास को साथ लेकर भगासा चौराहे के पास पहुचा कि कुछ दूर से मुखबिर खास एक युवक की
तरफ इशारा कर मौके से चला गया । तत्पश्चात हम पुलिस वाले उक्त युवक को हिकमत अमली से एकाएक घेर कर पकड़ लिये पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो सकपकाते हुए अपना नाम जाबिर अन्सारी पुत्र मुस्ताक अन्सारी निवासी चौबहाँ थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर बताया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग- 
1. मु0अ0स0 18/20 धारा 376 भादवि0 व धारा 3(A)/4 पाक्सो एक्ट थाना सरपतहाँ जौनपुर। 
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 
1. अभियुक्त जाबिर अन्सारी पुत्र मुस्ताक अन्सारी निवासी चौबहाँ थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण 
1. विजय कुमार चौरसिया, प्र0नि0 थाना सरपतहां जौनपुर। 
2. उ0नि0 श्री विवेक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सरायमोहिउद्दीनपुर थाना सरपतहाँ जौनपुर।
3. हे0का0 लालबहादुर यादव, का0 आशीष कुमार, का0 विजय कुमार थाना सपतहाँ जौनपुर।:
 

Saturday 1 February 2020

जौनपुर:शहर कोतवाली मे तैनात सिपाही सड़क दुर्घटना मे घायल



जौनपुर कोतवाली में तैनात सिपाही मैनुद्दीन पुत्र सफी मोहम्मद निवासी चंदौली नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित काशीराम आवास कॉलोनी के समीप किराए मकान में रहता है। शुक्रवार की रात ड्यूटी करके घर वापस जा रहा था कि कांशीराम आवास कॉलोनी के समीप रोडवेज बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। उपचार के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।:
 

सुइथाकला: घर से बाहर शौच को गई किशोरी से हुआ रेप,पुलिस दे रही दुसरा मौड़ जौनपुर




02/02/2020 Sunday
सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के परिजन द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना 27 जनवरी की बतायी जा रही है, जिसमें शाम को घर से शौच के लिए गई किशोरी के साथ गांव के हीं युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। घटना के पांच दिन बीत जाने पर पीड़िता के परिजनों द्वारा गांव के हीं जाबिर पुत्र मुस्ताक के ऊपर दुराचार का आरोप लगाते हुए थाने पर लिखित तहरीर दी गई। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दुष्कर्म का अभियोग पंजीकृत किया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।:
 

शाहगंज:सीएए को लेकर एक धर्म के अनुयायीयो पर फेसबुक पर विवादित टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल


शाहगंज:सीएए को लेकर एक धर्म के अनुयायीयो पर फेसबुक पर विवादित टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल
जौनपुर आदिल रिज़वी
02/02/2020 Sunday
स्थानीय पुलिस ने एक पखवारे पूर्व सीएए व एनआसी को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले एक युवक को शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।

खुटहन थाना क्षेत्र के धेरवली लक्षण गांव निवासी रामचंद्र पुत्र मनराज ने फेसबुक पर एक धर्म समुदाय पर टिप्पणी किया था। जिसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी रही। शनिवार की सुबह उप निरीक्षक संतोष कुमार पाठक हमराही दुर्गेश कुमार के साथ गश्त पर निकले थे। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक संतोष कुमार पाठक अपने हमराही के साथ आरोपित युवक को नगर के खुटहन पड़ाव से गिरफ्तार किया। जिस पर आवश्यक कार्यवाही करके चालान न्यायालय भेज दिया है।
 

भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रहीः लाल बहादुर यादव


जौनपुर:भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रहीः लाल बहादुर यादव*
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को निवर्तमान जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव अध्क्षयता में हुई जहां श्री यादव ने कहा जिस तरह भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रही है, उससे यह जाहिर हो रहा है कि सरकार द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को भाजपा का एजेण्ट बनाकर काम करा रही है, वह निन्दनीय है लेकिन समाजवादी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में 2 लाख समाजवादी विचारधारा के लोगों का नाम सूची से काटा गया है जिनका नाम फिर से सूची में शामिल करने का काम किया गया है। निर्वाचन आयोग से अपेक्षा है कि हम लोगों द्वारा जो नाम का फार्म भरा गया है, उसे मतदाता सूची में अंकित कराने का काम करेंगे। यदि इसमें भी कुछ जातिय आधार पर कुछ होगा तो समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। इसी क्रम में विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि आज देश की दशा कहां जा रही है, कुछ समझ में नहीं आ रहा है। जहां लोग रोजगार के लिये भटक रहे हैं, वहीं भाजपा सरकार जनता को हिन्दू-मुस्लिम में भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील किया कि गांव-गांव जाकर समाजवादी विचारधारा के लोगों से सम्पर्क करें और लोगों को जागरूक करें कि हमें नहीं चाहिये एनसीआर, क्योंकि हमें चाहिए रोजगार। आज भाजपा सरकार में पिछड़े व दलित वर्ग को निशाने पर रखा गया है। आये दिन शोषण हो रहा है लेकिन सरकार में बैठे लोग उन्हें न्याय नहीं देने देते हैं। इस अवसर परपूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, श्रीराम यादव, अफजाल अहमद, श्रद्धा यादव, लौटन राम निषाद, यशवंता यादव, राजनाथ यादव, निवर्तमान जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, रूखसार अहमद, डा. लक्ष्मीकान्त यादव, राकेश मौर्य, कैलाश यादव, रामलाल पाल, पप्पू रघुवंशी, श्याम नरायन बिन्द, आरिफ हबीब, जयहिन्द यादव, रमापति यादव, रामजतन यादव, पूनम मौर्या, ऋषि यादव, संघर्ष यादव, धर्मेन्द्र सोनकर, मो. मुस्लिम हीरा, रिजवान हैदर, बाबा यादव, दीपक गोस्वामी सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन निवर्तमान जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।:
ریاز الحق

टिल टॉक बना युवक की जान का दुश्मन


जौनपुर
टिक टाक बना युवक का जान का दुश्मन
टिक टाक बनाने वाले युवक को पुलिस ने मारपीट कर मोबाइल लिया कब्जे में
युवक के परिजनों ने यूपी 112 के सिपाहियों पर लगाया बीस हजार रुपया मांगने का आरोप

युवक ने पैसा न होने के कारण लगाया घर में फांसी

परिजन ने पोस्टमार्टम करने से किया इनकार, डीएम एसपी को बुलाने की कर रहे हैं मांग भारी पुलिस बल मौके पर मनाने का कर रहे हैं प्रयास

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ला का मामला