विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 31 August 2018

मुंगराबादशाहपुर मे फर्जी पत्रकारो की बाढ़, फरियादियो को गुमराह कर ऐंठते है रकम

रिपोर्ट : बृजेश पांडेय ।

अधिकारियो पर गलत कार्यो को अंजाम देने का डालते है दबाव ।

मुंगराबादशाहपुर | मुंगराबादशाहपुर मे इन दिनो फर्जी पत्रकारो की बाढ़ आ गयी है | आलम यह है कि अपने को इलेक्ट्रानिक मीडिया का पत्रकार बता मुगरा थाने से लेकर अन्य सरकारी बिभागो मे पहुंच हाव भाव बना  फरियाद लेकर आने वाले फरियादियो को गुमराह कर हथेली पर सरसो उगा देने का दिवा स्वप्न दिखा रकम ऐंठ अपना उल्लू सीधा करते है | जिनके इन  कारनामो से वास्तविक पत्रकारो की छबि पर प्रतिकूल  प्रभाव पड़ रहा है | मिली जानकारी के अनुसार  पत्रकारो के इर्द गिर्द घूमने वाले ये तथाकथित पत्रकार एक दो खबरे छपवा कर अपने को पत्रकार बता अधिकारियो तक को गुमराह करने से बाज नही आते | सरकारी कार्यालयो मे बिन बुलाये मेहमान की तरह पहुंच एक कुर्सी पर बिराजमान हो आने वाले फरियादियो की शिकायतो की सुनवाई स्वयं करने लगते है तथा मौका मिलते ही फरियादी को अलग ले जाकर उसका काम कराने की एवज मे रकम ऐंठने लगते है | अपने वाहनो पर प्रेस लिखा कर चलने वाले ये तथाकथित पत्रकार वास्तविक पत्रकारो की छबि भी धूमिल करने से बाज नही आते | बताया तो यह भी जाता है कि ये कथाकथित पत्रकार वास्तविक पत्रकारो के प्रति मनगढ़न्त बाते अधिकारियो को बता उन्हे भी गुमराह करने का प्रयास करते हैं | क्षेत्रीय प्रबुद्धजनो व स्थानीय पत्रकारो  ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर त्वरित कार्यवाही किये जाने की मांग की है 

पेड़- पौधे मानव जीवन के लिए संजीवनी- अरविन्द पटेल



जौनपुर- वृक्ष मानव जीवन के लिए संजीवनी है सदियों से ऋषियों - मुनियों ने मानव जीवन के साथ पशु- पक्षियों के जीवन के लिए पेड़ पौधों को लगाकर उनकी पुजा-अर्चना शुरू की ।उक्त बातें सिरकोनी विकास क्षेत्र के सादात मसौड़ा कजगांव गांव में ग्राम स्वराज मंच के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर ग्राम स्वराज मंच के जिला संयोजक अरविन्द कुमार पटेल ने कही उन्होंनें कहा की सनातन धर्म में पीपल,नीम आदि पेड़ों की पुजा इस लिए कि जाती है कि यह पेड़ मानव जीवन के साथ पशु- पक्षियों के जीवन को प्रतिदिन आक्सीजन के रूप में संजीवनी प्रदान करते है क्यों कि पीपल के पेड़ से सबसे अधिक मात्रा में मानव जीवन का श्रोत आक्सीजन प्राप्त होता है इस लिए प्रत्येक मानव की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि स्वंय जीवन रक्षा हेतु अधिक से अधिक से अधिक पेड़ लगायें और स्वस्थ व निरोग रहे उन्होने कहा की सार्वजनिक स्थल पर पीपल का पेड़ अवश्य लगायें।इस अवसर पर गांव में नीम और आम के वृक्ष लगायें गये मनुष्य को अपने से ज्यादा वृक्ष की रक्षा करनी चाहिये इस कार्यक्रम में वृजेन्द्र कुमार पटेल,विपिन कुमार पटेल ,तारकेश्वर, राहूल मौर्या,राहूल यादव,शाहआलम अन्सारी,नरेन्द्र विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोगों ने वृक्षारोपण किया ।

