विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 27 May 2020

जौनपुर जिले से वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हो सकते हैं शहंशाह हुसैन एडवोकेट


शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन की कतार में जौनपुर जिले से पहले नंबर पर चल रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता सय्यद शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट

Thursday 21 May 2020

ईद की नमाज मोबाइल से लाइव देखकर पढ़ सकते हैं संस्थापक इंटरनेशनल इस्लामिक नेटवर्क



*ईद की नमाज मोबाइल से लाइव देखकर पढ़ सकते हैं संस्थापक इंटरनेशनल इस्लामिक नेटवर्क* जौनपुर पूरे देश में बढ़ती कोरोना वायरस खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में लगभग 2 महीने से लार्ड डाउन लगाए रखा है और इस डाउन के बीच मुसलमान लोगों का सबसे बड़ा त्यौहार सामने आ गया है और सभी मुसलमान धर्मगुरु ने बयान भी दे दिया है की ईद की नमाज जमात के साथ या मस्जिदों में नहीं पढ़ाई जाएगी इसे देखते हुए जौनपुर बाजार बुआ के स्थानी निवासी सैयद खादिम अब्बास जोकि इंटरनेशनल इस्लामिक नेटवर्क के संस्थापक हैं यह अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं और कोरोना वायरस खतरनाक बीमारी को देखते हुए इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल इंटरनेशनल इस्लामिक नेटवर्क पर ईद के दिन ईद की नमाज लाइव चलाने का निर्णय लिया

Wednesday 20 May 2020

क्षेत्र में हाथ से नाली साफ करने को मजबूर है नगर वासी


*
*देवचंदपुर वार्ड में कभी नहीं दिखाई देते सफाई कर्मी*

*गंदगी बदबू से जनता त्रस्त लॉकडॉउन में सफाई कर्मी मस्त*



जौनपुर के देवचंदपुर वार्ड नंबर 32 में साफ सफाई भगवान भरोसे चल रहा है यहां साफ सफाई नहीं होता बल्कि आला अधिकारियों द्वारा कागजी कोरम पूरा किया जाता है ,
जहा करोना वायरस जैसी घातक बीमारी में गांव को साफ सुथरा रखने के लिए अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है वही  नगरों में सफाई कर्मी अपने कार्यों को करने से भाग रहे है , क्षेत्रों में कई जगह नाली नाला जाम पड़े हुए हैं गंदगी व कूड़ा का अंबार लगा हुआ है परंतु कोई भी सफाई कर्मी दिखाई नहीं पड़ रहा है सफाई कर्मी के अधिकारी नितिन सिंह को सूचना देने पर भी आज तक कोई सफाई कर्मी वार्ड में दिखाई तक नहीं दिया, आजकल का बहाना देते देते महीनों बीत गया , मजबूर होकर क्षेत्रवासियों को अपने हाथों से नाली साफ करना पड़ रहा है, और कूड़ा को फेकना पड़ रहा,पता ही नहीं चलता कि हम गांव में निवास कर रहे हैं या नगर में यहां पर नगर जैसी कोई व्यवस्था प्राप्त नहीं होता,
यदि आप देवचंदपुर वार्ड नंबर 32 के निवासी हैं तो आपको अपने हाथो से ही सफाई करना पड़ेगा क्योंकि यहां सफाई कर्मी आते तो है परन्तु सफाई करने के लिए नहीं कोरम पूरा करने के लिए ।

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत हुई निरस्त


जौनपुर-कोर्ट ने आज पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की बेल याचिका हुई खारिज

Tuesday 19 May 2020

मनोज कुमार चौधरी एडवोकेट बनाए गए जिला उपाध्यक्ष।


मनोज कुमार चौधरी एडवोकेट बनाए गए जिला उपाध्यक्ष।                 जौनपुर सिविल कोर्ट अधिवक्ता मनोज कुमार को इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन इंडिया का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है यह मनोनयन  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर शर्मा वाह राष्ट्रीय महासचिव मनोज सक्सेना ने किया है मनोज कुमार  ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित के लिए संघर्ष किया जाएगा

Saturday 16 May 2020

तामीर हसन शीबू पत्रकारिता के छेत्र में गोल्डेन अवार्ड से किए गए सम्मानित




तामीर हसन शिबू पत्रकारिता  के क्षेत्र में गोल्डन अवार्ड से किए गए सम्मानित  तामीर हसन शिबू जी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की पत्रकारिता ही मेरा जीवन है और सभी पत्रकार बंधुओं को और देशवासियों को धन्यवाद कहा। अमन कि शान जिला संवाददाता जौनपुर