Thursday 30 August 2018

प्रो.अभिराज राजेन्द्र मिश्र की रचना अब पढ़ सकेंगे कक्षा पांचवी के छात्र


प्रो.अभिराज राजेन्द्र मिश्र- वैसे तो यह नाम काफी पुराना है, किन्तु भौगोलिक दूरी और क्षेत्र विशेष ( संस्कृत) तक सीमित होने के कारण कुछ नया सा लगता है. हाँलाकि ‘मुक्तिदूत’ ने काफी समय पहले ही इस नाम से परिचित होने का मौका दिया था, लेकिन सिर्फ छः जनपदों- आगरा, फ़र्रूख़ाबाद, बस्ती, फतेहपुर, गाजीपुर, उन्नाव को. अब बेसिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. ने कक्षा-५ के पाठ्यक्रम में प्रो. मिश्र को स्थान दिया है. यह गौरव का विषय है जब प्रो. मिश्र के गाँव द्रोणीपुर के बच्चे अपने ही गाँव के लेखक की रचना पढ़ेंगे.

   प्रो.अभिराज राजेन्द्र मिश्र आधुनिक संस्कृत साहित्य के पर्याय हैं. आपकी द्विशताधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं. पुरस्कारों की तो गिनती ही नहीं है. प्रमुख पुरस्कारों / सम्मानों में राष्ट्रपति सम्मान, विश्वभारती, कल्पवल्ली, साहित्य अकादमी व विविध राज्य पुरस्कार हैं. आपने दो वर्ष तक इण्डोनेशिया के बाली द्वीप स्थित उदयन विश्वविद्यालय में अध्यापन करते हुए रामायण ककविन का देवनागरी लिप्यंतरण व अनुवाद किया. विभिन्न विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में आपकी रचनाएँ शामिल हैं. संस्कृत से जुड़ा कोई दुर्भाग्यशाली ही होगा, जो इस नाम से परिचित न हो. अद्यावधि आपकी सेवा से भारती संतुष्ट नहीं हुयी हैं. जनपद जौनपुर आपके सारस्वत योगदान की कद्र करता है।

अज्ञात बदमाशों ने दुकानदार पर चलाई गोली, थानाध्यक्ष ने नसीहत दी वापस जाओ नही तो फंस जाओगे




सुरेरी (जौनपुर) 30 अगस्त। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायडीह गांव निवासी दीपक गुप्ता सुल्तानपुर बाजार में ही नाश्ता की दुकान लगाता हैं। रोज की भांति बुधवार रात लगभग 8:30 बजे वह अपने ठेले को लेकर घर जा रहा था वह जैसे ही थाना परिसर के गेट से महज 50 मीटर आगे बढ़ा ही था कि अंधेरे का लाभ उठाते हुए दो अज्ञात बदमाशों ने लक्ष्य साध कर उसके ऊपर गोली चला दी। लेकिन युवक बाल बाल बच गया। वह गोली की आवाज सुनकर वापस सुल्तानपुर बाजार की तरफ शोर मचाते हुए भाग निकला। तब तक बदमाश भी अंधेरे का लाभ उठाते हुए वहां से फरार हो गए। पीड़ित युवक ने घटना की सूचना 100 नंबर सहित परिजनों को दी। वही मौके पर पहुंचे 100 नंबर की पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित जब अपने परिजनों संग सुरेरी थाने पर पहुंचा तो थानाध्यक्ष द्वारा उसे यह कहते हुए बैरंग लौटा दिया गया की जांच पड़ताल के दौरान तुम खुद ही मुसीबत में आ जाओगे। जिससे पीड़ित युवक परिजनों संघ अपने घर चला गया। वही गुरुवार की सुबह पीड़ित युवक ने उच्चधिकारियों के आश्वासन के बाद पहुचकर थाने पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयाश की तहरीर दी।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मदनलाल ने बताया कि तहरीर मिली है जाच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत



मोतिहारी । घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के परसौनी का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मृतक अनिल सिंह अनुबंधित बिजली का एक कुशल ऑपरेटर था।वहीं बिजली बनाने के क्रम में ऑपरेटर बिजली के चपेट में आ गया जिस दौरान उसकी मौत घटना स्थल पर हीं हो गइ।जिसे लेकर परिजनों में मातम छा गया।मृतक अपने पीछे एक लड़का और एक लड़की छोड़ गये है।परिजनों बताया कि ऑपरेटर अनिल सटंहा पावर हाउस से सॉट डाउन लेकर बिजली के खम्भे पर चढा था उसी बीच पावर हाउस से बिजली सपलाई कर दिया गया।जिस दौरान बिजली के चपेट मे युवक आ गया और घटना स्थल पर हीं मौत हो गई ।

सई नदी के तेज बहाव में नाव से गिरी बुलेट, लापता


बरईपार । महराजगंज थाना के तेजीबाजार चौकी अंतर्गत द्रोणीपुर के सई नदी घाट पर बुधवार की शाम को राहुल सरोज नामक ब्यक्ति नाव से नदी पार करते समय उसकी बुलेट गाड़ी  नदी के मध्य में  पानी के तेज बहाव में गिरने से गायब हो गई
    
      प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना अंतर्गत के गुजायरायपुर निवासी राहुल सरोज बुधवार की शाम को द्रोणीपुर घाट से होकर अपने रिश्तेदार पूर्व प्रधान विक्रमजीत सरोज खपरहा के यहाँ आ रहा था उक्त घाट के नाव पर बुलेट गाड़ी चढ़ाकर नाव तार के सहारे नाविक विजय अकेले ही लेकर चल दिया  जैसे ही नाव नदी के मध्य भाग में पहुँची पानी के तेज बहाव से नाव असन्तुलित होने लगी तो उक्त ब्यक्ति ने गाड़ी को स्टैंड पर खड़ी करके नाव को संभालने चला गया  और गाड़ी लुढ़कर पानी के तेज बहाव में बह गयी देर रात घोरहा गाव से गोताखोर बुलाये गए उनके द्वारा व स्थानीय नाविकों द्वारा अथक प्रयास किया गया पर  कोई सफलता नही मिली

Wednesday 29 August 2018

रोजगार मेले में 76 बेरोजगारों को मिली नौकरी


जौनपुर । जिला सेवायोजन कार्यालय चक्रप्यार अली रासमण्डल निकट नारायण नर्सिंग होम जौनपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस सम्बन्ध में जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 565 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिसमें से 76 बेरोजगारों का चयन विभिन्न कम्पनियों में किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में बैकमेट इण्डिया लिमिटेड के एच0आर0 अवनीश, ग्रीन फील्ड एच0आर0 सर्विस के एच0आर0 अश्वनी कुमार, एस0 पेमेंट सलुशन के एच0आर0 शिवम शर्मा के द्वारा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, तथा आई0टी0आई0 के द्वारा टेªनी आपरेटर, स्टूडेंट टेªनी, मार्केंटिग मैनेजर के लिए साक्षात्कार के बाद 76 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एवं मुख्य अतिथि ए0के0 राय सीनियर मैनेजर पी0एन0बी0 बैंक ने रोजगार मेले में सम्मिलित अभ्यर्थियों को यह बताया कि बैंकों के भी क्षेत्र में रोजगार के ढ़ेरों अवसरों को प्राप्त करें, एवं बैंक ऑंफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर के0के0सिंह ने अपना व्यवसाय से सम्बन्धित बैंको के द्वारा दिये जाने वाले सहायता के सम्बन्ध में जानकारी दी। रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव एवं पी0के0सिंह, रामसिंह मौर्य, जीतलाल मौर्य, आर0पी0पाण्डेय, श्रीमती हसन फात्मा, सुशील राय श्रीमती आरती रानी, आनन्द भूषण त्रिपाठी, अजय, जीशान अली आदि ने रोजगार मेला में सहयोग प्रदान कर मेले को सम्पन्न कराये। 

जन-गण-मन संस्था की वार्षिक बैठक दो सितम्बर को


जौनपुर। रचनात्मक संस्था जन-गण-मन जौनपुर की वार्षिक बैठक आगामी 2 सितम्बर दो बजे दिन में संस्था के कार्यालय हरलालका रोड जौनपुर पर संस्थाध्यक्ष असलम शेर खान  की अध्यक्षता में होगी। बैठक में संस्था के समस्त सदस्यों, पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। संस्था का पुर्नगठन, आगामी सत्र के कार्यक्रमों एवं नये सदस्यों को संस्था से जोड़ने का प्रस्ताव है। विगत वर्ष में संस्था द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की जाएगी। शीराजे हिन्द महोत्सव 2018 में जिस भी सदस्य, पदाधिकारी एवं प्रायोजक ने अपनी भागीदारी व सहयोग किया है उनका सम्मान भी किया जाएगा।

अमर सिंह जी के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल आजम खान जैसा कठमुल्ला ही कर सकता है : पुष्पेन्द्र



मीरगंज जौनपुर : प्रसिद्ध समाज सेवी और युवा नेता पुष्पेन्द्र सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी आजम खान द्वारा राज्यसभा के वरिष्ठ सांसद और देश के लोकप्रिय नेता ठाकुर अमर सिंह जी और उनके बच्चियों के बारे में की गई अशोभनीय टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा है, कि आजम खां को अमर्यादित और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।