Sunday 3 May 2020

बकरी चराने के मामले में गयी जान


जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर ग्राम सभा के बिहरा गांव में बकरी चराने गए दो समुदाय के युवको में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद देर शाम मारपीट हो गई जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल मे मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।रिपोर्टर के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर ग्राम सभा के बिहरा गांव में रविवार की शाम गांव के बाहर बकरी चराने के विवाद में सुल्तान पुत्र सफीउल्लाह से गांंव के ब्राम्हण बिरादरी के बच्चों से विवाद हो गया था विवाद इतना बढ़ा की देर शाम 6:30 बजे घर पर मारपीट हो गई। सुल्तान के परिजनों का आरोप है कि गांव के गोलू, करिया, गौतम, चंदन, सोनू, रोहित समेत अन्य लोग रोजा खोलते समय लाठी डंडा लेकर घर पर चढ़ आए और सुल्तान की निर्मम पिटाई कर दिये। परिजन सुल्तान को लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराये। जहां इलाज के दौरान रात में ही उसकी मौत हो गई।
केयर आफ मीडिया
दो समुदायों में हुई मारपीट को देखते ही रात 10:00 बजे एसपी अशोक सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। उसके बाद बिहरा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा मारपीट समेत अन्य धाराओं में एसपी के निर्देश पर रात में दर्ज कर लिया गया था।

कई सौ साल बाद नही निकलेगा कोरोना की वजह से हज़रत अली की शहादत का जुलूस


*हजरत अली की शहादत पर नहीं निकलेगा इस बार कोई भी जुलूस*
*जौनपुर।* हज़रत अली a.s की शहादत पे जो जुलूस शहर जौनपुर में निकलते थे वो कोरोना वॉयरस महॉमॉरी की वजह से साल आइंदा के लिए मुल्तवी कर दिए गए हैं।
03-5-2020 को एक मीटिंग जुलूस के इंतेजामिया की नक़ी फाटक के इमामबारगाह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हुई। जिसकी सदारत (अध्यक्षता) सैय्यद मोहम्मद हसन नसीम साहब साबिक़ प्रिंसिपल शिया कालेज ने की जिसमे निम्नलिखित बाते तय हुयी।

1-रमज़ान की 18,19,20,21,को होने वाले सभी जुलूस मुल्तवी कर दिए गए हैं ।
2-उन तारीखों पर होने वाले सभी मजलिसों को भी मुल्तवी रखा जाएगा।
3-मददू के इमामबारगाह की इंतेजामिया की मुखिया मोहतरमा गज़ाला ने मोबाइल पे ये बताया कि हालात को देखते हुए इस साल वो 18 रमज़ान की रात को ताज़िया मुबारक़ नही रखेगी और ना इमामबारगाह से 20 रमज़ान को जुलूस बरामद होगा।
4-अंजुमन ज़ुल्फेकारिया के पदाधिकारी नायब सदर शहनशाह हुसैन और शमशीर ने कहा कि अंजुमन वो अलम मुबारक़ निकालकर शाह का पंजा नही ले जायेगी।
5-तहसीन शाहिद, सलमान अब्बास,व अ़चछे उर्फ कलबे अबबास साहब मोतवलीयान ने कहा कि शाह का पंजा,छोटे हज़रत की दरगाह,क़दम रसूल बाबूपुर हाईडिल के सभी रोज़े पर तालाबन्द चल रहा है और 20 रमज़ान को भी बन्द रहेगे।
6-इसके अलावा 19 रमज़ान को पतथर वाली मस्जिद, 20 को इस्लाम का चौक, 21 को मीर घर से उठने वाला जुलूस भी अगले साल के लिए मुल्तवी कर दिया गया है। किसी भी मोहल्ले में कोई जुलूस नही उठेगा।
मीटिंग में अकबर हुसैन एडवोकेट, इसरार हुसैन ऐडवोकैट, मेहदी रज़ा ऐडवोकेट, तहसीन शाहिद, शुएब ज़ैदी, मरकजी मोहर्रम कमेटी के सदर शहेंशाह हुसैन एडवोकेट, शमशीर, बजमी, मो0 तकी, एजाज अली आदि लोग मौजूद रहे।