दिल्ली से रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने गृह जनपद जौनपुर पहुंचे रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह ने गंगा यमुना सदन, करियांव - मीरगंज स्थित कैंप कार्यालय में हुई बैठक में कहा, कि सपा नेता आज़म खां को सम्मानित राजनेता अमर सिंह के परिवार के लिए गलत शब्द नहीं बोलने चाहिए। आज़म को सभी बहन-बेटियों की इज्जत करनी चाहिए। आज़म खां को अपने दिए सभी बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए।

बैठक में पुष्पेन्द्र ने कहा, कि प्रदेश की राजनीति में हांसिये पर चल रहे आजम खां घटिया बयानबाजी कर अपनी राजनीति को बचाने में लगे हुए हैं।  वह देश के माननीय प्रधानमंत्री के खिलाफ भी अशोभनीय एवं अमर्यादित टिप्पणी करते रहते हैं, जिससे आज़म राजनीति में मुसलमानों के नेता बने रहें। लेकिन चेताने के लहजे में इस युवा ने कहा कि मुस्लिम नेता हैं आज़म-मुसलमान भाईयों के नेता बनने की कोशिश ना करें।अब्दुल कलाम जी की तारिफ़ करते हुए पुष्पेन्द्र ने कहा कि वो सच्चे और अच्छे देश भक्त थे।
बैठक में शंकठा मास्टर, बीमा एजेंट लालसाहब, उमा शंकर ,राजदेव सिंह, जयप्रकाश,आकर्षण दुबे, पिंटू मुंशी सिराज अहमद ,मुन्ना मास्टर,हरितांशु, पवन, हेमेंद्र सिंह सोनू, प्रमोद साईं,आकाशअंशु, राजीव एवं प्रभात जी आदि ने भी आज़म खान के दुस्साहस खिलाफ अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह मास्टर ने किया।

मड़ियाहूं । ट्रक के धक्के से तीन वर्षीय बच्ची की मौत

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उंचनीकला ग्राम के पास तेज रफ्तार जा रही अज्ञात ट्रक ने साइकिल सवार में टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठी महिला घायल हो गयी और गोद में लिये तीन वर्षीय बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और ट्रक पकड़ में नहीं आ सकी।
बताते हैं कि बृजेश कुमार ग्राम रमदत्तपुर थाना जलालपुर अपनी पत्नी सुनीता व तीन वर्षीय बच्ची को लेकर राखी बंधवाने ग्राम तदीपुर आये हुये थे। सुबह 11 बजे के आसपास अपनी साइकिल के पीछे अपनी पत्नी सुनीता व तीन वर्षीय बच्ची शिवांगी को बैठाकर जैसे उंचनीकला गांव के पास पहुंचे थे कि एक अज्ञात ट्रक धक्का मारते हुये निकल गयी। ट्रक की पहचान नहीं हो सकी। घटना की तहरीर बच्ची के पिता बृजेश कुमार ने अज्ञात वाहन के खिलाफ दी है।

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ,तलाश मे जुटी पंवारा पुलिस


मुंगराबादशाहपुर । सोशल मीडिया पर सवर्ण लड़कियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करनेवाले एक दलित युवक के  विरुद्ध पंवारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है | मिली जानकारी के अनुसार पंवारा थानान्तर्गत दारापुर ग्राम निवासी पिंटू कुमार ने  सवर्ण लड़कियों के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र अमर्यादित टिप्पणी किया है।जाति विशेष की लड़कियों पर गंदे कमेंट किए है।जिसे लेकर पंवारा थाना क्षेत्र के कई गांवों में आक्रोश फैल गया | जिसे लेकर  विभिन्न संगठनों के लोग आक्रोशित हो कर  उच्च अधिकारियों से शिकायत किया।उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद थानाध्यक्ष पंवारा वीरेन्द्र कुमार वर्मा  ने सुशील मिश्रा,रवि मिश्रा,शैलेंद्र,डब्बू शुक्ला,मुकेश पांडेय,रवि पांडेय आदि  द्वारा संयुक्त रुप से दी गई तहरीर पर आरोपी  युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।इस सम्बन्ध  में पूंछे जाने पर थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर लिया गया है तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा |

Tuesday 28 August 2018

राष्ट्रीय खेल दिवस आज



राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी के महान् खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के दिन मनाया जाता है। दुनिया भर में 'हॉकी के जादूगर' के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान् व कालजयी हॉकी खिलाड़ी 'मेजर ध्यानचंद सिंह' जिन्होंने भारतको ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया, उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उनके जन्मदिन 29 अगस्त को हर वर्षभारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

कार्यक्रम

इसी दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति खेलों में विशेष योगदान देने के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित करते हैं, जिसमें राजीव गांधी खेल रत्नध्यानचंद पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कारों के अलावा तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कारप्रमुख हैं। इस अवसर पर खिलाड़ियों के साथ-साथ उनकी प्रतिभा निखारने वाले कोचों को भी सम्मानित किया जाता है। इसके अतिरिक्त् लगभग सभी भारतीय स्कूल और शिक्षण संस्थान 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के दिन अपना सालाना खेल समारोह आयोजित करते हैं। पंजाब और चंडीगढ़ में यह दिन बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।

आज का सुविचार ।। देने के लिए दान, लेने के लिये ज्ञान, और छोड़ने के लिए अहंकार, सबसे बढ़िया है ।

जौनपुर समाचार, जनपद का एकमात्र सांध्यकालीन अख़बार

आज का सुविचार ।।
देने के लिए दान,
लेने के लिये ज्ञान,
और छोड़ने के लिए अहंकार,
सबसे बढ़िया है ।

उत्तरप्रदेश के तीस आई पी एस अफसरों का हुआ तबादला


लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने मंगलवार को तीस अफसरों का तबादला कर दिया जो इस प्रकार है..

अशोक कुमार एसपी कासगंज

आशीष श्रीवास्तव एसपी श्रावस्ती

अनंत देव एसएसपी कानपुर

अखिलेश चौरसिया एसएसपी फैजाबाद

सुधीर कुमार सिंह एसएसपी मुजफ्फरनगर

अखिलेश कुमार एसएसपी मेरठ बनाए गए

विपिन टांडा एसपी अमरोहा बनाए गए

शैलेश पांडेय एसपी बागपत बनाए गए

आकाश तोमर एसपी संतकबीरनगर

त्रिवेणी सिंह एसपी औरैया बनाए गए

जयप्रकाश एसपी हाथरस बनाए गए

आशीष तिवारी एसएसपी एटा बनाए गए

शालिनी एसपी मिर्जापुर बनाई गईं

अमरेंद्र सिंह एसपी कन्नौज बनाए गए

राठौर किरीट एसपी सोनभद्र बनाए गए

एस.आनंद एसपी बांदा बनाए गए

संतोष मिश्रा एसपी फतेहगढ़ बनाए गए

विपिन मिश्रा एसपी अम्बेडकरनगर

आलोक प्रियदर्शी एसपी हरदोई

अरविंद चतुर्वेदी एसपी जालौन

मनोज कुमार सेनानायक 11वीं पीएसी

रामप्रताप सिंह एसपी सुरक्षा लखनऊ

राजेश पांडे एसपी ट्रेनिंग लखनऊ

अतुल शर्मा यातायात निदेशालय भेजे गए

नागेश्वर सिंह एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ

धुले सुशील चंद्रभान डीजीपी ऑफिस से अटैच

सुनील गुप्ता एसपी डीजीपी ऑफिस

विनीत जायसवाल एसपी ग्रामीण नोएडा

श्लोक कुमार एसपी सिटी गाजियाबाद

शिवहरि मीणा एसपी रामपुर

जौनपुर समाचार, जनपद का एकमात्र सांध्यकालीन अख़बार

जन अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम

राजभवन में सम्मानित होने के लिए खिलाडी हुए रवाना


दरवाजे का ताला तोड़कर चोरो ने कीमती गहना समेत हजारो का किया माल पार

जुल्फेकार हुसैन ।।
मीरगंज (जौनपुर)   स्थानीय बाजार के पश्चिम तरफ स्थित कब्रिस्तान के सामने स्थित एक मकान में चोरो ने घर को निशाना बनाते हुए कीमती गहना समेत लाखो के सामान पर हाथ साफ़ करते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है । चोरी की घटना से पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । उनका कहना है कि किसी तरह इस महगाई में परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है लेकिन लाचार पुलिस प्रशासन के आगे चोर आये दिन किसी न किसी परिवार को निशाना बना रहे है । 
 बताते है कि शंकर सुमन उमर वैश्य जो सपरिवार प्रतापगढ़ में रहकर नौकरी करते है। बीती रात चोरो ने सुन शान पाकर घर  का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। 
सुबह जब लोग घर का ताला टूट देखा तो उनके होश उड़ गए । आनन फानन में सुचना प्रतापगढ़ पीड़ित परिवार को दिया । जिसके बाद परिजन आनन फानन में वहां से चल दिये। घर पहुचने पर जब देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि अंदर रखा पेटी में बेटे की शादी का कीमती गहना , पीतल के बर्तन एव अन्य सामान रखा था । जिसके बाद अंदर जब लोगो ने देखा तो कहि पर कुछ पता न चल सका । पीड़ित द्वारा बताया गयाकि चोरी गया सामान लगभग डेढ़ लाख से अधिक था।  सूचना देर। शाम पुलिस को पीड़ित द्वारा दिया गया । जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुचकर जांच पड़ताल में जोत गयी है।

गरीब का आशियाना गिरा


रिपोर्ट : जुल्फेकार हुसैन


 केराकत । केराकत तहसील क्षेत्र के  कटहरी,देवकली  निवासी जिया लाल सरोज पुत्र स्वर्गीय टुल्लू सरोज का कच्चा मकान कल लगभग 8:00 बजे शाम को बारिश की वजह से गिर गया । जिसमें पारिवारिक जन तो बच गए । लेकिन गृहस्थी का सारा सामान दबकर खराब हो गया । जियालाल मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है। जिसमें उनके पास एक कच्चा मकान व एक मड़ई ही थी ।जिसमें गरीब का आशियाना कच्चा मकान तो गिर गया लेकिन रहने के लिए मात्र एक मड़़ई ही बची जबकि इनके पास दो पुत्री व एक पुत्र व उनकी पत्नी भी हैं। बच्चे अभी छोटे हैं जिनके सहारे की जरूरत है। जिसमें इस गरीब के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

Monday 27 August 2018

प्रधानाचार्य राजेश कुमार उपाध्याय ने जिला स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

रिपोर्ट : जुल्फेकार हुसैन ।


जौनपुर । जलालपुर क्षेत्र के  ईजरी गांव निवासी एवं रसूलपुर (सरकोनी) प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार उपाध्याय ने जिला स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त होते ही होते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में लोग उन्हें  उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं।
 यह प्रतियोगिता कोतवाली स्थिति  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान  डायट जौनपुर द्वारा आयोजन किया गया था जिनमें  प्रत्येक ब्लॉक के 10- 10 महिला एंव पुरुष शिक्षकों ने भाग लिया था श्री उपाध्याय ने लोगों के समक्ष एक बच्चे का स्कूल में दाखिला कराते समय गलत नाम अंकित हो जाने के बाद उस छात्र को कितने परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
 इस कहानी को उन्होंने जब विस्तार से सुनाया तो  वहां मौजूद लोग अपने हाथों को रोक नहीं पाए और पूरा विद्यालय  परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम का संचालन सतीश मौर्य ने किया। कार्यक्रम के बाद जिला समन्वयक सुरेश पांडेय ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Sunday 26 August 2018

राजनीति में अपराध


मंथन ।।
राजनीति में अपराध और अपराधियों का जुड़ाव की चर्चा में अब पर्देदारी नही रह गई। क्योंकि जब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद इस बात को स्वीकार किया कि पूरे देश के जनप्रतिनिधियों पर 3045 मामले जो की आपराधिक श्रेणी  हैं, चल रहे हैं ।यह संख्या और आंकड़े इसीलिए भयावह है कि यह पूरे देश की जनप्रतिनिधियों की संख्या का एक तिहाई से ज्यादा है। इस मामले में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी पूरे देश में किसी भी तरह का बड़ा आर्थिक, सामाजिक या फिर व्यावसायिक अपराध का मामला सामने आता है तो उसका राजनीति कनेक्शन जरूर मिलता है ।इस का सबसे ताजा और प्रभावी उदाहरण पिछले दिनों देश के कई राज्यों के शेल्टर होम प्रकरण के खुलासे हैं। यह बात ना केवल राजनीति के अपराधीकरण को प्रमाणित करती है बल्कि यह बताती है कि यह दोनों चीजें दूध और पानी की तरह मिल गई है। हालांकि राजनीतिक अपराधीकरण को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत बेहद चिंतित है ।लेकिन इस समस्या से कैसे निपटा जाए इस पर सिस्टम एकमत  होते कोई दिख नहीं रहा है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा चाहते हैं की निर्वाचन आयोग पहल करें और आपराधिक मामलों में लिप्त उम्मीदवारों चुनाव चिन्ह भी ना दे ।वहीं कुछ दूसरे न्यायाधीशों का विचार है ऐसी प्रावधान से संभावित उम्मीदवारों पर आरोपों की झड़ी लग जाएगी । जिससे नई समस्याएं पैदा होने लगेगी।दुसरी तरफ केंद्र सरकार का पक्ष रखने वाली अटॉर्नी जनरल के के वेड़ू गोपाल का मत है न्यायपालिका की यह पहल विधायिका के कार्य क्षेत्र में सीधा अतिक्रमण है।
इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि सामाजिक समस्या हो या राजनीतिक समस्या, उसका समाधान अदालतें नहीं कर सकतीं. कानून बनाकर संसद भी उसका समाधान नहीं कर सकती क्योंकि कानून पर अमल भी तभी हो सकता है जब उसे लागू करने वालों में इसके लिए अपेक्षित इच्छाशक्ति हो और क़ानून पर अमल करने के लिए अनुकूल माहौल भी तैयार किया जाए. संविधान में छुआछूत को गैरकानूनी घोषित किया गया है और सभी नागरिकों को सामान अधिकार दिए गए हैं लेकिन क्या आजादी के 71 साल बाद भी समाज से छुआछूत मिट सकी है और क्या जाति-भेद और जाति-श्रेष्ठता पर आधारित दलित उत्पीड़न समाप्त हो सका है? क्या महिलाओं को हर क्षेत्र में बराबरी मिल सकी है और क्या अल्पसंख्यकों को भेदभाव से छुटकारा मिल सका है?

ह्त्या, बलात्कार और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों के मुकदमे बड़ी संख्या में विधायकों और सांसदों के खिलाफ चल रहे हैं. कानूनन जब तक वे अदालत में अंतिम रूप से दोषी नहीं ठहरा दिए जाते, तब उन्हें चुनाव लड़ने से नहीं रोका जा सकता. इस समय लालू प्रसाद यादव ही एक ऐसे नेता हैं जो जेल काट रहे हैं और चुनाव नहीं लड़ सकते.

इस प्रवृत्ति को तभी रोका जा सकता है जब समूचा राजनीतिक वर्ग राजनीति में शुचिता को पुनर्स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प हो जाए. वरना गेंद संसद, निर्वाचन आयोग और सुप्रीम कोर्ट के पालों में ही घूमती रहेगी..।
इस संदर्भ में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा टिप्पणी काबिलेगौर है क्या हम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, सात घायल


राखी बंधवाकर वापस लौटते हुए हुआ हादसा ।

 जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नईगंज निवासी अपनी बेटी के घर से राखी बंधवाकर वापस लौटते समय इलाहाबाद निवासी  परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के सात सदस्य घायल हो गए हैं। जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जातीहै ।जिनको डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया है।  एक बाइक  सवार को बचाने के चक्कर में फोर्ड फिजो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली-जौनपुर मार्ग स्थित परसुपुर गांव के पास हादसा हुआ है।

इलाहाबाद के झूसी त्रिवेणीपुरम निवासी अच्चीतानन्द उपाध्याय (80) अपने बेटे नरेंद्र उपाध्याय (40), ओंकारनाथ (36), पौत्र मानस उपाध्याय (14) तथा अभिनव (14), पौत्री स्मिता (18) के साथ कार चालक हरिकेश दुबे (30) को लेकर नईगंज जौनपुर स्थित बेटी के घर से राखी बंधवा कर लौट रहे थे। जब वाहन उक्त गांव के पास सड़क से गुजर रहा था उसी समय एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गयी। घटना में उक्त सभी लोग घायल हो गये। सूचना पाकर पुलिस एवं हाइवे अथारिटी की एम्बुलेंस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से मानस और ओंकारनाथ को गम्भीर चोट आने से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। शेष घायल परिवार के सदस्यों की हालत सामान्य है।
जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया

रस्साकशी दिवस पर विशेष

रस्साकशी दिवस पर विशेष


वैसे तो पूरी जिंदगी रस्साकशी चलती रहती है। लेकिन मैं उस रस्साकशी की बात नहीं कर रहा हूं ।मैं आपको आपका बचपन याद दिलाना चाहता हूं ।जब स्कूली दिनों में विशेषकर राष्ट्रीय पर्वों पर  या विद्यालय के वार्षिक उत्सव के दौरान एक खेला जाता था ।जिसमे दो प्रतिद्वंदियों टीम एक रस्से को खींच कर आपने  पक्ष में करने का प्रयास करती थी। प्रतिस्पर्धा के दौरान दोनों टीमें अपने दमखम, खेल कौशल और टीम वर्क का बेहतरीन प्रदर्शन करते थे। आज उसी रस्साकशी का विशेष दिवस है। प्रत्येक वर्ष 27 अगस्त को 'रस्साकशी दिवस' मनाकर इस खेल की उत्पत्ति और इसकी गौरवमई इतिहास को याद किया जाता है। यह ऐसा खेल है जो पूरी दुनिया में खेला जाता है। इसका लंबा और प्राचीन इतिहास है ।इस खेल में 1574 प्रतिभागियों ने एक साथ मिलकर इसका विश्व रिकॉर्ड बना रखा है।

लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती की महिलाओं ने पुलिस के जवानों कि हाथों की कलाई में बाँधी राखी


जौनपुर।  पुलिस के जवानों व स्थानीय महिलाओं के लिए रक्षाबंधन का पर्व किसी सपने जैसा था शहर कोतवाली में लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती की महिलाओं ने पुलिस के उन जवानों कि हाथों की कलाई में राखी बांधकर ना सिर्फ अपनी सुरक्षा करने का वचन दिया बल्कि समाज में हर बुराइयों वह महिलाओं की सुरक्षा करने का भी वचन लिया पुलिस के आला अधिकारियों ने भी सभी को वचन दिया कि वह अपने कर्तव्य का पालन करते हुए समाज के सभी वर्गों की सुरक्षा का दायित्व अपने प्राणों की आहुति दे कर निभाते रहेंगे। शहर कोतवाली में मौजूद सीओ सिटी निपेन्द्र कुमार शहर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह,इंस्पेक्टर रमेश यादव सहित  अन्य पुलिस के सारे जवानों अधिकारी महिलाओं व बच्चों से अपने हाथों की कलाइयों पर राखी बनवाने के लिए खड़े हैं दिन रात हम सबों की सुरक्षा में तैनात इन पुलिस के जवानों को घर जाने की छुट्टी नहीं मिल सकी जहां उनकी बहनें हाथों में राखी  लिए हुए उनके आने के इंतजार करती रहती हैं पर आज लायंस क्लब गोमती की महिलाओं ने उनके इन सपनों को पूरा किया और राखी लेकर वैसी दे कोतवाली पहुंची और पुलिस के आला अधिकारियों सहित सभी जवानों को हाथों की कलाइयों पर राखी बांधकर ना सिर्फ अपनी सुरक्षा बल के समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का वचन भी लिया.  वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने भी इन महिलाओं व बच्चों को यह भरोसा दिया कि वह समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ इनकी सुरक्षा का दायित्व भी अपने प्राणों की आहुति दे कर निभाते रहेंगे।                                            आज जिस तरह से पूरे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर केंद्र व प्रदेश की सरकारें काम कर रही हैं उसमें पुलिस के गिरते आत्मविश्वास व महिलाओं उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को रोक ने के लिए ऐसे कार्यक्रम जवानों में आत्मविश्वास भरने का काम करेगा जिससे कि समाज में फैली बुराइयों को पुलिस मिलकर आपसी सौहार्द असमंजस बनाकर दूर कर सके वहीं पुलिस के जवानों में मैं भी अपने घर हूं पर ना जाकर इन महिलाओं से अपनी कलाइयों पर राखी बंधवाने के बाद जो खुशी नजर आए वह काबिले तारीफ थी। उक्त कार्यकम मे लायन्स मण्डल अधिकारी प्रतिमा गुप्ता, तसनीम जैदी, अंजू उपाध्याय,लायनेस अध्यक्ष प्रतिमा साहू,अरुणा गुप्ता, सुनीता पाठक,ज्योती शाह,रीता केसरवनी,संगीता अग्रवाल,खुशबू साहू तसनीम फात्मा,अनुष्का,सुरुती,अन्न्या,संस्कृति,
समृध्दि आदि महिलाओ ने पुलिस जावानो को राखियाँ बाँधी। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से लायन्स रीजन चेयरपर्सन ला• मनीष गुप्ता,लायन्स गोमती के अध्यक्ष गणेश साहू,अशोक गुप्ता,हसनैन कमर दीपू , लाड़ले जैदी, धन्न्जय पाठक,जागेश्वर जी,सुभाष आदि जनमानस उपस्थित रहे।